Home  >  Resources  >  Blog  >  पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज़ (part time business idea)

पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज़ (part time business idea)

by
admin
Posted on
Jul 10, 2022
part time business idea

आप चाहें स्टूडेंट हों, नौकरीपेशा हो या फिर हाउस वाइफ़, अतिरिक्त कमाई का विचार सबको लुभाता है। वैसे भी जब महंगाई घर के ख़र्चों को लगातार बढ़ा रही हो और नौकरी से ये ज़रूरतें पूरी न हो पा रही हों, तो पार्ट टाइम बिज़नेस करने की बात दिमाग में कौंधने ही लगती है। सवाल आता है कि घर बैठे कौन सा बिजनेस करें (business kya kare)। इस मामले में भला महिलाएं क्यों पीछे रहें। जब हर क्षेत्र में वे पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं, तो पार्ट टाइम बिज़नेस भी कर ही सकती हैं। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि घर में कौन सा बिज़नेस करें (konsa business karna chahiye)? कोरोना महामारी की वजह से लागू हुए लॉकडाउन के वक़्त ने कई लोगों के भीतर छिपे इंटरप्रैन्योर को हवा दी। तब सबके दिमाग़ में यही बात थी कि लॉकडाउन में कौन सा बिज़नेस करें (lockdown me konsa business kare)। इस दौर में कई नए बिज़नेस शुरू हुए और उनमें से कई बेहद क़ामयाब भी रहे। 

हालांकि इन उदाहरणों के बावजूद मन में यह खयाल आता है कि क्या लॉकडाउन के समय हिट रहे बिज़नेस सामान्य दौर में भी वैसे ही चल पाएंगे? जिनके पास कम पूंजी है वह आस-पास के भरोसेमंद लोगों से पूछते हैं कि कम पैसों मेंअच्छा बिजनेस बताएं। इस लेख में हम बात करेंगे ऐसे पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज़ की, जो घर बैठे ही किए जा सकते हैं और जिनमें ज़्यादा पूंजी की भी दरकार नहीं होती। साथ ही ऐसे कुछ सवालों के जवाब भी मिलेंगे:

  • घर बैठे कौन सा बिज़नेस करें (ghar baithe business kaise kare)
  • पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज़ (part time business in hindi)
  • बिग बिज़नेस आइडियाज़ इन हिंदी (part time business in delhi)
  • नया बिज़नेस कौन सा करें (konsa business karna chahiye)
  • ऑनलाइन बिज़नेस फ़ॉर लेडीज़ (part time home business)
  • कम पैसे में अच्छा बिज़नेस बताएं (part time home business)
Also Read: इंडिया में सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस कौन सा है

महिलाओं के लिए पार्ट टाइम बिज़नेस (kam paise me business in hindi और part time business ideas in hindi)

अगर आप हाउस वाइफ़ हैं और घर के काम निपटाने के अलावा भी आपके पास समय रहता है कि आप कुछ अतिरिक्त कर सकें, तो आप इस बिज़नेस आइडिया पर काम कर सकती हैं (kya kaam kare)। आज के दौर में कई परिवार ऐसे होते हैं जहां पति और पत्नी दोनों नौकरीपेशा होते हैं। उन्हें एक ऐसे भरोसेमंद व्यक्ति की ज़रूरत होती है जिसके पास वे अपने बच्चे को दिन भर के लिए छोड़ सकें। तो आप भी अपना बेबी डे केयर सेंटर खोल सकती हैं (part time job ka matlab kya hota hai)। यक़ीन मानिए बड़े शहरों में इसकी बहुत डिमांड है और यह बिज़नेस काफी फल- फूल रहा है (part time home business)। जब आपका यह बिज़नेस बढ़ने लगे तो आप दो-तीन मेड्स रख सकती हैं, जो आपके निर्देशन में बच्चों का ध्यान रखें। इससे आपको सिर्फ़ काम को मैनेज करना होगा। अगर एक बच्चे के आप दस हज़ार रुपए तक लेती हैं और आपके पास 10-12 बच्चों की देखभाल की ज़िम्मेदारी हो, तो आप आराम से लाखों कमा सकती हैं। ऐसे ऑनलाइन बिज़नेस फ़ॉर लेडीज़ शहरों में काफी सफल साबित हो सकते हैं (part time business in delhi)।

गांव में पार्ट टाइम बिज़नेस (part-time business in village)

अगर आप गांव में रहते हुए पार्ट टाइम बिज़नेस करना चाहते हैं तो डेयरी फ़ार्मिंग एक अच्छा बिज़नेस साबित हो सकता है। पार्ट टाइम बिज़नेस आइडिया के बारे में सोच रहे गांव के लोगों के लिए डेयरी फ़ार्मिंग एक ऐसा बिज़नेस है जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहले से शामिल भी हैं (ghar baithe business kaise kare)। लेकिन अगर आप इस बिज़नेस को बड़े स्‍तर शुरू करना चाहते हैं, तो आपको सरकारी और ग़ैर-सरकारी संस्‍थाओं से दस लाख रुपए तक की सहायता मिल सकती है (part time business ideas in hindi)। डेयरी उद्योग से आप बड़ी आसानी से लाखों की कमाई कर सकते हैं।

घर बैठे चलाएं रेस्टोरेंट (kam paise me business in hindi)

जब बात महिलाओं के लिए पार्ट टाइम बिज़नेस की आती है, तो इससे बेहतर आइडिया कुछ नहीं हो सकता। आपको इस सवाल का जवाब मिल जाएगा कि आपको क्या काम करना है (kya kaam kare)। अगर आप किसी अपार्टमेंट में रहती हैं और खाना बनाने की शौक़ीन हैं, तो आप घर बैठे यह बिज़नेस कर सकती हैं। हर सोसाइटी या अपार्टमेंट का मोबाइल ऐप होता है (नो ब्रोकरहुड, हैलो इत्यादि), जिसकी मदद से आप अपना ऑनलाइन रेस्टोरेंट खोल सकती हैं और सोसाइटी के अन्य लोगों तक अपनी सर्विसेज़ का प्रचार भी कर सकती हैं (part time business in delhi)। आपको अपने व्हाट्स ऐप पर घर बैठे ऑर्डर मिलेंगे। पेमेंट भी आप गूगल पे या फिर पेटीएम के ज़रिए मंगा सकती हैं (business kya kare)। अगर आप सोसाइटी में नहीं भी रहती हैं, तो भी आप यह काम शुरू कर सकती हैं, लेकिन तब अपने काम का प्रचार आप को ख़ुद ही करना होगा (konsa business karna chahiye)।

Also Read: भारत में महिलाओं के लिए 7 घरेलू बिजनेस आइडिया

कम पैसे में अच्छा बिजनेस बताए का जवाब: अमेज़न/फ़्लिपकार्ट पर सेलर बन लाखों कमाएं 

अमेज़न और फ़्लिपकार्ट से आज हर कोई वाकिफ़ है। यहां आपको अपनी ज़रूरत का हर सामान मिल जाता है। लॉकडाउन के समय तो हर कोई ऑनलाइन सामान मंगाना ही पसंद कर रहा था (lockdown me konsa business kare)। तब इन ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म्स की उपयोगिता सभी को समझ आई। लेकिन क्या आपको पता है कि इन ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म्स पर आप भी घर बैठे पार्टटाइम बिज़नेस कर सकते हैं (kaun sa business kare)। इसके लिए पहले तो आपको यह तय करना होगा कि आप किस चीज़ का बिज़नेस करना चाहते हैं? जैसे; कपड़े, किताबें या इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान या फिर कुछ और। अमेज़न और फ़्लिपकार्ट आपको सुविधा देते हैं कि आप इनके सेलर बन कर इन प्लेटफ़ॉर्म्स पर अपना सामान भी बेच सकते हैं। इन पर सेलर बनने के लिए आपको कुछ भी ख़र्च नहीं करना है। तो देर किस बात की? अपनी ऑनलाइन दुकान चलाइए अमेज़न और फ़्लिपकार्ट पर! वह भी बिल्कुल फ़्री। सबसे अच्छी बात यह है कि महिलाओं के लिए पार्ट टाइम बिजनेस के लिए भी यह सही है।

यू-ट्यूबर बन करें कमाई (part time business ideas in hindi)

अगर आपको यह सवाल परेशान कर रहा है कि नया बिज़नेस कौन सा करें। तो सबसे पहले यह समझना होगा कि बिजनेस असल में होता क्या है (business kya hai)। क्या काम करें (kya kaam kare) ताकि इसमें कम निवेश करना पड़े (kam paise me business in hindi)। यह पार्ट टाइम बिज़नेस आइडिया आपके काम आ सकता है। अगर आपमें कोई भी टैलेंट है और आप उसे दुनिया को दिखाना चाहते हैं, तो देर किस बात की। बस अपने मोबाइल से अपना वीडियो बनाइए और अपने यू-ट्यूब अकाउंट पर अपलोड कर दीजिए। लोगों को आपका टैलेंट पसंद आया तो वे आपको फॉलो करेंगे। आपके जितने फॉलोअर्स बढ़ेंगे, आप यू-ट्यूब से उतना ही कमा भी सकेंगे।

Also Read: online business ideas in hindi

लॉकडाउन में कौन सा बिज़नेस करें (lockdown me konsa business kare)

लॉकडाउन के दौर में कई सफल बिज़नेस शुरू हुए। आपको सोचना होगा कि जब लोग घर में बंद हों, तब उनकी ज़रूरतें क्या होंगी। सब्ज़ी, ग्रॉसरी का सामान, दवाएं, मास्क, सैनिटाइजर इत्यादि। जब आपको लगे कि लॉकडाउन का माहौल बन रहा है, तो आप पहले से ही ये सामान इकट्ठा कर लें। लॉकडाउन के शुरू होने पर आप अपने घर से ही लोगों को सामान की सप्लाई कर सकते हैं (ghar baithe business kaise kare)। लेकिन थोड़े ऐहतियात के साथ। इससे आपकी कमाई भी होगी और आपको संतोष भी मिलेगा कि लॉकडाउन के दौर में आप लोगों के काम आ रहे हैं (part time job ka matlab kya hota hai)। यानी कमाई भी और जनसेवा भी।