Home  >  Resources  >  Blog  >  प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना क्या हैं? – रजिस्ट्रेशन, ब्याज दर, स्टेटस, लाभ, पात्रता

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना क्या हैं? – रजिस्ट्रेशन, ब्याज दर, स्टेटस, लाभ, पात्रता

by
admin
Posted on
Aug 08, 2024
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना

भारत सरकार के द्वारा वैसे तो बहुत सारी सरकारी योजनाओं की शुरुआत की गई हैl अगर आप आप कारीगर है, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की गई है। जिसके अंतर्गत लाखों कारीगरों को लाभ दिया जा रहा है। अगर आप भी शिल्पकार कारीगर है, तो यह पोस्ट आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाली है। आज हम आपको प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के बारे में जानकारी देने वाले हैं। 

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना(PM Vishwakarma Yojana) के अंतर्गत कारीगर और शिल्पकारों को केंद्र सरकार की ओर से अपना काम करने के लिए आर्थिक सहायता दी जा रही है। आर्थिक सहायता के अलावा इस योजना के अंतर्गत लोन भी दिया जा रहा है। अगर आप PM Vishwakarma Yojana के लाभ लेना चाहते हैं, तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। इस पोस्ट में हम प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना क्या है, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की Eligibility,योजना का लाभ , आवेदन के लिए महत्वपूर्ण Document और संपूर्ण आवेदन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की जानकारी 

योजना का नाम प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना
योजना की शुरुआत कब हुई 17 जुलाई 2023
योजना के लिए लाभार्थी शिल्प कारीगर और आर्थिक रूप से कमजोर कारीगरों को शामिल किया गया है।
टूलकिट के लिए कितने पैसे मिलेंगे ₹15000
कितना लोन मिलेगा  ₹300000
ब्याज दर 5%
आधिकारिक पोर्टल https://Pmvishwakarma.gov.in

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना क्या हैं?

केंद्र सरकार के द्वारा हाल ही में ही प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की गई थी। जिसके अंतर्गत भारत की कुल 140 से भी अधिक जातियों को इस योजना के अंतर्गत शामिल किया गया है। ऐसी जाति जो पारंपरिक कारीगर और शिल्पकार है, वह इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत शिल्पकारों एवं कारीगरों को ₹15000 की राशि दी जाएगी। 

इसके अलावा अगर किसी भी कारीगर को लोन लेना है, तो लोन लेने की सुविधा भी यहां पर दी जा रही है। ₹300000 का लोन 5% तक ब्याज दर के हिसाब से लाभार्थियों को मिल सकता है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत भारत सरकार के द्वारा लगभग 13000 करोड रुपए का बजट तैयार किया गया है।  

हर साल लाखों कारीगरों को इस योजना के अंतर्गत लाभ दिया जाएगा। 17 जुलाई 2023 को इस योजना की शुरुआत की गई है। PM Vishwakarma Yojana के अंतर्गत कुल 18 से भी ज्यादा तरह के कारीगरों को योजना के अंतर्गत लाभ दिया जाएगा। आर्थिक रूप से कमजोर शिल्पकार और कारीगरों को ही इस योजना में शामिल किया गया है। यदि किसी व्यक्ति के परिवार के सदस्य सरकारी नौकरी पर है, तो उन्हें प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की पात्रता 

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार का पात्र होना भी जरूरी है। चलिए इस योजना के अंतर्गत निर्धारित की गई पात्रता जान लेते हैं। 

  • इस योजना के अंतर्गत सिर्फ कुशल कारीगर और या शिल्पकारों को ही आवेदन करने का मौका दिया गया है।
  • भारत सरकार के द्वारा Official Portal पर उन जातियों की लिस्ट जारी की गई है, जिन्हें इस योजना के अंतर्गत शामिल किया गया है। 
  • जानकारी के मुताबिक लगभग 140 जातियां इस योजना के लिए आवेदन के पात्र हैं। जिनके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक पोर्टल पर दीं गई जानकारी को पढ़ सकते हैं। 
  • जो भी उम्मीदवार इस योजना के लिए आवेदन करना चाहता है, उसके पास जाति का प्रमाण पत्र होना भी जरूरी है।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लाभ क्या है?

इस योजना के अंतर्गत देश के लोगों को विभिन्न प्रकार के लाभ दिए जा रहे हैं।

  • जो भी कारीगर अपने काम के लिए टूल किट खरीदना चाहता है, लेकिन उसके पास पैसे नहीं है। तो उसे इस योजना के अंतर्गत ₹15000 की आर्थिक सहायता भी दी जा रही है।  
  • ₹15000 की मदद से कारीगर अपने काम के लिए इस्तेमाल होने वाले टूल को आसानी से खरीद पाएंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत शिल्पकारीगरों को ₹300000 तक का लोन दिया जा सकता है। इस योजना के अंतर्गत दो चरणों में कारीगरों को लोन दिया जाएगा। 
  • पहले चरण में आवेदकों को ₹100000 का लोन दिया जाएगा। उसके पश्चात दूसरे चरण में ₹200000 का लोन दिया जाएगा। 
  • मजे की बात तो यह है कि सिर्फ 5% ब्याज दर के हिसाब से कारीगर लोन ले सकते हैं। 
  • अगर इस योजना के अलावा कारीगर किसी अन्य बैंक से लोन लेते हैं, तो उन्हें कम से कम 8 से 9% ब्याज दर पर लोन मिलेगा। जो काफी ज्यादा महंगी है। वार्षिक ब्याज दर के हिसाब से इस योजना के अंतर्गत लोन दिया जा रहा है।
  • इंटरेस्ट रेट कम होने से कोई भी शिल्पकार आसानी से योजना के अंतर्गत लोन प्राप्त कर सकता है और अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकता है।
  • बहुत कारीगर ऐसे हैं, जो अपने बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहते थे, लेकिन उन्हें पैसों की तंगी थी। जिसका कारण वह अपने बिजनेस को आगे नहीं बढ़ा पा रहे थे। जब भारत सरकार के द्वारा उन्हें कम ब्याज दर पर Business Loan दिया जाएगा, तो वह अपने बिजनेस को और ज्यादा बढ़ा सकते हैं।
  • इस योजना से देश के लगभग 140 से भी अधिक जातियों को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा और उनकी भी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
  • प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के अंतर्गत भारत सरकार के द्वारा शिल्प कारीगरों को काम सीखाने के लिए फ्री में Training भी दी जाएगी।

विश्वकर्मा योजना 2024 के उद्देश्य

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत निर्धारित किए गए उद्देश्य निम्नलिखित रूप से इस प्रकार है।

  • भारत में बहुत सारे कारीगर ऐसे हैं, जो हाथ से काफी अच्छा काम कर लेते हैं। लेकिन उन्हें आगे बढ़ाने के लिए कुछ एक्स्ट्रा औजारों की आवश्यकता थी। बजट कम होने के कारण बहुत कार्यगर टूल को नहीं खरीद पा रहे थे। 
  • भारत सरकार के द्वारा विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत सभी जरूरतमंद आवेदकों को टूल किट देने का उद्देश्य निर्धारित किया गया है। जिससे कारीगर अपना काम आसानी से कर सकेंगे।
  • भारत सरकार के द्वारा शिल्पकारों की आर्थिक सहायता में विकास करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है। 
  • किसी भी कार्य को अगर आप बड़े लेवल पर करना चाहते हैं, तो उसके लिए पैसों की आवश्यकता होगी। बहुत कारीगर ऐसे है, जो अपना काम शुरू करना चाहते थे। लेकिन उनके पास पैसे की कमी थी। 
  • भारत सरकार के द्वारा अब ऐसे कारीगर को ₹300000 तक का लोन दिया जा रहा है, ताकि उन्हें भी अन्य कारीगरों की तरह आगे पढ़ने का अवसर मिल सके।
  • देश के हस्तशिल्प कारीगरों को आगे बढ़ाने के लिए और उनका आर्थिक विकास करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है। 
  • जब उन्हें भारत सरकार की ओर से आर्थिक सहायता मिलेगी,तो वह टूल किट खरीद सकेंगे। तो ज्यादा से ज्यादा कारीगर काम कर सकेंगे और ज्यादा काम करके पैसा कमा सकेंगे। जिससे उनका आर्थिक विकास होगा।

आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लाभ लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित Documents होने चाहिए

  • पहचान पत्र
  • जाति प्रमाणपत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि।
  • चालू मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी
  • आयु 18 वर्ष या अधिक हो ।
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड एवं पैन कार्ड

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की आवेदन प्रक्रिया

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024 के लिए जो भी शिल्पकार आवेदन करना चाहता है, वह Online माध्यम से आसानी से आवेदन कर सकता है। चलिए आवेदन की प्रक्रिया समझ लेते हैं।

  • सबसे पहले प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए निर्धारित किए गए Portal को Open करना होगा।
  • जैसे ही आप प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के आधिकारिक पोर्टल को ओपन करेंगे, तो यहां पर आपको यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना होगा।
  • यूजर आईडी और पासवर्ड जनरेट करने के पश्चात आपको Online Application Form भरना होगा। 
  • प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024 के लिए आवेदन करने हेतु अप्लाई ऑनलाइन के ऑप्शन पर Click करें या आपको ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से अपना आवेदन फॉर्म भरना होगा।
  • एक बात आपको ध्यान रखनी है। इस योजना के अंतर्गत आवेदन फॉर्म भरते समय जो भी जानकारी आप भरेंगे, वह एकदम सही होनी चाहिए, तभी आपको प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ दिया जाएगा। सभी Documents आपको स्कैन करने होंगे और आवेदन फार्म के साथ अपलोड करने हैं।
  • दस्तावेज अपलोड करने के पश्चात आपको अपना आवेदन फॉर्म अंतिम रूप से सबमिट करना होगा। इस प्रकार से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी। 
  • अगर आप पात्र हैं और आपके द्वारा भरा गया विश्वकर्मा योजना का आवेदन फार्म बिल्कुल सही है, तो आपको इस योजना का लाभ दिया जाएगा। भारत सरकार की ओर से आपके खाते में ₹15000 की Tool Kit खरीदने के लिए राशि ट्रांसफर की जाएगी।
  • अगर आप प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत खुद आवेदन नहीं कर पाएंगे, तो आप अटल सेवा केंद्र पर जाकर आवेदन फार्म भरवा सकते हैं।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का स्टेटस कैसे चेक करें?

  • प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का स्टेटस(PM Vishwakarma Yojana Statue) चेक करना चाहते हैं, तो ऑनलाइन स्टेटस चेक करना होगा।
  • स्टेटस चेक करने के लिए विश्वकर्मा योजना के आधिकारिक पोर्टल को अपने मोबाइल फोन में ओपन करना है। 
  • आधिकारिक पोर्टल को ओपन करने के बाद होम पेज खुल जाएगा। 
  • विश्वकर्मा योजना के आधिकारिक पोर्टल पर आपको कई प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे।
  • आपको स्टेटस चेक करने के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे स्टेटस चेक करने के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।
  • आप इस प्रकार से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का स्टेटस ऑनलाइन घर बैठे चेक कर सकते हैं।

FAQ- 

Q. 1 प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ किसे मिलेंगा?

Ans: प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत छोटे शिल्पकार और कारीगरों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

Q. 2 प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में टूल किट खरीदने के लिए कितने पैसे दिए जाएंगे?

Ans: लाभार्थियों को ₹15000 की राशि दी जाएगी, यह राशि उनके बैंक अकाउंट में Transfer की जाएगी।

Q. 3 प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

Ans: योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है। Official Portal पर जाकर आप ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Q. 4 विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत कितने लाख का लोन मिलेग?

Ans: लाभार्थियों को ₹300000 तक का लोन दिया जाएगा।

Q. 5 विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत कितने प्रतिशत इंटरेस्ट रेट निर्धारित की गई है?

Ans: लाभार्थियों को 5% के हिसाब से लोन दिया जाएगा। देखा जाए तो बैंक के मुकाबले में Interest Rate यहां पर काफी कम है।

व्यवसाय शुरू करने से पहले जाने इन जरूरी बातों को, व्यवसाय शुरू करने में मिलेगी मदद

CDS

क्रेडिट डिफॉल्ट स्वैप (CDS) क्या है? क्रेडिट डिफॉल्ट स्वैप का अर्थ, विशेषताएं और उपयोग

Next Blog