Home  >  Resources  >  Blog  >  खेती को फ़ायदे का धंधा कैसे बनाएं, कृषि-उद्योग से जुड़े बिज़नेस आइडिया

खेती को फ़ायदे का धंधा कैसे बनाएं, कृषि-उद्योग से जुड़े बिज़नेस आइडिया

by
admin
Posted on
Sep 02, 2022
agriculture business ideas in hindi

खेती हर किसी की जिंदगी का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है, क्योंकि हमारा खानपान कृषि पर ही निर्भर है। अपने देश में अगर एग्रीकल्चर की बात की जाए तो भारत पूरी दुनिया का चौथा सबसे बड़ा कृषि प्रधान देश है। साथ ही, जूट, दालों और दूध का सबसे बड़ा उत्पादक देश है। इसके बावजूद, भारत में कम निवेश के साथ लाभदायक कृषि व्यवसाय शुरू करना आसान काम नहीं है। 

एग्रीकल्चर बिजनेस (kheti business) में सबसे महत्वपूर्ण है पानी। यहां जानेंगे कि कौन सा व्यवसाय पानी से जुड़ा है,और किसमें कम पानी की जरूरत होती है। अगर आपको बिजनेस लोन लेना है तो हम इस लेख में बता रहे है कि एग्रीकल्चर के लिए बिज़नेस लोन कैसे लेंबिजनेस के लिए लोन लेकर कौन से बिजनेस किए जा सकते हैं। साथ ही, हम एग्रीकल्चर स्टार्टअप, बिजनेस लोन, एग्रीकल्चर बिजनेस आइडिया (agriculture business ideas in india), भारत में एग्रीकल्चर स्टार्टअप (agriculture startup ideas in india) के बारे में भी जानेंगे। आपको लेख पढ़कर पता चलेगा कि कौन से एग्रीकल्चर बिजनेस हैं जिससे आप ज्यादा पैसे कमा सकते हैं (money making agriculture business ideas in india)। साथी ही एग्रीकल्चर संबंधित बिजनेस (agriculture related business) व कृषि उद्योग से संबंधित बिजनेस शुरू करने के लिए महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा करेंगे। 

एग्रीकल्चर बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी (agriculture business ideas in hindi)

यह लेख आपको कम निवेश के साथ भारत में अपना लाभदायक कृषि व्यवसाय शुरू करने में मदद करेगा। अगर आपके पास अच्छे आइडिया हैं, तो आपको छोटे पैमाने पर लाभदायक कृषि व्यवसाय को कुशलता से शुरू करने में ये मदद कर सकती हैं। आप प्रति माह 25000 से 35000 रुपये कमा सकते हैं, क्योंकि आज के टाइम में स्मार्ट वर्क पर जोर दिया जाता है। 

खेती से जुड़े बिजनेस कैटेगरी के बारे में – (Agriculture Related Business) 

  • प्रोडक्टिव रिसोर्स जिसमें बीज, उर्वरक, मशीने और बहुत कुछ शामिल हैं।
  • एग्रीकल्चर कमोडिटी जिसमें फाइबर और फूड और रॉ कमोडिटी शामिल हैं।
  • महत्वपूर्ण सेवाओं में बीमा, स्टोरेज, लोन, परिवहन और बहुत कुछ हैं।

अब जानते हैं खेती से जुड़े बिजनेस के बारे में (Most Profitable Farming In India)

इसमें जानते हैं कौन सा व्यवसाय पानी से जुड़ा है- 

1. कृषि फार्म व्यवसाय  

  • इस बिजनेस में फसलों, सब्जियों और फलों का उत्पादन और निर्यात शामिल है।
  • ये न्यूनतम निवेश के साथ किया जा सकता है। 
  • इसे पब्लिसिटी के साथ,आप स्थानीय और दूसरे शहरों में बिक्री का विस्तार कर सकते हैं।
  • यह भारत में सबसे अधिक प्रॉफटेबल खेती है।
  • भारत में सब्जियों का निर्यात लगातार बढ़ रहा है।विदेशी फल और सब्जियों का उत्पादन अच्छा मुनाफा देता है।
  • पसंद की फसल से संबंधित कृषि पद्धतियों का बुनियादी ज्ञान होना जरूरी है।

 2. ऑर्गैनिक फार्मिंग 

  • नई जनरेशन के फार्मर्स के लिए जैविक खेती एक आइडियल बिजनेस आइडिया है। ।
  • बेहतर स्वास्थ्य के लिए जैविक उत्पादों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे जैविक उत्पादों की मांग बढ़ रही है।
  • ऑर्गेनिक फलों, सब्जियों और फूलों के उत्पादन से आप अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं। बिजनेस के लिए लोन
  • अगर आप जैविक खेती का व्यवसाय शुरू करने की सोच रहे हैं। सबसे पहले, व्यवसाय में कृषि उत्पादों के उपयोग के बारे में अच्छी तरह से जानना आवश्यक है।

भारत में सबसे अधिक लाभ वाली खेती (money making agriculture business ideas in india)

जानते हैं, किसमें कम पानी की जरूरत होती है

मशरूम की खेती:

मशरूम की खेती एक अच्छा बिजनेस आइडिया है, ये उन एरिया में उगाया जा सकता है जहां गाय के गोबर की प्रचुर मात्रा में आपूर्ति हो सकती है। इसके साथ ही बेसिक सेटअप के बाद इसे बहुत कम कोशिश की आवश्यकता होती है। इसमें कम पानी की जरूरत होती है  आप सेमी कम्पोस्ट/कम्पोस्ट के उपयोग से घर पर मशरूम उगाने का विकल्प चुन सकते हैं और अपनी उपज को नजदीकी बाजार में बेचकर स्थानीय लोगों को रोजगार प्रदान कर सकते हैं। 

औषधीय जड़ी बूटियों की खेती:

औषधी जड़ी बूटियों केयूज को लेकर बढ़ती जागरूकता ने मेडिकल हर्बस की खेती की मांग को बढ़ा दिया है। यह सबसे आकर्षक एग्रीबिजनेस आइडियाज में से एक है क्योंकि आवश्यक निवेश बहुत बड़ा नहीं है। हालांकि, इस प्रकार की खेती को स्थापित करने वाले व्यक्ति को जड़ी-बूटियों का बहुत ज्ञान होना चाहिए। इससे किसानों की प्रति एकड़ आय लगभग 3 लाख रुपये है। पतंजलि, डाबर, हिमालय और प्राकृतिक उपचार द्वारा बेचे जाने वाले व्यक्तिगत देखभाल उत्पादों में इनकी भारी मांग है।

अंगूर की खेती:  

अंगूर सबसे अधिक लाभ देने वाले फलों में से एक हैं।अगर आपके पास एक छोटा भूमि क्षेत्र है, तो आप नर्सरी से बेल का पौधा खरीद सकते हैं और इस फल की खेती शुरू कर सकते हैं। कम पानी की जरूरत होती है इसके लिए बुनियादी आवश्यकताएं हैं:

  • ड्रिप सिंचाई प्रणाली
  • श्रम
  • अंगूर का पौधा
  • न्यूनतम निवेश ₹25,000

भारत में खेती से जुड़े बिजनेस जिसमें मोटी कमाई है (agriculture business ideas in india)

वर्टिकल फार्मिंग

वर्टिकल फार्मिंग पॉलीहाउस रिलेडेट खेती है जो पूरे भारत में फलों और सब्जियों की उच्च उपज का एशोरेंस देती है। इस पर्यावरण के अनुकूल इनोवेशन को छोटे पैमाने पर एग्जिक्यूट किया जा सकता है। पारंपरिक खेती के तरीकों की तुलना में, वर्टिकल फार्मिंग में पानी और कीटनाशकों का कम उपयोग होता है। फसलों में प्रदूषण का जोखिम बहुत कम होता है। हरी प्याज, ककड़ी, सलाद पत्ता, गोभी, टमाटर और बैंगन इस प्रकार की खेती में उगाए जाते हैं।  इसमें बिजनेस के लिए लोन आसानी से मिलता है ।

सनफ्लॉवर फार्मिंग

भारत में सबसे अधिक लाभदायक खेती में से एक सूरजमुखी की खेती है। इसके यूज से विटामिन ई से भरपूर तेल और साबुन का उत्पादन होता है। जो स्किन के लिए लाभकारी है। गर्म जलवायु परिस्थितियों में खिलने के लिए जाने जाने वाले सूरजमुखी की खेती के लिए भारतीय जलवायु बहुत अनुकूल है। 

सरकार एग्री स्टार्टअप के लिए देती हैं फंड (Agriculture Startup Ideas In India) 

बिजनेस के लिए लोन कहां से मिलेगा इस सवाल का जवाब ये है कि नये इनोवेटिव आइडिया के लिए स्टार्टअप को लेकर एग्रीप्रेन्योरशिप ओरिएंटेशन के तहत 10,000 रुपये प्रति माह स्कॉलरशिप दी जाती है। स्टार्टअप बिजनेस लोन के लिए वित्तीय, तकनीकी, आईपी मुद्दों आदि पर मेंटरशिप प्रदान की जाती है। आरबीआई इनक्यूबेट्स की सीड स्टेज के फंडिग पर 25 लाख रुपये दिए जाते हैं। अगर आप महिला हैं और बिजनेस करना चाहती हैं तो सरकार महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन प्रोवाइड करती है। इसके साथ ही महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प भी दिया जाता है। 

  • कृषि से संबंधित व्यवसाय (Agriculture-Related Business)
  • पोल्ट्री फार्मिंग- Poultry Farming 
  • पोल्ट्री फार्मिंग भारतीय बाजार में सबसे तेजी से बढ़ने वाले व्यवसायों में से एक है। ये एक अच्छे फार्म कृषि उद्योग आईडिया में शामिल है। 

कृषि से संबंधित व्यवसाय (Agriculture Related Business) 

खाद एवं बीज विक्रेता (Certified Seed Dealer)

प्रमाणित खाद, बीज और कीटनाशक की बिक्री कर सकते हैं। इसके लाइसेंस को लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 

खाद भंडार (Fertilizer Distribution)

फर्टिलाइजर डिस्ट्रब्यूशन लाभदायक व्यवसायों में से एक है। खाद भंडार के बिजनेस के लिए रजिस्ट्रेशन की जरूरत होती है। कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं। 

फ्रूट जूस मशीन फॉर बिजनेस (business ke liye loan kaise milega)

अगर आपको जूस बिजनेस खोलना है तो फ्रूट जूस मशीन की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए कमर्शियल  मशीन लेना जरूरी है क्योंकि इस मशीन से अधिक मात्रा में जूस निकलता है। आपको जूस की दुकानों में या ठेले पर इस्तेमाल किये जानेवाली मशीन की जरूरत होगी। जो 5000 से 15000 की रेंज में मिल जाएगी। आप 15000 से 20000 की लागत में जूस की दुकान शुरू कर सकते है। शुरुआत में 25 से 30 हजार रुपये महीना आसानी से कमा सकते है। 

एग्रीकल्चर बिजनेस को कैसे करें रजिस्टर और लाइसेंस (Agricultural Business Ideas In India)

इस स्टेप में आपको बिजनेस को लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कराना होगा। कंपनी रिजस्ट्रेशन टाइप प्रोपराइटरशिप, पार्टनरशिप, लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप, प्राइवेट लिमिटेड और पब्लिक लिमिटेड हैं। आप कंपनी के रजिस्ट्रार के पास जाकर रजिस्ट्रेशन ले सकते हैं।

खेती बिजनेस (kheti business) के लिए  कंपनी को रजिस्टर करने के चार प्रमुख स्टेप हैं:   

 बिज़नेस लोन कैसे लें (business ke liye loan kaise milega) इसका जवाब आपको नीचे मिलेगा-

  • डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट (डीएससी) प्राप्त करना
  • निदेशक पहचान संख्या (डीआईएन) प्राप्त करना
  • एक ‘ईफॉर्म’ या ‘नया उपयोगकर्ता पंजीकरण’ दाखिल करना।
  • कंपनी को शामिल करना।
  • कंपनी को रजिस्टर के माध्यम से लाइसेंस मिलता है।

बिज़नेस लोन के लिए EMI कैलकुलेटर-

बिजनेस लोन फार्मूला इस प्रकार है-

E =P* R * (1+R)^N / ((1+R)^N -1)

जहां ‘E’ ईएमआई है

‘P’ मूल लोन राशि है

‘R’ हर महीने गणना की जाने वाली ब्याज दर है

‘N’ लोन की अवधि है

MSME लोन / एमएसएमई बिजनेस लोन  (Business Loan Kaise Le) 

एमएसएमई बिजनेस शुरू करने के लिए बिजनेस के लिए लोन व्यावसायिक आवश्यकताओं पर निर्भर करता है कि आपको बिजनेस के लिए लोन लेने में कितनी पूंजी की जरूरत है, फिर उसी अमाउंट पर ब्याज दर डिसाइड की जाती है। बिजनेस के लिए लोन लेने में कर्जा लेने की कोई मिनिमम लिमिट नहीं है, वहीं बिजनेस के लिए लोन पाने के लिए MSME लोन में आप अधिकतम 1 करोड़ रूपये ले सकते है।

बिज़नेस लोन इंटरेस्ट रेट- (बिजनेस लोन कैसे लें)

बैंकों/ लोन संस्थानों द्वारा बिज़नेस लोन इंटरेस्ट रेट 16% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं। जो 5 साल तक के लिए 2 करोड़ तक की लोन राशि देते हैं। 

महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प  महिलाओं के लिए बिजनेस लोन के तहत मुद्रा योजना में 10 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है। इसके अंतर्गत  तीन तरीके से लोन दिया जाता है। महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन के विकल्प पेश किए जाते हैं।