Home  >  Resources  >  Blog  >  जन्म प्रमाण पत्र में नाम ऑनलाइन कैसे बदले, दस्तावेज और संपूर्ण प्रक्रिया यहां से जाने|

जन्म प्रमाण पत्र में नाम ऑनलाइन कैसे बदले, दस्तावेज और संपूर्ण प्रक्रिया यहां से जाने|

by
admin
Posted on
Aug 13, 2024
जन्म प्रमाण पत्र पर नाम ऑनलाइन कैसे बदलें

जन्म प्रमाण पत्र किसी भी व्यक्ति की एज के प्रूफ के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैl Birth Certificate को म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के द्वारा जारी किया जाता हैl बर्थ सर्टिफिकेट में इंडिविजुअल का नाम, पिता का नाम,माता का नाम, जन्मतिथि, जन्म स्थान और अन्य की जानकारी लिखी हुई होती है। अगर Birth Certificate बनवाते समय जानकारी गलत भरी गई है, तो आप उसे सही भी करवा सकते हैं। आप Birth Certificate में नाम चेंज करवा सकते हैं। जन्म प्रमाण पत्र में नाम चेंज करवाने की प्रक्रिया ऑनलाइन हैl

कई बार हमें निम्नलिखित कारण से Birth Certificate Name Change करवाने की जरूरत पड़ती हैl

  • शादी के बाद नाम चेंज
  • तलाक
  • अगर आपको आपका नाम पसंद नहीं है
  • कठिनाइयां दूर करने के लिए
  • एस्ट्रोलॉजिकल और नंबरलॉजिकल कारण
  • सरनेम चेंज होने के कारण
  • कोई पॉलिटिकल कारण,
  • जेंडर चेंज
  • आइडेंटी में परिवर्तन
  • धार्मिक करण

बर्थ सर्टिफिकेट में नाम चेंज करने की प्रक्रिया ऑनलाइन है और यह प्रकिया काफी ज्यादा आसान है। हर राज्य में बर्थ सर्टिफिकेट में परिवर्तन करने की प्रक्रिया एक जैसी ही होती है। अगर आप अपना नाम चेंज करना चाहते हैं या फिर आपका नाम में कुछ गलती है। तो आप हमारी पोस्ट को पढ़ने के बाद यह सीख जाएंगे की बर्थ सर्टिफिकेट में अपना नाम कैसे बदलें है।
जब आप बर्थ सर्टिफिकेट में नाम बदलने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करेंगे,तो आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की भी जरूरत होगीl हम आपको नीचे पोस्ट के माध्यम से उन सभी दस्तावेजों की सूची बता रहे हैं, जो आपको Birth Certificate Name Change Process के दौरान होगी।

Birth Certificate में ऑनलाइन नाम बदलने के लिए दस्तावेज

  • आपकी आइडेंटिटी का प्रूफ
  • एड्रेस प्रूफ
  • आप अपना नाम क्यों बदल रहे हैं, इससे संबंधित आपके पास एक गजेटेड लेटर होना जरूरी है।
  • जिस न्यूज़पेपर में अपने आपने नाम बदलवाने की घोषणा दी है, उस न्यूज़पेपर की कटिंग और प्रिंट डेट।
  • Publication Issue Deed डिपार्मेंट के द्वारा जारी की गई Deed की कॉपी भी जरूरी हैl
  • अटेस्टेड तस्वीर

Birth Certificate में नाम बदलने की प्रक्रिया क्या हैं?

ऑनलाइन बर्थ सर्टिफिकेट में नाम कैसे बदलें, यह जानकारी हम आपको नीचे पोस्ट के माध्यम से बता रहे हैं। लेकिन आपको एक चीज ध्यान रखनी होगी। बहुत सारी Municipal Authority ऐसी है, जहां पर बर्थ सर्टिफिकेट में ऑनलाइन नाम बदलने की प्रक्रिया फॉलो नहीं की जाती हैl

कई सारे राज्यों में Municipal Authority ने परमिशन नहीं दी है। इसलिए बहुत सारी जगह बर्थ सर्टिफिकेट में नाम बदलने की प्रक्रिया ऑफलाइन ही है। आपके शहर या एरिया में जो भी म्युनिसिपल अथॉरिटी आती है, उनके माध्यम से आपको इस बारे में जानकारी मिल जाएगी। अधिक जानकारी के लिए म्युनिसिपल अथॉरिटी के अधिकारी से  मिलकर इस बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि कैसे आपको Online Birth Certificate Name Change  करवाना हैl

Step 1- एफिडेविट तैयार करें और जमा करें

बर्थ सर्टिफिकेट में आप नाम चेंज क्यों कर रहे हैं, विस्तार से इस बारे में एफिडेविट के माध्यम से जानकारी देनी होगीl आप अपने नजदीकी जिला कोर्ट में जाकर नोटरी के माध्यम से एफिडेविट तैयार करवा सकते हैंl इस एफिडेविट में आपको अपने पिछले नाम और नए नाम दोनों के बारे में जानकारी देनी होगी। एफिडेविट को लोन ज्यूडिशल स्टैंप पेपर पर मिनिमम वैल्यू में बनवाना होगा।

Step 2- ऑनलाइन फॉर्म भरे

Birth Certificate में नाम चेंज करने के लिए आपको सही तरीके से ऑनलाइन फॉर्म भरना जरूरी हैl जिसके लिए आपको सबसे पहले आपको Municipal corporation की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना होगाl

म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की Offical Website के होम पेज पर आपको सर्विस टाइप दिखाई देगा, इसी पर आपको क्लिक करना है। यहां वह सभी सर्विस लिखी हुई होगी, जो म्युनिसिपालिटी के द्वारा दी जाती है।

जैसे ही आप मेनू को ड्रॉप डाउन करेंगे, तो यहां पर आपको जन्म प्रमाण पत्र में नाम चेंज और अपडेट एप्लीकेशन का ऑप्शन दिखाई देगा,इसी पर क्लिक करें।
आपको पूछी गई पर्सनल जानकारी जैसे कि आपका नाम, माता-पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, लोकेशन और अन्य सभी जानकारी ध्यान से भरनी है।

Step 3- District Court में आवेदन फार्म जमा करें

जब आप एक बार Affidavit प्राप्त कर लेंगे और नाम चेंज करवाने के लिए फॉर्म को भर लेंगे, तो उसके पश्चात आपको अपना आवेदन फार्म डिस्टिक कोर्ट में जमा करवाना होगा। डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने आपको अपना सबमिशन देना होगा‌। जज के द्वारा अपने सिग्नेचर आपके द्वारा भरे गए Application Form पर किए जाएंगे। इसके अलावा आपके एफिडेविट पर भी जज अपने सिग्नेचर करेगा।

Step 4- गैजेट नोटिफिकेशन

जब आप अपना आवेदन फार्म जमा करवा देंगे, तो उसके पश्चात आपको आपको अपने राज्य के Official गैजेट में पब्लिश करवाना होगा। इसके पश्चात आपको एक जरूरी दस्तावेज फॉर्म भरना होगा और जो भी फीस निर्धारित की गई है,उसका भुगतान करना होगा। आपके राज्य के ऑफिशल गैजेट के अंतर्गत नोटिफिकेशन पब्लिश कर दिया जाएगा और इसके पश्चात आपके मेल एड्रेस पर एक कॉपी सेंड कर दी जाएगी।

निष्कर्ष

आपकी जानकारी के लिए बता दे की जन्म सर्टिफिकेट में नाम चेंज करवाने की प्रक्रिया सभी राज्य में थोड़ी बहुत अलग हो सकती है। क्योंकि हर राज्य सरकार के द्वारा नाम में बदलाव के लिए अपने कुछ नियम जारी किए जाते हैं। फॉर्म भरने से पहले आपको उन सभी नियमों के बारे में पता होना चाहिए।

आपको सबसे पहले अपने सभी दस्तावेज तैयार करवाने चाहिए और उसी के पश्चात अपना आवेदन फॉर्म भरना चाहिए। उम्मीद करते हैं कि आप को सभी जानकारी सही तरीके से समझ आ गई होगी कि जन्म प्रमाण पत्र में किस तरह से आप अपना नाम चेंज करवा सकते हैं। 

FAQ

Q. 1-क्या हम जन्म प्रमाण पत्र में करेक्शन कर सकते हैं?

Ans: हां, आप जन्म प्रमाण पत्र में करेक्शन कर सकते हैं

Q. 2-जन्म प्रमाण पत्र में नाम कैसे बदले?

Ans: जन्म प्रमाण पत्र में नाम बदलने के लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैंl

Q. 3-बर्थ सर्टिफिकेट में सुधार करने के लिए कितने दिन का समय लगता है?

Ans: जब आप पर सर्टिफिकेट में सुधार के लिए अप्लाई कर देंगे, तो उसके 7 से 10 दिन के अंदर बर्थ सर्टिफिकेट में सुधार हो जाएगाl

Q. 4-जन्म प्रमाण पत्र में कितनी बार सुधार कर सकते हैं?

Ans: अगर आपने एक बार जन्म प्रमाण पत्र में सुधार करवाया है, लेकिन उसके पश्चात भी कोई गलती रह गई हैl तो आप फिर से जन्म प्रमाण पत्र में सुधार के लिए अप्लाई कर सकते हैंI कोई भी Maximum Limit नहीं  हैl

Q. 5-जन्म प्रमाण पत्र में सुधार करवाना जरूरी है या नहीं?

Ans: सरकारी योजना, शैक्षणिक संस्थान में एडमिशन, आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर कार्ड और सभी जगह जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती हैl अगर आपके जन्म प्रमाण पत्र में ही गलत जानकारी लिखी हुई होगी, तो आपको आगे काफी सारी समस्याएं आएगीl इसलिए जन्म प्रमाण पत्र में सुधार करना जरूरी हैl