Home  >  Resources  >  Blog  >  बिज़नेस लोन आसानी से कैसे प्राप्त करें

बिज़नेस लोन आसानी से कैसे प्राप्त करें

by
admin
Posted on
Jul 05, 2022
बिजनेस लोन आसानी से कैसे प्राप्त करें

किसी भी छोटे या बड़े बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे ज़रूरी होता है आपके पास एक अच्छा बिजनेस प्लान का होना। दूसरी ज़रूरी शर्त होती है कि आपके पास उसके लिए पूंजी या रुपए हों, जिससे आप अपना बिजनेस शुरू कर सकें। अगर आपके पास बिजनेस शुरू करने के लिए पर्याप्त धनराशि नहीं होगी, तब आप अपना बिजनेस ठीक तरह से नहीं चला पाएंगे। भले ही आप का बिज़नेस आईडिया कितना ही अच्छा क्यों ना हो। बिना धन के बिजनेस नहीं चल सकता। कई बार बिजनेस शुरू कर लिया जाता है, लेकिन पर्याप्त धनराशि ना होने की वजह से बिजनेस को बीच में ही बंद करना पड़ जाता है या फिर हो सकता है कि बिजनेस चलाते समय आपको वर्किंग कैपिटल पूरी ना पड़े। ऐसे समय में आपके लिए एक बेहतरीन उपाय है बिजनेस लोन। आइए इस लेख की मदद से जानते हैं कि बिजनेस लोन आसानी से कैसे लें (business loan kaise le in hindi, online loan kaise le in hindi), बिजनेस को शुरू करने का सही तरीका क्या है (bijnesh karne ka tarika) और लोन कैसे लिया जाता है (business loan kaise le in hindi), ऑनलाइन लोन कैसे लेते हैं (online loan kaise le in hindi) या लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा (loan lene ke liye kya karna padega)। 

बिजनेस लोन कैसे लिया जाता है (business loan kaise le)

बिजनेस लोन की मदद से आप खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं या चल रहे बिजनेस को  बढ़ाकर अच्छा रुपया कमा भी सकते हैं। लेकिन अधिकतर व्यापारियों को लगता है कि बिजनेस लोन लेना किसी सिर दर्दी से कम नहीं। क्योंकि यह कठिन प्रक्रिया होती है और इसमें बहुत सी मुश्किलें आती हैं। लेकिन आपको बता दें कि फ्लेक्सिलोन से आप आसानी से एमएसएमई लोन (MSME loan) ले सकते हैं, वह भी अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन।

फ्लेक्सिलोन से बिजनेस लोन लेने का तरीका (business loan kaise le in hindi)

आप चाहे कोई भी बिजनेस शुरू करें, उसके लिए एकमुश्त राशि की ज़रूरत पड़ती है। अगर आप सही तरीके और नियमों का पालन करेंगे, तो आपको बिजनेस लोन मिलने में कोई दिक्कत नहीं होगी। लेकिन अगर आप कंपनी के नियमों को अनदेखा करते हैं तो आपका लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट भी हो सकता है। इसलिए, बहुत ज़रूरी है कि आप कोई भी बिजनेस लोन लेने से पहले अपना लोन एप्लीकेशन और उसमें मांगी जा रही डिटेल्स को सही-सही भरें।

क्या है बिजनेस लोन एलिजिबिलिटी 

लोन लेने का विकल्प देखने के साथ-साथ आपको यह भी तय करना होता है कि आपको किस कंपनी से लोन लेना है। साथ ही, आपको यह जांच भी ज़रूर करनी चाहिए कि उस कंपनी की लोन देने की एलिजिबिलिटी में आवेदन करने वाले के लिए क्या-क्या मांग की गई है, क्योंकि कोई भी लोन के लिए लोन एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया पूरा करने पर ही आपके एप्लीकेशन पर विचार किया जाएगा। आप उस लोन के लिए एलिजिबल हैं या नहीं, यह कंपनी ही तय करती है। अगर आप उस बिजनेस लोन के लिए एलिजिबल नहीं हैं, तो अच्छा होगा कि आप खुद ही उस लोन के लिए अप्लाई न करें। वरना, कंपनी आपके एप्लीकेशन रिजेक्ट कर देगी।

बिजनेस लोन के लिए सारे डॉक्यूमेंट सही होने चाहिए (bijnesh karne ka tarika)

अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन लेने के आवेदन में इसका खयाल रखन बहुत ज़रूरी है कि आप सारे डाक्यूमेंट्स पूरी तरह से चेक करके दाखिल करें। अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन में आपको कुछ गिरवी नहीं रखना पड़ता, इसलिए लगभग सारी ही कंपनी या बैंक ज़रूरी कागजात की कार्यवाही करती हैं। ऐसे में आप को भी मालूम होना चाहिए कि आपको इसके लिए कौन-कौन से ज़रूरी दस्तावेज़ों की ज़रूरत है। हर बैंक की रिक्वायरमेंट अलग-अलग होती है, लेकिन आम काग़ज़ात होते हैं- 

  • आधार कार्ड की कॉपी
  • बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट 
  • पैन कार्ड 
  • पिछले साल के इनकम टैक्स रिटर्न फाइल की कॉपी 
  • बिजनेस का रजिस्ट्रेशन प्रूफ़  
  • घर का मालिकाना हक का प्रूफ़  
  • बिजनेस किसके नाम है  
  • बिजनेस आइडिया और प्लान की डिटेल 

कैसे करें बिजनेस लोन के लिए अप्लाई (online loan kaise le in hindi)

बिजनेस लोन के लिए अप्लाई करने के दो तरीके होते हैं- ऑनलाइन और ऑफ़लाइन। अगर आप चाहते हैं कि आपको आसानी से और जल्दी बिजनेस लोन मिले, तो आपको ऑनलाइन अप्लाई करना चाहिए। ऑनलाइन बिजनेस लोन के लिए अप्लाई करते समय आपको लोन देने वाली कंपनी की वेबसाइट पर लॉग-इन करना होगा। वेबसाइट पर दिए गए विकल्पों में बिजनेस लोन विकल्प पर क्लिक करें। इस बटन पर क्लिक करने से बिजनेस लोन से संबंधित एप्लीकेशन फॉर्म आपके सामने होगा। आप अपनी ज़रूरत के मुताबिक अमाउंट और कौन सा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं जैसी बिजनेस से जुड़ी जानकारियां सही तरह से भरें। जो आपसे डाक्यूमेंट मांगे गए हैं, उन डॉक्यूमेंट की फ़ाइल अपलोड करें। अब, आपके द्वारा डी गई पूरी जानकारी और काग़ज़ातों को एक बार और अच्छी तरह से जांच लें। सब सही होने पर अपना एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दें। आपके फॉर्म सबमिट करने के 2 से 3 दिन के बीच फ्लेक्सिलोन कंपनी आपसे संपर्क करेगी और आपसे ज़रूरी जानकारी लेने के बाद लोन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी।

फ्लेक्सिलोन से बिजनेस लोन मिल सकता है बहुत जल्दी और आसानी से (loan lene ke liye kya karna padega)

फ्लेक्सिलोन एक नॉन बैंकिंग फ़ाइनेंशियल कंपनी है, जो MSME लोन देती है, ताकि व्यापारी इस लोन राशि से अपना व्यापार शुरू कर सकें और ज़्यादा से ज़्यादा मुनाफ़ा कमा सकें। यहां से व्यापारियों को 72 घंटे में बिना कुछ गिरवी रखे, एक परसेंट ब्याज पर 50 लाख से एक करोड़ तक का लोन मिल सकता है।

फ्लेक्सिलोन से बिजनेस लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी (online loan kaise le in hindi)

अगर आप एमएसएमई लोन लेना चाहते हैं, तो कंपनी की वेबसाइट पर दिए गए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया पर ज़रूर ध्यान दें। इस लोन की ज़रूरी पात्रता है-

  • लोन के लिए अप्लाई करते समय आपकी उम्र कम से कम 21 साल और ज़्यादा से ज़्यादा 65 साल होनी चाहिए।
  • MSME लोन केवल पर्सनल निगमों, सोल प्रोपराइटर और प्राइवेट कंपनी जो व्यापार करती हों, को ही मिल सकता है।
  • लोन लेने वाला व्यक्ति कम से कम 3 सालों से इस व्यवसाय में हो और उसे 5 साल का अनुभव हो।
  • कंपनी, ऐसे व्यापारियों को भी MSME loans देती है, जो 1 साल या उससे कम से बिजनेस चला रहे हों और उनकी मासिक आय कम से कम दो लाख रुपए हो।
  • अगर आप 3 साल से बिजनेस कर रहे हैं, तब भी MSME लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

फ्लेक्सिलोन का कॉम्पिटेटिव इंटरेस्ट रेट और उसके फ़ायदे

आप फ्लेक्सिलोन से कॉम्पिटेटिव और एफ़ॉर्डेबल ब्याज दरों पर अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन ले सकते हैं। यहां आपको लचीले रीपेमेंट टर्म कंडीशन पर अनसिक्योर्ड लोन मिलता है। इस तरह के लोन में आपको कुछ कर भी गिरवी रखने की ज़रूरत नहीं है। 

निष्कर्षबिजनेस लोन आसानी से लेने के लिए आप बेहिचक होकर फ्लेक्सिलोन में अप्लाई कर सकते हैं। यहां आपको कम दरों पर और कम समय में आसानी से बिजनेस लोन मिल जाएगा। बस ज़रूरत है पूरी जानकारी होने की, कि आपको बिजनेस लोन कैसे लेना है, कितना लेना है और बिजनेस लोन कहां से लेना है, बिजनेस लोन कैसे मिलेगा (business loan kaise milega), लोन लेने का तरीका क्या होता है(loan lene ka tarika)और आपको बिजनेस लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा (business loan lene ke liye kya karna padega)। MSME लोन नए उद्यमियों के लिए काफी फ़ायदेमंद होते हैं और उन्हें अपने  बिजनेस को आगे बढ़ाने में मदद करते हैं। इस लोन को वापस चुकाना भी काफी आसान होता है और लेना तो उससे भी आसान।