Home  >  Resources  >  Blog  >  प्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMRY) क्या है

प्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMRY) क्या है

by
admin
Posted on
Nov 19, 2024
Pradhan Mantri Rojgar Yojana-Hindi

भारत में अनइंप्लॉयमेंट बढ़ने के कारण काफी ज्यादा परेशानी हो रही है। भारत सरकार के द्वारा बेरोजगारी को समाप्त करने के लिए विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाएं शुरू की गई है। योजनाओं के माध्यम से रोजगार युवाओं को नौकरी मिलने में आसानी हो रही है। भारतीय पापुलेशन के साथ-साथ बेरोजगारी के कारण भी भारत पर काफी ज्यादा प्रभाव पड़ा है।

अनइंप्लॉयमेंट के कारण पढ़े लिखे युवा भी बेरोजगार घूम रहे हैं। भारत सरकार के द्वारा बेरोजगारी दूर करने के लिए साल 1993 में प्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMRY) की शुरुआत की गई थी। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMRY) के बारे में, जैसे कि PMRY लोन कैसे प्राप्त करें, पूरी जानकारी विस्तार से दे रहे हैं। अगर आप भी बेरोजगार है और रोजगार पाना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

पीएमआरवाई क्या है?

पीएमआरवाई की फुल फॉर्म प्रधानमंत्री रोजगार योजना(प्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMRY)) है। इस योजना के माध्यम से भारत में बेरोजगार युवाओं को अपने आप खुद का बिजनेस करने का मौका मिल रहा है। PMRY योजना के अंतर्गत पुरुष और महिला दोनों को कवर किया जा रहा है। महिलाओं को मैन्युफैक्चरिंग, सर्विस और ट्रेडिंग सेक्टर में अपना व्यवसाय खोलने का मौका दिया जा रहा है। बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार योजना की शुरुआत की गई है।

जैसा कि हमने आपको बताया कि भारत सरकार के द्वारा देश के बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता और रोजगार प्रदान करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है। जिसके अंतर्गत आने वाले 2 सालों में एक बिलियन से भी ज्यादा रोजगार देने की प्लानिंग की गई है। भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत सभी युवाओं को अच्छी परमानेंट नौकरी देने के लिए भी भारत सरकार के द्वारा प्रयास किया जा रहा है ।
भारत सरकार के द्वारा पिछले कुछ सालों में कुछ अमेंडमेंट जारी की गई है। जिसके अंतर्गत योजना में कुछ बदलाव भी किया गया है। योजना में कुछ बदलाव किया गया है। लेकिन योजना का उद्देश्य पहले की तरह ही बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर देना है। प्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMRY) के उद्देश्य, लाभ और सभी नई अपडेट के बारे में यहां से जानकारी प्राप्त करें।

प्रधानमंत्री रोजगार योजना के उद्देश्य

भारत सरकार के द्वारा PMRY योजना की शुरुआत की गई है। जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के उद्देश्य निर्धारित किए गए हैं । चलिए पोस्ट के माध्यम से आगे एक-एक करके सभी उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।

1: स्वरोजगार को बढ़ावा

प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत उन सभी व्यक्तियों को आर्थिक सहायता दी जाएगी, जो अपना छोटा व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। मार्केट में जोब की काफी ज्यादा कमी है और लिमिटेड ही नौकरियां हैं। ऐसे समय में प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत आप आर्थिक सहायता प्राप्त करके अपना खुद का एक व्यवसाय शुरू कर सकते हैं । इस योजना के अंतर्गत बहुत कम इंटरेस्ट रेट पर लोन की राशि ट्रांसफर की जाती है, जिसका इस्तेमाल करके युवाओं को अपना छोटा व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रेरणा मिलती हैं।

उदाहरण के माध्यम से समझते हैं, मान लीजिए कि आप कहीं पर नौकरी करते हैं, लेकिन नौकरी करने के अलावा आपको हैंड क्राफ्ट का भी शौक है। जिसकी वजह से आप हैंड क्राफ्ट का बिजनेस भी करना चाहते हैं, तो प्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMRY) के अंतर्गत आपको आर्थिक सहायता प्राप्त करके अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं और बिजनेस शुरू होने से आपका बिजनेस तो शुरू होगा, ही इसके अलावा अन्य लोगों को भी रोजगार के ऑप्शन मिल जाएंगे।

2. नौकरी के अवसर पैदा करें

इस योजना के माध्यम से दो तरह के अपॉर्चुनिटी मिलती है। सबसे पहली बात तो यह है, PMRY योजना के अंतर्गत आप अपनी आर्थिक जरूरत को पूरा कर सकते हैं और खुद के लिए Job अपॉर्चुनिटी Create कर सकते हैं। इसके अलावा जब आपका बिजनेस सेटअप हो जाएगा, तो आप अपने बिजनेस के माध्यम से अन्य लोगों को भी नौकरी दे सकते हैं।
उदाहरण के माध्यम से समझते हैं। मान लीजिए कि आपने हैंड क्राफ्ट बिजनेस की शुरुआत की है और हैंडक्राफ्ट बिजनेस अच्छा चलने लगा है और उसके लिए फिर अपने नए स्टाफ को हायर किया है। आप लोकल एरिया से स्टाफ को हायर कर सकते हैं और जिससे आपकी इनकम में तो इजाफा होगा ही, इसके अलावा Job Create करने से इकोनॉमिक में भी बढ़ोतरी होगी, क्योंकि इससे छोटे स्तर पर अनइंप्लॉयमेंट कम करने में मदद मिलेगी।

3. आय स्तरों को बढ़ाना

प्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMRY) का उद्देश्य इंडिविजुअल के इकोनामिक कंडीशन में ग्रोथ करना है। इससे फैमिली की इनकम में भी बढ़ोतरी होगी। इस योजना के माध्यम से फैमिली की इनकम में बढ़ोतरी होगी, जिसके कारण गरीबी और अनइंप्लॉयमेंट भी कम हो जाएगी।
मान लीजिए कि आपका हैंड क्राफ्ट का बिजनेस है और अपने हैंडीक्राफ्ट बिजनेस शुरू करके पैसा कमाया है। जिससे आपकी आर्थिक सहायता अच्छी हो जाएगी। 

इसके अलावा फाइनेंशियल स्टेबिलिटी इंप्रूव होगी और जो भी व्यक्ति आपके साथ आपकी बिजनेस में काम करते हैं, उन्हें रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगे और जिससे इकोनामिक ग्रोथ भी होगी। इंडिविजुअल की इनकम में इजाफा  के कारण डायरेक्ट भारत की इकोनामिक में इंप्रूवमेंट होगा।

4- महिला उद्यमिता को बढ़ावा देना

प्रधानमंत्री रोजगार योजना के कारण सोसाइटी में महिलाओं की स्थिति काफी अच्छी हो चुकी है। अब भारतीय महिलाएं नौकरी या अपना बिजनेस कर रही है। नेशनल बिल्डिंग की प्रक्रिया में शामिल होने से इकोनामिक ग्रोथ हो रही है। भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत महिलाओं को बहुत कम इंटरेस्ट रेट पर आर्थिक सहायता दी जा रही है, जिसके कारण महिलाएं अपना खुद का बिजनेस सेट कर पा रही है।

अब हर जगह पर पुरुषों के साथ महिलाएं भी काम कर रही हैं। जिसके कारण महिलाओं की आर्थिक स्थिति काफी ज्यादा बेहतर हो गई है। प्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMRY) के अंतर्गत सभी महिलाओं को शामिल किया गया है। जिसके कारण महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ गया है। महिलाओं के लिए काफी ज्यादा नौकरियों के विकल्प खुला चुके हैं। जेंडर के आधार पर भेदभाव खत्म करने की प्रयास किया जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री रोजगार योजना के फीचर्स

प्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMRY) के विभिन्न प्रकार की विशेषताएं हैं। चलिए एक-एक करके विस्तार से जान लेते हैं।

वित्तीय सहायता

प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत हर प्रकार के व्यवसाय के लिए लोन दिया जा रहा है। जिसके कारण नॉन एग्रीकल्चर एक्टिविटी के अलावा एग्रीकल्चर से जुड़े व्यवसाय भी किए जा सकते हैं। देखा जाए तो पिछले के सालों में एग्रीकल्चर से संबंधित व्यवसाय में भी बढ़ोतरी हुई है। प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत एग्रीकल्चर व्यवसाय को करने के लिए आर्थिक सहायता दी जा रही है। जिसके कारण भारत की इकोनामिक स्थिति पहले से ज्यादा बेहतर हो गई।

ऋण सीमा

केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार योजना को अर्बन और रूलर एरिया, दोनों में बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री रोजगार योजना की नई अपडेट के अनुसार अलग-अलग सेक्टर में लोन की राशि को निर्धारित किया गया है। चलिए लोन लिमिट जान लेते हैं।

संपार्श्विक

अगर आपके प्रोजेक्ट की कास्ट 1 लाख से कम है, तो किसी भी कॉलेटरल सिक्योरिटी की आवश्यकता नहीं होगी। सरकार के द्वारा यह Exemption लिमिट हर पार्टनर के लिए निर्धारित की गई है। अगर स्मॉल इंडस्ट्री के द्वारा लोन लिया जाता है, तो उसके लिए अधिकतम लिमिट 5 लाख रुपए तक है।


सब्सिडी और मार्जिन मनी

प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत जब आप लोन की राशि लेंगे, तो इस राशि पर आपको सब्सिडी और मार्जिन मनी भी Apply करनी होगी। अधिकतम 7500 तक या कुल प्रोजेक्ट कॉस्ट की 15% तक सब्सिडी और मार्जिन मनी निर्धारित की गई है। इसके अलावा कभी-कभी यह 5% से 16.25% तक भी हो सकती है।

ब्याज दर

प्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMRY) के अंतर्गत जो आपको लोन दिया जाएगा, उस पर बहुत कम इंटरेस्ट लिया जाता है। देखा जाए तो अन्य जगह से अगर आप लोन लेंगे, तो लोन पर इंटरेस्ट रेट काफी ज्यादा हो सकता है‌।

चुकौती

प्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMRY) के अंतर्गत जब आप लोन की राशि प्राप्त कर लेंगे, तो आप अपने हिसाब से प्राप्त राशि का अलग-अलग इंस्टॉलमेंट में भुगतान कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत लेनदार को लोन पेमेंट करने के लिए 3 साल से 7 साल तक का समय दिया जा सकता है। योजना के अंतर्गत लोन की राशि, पात्रता और अन्य स्थिति के आधार पर लोन की पेमेंट का समय दिया जाता है।

कौशल विकास

प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत पहले 15 से 20 दिन की स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग दी जाएगी। स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग के लिए ₹2000 हर व्यक्ति के हिसाब से चार्ज लिया जाएगा।

कार्यान्वयन और मूल्यांकन

Ministry of Small, Rural and Agricultural Industries के डेवलपमेंट कमिश्नर, प्रधानमंत्री रोजगार योजना को सुचारू रूप से संचालित कर रहे हैं। स्टेट लेवल पर स्मॉल स्केल इंडस्ट्री लिमिटेड की लगभग 30 ब्रांच भारत के अलग-अलग शहरों में स्थापित की गई है।

प्रधानमंत्री रोजगार योजना का लाभ लेने के लिए पहले पात्रता चेक करने जरूरी है। चलिए आगे पोस्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री रोजगार योजना की पात्रता, लोन लिमिट और अन्य जानकारी जान लेते हैं।

प्रधानमंत्री रोजगार योजना योग्यता

प्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMRY) का मुख्य उद्देश्य भारत में बढ़ती बेरोजगारी को ज्यादा से ज्यादा कम करना है। देखा जाए तो इस योजना के अलावा आप अन्य बैंक या फिर अन्य स्थान से लोन ले सकते हैं। लेकिन वहां पर आपको ज्यादा इंटरेस्ट का भुगतान करना होगा। इसके अलावा भी चार्ज में डिफरेंस है। 

अगर आप कम इंटरेस्ट रेट पर अधिक फीचर्स के साथ बिजनेस लोन लेना चाहते हैं, तो आप प्रधानमंत्री रोजगार योजना के माध्यम से  राशि प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप प्रधानमंत्री रोजगार योजना के माध्यम से लोन की राशि प्राप्त करना चाहते हैं, तो नीचे बताई गई पात्रता को एक बार जरूर चेक करें। उसी के बाद लोन लेने के लिए आवेदन करें।

आयु सीमा

Standard Age Limit18 To 35 Years
Women, SC/STs, Ex-servicemen, and The Physically Handicapped18 To 45 Years

शैक्षणिक योग्यता

अगर आप किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से आठवीं कक्षा पास कर चुके हैं, तो आप प्रधानमंत्री रोजगार योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिस उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से 6 महीने की ट्रेनिंग प्राप्त कर ली है, उसे इस योजना के अंतर्गत प्रेफरेंस दी जाएगी।

पारिवारिक आय

जो भी आवेदक प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत लोन प्राप्त करना चाहते हैं, आवेदक के माता-पिता और पति-पत्नी सबकी आय मिलकर ₹40000 महीना से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

निवास स्थान

आप जिस भी एरिया से प्रधानमंत्री रोजगार योजना के लिए आवेदन करेंगे, वहां पर आपको रहते हुए कम से कम 3 वर्ष हो चुके हो। तभी आप प्रधानमंत्री रोजगार योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

भुगतान नहीं कर सकना (Defaults)

अगर आपने पहले कभी लोन लिया था और आपने उसकी रीपेमेंट नहीं की है। आप डिफॉल्ट हो गए है, तो आपको प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत लाभ नहीं दिया जाएगा।

आरक्षण

 प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत महिलाओं के लिए रिजर्वेशन का लाभ भी दिया जाएगा। अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाओं को लगभग 27 प्रतिशत तक और अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति की महिला को 22.5% तक रिजर्वेशन बेनिफिट दिया जाएगा।

उद्यमशील प्रतिभा

प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत युवाओं के स्किल्स को इंप्रूव करने के लिए और नया स्टार्टअप शुरू करने के लिए लोन दिया जा रहा है। अगर आप कुछ नया करना चाहते हैं, तो यह प्लेटफॉर्म आपके लिए बढ़िया रहेगा। प्रधानमंत्री रोजगार योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास स्किल जरूर होनी चाहिए। ताकि अपने बिजनेस के लिए अच्छी प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर सकें और अपने बिजनेस को शुरू कर सके।

प्रधानमंत्री रोजगार योजना के लिए कैसे आवेदन करें

Step 1-लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको अपना प्रोजेक्ट डिसाइड करना होगा। आपको विस्तार से अपनी प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करनी होगी और उसके आधार पर ही लोन लेने के लिए आवेदन करना होगा। प्रोजेक्ट रिपोर्ट में आपको नीचे बताई गई सभी चीजों को शामिल करना होगा‌।
अचल संपत्तियों का मूल्य
प्रस्तावित उद्यम का बाजार अध्ययन
आवश्यक कच्चा माल
अनुमानित बिक्री, लाभ, ब्रेक-ईवन विश्लेषण और लाभप्रदता अनुपात
पुनर्भुगतान कार्यक्रम
अनुमानित व्यय जैसे कि किराया, वेतन, आदि।

Step 2-  इसके बाद आपको प्रधानमंत्री रोजगार योजना के लिए आवेदन फार्म को भरना होगा। आवेदन फार्म को डाउनलोड करने के लिए आप प्रधानमंत्री रोजगार योजना की आधिकारिक पोर्टल का विजिट कर सकते हैं और वहां से डाउनलोड फॉर्म लिंक पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं और महत्वपूर्ण दस्तावेज जरूर Attach करने हैं।

Step 3- आवेदन फार्म को भरने के बाद आपको अपने नजदीकी डीआईसी डिपार्टमेंट या नजदीकी बैंक में जाकर अपना आवेदन फार्म, सभी दस्तावेजों के साथ जमा करना होगा।

Step 4- अगर आप लोन लेने के लिए पात्र होंगे, तो आपका लोन अपूर्व हो जाएगा। आपको intimation letter मिल जाएगा। इसके अलावा आपको ट्रेनिंग से संबंधित भी जानकारी दी जाएगी।

Step 5-निर्धारित शेड्यूल के आधार पर आपको प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत दी जा रही ट्रेनिंग में भाग लेना होगा। अगर आप लोन की राशि प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपके नजदीकी बैंक से संपर्क करना होगा।

Step 6- अंत में, डीआईसी/बैंक स्वीकृत परियोजना को शुरू करने में अपना सहयोग प्रदान करता है। परिचालन शुरू करने से पहले, आपको स्थानीय नगरपालिका समितियों, पंचायत, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड या कर अधिकारियों जैसे निकायों से प्रासंगिक अनुमोदन और मंजूरी लेनी पड़ सकती है। इन मंजूरी के लिए सहायता प्राप्त करने के लिए आप अपने स्थानीय DIC से संपर्क कर सकते

PMRY आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ क्या हैं?

Local DIC Application Form को नीचे बताए गए सभी दस्तावेजों के साथ जमा करना होगा।

Date Of Birth Proof
Certificate of Academic and Technical Qualifications
Ration card or any other Proof of residency (Three Years
Experience Certificate)
Caste Certificate Issued by the MRO, if Applicable
Driving licence
Copy of The Proposed Project Report
Passport-size Photographs
Training certificate
Any other specific document required by the DIC/lender.


पीएमआरवाई समय की आवश्यकता क्यों है?

भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार योजना को बेरोजगार युवाओं के लिए डिजाइन किया गया है। इस योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवा विभिन्न प्रकार की स्किल सीख सकते हैं। इसके अलावा स्किल ठीक करवा किसी भी बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं। प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के ट्रेनिंग प्रोग्राम भी शुरू किए गए हैं। जिसके अंतर्गत युवाओं को ट्रेनिंग दी जाती है।
प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत लोन काफी आसानी से मिल जाता है। बहुत युवा ऐसे हैं, जो अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते थे, लेकिन उनके पास पैसे की कमी थी. इस योजना के माध्यम से उन्हें कई लाख रुपए तक का लोन आसानी से मिल सकता है। अच्छी बात तो यह है कि लोन पर इंटरेस्ट भी कम देना होगा। प्रधानमंत्री रोजगार योजना में आपको लोन के रीपेमेंट के लिए भी काफी फ्लैक्सिबल ऑप्शन दिए जाते हैं।

फ्लेक्सीलोन के बारे में

किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए मनी की आवश्यकता होती है। फ्लेक्सीलोन्स प्लेटफॉर्म आपकी हर जरूरत को समझता है और इसीलिए यहां पर आपको हर प्रकार का बिजनेस लोन बहुत कम इंटरेस्ट रेट पर दिया जाता है। हमारे द्वारा आपको एमएसएमई लोन, टर्म लोन, बिजनेस लोन महिलाओं के लिए और अन्य प्रकार के लोन ऑप्शन भी दिए जाते हैं‌।

फ्लेक्सीलोन्स प्लेटफार्म पर आपको बिजनेस लोन लेने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। क्योंकि प्रक्रिया काफी ज्यादा आसान है। आप आसानी से अप्लाई करके लोन की राशि प्राप्त कर सकते हैं। लोन रीपेमेंट ऑप्शन भी फ्लैक्सिबल है। फ्लेक्सीलोन्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमारी ऑफिशल वेबसाइट का विजिट कर सकते हैं।

निष्कर्ष 

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको प्रधानमंत्री रोजगार योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से दी है। अगर आप प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत आवेदन करेंगे, तो आप को काफी सारे फायदे मिलेंगे। जिनके बारे में हमने आपको पोस्ट में बता दिया है।

Frequently Asked Questions

1-प्रधानमंत्री रोजगार योजना की शुरुआत कब हुई थी?

भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री बेरोजगार योजना को 15 अगस्त 1993 को इंट्रोड्यूस किया गया था । इसके अलावा 2 अक्टूबर 1993 को इस भारत में लागू कर दिया गया था।

2-प्रधानमंत्री रोजगार योजना के लिए कब आवेदन करें?

प्रधानमंत्री रोजगार योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया हर वर्ष अप्रैल से जून के महीने तक शुरू की जाती है। आप अप्रैल से जून, के बीच में ही प्रधानमंत्री रोजगार योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

3- अगर किसी सब्सिडी योजना का लाभ ले रहे हैं, तो क्या हमें प्रधानमंत्री रोजगार योजना का लाभ मिलेगा?

कोई भी आवेदक अगर किसी अन्य सब्सिडी योजना का लाभ ले रहे हैं, तो उन्हें प्रधानमंत्री रोजगार योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

4-PMRY योजना के लिए कोई प्रोसेसिंग चार्ज है?

प्रधानमंत्री रोजगार योजना के लिए लिए आप आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको कोई भी प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी। इसके अलावा कुछ कैलंडर के द्वारा 5% से लगभग 16.25% तक चार्ज पर लिया जाता है।

5- प्रधानमंत्री रोजगार योजना के लिए पात्रता क्या है?

प्रधानमंत्री रोजगार योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष तक की होनी चाहिए । इसके अलावा आवेदक के पूरे परिवार की आय ₹40000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा PMRY योजना के लिए आवेदक जिस भी एरिया से आवेदन करेगा, वह उस एरिया में कम से कम 3 वर्ष रहा हो।

6- प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत  कमजोर वर्ग को कैसे लाभ मिलेगा?

प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 22.5% रिजर्वेशन बेनिफिट दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग के 27% रिजर्वेशन किया जाएगा।

7- PMRY आवेदन करने से पहले जरूरी दिशा निर्देश क्या है?

प्रधानमंत्री रोजगार योजना के लिए आवेदन करने से पहले आपको अपने बैंक में मार्जिन मनी को डिपाजिट करना होगा।
कॉलेटरल सिक्योरिटी को जमा करना होगा।
सेंट्रल बोर्ड और से जारी किए गए पॉल्यूशन सर्टिफिकेट की भी जरूरत होगी।
जीएसटी और अन्य एप्लीकेबल सभी टैक्स के लिए आवेदन करना होगा।
एमएसएमई रजिस्ट्रेशन होना भी जरूरी है।