Home  >  Resources  >  Blog  >  गुजरात में शुरू किया जाने वाला सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है: फायदेमंद बिजनेस के लिए 20 आइडिया

गुजरात में शुरू किया जाने वाला सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है: फायदेमंद बिजनेस के लिए 20 आइडिया

by
admin
Posted on
Sep 04, 2022
गुजरात में शुरू किया जाने वाला सबसे अच्छा बिजनेस

गुजरात में शुरू किया जाने वाला सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है: फायदेमंद बिजनेस के लिए 20 आइडिया

60 मिलियन लोगों की आबादी के साथ गुजरात सकल घरेलू उत्पाद का तीसरा सबसे बड़ा स्त्रोत है। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि यहां तेजी से बढ़ते बाजार और कंपनियां हैं जो कई नए स्टार्ट-अप को ढेरों मौके देते हैं, ताकि फायदे और पोजीशन को और बेहतर किया जा सके।

खेती, इंडस्ट्रियल सर्विस और खासतौर पर नई कंपनियों के चलते गुजरात की विकास दर मजबूत स्थिति में है। यहां की चौड़ी सड़कों के साथ यातायात, कम्युनिकेशन और अत्याधुनिक तकनीक तक पहुंच इस राज्य की समृद्धि की खास वजहें हैं। 

गुजरातियों को बिजनेसमैन के तौर पर जाना जाता है, जिन्होंने भारत के कुछ बड़े उद्यमों की शुरुआत की है। कुछ लघु व्यवसाय न्यूनतम निवेश के साथ तुरंत शुरू किए जा सकते हैं। ये काफी फायदेमंद और आसान भी हैं। हमने गुजरात के सबसे अच्छे नए बिजनेस आइडिया की लिस्ट तैयार की है।

गुजरात में बिजनेस शुरू करने के लिए 20 आइडिया

आर्ट और क्राफ्ट

गुजरात की पुरातात्विक विरासत को देखते हुए ये गुजरात में बिजनेस शुरू करने का सबसे अच्छा आइडिया हो सकता है। यहां पर कई मंदिर और टूरिस्ट स्पॉट हैं जहां हर साल कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय यात्री आते हैं। लंबे समय की सोचते हुए हाथ से कुछ बनाना और फिर उसे बेचना काफी प्रभावी तरीका हो सकता है।

फर्टिलाइज़र और केमिकल प्रोडक्शन

भारत कृषि का पॉवरहाउस है। भारत के करीब-करीब हर राज्य में तरह-तरह की फसल की खेती की जा सकती है। गुजरात भी अलग नहीं है। ऐसी फर्म में निवेश करना हमेशा सही फैसला माना जाता है जो भारत की रीढ़ माने जाने वाले व्यवसाय कृषि को फायदा दे। गुजरात के इस बिजनेस आइडिया और एक कोलेट्रल फ्री बिजनेस लोन से शुरू करें और देखें कि कैसे आपका काम आगे बढ़ता है।

टेक्सटाइल बिजनेस के कच्चे माल के लिए गोदाम

ये कंपनी का ऐसा हिस्सा है जो कभी पुराना नहीं होता है। आप कपड़ों के बिजनेस के लिए किसी भी तरह का कच्चा माल तैयार कर सकते हैं। फिर ये उसी तरह फले फूलेगा जैसे टेक्सटाइल मैन्युफेक्चरिंग आमतौर पर करती है। अगर आप गुजरात में बेहद साधारण छोटे बिजनेस का आइडिया ढूंढ रहे हैं जो आप ऑनलाइन बिजनेस लोन के साथ शुरू कर सकते हैं, तो ये उन्हीं में से एक है।

पेपर बनाना और प्रिंटिंग

पेपर या रोजमर्रा की दूसरी जरूरतों को प्रिंट करना हर बिजनेस की प्राथमिकता होती है। आप बिजनेस लोन के लिए अप्लाई करके प्रिंटिंग फर्म शुरू कर सकते हैं जो पेपर और कपड़ों के लिए काम करेगी। इस तरह से गुजरात में आपका काम कम निवेश में सबसे अच्छे बिजनेस आइडिया के तौर पर स्थापित हो जाएगा।

पेट्रोलियम जेली का उत्पादन

पेट्रोलियम जेली को आम भाषा में वैसलीन कहा जाता है और इसके कई इस्तेमाल होते हैं। इस इंडस्ट्री में फर्म जरूर ही आगे बढ़ेगी और आपको फायदों के लिए और रास्ते भी मिलते जाएंगे। इस सोच के साथ अहमदाबाद में इस छोटे बिजनेस को शुरू करके आप ज्यादा उत्पादन कर पाएंगे।

जींस का उत्पादन

भारत में जींस या अमेरिकन डेनिम के खूब ग्राहक हैं। तो अगर आपको पता है कि हर उम्र और लिंग लोगों के लिए बाजार है जो इस स्टाइल की ओर खिंचे चले आ रहे हैं, तो ये अहमदाबाद के लिए निश्चितता से भरा हुआ सबसे अच्छा बिजनेस आइडिया है। इसकी शुरुआत छोटे बिजनेस लोन के साथ आस पड़ोस के स्तर पर करें और इसको फिर बड़े स्तर पर पहुंचाएं।

मोबाइल कार वॉश

अगर आपके पास छोटा निवेश है और आप फायदेमंद व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो मोबाइल व्हीकल वॉशिंग मशीन इंडस्ट्री आपके लिए गुजरात के सबसे अच्छे बिजनेस आइडिया में से एक हो सकती है। लोगों को इस सर्विस की जरूरत है जिसका फायदा भारतीय अर्थव्यवस्था को शुरू से ही मिला है। अगर आप स्थानीय राज्य से शुरू करेंगे तो भी आप पूरे देश की अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान दे पाएंगे।

फ़ूड स्टोर और मैन्युफेक्चरिंग  

खाने से जुड़ा काम कभी भी प्रचलन से बाहर नहीं होता है। आपको पोषण चाहिए होता है फिर चाहे आप कहीं भी हों और कुछ भी कर रहे हों। और जब बात प्रमाणित और असल व्यंजनों की होती है, तो आपको कुछ खास ठेठ रेसिपी को भी शामिल करना चाहिए। एक बार जब आप खाने से जुड़ा काम स्थापित कर लेते हैं, तो आप अपने पारंपरिक व्यंजन भी सर्व कर सकते हैं जो लोगों को जरूर पसंद आएंगे। आपकी कंपनी अपनी अवधारणा के चलते गुजरात में सबसे अच्छी साबित होगी।

पापड़ उत्पादन

ये बेहद पॉपुलर डिश है और इसको अक्सर छोटे स्नैक के तौर पर खाया जाता है। गुजरात अपनी खाने से जुड़ी सामग्री के लिए पहचाना जाता है और बेहतरीन दाल के साथ बने पापड़ सबका दिल जीत लेते हैं। विदेशी पर्यटक इस तरह के प्रादेशिक व्यंजनों की तलाश में रहते हैं। ये गुजरात में शुरू किए जाने वाले छोटे स्तर के बिजेनस आइडिया में से एक है जिसे आप शुरू (शायद एमएसएमई बिजनेस लोन के साथ) करके सफलता की ऊंचाइयां छुएंगे।

बुक स्टोर

किताब की दुकान शुरू करना जरूरी नहीं है कि महंगा ही हो। हालांकि, ऐसा लग सकता है कि आपको बड़ी संख्या में किताबों और जगह के लिए निवेश करना पड़ सकता है, लेकिन आप ये कंपनी पुरानी किताबों के साथ भी शुरू कर सकते हैं। किताब प्रेमियों को ये हमेशा परफेक्ट ही लगेगा। ये तो निश्चित ही गुजरात में कम निवेश के साथ शुरू किया जाने वाला फायदेमंद बिजनेस है। अगर आपके पास बड़ी संख्या में किताबें हैं, तो आप ये बिजनेस तुरंत शुरू कर सकते हैं।

फैशन डिजाइन स्टूडियो

गुजरात अपनी संस्कृति और रीति-रिवाजों के लिए जाना जाता है, जिसकी वजह से डिजाइनों की एक विस्तृत श्रृंखला यहां है। अगर आप इस राज्य की कलाकृतियों को अच्छे से समझ सकें, तो आपको यहां की संस्कृति में बसे रंग भी दिखेंगे। ये शिक्षा से उपजा है। आप एक ऐसा इंस्टीट्यूट खोल सकते हैं जहां छात्रों को डिज़ाइन की प्रक्रिया के बारे में पता चलेगा। ये बहुत अच्छी शुरुआत है और अगर अच्छे से किया जाए तो ये गुजरात का सबसे अच्छा बिजनेस आइडिया हो सकता है।

नमक का निर्माण

गुजरात में भारत की सबसे बड़ी तटरेखा है और वह सारे संसाधन हैं जिनके साथ नमक का बिजनेस शुरू किया जा सकता है। समुद्र से सही तत्व और मात्रा का चुनाव करके आप नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसके साथ आपको फायदा भी मिलेगा।

जेम्स और स्टोन की दुकान

जैसा कि पहले भी कहा गया है गुजरात में बड़ी तटरेखा है जहां से आप कुछ खास जेम्स और स्टोन ले सकते हैं। आप इनको प्रॉफिट के साथ बेच सकते हैं और अपने बिजनेस को नए स्तर पर भी ले जा सकते हैं। एक उद्यमी के तौर पर आप कुछ प्रयास करना चाहते होंगे। हम मानते हैं कि प्रयासों का परिणाम हमेशा अच्छा होता है!

एग्रोकेमिकल इंडस्ट्री बिजनेस

कपास इस राज्य की प्राथमिक फसल है जो राज्य के 19 मिलियन हेक्टेयर में से लगभग दस मिलियन हेक्टेयर में की जाती है। खेती से जुड़े सामान, उपकरण, मशीनरी, बीज, फर्टिलाइजर और एग्रोकेमिकल की खूब मांग है और इनमें प्रतियोगिता भी खूब है।

खरीदारों का ध्यान आकर्षित करने के लिए आइटम को ट्रेडमार्क और उनकी मार्केटिंग भी की जानी चाहिए। एक फर्म को बुनियादी ढांचे के साथ बाजार की अच्छी समझ, ग्राहक की जरूरत समझने, प्रोसेसिंग, बिक्री और मार्केटिंग डिवीजन की जरूरत होगी। इसके साथ परामर्श और शैक्षिक सुविधाओं की भी जरूरत होती है। एग्रोकेमिकल टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में उन्नति के साथ ये बिजनेस सेक्टर भी ऊचाइंयां छू रहा है। आप इस मौके का फायदा उठा सकते हैं।

टिफिन डिलीवरी सर्विस

राज्य में कुछ इंडस्ट्री हैं जो व्यस्त रहने वाले पेशेवरों को टिफिन सर्विस ऑफर करती हैं, ये गुजरात में सबसे अच्छे छोटे बिजेनस आइडिया में से एक है।

इसको शुरू करना कठिन नहीं है। आप अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और अपने बिजनेस का विज्ञापन ऑनलाइन और ब्रोशर देकर ऑफलाइन भी कर सकते हैं। आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इस बिजनेस में जो एक दिक्कत आती है वह है डिलीवरी शेड्यूल बनाना। इसके साथ स्वाद और गुणवत्ता का ख्याल तो रखना ही है।

आपके पास डिलीवरी के दो विकल्प हैं: एक टिफिन सीधे क्लाइंट के घर पर पहुंचाना और दूसरा ग्राहक से बात करके उससे आपकी कंपनी से टिफिन लेने के लिए कहना। जब आपकी टिफिन सर्विस अच्छे से बढ़ जाए, तो इस फील्ड के हिसाब से जरूरी अनुभव लेने के बाद कैटरिंग सेक्टर में भी काम बढ़ा सकते हैं।

नर्सरी

यह ऐसा क्षेत्र है, जहां बड़ी संख्या में लोग बागवानी करना पसंद करते हैं। आप नर्सरी खोल सकते हैं और कई प्लांट के साथ एसेसरीज भी ऑफर कर सकते हैं। ये भी गुजरात के सबसे अच्छे बिजनेस आईडिया में से एक है।

अचार और जैम

अगर आप स्वादिष्ट अचार बनाना जानते हैं, तो आप गुजरात में अचार की कंपनी खोल सकते हैं। यहां लोग अपने हर खाने के साथ अचार खाने के शौकीन हैं। इसके परिणामस्वरुप ये आपके लिए गुजरात में सबसे अच्छा मैन्युफेक्चरिंग बिजनेस हो सकता है।

एनीमल केयर

जानवरों से प्यार करने वालों के लिए ये सबसे अच्छा बिजनेस ऑप्शन है। अगर दूसरे अपने जानवरों का ख्याल नहीं रख सकते हैं, तो आप अपने क्षेत्र में दूसरों के जानवरों का ख्याल रखने के लिए पेट केयर बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

सेंटेड कैंडल

अगर आप गुजरात में मैन्युफेक्चरिंग बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आप महक वाली मोमबत्ती का उत्पादन शुरू कर सकते हैं। अगर आपके पास नए बिजनेस के लिए लोन के साथ पूंजी है तो इस वक्त सब जगह बिक्री के लिए ये एक बढ़िया आइटम है।

सारांश

गुजरात एक संवैधानिक राज्य है और सामाजिक पूंजी के मामले में शीर्ष राज्यों में से एक है। इसके अतिरिक्त, यहां पर भारत की सबसे कम बेरोजगारी दर है। आपको प्राथमिकता देते समय अपनी आर्थिक स्थित, खर्च, अपने एमएसएमई या बिजनेस लोन के साथ साख, सामाजिक जिम्मेदारी और अपने उपभोक्ताओं के प्रति सावधानी बरतनी होगी। अगर अच्छे से ढूंढा जाए और फोकस किया जाए, तो गुजरात के बाजार कईयों के लिए तोहफे की तरह हैं। एक उद्यमी को गुजरात के बाजार में अनेक विकल्प मिल सकते हैं।