कपड़ा व्यवसाय कैसे शुरू करें और उसका विस्तार कैसे करें।
Aug 12, 2024
दोस्तों वैसे तो मार्केट में सब तरह के प्रोडक्ट की शॉपिंग काफी ज्यादा होती है। लेकिन रोटी और कपड़े दो ऐसी चीज हैं, जिनकी सबसे ज्यादा खरीदारी की जाती है। अगर आप बिजनेस शुरू करने का प्लान बना रहे हैं, तो आप कपड़े का व्यवसाय (Cloth Business)कर सकते हैं। क्योंकि कपड़े का बिजनेस करके लोग आज के समय में लाखों रुपए महीना आसानी से कमा रहे हैं। अगर आप बिजनेस करना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। इस पोस्ट में हम आपको यह जानकारी देने वाले हैं कि कपड़ा व्यवसाय कैसे शुरू करें(Cloth Business Kaise Suru Kare) और व्यवसाय का विस्तार कैसे करें।
कपड़ा व्यवसाय कैसे शुरू करें ?
अगर आप कपड़ा व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना आवश्यक है। अक्सर हम कपड़ा व्यवसाय शुरू करने से पहले कोई रणनीति नहीं बनाते हैं। जिसके कारण हमें आगे चलकर बिजनेस में बहुत ज्यादा नुकसान हो जाता है। अगर आप एक सफल बिजनेसमैन बनना चाहते हैं, तो आप हमारे द्वारा बताई जा रही बातों का विशेष रूप से ध्यान रखें।
मार्केट का रिसर्च करें
अगर आप कपड़े का व्यवसाय करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले मार्केट का एनालिसिस करना होगा। कपड़े का व्यवसाय आप कई तरीकों से कर सकते हैं। जैसे की रेडीमेड कपड़े, बिना सिले लेडीज कपड़े, बिना सिले पुरुषों के कपड़े और बच्चों के कपड़े। आज के समय में महिलाएं और बच्चों के कपड़ों की बिक्री काफी ज्यादा होती है।
अगर आप चाहते हैं कि आप ऐसा व्यवसाय करें, जो पूरे साल चले। तो आप महिलाएं एवं बच्चों के कपड़े का बिजनेस कर सकते हैं। वेबसाइट शुरू करने से पहले एक बार आप Market Analysis अवश्य कर ले। क्योंकि मार्केट के हिसाब से अगर आप चलेंगे,तो हमेशा आपको मुनाफां होगा।
व्यवसाय के बारे में जानकारी प्राप्त करें
मार्केट का एनालिसिस करने के बाद किसी एक कपड़े के व्यवसाय को सेलेक्ट कर लें। आपको ऐसे व्यवसाय को चुनना होगा, जिसे करने में आप सबसे ज्यादा इंटरेस्टेड हैं। मान लीजिए कि आपने रेडीमेड कपड़ों का व्यवसाय शुरू करने का मन बना लिया है,तो रेडीमेड कपड़ों का व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको यह जानकारी प्राप्त करनी होगी कि आप कहां से रेडीमेड कपड़े सस्ते में ला सकते हैं ।
आपको कपड़े जितने सस्ते मिलेंगे, इतना ज्यादा मुनाफा आप कमा पाएंगे। इसलिए व्यवसाय के बारे में पूरी जानकारी निकाल लें, जैसे कि कहां से सस्ते में Best Quality के कपड़े मिलेंगे।
पैसों का बंदोबस्त करें
जब आप यह डिसाइड कर लेंगे कि आपको किस तरह का कपड़े का व्यवसाय खोलना है, तो आपको फिर बजट बनाना होगा कि जो बिजनेस आप करना चाहते हैं,उस बिजनेस को शुरू करने के लिए कितना पैसा आपके पास होना चाहिए। अगर आप कपड़े बनाने की Factory लगाना चाहते हैं, तो आपको काफी इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी।
अगर आपका बजट थोड़ा कम है, तो आप अपने बजट के हिसाब से रेडीमेड कपड़े का शोरूम खोल सकते हैं। आपको एक चीज का ध्यान रखना है कि आपको अपने Budget के हिसाब से ही पैसा निवेश करना है। अगर आपके पास पैसों की तंगी है, तो आप भारत सरकार के किसी भी बैंक से लोन ले सकते हैं। आसानी से आपको लोन मिल जाएगा।
एरिया का चुनाव करें
जब भी आप अपना कपड़े का व्यवसाय शुरू करें, तो व्यवसाय शुरू करने से पहले एरिया जरूर चेक कर ले। अगर आप शोरूम खोलना चाहते हैं, तो हम आपको सुझाव देंगे, ऐसी जगह पर आप शोरूम को खोले, जहां पर लोगों की भीड़ ज्यादा आती हो। अगर आप सुनसान जगह पर शोरूम खोल कर बैठ जाएंगे, तो वहां पर कोई नहीं आएगा। क्योंकि ग्राहकों को पता ही नहीं लगेगा कि आपने यहां पर किस चीज का शोरूम खोला हुआ है।
यातायात संसाधनों का भी ध्यान रखें
आपको ऐसी लोकेशन पर अपना शोरूम खोलना चाहिए, जहां यातायात संसाधन बढ़िया हो। बहुत लोग ऐसे होते हैं, जो ऐसी जगह पर कपड़े का व्यवसाय (Cloth Business) खोल लेते हैं, जहां आने जाने की सुविधा नहीं होती है। मान लीजिए कि अगर आपको कहीं से अपना माल मंगवाना है या फिर ग्राहकों को आना है। तो वह किस तरीके से आएंगे। अगर मार्केट के बीच में आपका शोरूम होगा, तो लोगों को आने में आसानी होगी। इसलिए Location का ध्यान जरूर रखें।
स्टाफ की नियुक्ति करें
अगर आप बड़ा शोरूम खोल रहे है, तो उसमें आपको स्टाफ की जरूरत भी होगी। आप अपने शोरूम के हिसाब से स्टाफ की नियुक्ति करें और ध्यान रहे कि ऐसे स्टाफ की नियुक्ति करें,जो पहले भी सेल्स कर चुके हो। अगर आप Experience Saleman को रखेंगे, तो वह अच्छे से क्लॉथ की बिक्री करवा सकते हैंl
बैकअप प्लान भी बनाएं
कपड़े का व्यवसाय शुरू करने से पहले आपको एक चीज जाननी होगी कि अगर आप कपड़ों का व्यवसाय कर रहे हैं,तो इसमें आपको बैकअप रखना बहुत ज्यादा जरूरी है। क्योंकि मार्केट के हिसाब से नए-नए Trend के कपड़े आते रहते हैं और कई बार ऐसा भी होता है कि हमारे पास कपड़ों का साइज कम रह जाता हैं और हमें नया ऑर्डर देना पड़ता है। नए साइज के कपड़े मंगवाने पड़ते हैं।
ऐसे में आपके पास पैसे होने चाहिए। बहुत लोग ऐसे होते हैं, कपड़े का काम(Clothes Business) तो शुरू कर लेते हैं, लेकिन उनके पास बैकअप नहीं होता है। यानी कि वह एक बार ही कपड़ा खरीद कर डाल देते हैं और मार्केट के ट्रेंड के अनुसार नहीं चलते हैं। अगर आपको कपड़े के कपड़े के व्यवसाय में सफलता प्राप्त करनी है, तो आपके पास कुछ पैसे एक्स्ट्रा होने चाहिए। जरूरत पड़ने पर ताकि उनका माल खरीदा जा सके।
कंपीटीटर पर नजर बनाए रखें
जब भी आप कपड़े का व्यवसाय शुरू करेंगे, तो कपड़े का व्यवसाय शुरू करने से पहले आपको कंपीटीटर पर नजर भी रखनी होगी। आपको देखना होगा कि जो व्यवसाय आप शुरू करने जा रहे हैं,मार्केट में पहले से ही किस प्रकार की कंपटीशन है। आपके Competitors किस तरह से मार्केट में अपना कपड़ा बेच रहे हैं और किस रेट पर बेच रहे हैं। इन सब चीजों का आपको ध्यान रखना होगा। आपको कोशिश करनी होगी कि कंपीटीटर से Best Quality का माल आप बाजार में बेचें।
कपड़ा व्यवसाय का विस्तार कैसे करें?
बिजनेस को खोलने से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, यह तो हमने आपको विस्तार से बता ही दिया है। अब हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बता रहे हैं, जो आपके व्यवसाय का विस्तार करने में मदद करेंगे।
प्रोडक्ट की मार्केटिंग करें
कपड़े के व्यवसाय में सफलता पाने के लिए आपको अपने प्रोडक्ट की Marketing करवानी बहुत ज्यादा जरूरी है। जितना ज्यादा आप प्रोडक्ट की मार्केटिंग करेंगे, उतना ज्यादा आपके कपड़े की बिक्री होगी।
मार्केटिंग के माध्यम से इस बारे में जानकारी मिलेगी की आप के कपड़े का रेट और क्वालिटी क्या है। इसलिए मार्केटिंग बहुत ज्यादा जरूरी है। अगर आप अपने Product की मार्केटिंग नहीं करवाएंगे, तो आपकी सेल ज्यादा नहीं हो पाएगी।
ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों जगह व्यवसाय पर ध्यान दें
पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन प्रोडक्ट की बिक्री काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। कस्टमर Amazon और Flipkart प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन सामान खरीदना काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। तो हम आपको सलाह देंगे कि आप जब ऑफलाइन कपड़े का व्यवसाय शुरू करेंगे, तो इसके साथ आप अपने व्यवसाय को ऑनलाइन भी जरूर करें। आप अपने व्यवसाय का Social Media अकाउंट बनाना और अलग-अलग सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्रोडक्ट को बेचने का प्रयास करना।
आप Amazon या फिर Flipkart जैसे बड़े प्लेटफार्म के साथ एफिलिएट प्रोग्राम के जरिए जुड़ सकते हैं और अपने ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं। रिसर्च के मुताबिक आज के समय में लोग Offline कपड़े खरीदना इतना ज्यादा पसंद नहीं कर रहे हैं, जितना ऑनलाइन करते हैं।
प्रोडक्ट की क्वालिटी बेस्ट हों
कपड़ों का व्यवसाय अगर आप अच्छा चलाना चाहते हैं, तो आपको कस्टमर को बेहतर प्रोडक्ट की क्वालिटी देनी होगीl बहुत बिजनेसमैन ऐसे होते हैं,जो ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में प्रोडक्ट की Quality डाउन कर देते हैं और जिस कारण उनका बिजनेस सही तरीके से नहीं चल पाता। फिर कुछ साल बाद उनका बिजनेस बिल्कुल बंद हो जाता है। इसलिए आप यह गलती बिल्कुल भी ना करें। कपड़े का व्यवसाय सही से चलाने के लिए प्रोडक्ट की क्वालिटी काफी ज्यादा मैटर करती है।
कस्टमर की जरूरत को समझे
अगर आप व्यवसाय की Growth करना चाहते हैं, तो आपको कस्टमर की जरूरत को जरूर समझना होगा। क्योंकि जब तक आप कस्टमर की जरूरत को पूरा नहीं करेंगे, तब तक आपका व्यवसाय अच्छा नहीं चलेगा। अगर आप कस्टमर की जरूरत के हिसाब से कपड़ों कलेक्शन रखेंगे, तो आपके पास ज्यादा ग्राहक आएंगे। ग्राहक आपके प्रोडक्ट की क्वालिटी देखकर हर बार आपसे ही समान खरीदेंगे।
मार्केट के ट्रेंड को समझें
कपड़ों का बिजनेस ऐसा है,जिसमें आप काफी ज्यादा कमाई कर सकते हैं। लेकिन आपकी कमाई तभी होगी, अगर आप मार्केट के Trend के हिसाब से कपड़े रखेंगे। बहुत दुकानदार ऐसे होते हैं, जो पुराने रिवाज के कपड़े रख लेते हैं और उनका व्यवसाय फिर अच्छा नहीं चलता है।
अगर आप सच में कपड़ों के बिजनेस में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको मार्केट के ट्रेंड के हिसाब से अलग-अलग तरह के कपड़े रखने होंगे। मार्केट में जब भी कुछ नया आएगा, तो आपको उसी हिसाब से कपड़े रखने होंगे। अधिकतर कस्टमर उनसे कपड़े खरीदना पसंद करते हैं, जिनके पास मार्केट के हिसाब से कपड़े मौजूद होते हैं।
वैल्यू बनाएं
अगर आप छोटे स्तर पर व्यवसाय कर रहे हैं या फिर आप बड़े स्तर पर व्यवसाय कर रहे हैं, दोनों ही तरह के व्यवसाय में आपको एक बात का ध्यान रखना है। आपको हमेशा अपनी Value बनानी है। यानी कि ग्राहक को इतनी ज्यादा रेट पर माल नहीं देना है कि एक बार वह आपसे सामान खरीदने के बाद दोबारा आपकी दुकान पर ही ना आएं।
अगर आप व्यवसाय के शुरुआती सालों में मुनाफा कमाने की तरफ कम ध्यान देंगे और अपनी वैल्यू बनाने की तरफ ज्यादा ध्यान देंगे, तो आपको ज्यादा मुनाफा होगा। आप शुरुआत में कपड़ों का रेट थोड़ा कम रखना। जब ग्राहक आपकी दुकान पर आएंगे, तो उन्हें जब सस्ते में कपड़ा प्राप्त होगा, तो उनका भरोसा आप पर बनेगा। फिर आप धीरे-धीरे अपने रेट बढ़ा सकते हैं।
निष्कर्ष
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको यह जानकारी दी है कि कपड़े का व्यवसाय(Clothes Business) कैसे शुरू करें। इसके अलावा हमने यह भी जानकारी दी है कि कपड़े के बिजनेस का विस्तार हमें किस तरह से करना है। अगर आप बिजनेस शुरू कर रहे हैं, तो बिजनेस शुरू करने से पहले इन बातों का ध्यान अवश्य रखें। उम्मीद करते हैं कि आपको समझ में आ गया होगा कि कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू करें। अगर आपको कपड़े के बिजनेस के बारे में अन्य कोई भी जानकारी पूछनी है, तो आप हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते हैं।
FAQ
Q. 1–कपड़े का व्यवसाय शुरू करने के लिए कितने पैसे होने चाहिए?
Ans: अगर आप बड़ा शोरूम खोलना चाहते हैं, तो आपके पास कम से कम 10 लाख से 15 लाख जरूर होने चाहिए। अगर आप कपड़ा बनाने की Factory खोलना चाहते हैं, तो आपके पास कम से कम 20 लाख से 30 लाख रुपया होना चाहिए। अगर आप छोटी दुकान खोलना चाहते हैं, तो आपके पास 3 लाख से 5 लाख रुपए तक होने चाहिए।
Q. 2–कपड़े के व्यवसाय का विस्तार करने के लिए क्या करें?
Ans: कपड़े के व्यवसाय का विस्तार करने के लिए आप ऑनलाइन और Offline Marketing को चुन सकते हैं। मार्केटिंग करने से ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपके प्रोडक्ट के बारे में जानकारी मिलेगी। जिससे आपकी सेल भी बढ़ जाएगी।
Q. 3–कपड़े का व्यवसाय किस जगह पर शुरू करें?
Ans: जिस जगह पर ज्यादा भीड़ रहती है, अगर उस लोकेशन पर आप अपना शोरूम खोलते हैं, तो आपका शोरूम बहुत ज्यादा अच्छा चलेगा।
Q. 4–क्या कपड़े का व्यवसाय 12 महीने चलने वाला बिजनेस है?
Ans: हां, कपड़े का व्यवसाय 12 महीने चलने वाला बिजनेस है।
Q. 5–क्या हम ऑनलाइन कपड़े का व्यवसाय(Online clothes Business? शुरू कर सकते हैं?
Ans: हां, आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरीके से कपड़े का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।