Home  >  Resources  >  Blog  >  ई-कॉमर्स व्यवसाय ऋण कैसे प्राप्त करें, व्यवसाय ऋण फायदे और व्यवसाय ऋण की योजना कैसे बनाएं

ई-कॉमर्स व्यवसाय ऋण कैसे प्राप्त करें, व्यवसाय ऋण फायदे और व्यवसाय ऋण की योजना कैसे बनाएं

by
admin
Posted on
Oct 16, 2024
E-Commerce Business Loan-Hindi

साल 2022-23 के इकोनामिक सर्वे से महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। सर्वे के अनुसार भारत में ई-कॉमर्स बिजनेस हर साल 18% तक Growth कर रहे हैं। साल 2025 तक Growth ओर भी ज्यादा हो सकती है। ई-कमर्स बिजनेस के द्वारा ग्राहकों को अट्रैक्ट करने के लिए ऑनलाइन डिस्काउंट और बेहतरीन ऑफर दिए जा रहे हैं। जिसके कारण ई-कॉमर्स बिज़नेस की ग्रोथ काफी ज्यादा हो रही है।

आज के समय में लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना ज्यादा पसंद करते हैं। अगर आप ई-कॉमर्स बिज़नेस में निवेश करना चाहते हैं और अपने बिजनेस से प्रॉफिट कमाना चाहते हैं, तो कभी ना कभी आपको बिजनेस ग्रोथ के लिए लोन की आवश्यकता होगी। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी देंगे कि ई-कॉमर्स बिज़नेस लोन आप कैसे प्राप्त कर सकते हैं और एक कॉमर्स बिज़नेस लोन प्राप्त करने के लिए आपको किन बातों का ध्यान रखना होगाl

E-Commerce Business Loan क्या होता है?

जब हम किसी मार्केट में शॉपिंग करने के लिए जाते हैं, तो इसे ऑफलाइन बिजनेस कहा जाता है। लेकिन जब हम ऑनलाइन माध्यम से शॉपिंग करते हैं, तो यह ई-कमर्स बिजनेस होता है। ई-कॉमर्स बिज़नेस में ग्रोथ करने के लिए बिजनेसमैन को अपने बिजनेस से या अपने ब्रांड का प्रमोशन करवाना पड़ता है। फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब या अन्य प्लेटफार्म के माध्यम से एडवर्टाइजमेंट भी करवानी पड़ती हैl इसके अलावा ऑनलाइन ई-कमर्स बिजनेस चलाने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट और ऑनलाइन पोर्टल की भी जरूरत होती हैl

इन्हें मेंटेन करने के लिए भी आपको काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता हैl जब हम ऑनलाइन अपने प्रोडक्ट को बेजते हैं, तो प्रोडक्ट को लिस्टिंग करने के लिए भी टीम की जरूरत होती है। ई-कॉमर्स बिज़नेस काफी फायदेमंद तो है, लेकिन ई-कमर्स बिजनेस को चलाने के लिए हमें काफी पैसों की जरूरत भी होती है। ई-कमर्स बिजनेस की ग्रोथ के लिए लोन का इस्तेमाल किया जाता है। जब ऑनलाइन माध्यम से किस प्रोडक्ट को खरीदा या बेचा जाता है, तो यह बिजनेस ई-कॉमर्स बिज़नेस कहलाता है।

E-Commerce Business Loan की विशेषता क्या है?

ई-कॉमर्स बिज़नेस लोन के कई सारे फायदे होते हैं। चलिए एक-एक करके विस्तार से जान लेते हैं।

  • ई-कॉमर्स बिज़नेस लोन अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन होता है। यानी कि आपको लोन लेने के लिए कोई सिक्योरिटी गिरवी रखने की जरूरत ही नहीं पड़ती है‌।
  • ई-कमर्स बिजनेस के लिए आपको ₹100000 से 1 करोड रुपए तक का लोन मिल सकता है। बाकी आपकी एलिजिबिलिटी पर निर्भर करता है।
  • ई-कॉमर्स बिज़नेस लोन शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म के हिसाब से होता है। बिजनेस लोन की रीपेमेंट करने के लिए 270 दिन तक का समय आपको मिल सकता है।
  • ई-कॉमर्स बिज़नेस लोन में इंटरेस्ट रेट भी काफी कम होती है। लगभग 1.5% हर महीने के हिसाब से इंटरेस्ट रेट होती है।
  • ई-कॉमर्स बिज़नेस लोन में आपको लोन की रीपेमेंट करने के लिए फ्लैक्सिबल ऑप्शन मिलता है।
  • बिजनेस लोन लेने के लिए आपके पास हर साल की रेवेन्यू स्टेटमेंट होनी जरूरी है।

E-Commerce Business Loan Eligibility

ई-कॉमर्स बिज़नेस लोन प्राप्त करना आज के समय में काफी ज्यादा आसान हो चुका है। ई-कॉमर्स बिज़नेस लोन के लिए एलिजिबिलिटी भी होनी चाहिए। चलिए आगे हम आपको ई-कॉमर्स बिज़नेस लोन की पात्रता के बारे में बता देते हैं।

  • ई-कमर्स बिजनेस का ओनर इंडिया का सिटीजन होना चाहिए
  • बिजनेस लोन लेने के लिए ओनर का Cibil Score अच्छा होना चाहिए,तभी उसे बिजनेस लोन मिल सकता है।
  • Business शुरू हुए कम से कम 6 महीने का समय हो चुका हो और बिजनेस लोन लेने के लिए जीएसटी नंबर होना भी जरूरी है।
  • बिजनेस लोन लेने के लिए बिजनेस का करंट अकाउंट जरूर ओपन करें ताकि आपको बाद में कोई परेशानी ना हो।
  • बिजनेस लोन लेने के बैंक में अन्य संस्था के द्वारा ऋण से संबंधित जो पात्रता है, उसे भी पूरा करना होगा।
  • फ्लिपकार्ट, अमेजॉन और अन्य कई तरह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपके ई-कमर्स बिजनेस की परफॉर्मेंस अच्छी होनी चाहिएl

E-Commerce Business Loan के लिए दस्तावेज

ई-कॉमर्स बिज़नेस लोन पाने के लिए आपके पास महत्वपूर्ण दस्तावेज भी होने चाहिए, जो हम आपको नीचे विस्तार से बता रहे हैं।

PAN card Banking Last 6 months current account bank statements
Residential Address Proof (Any One) Business KYC (Any One)GST Registration Certificate
Rent Agreement Shops & Establishment Certificate
Driving License | Voter’s ID | Ration Card | Passport | Aadhar Card Business PAN Card

बिजनेस के लिए सही ई-कॉमर्स बिज़नेस लोन कैसे चुने?

ई-कॉमर्स बिज़नेस लोन लेने के लिए आपको सही प्लेटफॉर्म का चुनाव करना जरूरी है। इसके अलावा भी बहुत सारी ऐसी बातें हैं, जिनका आपको ध्यान रखना होगा। बिजनेस लोन आज के समय में लेना काफी ज्यादा आसान हो चुका है, बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपको काम इंटरेस्ट रेट के हिसाब से बिजनेस लोन मिल जाएगा। लेकिन बिजनेस लोन लेने से पहले हमें बहुत सारी चीजों का ध्यान रखना होता है। चलिए आगे एक-एक करके विस्तार से जान लेते हैं।

बिजनेस लोन लेने से पहले आप यह डिसाइड जरूर करने की आपको अपने ई-कमर्स बिजनेस को चलाने के लिए कितनी राशि लेनी होगी। ई-कमर्स बिजनेस को चलाने के लिए राशि की कैलकुलेशन आप एडवर्टाइजमेंट, एम्पलाई की सैलरी, प्रोडक्ट की खरीदारी और अन्य खर्चो को मिलाकर कर सकते हैं।

ई-कॉमर्स बिज़नेस लोन लेने के लिए आपको इंटरेस्ट रेट का भी ध्यान रखना होगा। बहुत सारे ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जहां से आपको बिजनेस लोन तो मिल जाएगा, लेकिन इंटरेस्ट रेट काफी ज्यादा हाई होगी। तो यह आपको डिसाइड करना होगा की मार्केट में ऐसा कौन सा प्लेटफार्म है, जहां से ई-कॉमर्स बिज़नेस लोन कम रेट पर मिल रहा है। आपको इस प्लेटफार्म से लोन लेना होगा।

बहुत सारे बैंक व अन्य फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन ऐसे हैं, जो ई-कॉमर्स बिज़नेस लोन देते समय काफी पेपरवर्क करवाते हैं। आपको ऐसे प्लेटफार्म को चुनना होगा, जहां पर बहुत कम पेपर वर्क हो और ऑनलाइन ही आपको बिजनेस लोन मिल जाए। क्योंकि ऑनलाइन बिजनेस लोन का रिकॉर्ड रखना आसान होता है। पेपर्स भी ऑनलाइन ही डिजिटल माध्यम से बन जाते हैं।

आपको ऐसे प्लेटफार्म को चुनना होगा, जहां पर लोन रीपेमेंट के लिए आपको फ्लैक्सिबल ऑप्शन मिल जाए।

मार्केट में बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध है, जहां से आप ई-कॉमर्स बिज़नेस लोन प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन लोन लेने से पहले सभी प्लेटफार्म की तुलना करें सब की परफॉर्मेंस को चेक करें।

भारत के माध्यम से हमने आपको यह जानकारी दी है कि ई-कमर्स बिजनेस लोन हम कैसे प्राप्त कर सकते हैं, ई-कॉमर्स बिज़नेस लोन प्राप्त करने के लिए हमें किन दस्तावेज की आवश्यकता होगी। इसके अलावा एक कॉमर्स बिज़नेस लोन लेने से पहले लेकिन बातों का ध्यान रखना है, सभी जानकारी प्राप्त करने की पश्चात ही आप ई-कॉमर्स बिज़नेस लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।

FAQ

1-E- Commerce Business Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या नहीं?
हां, E- Commerce Business के लिए हम ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैंl बहुत सारे प्लेटफार्म के द्वारा ऑनलाइन लोन दिया जाता हैl

2क्या मैं सिबिल स्कोर पर बिजनेस लोन प्राप्त कर सकता हूं?
हां, लो सिबिल स्कोर पर भी आप बिजनेस लोन प्राप्त कर सकते हैं।

3बिजनेस लोन पर क्या मैं एडिशनल बेनिफिट प्राप्त कर सकता हू?
हां, बिजनेस लोन पर आप एडिशनल बेनिफिट हुए प्राप्त कर सकते हो या आपकी क्रेडिबिलिटी और क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है।

4-FlexiLoans से बिजनेस लोन लेने का फायदा क्या है?
FlexiLoans से आपको बहुत कम इंटरेस्ट रेट पर बिजनेस लोन मिल जाएगा. इसके अलावा आपको कई सारे बेहतरीन ऑफर भी मिलते हैं.

5क्या, बिना सिक्योरिटी के बिजनेस लोन प्राप्त कर सकते हैं?
हां, आप बिना सिक्योरिटी के बिजनेस लोन प्राप्त कर सकते हैं। बहुत सारे प्लेटफार्म के द्वारा लोन ऑफर दिए जाते हैं।

6बिजनेस लोन अप्रूवल मिलने में कितने दिन का समय लगता है?
बिजनेस लोन अप्रूवल मिलने में काम से कम 48 घंटे का समय तो लगता ही हैl कभी-कभी नेटवर्क  के कारण थोड़ा सा समय अतिरिक्त लग सकता है।

भारत में बिना कोई सिक्योरिटी जमा किए बिज़नेस लोन लिए ऑनलाइन आवेदन करें

Business Loan Eligibility- Hindi

व्यवसाय ऋण क्या होता है, व्यवसाय लोन के लिए पात्रता और आवेदन प्रक्रिया यहां जाने

Next Blog