Home  >  Resources  >  Blog  >  59 मिनट में पीएसबी ऋण कैसे प्राप्त करें

59 मिनट में पीएसबी ऋण कैसे प्राप्त करें

by
admin
Posted on
May 09, 2024
59 मिनट में पीएसबी ऋण

पीएसबी लोन मोदी सरकार द्वारा उठाया गया एक अहम कदम है। इस योजना के तहत सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योगों को मात्र 59 मिनट में 10 लाख से 5 करोड़ तक का बिजनेस लोन आसानी से मिल सकता है। इस योजना का प्रारंभ मोदी सरकार ने एमएसएमईस की भलाई के लिए किया जिससे कि वह आसानी से ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन कर सके और मात्र 59 मिनट में लोन को प्राप्त कर सके। भारत की कई सरकारी और निजी क्षेत्र की बैंक लोगों को 10 लाख से 5 करोड़ तक का पीएसबी लोन मुहैया करवाती हैं।

इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि आप बिना कुछ गिरवी रख कर इस लोन को कम कागजातों के आधार पर प्राप्त कर सकते हैं। नीचे दिए हुए लेख को पढ़ें और जानें कि 59 मिनट में पीएसबी बिजनेस लोन कैसे प्राप्त किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त यह भी जानें कि इसे प्राप्त करने के क्या लाभ, योग्यता और जरूरी कागजात आपके पास होने चाहिए।

59 मिनट में पीएसबी लोन क्या है

पीएसबी लोन की शुरुआत भारत सरकार ने नवंबर 2018 में MSMEs के हितों को सुरक्षित करने के लिए की थी। इस योजना का पूरा नाम 59 मिनट में पीएसबी लोन प्राप्त करना है जिसका आधार यह है कि इस लोन को मात्र 59 मिनट में मंजूर कर दिया जाता है तथा 8 दिन के अंदर आवेदनकर्ता को ऋण की राशि प्राप्त हो जाती है। अगर आप चाहेऊ तो आप भी पीएसबी लोन के पोर्टल के द्वारा आवेदन प्राप्त कर सकते हैं। इस पोर्टल का नाम पीएसबी लोन इन 59 मिनट है।

59 मिनिट में पीएसबी लोन की योग्यता

अगर आप पीएसबी 59 मिनिट लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना होगा

  • आपकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो।
  • आप भारत के नागरिक हों।
  • आपका बिजनेस जीएसटी रजिस्टर्ड होना चाहिए।
  • आपके पास एक पैन कार्ड होना चाहिए।
  • आपके बिजनेस की क्रेडिट रेटिंग अच्छी होनी चाहिए।
  • आपका बिजनेस कम से कम 2 साल से अधिक पुराना हो।
  • आपके बिजनेस से आपकी अच्छी इनकम होनी चाहिए।

59 मिनिट में पीएसबी लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

लोन आवेदन करने के लिए आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा जिसमें कि आप अपनी सारी योग्यता की शर्तों को पूरा करने का दावा करेंगे। इसके साथ ही आपको निम्नलिखित कागजातों को अपने एप्लीकेशन फॉर्म के साथ संलग्न करना होगा:

  • जीएसटी रजिस्ट्रेशन सूचना

आपको आपका बिजनेस जीएसटी से रजिस्टर्ड है यह साबित करने के लिए जीएसटी पहचान संख्या और जीएसटी यूजरनेम बताना होगा।

  • पैन कार्ड विवरण

आपको एप्लीकेशन देते समय पैन कार्ड की पूरी जानकारी देनी होगी‌

  • अकाउंट विवरण

आपको बैंक के पिछले 6 महीने के लेनदेन का विवरण देना होगा।

  • कंपनी की प्रवृत्ति

आपको कंपनी के डायरेक्टर, प्रोपराइटर, और पार्टनर के संबंध में सही जानकारी देनी होगी। इसके लिए आप उनके नाम, ईमेल आईडी, पता प्रमाण पत्र और पहचान प्रमाण पत्र को भी बताएंगे।

59 मिनट में पीएसबी लोन पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें

अगर आप 59 मिनट में पीएसबी लोन के द्वारा बिजनेस लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो निम्नलिखित चरणों का ध्यान रखें

  • सबसे पहले आप 59 मिनट में पीएसबी लोन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • उसके बाद रजिस्टर पर क्लिक करें।
  • पीएसबी लोन 59 मिनट पर अपना अकाउंट बनाएं। अकाउंट बनाने के लिए अपना ईमेल पता और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद आप Get OPT पर क्लिक करेंगे.
  • अपने मोबाइल नंबर के मैसेज बॉक्स को चेक करें और ओटीपी को दर्ज करें।
  • नियम व शर्तो‌ को अच्छे से पढ़ कर उन पर अपनी सहमति प्रदान करें।
  • अब आप एक आवेदन पत्र देखेंगे जिसमें कि सभी जानकारी सावधानी पूर्वक दर्ज करे‌
  • प्रोसीड ऑप्शन पर क्लिक करें।

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए आवेदन कैसे करें

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दिशा निर्देशों का पालन करें’

  • सबसे पहले 59 मिनट पीएसबी लोन की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं‌
  • अपने यूजर नेम और पासवर्ड के द्वारा अकाउंट पर लॉगिन करें।
  • बिजनेस ऑप्शन को चुने और प्रोसीड पर क्लिक करें‌।
  • जरूरी दस्तावेज जैसे जीएसटी की जानकारी, टैक्स रिटर्न, और पिछले 6 महीना का अपना बैंक स्टेटमेंट अपलोड करें
  • टैक्स रिटर्न एक्सएमएल फॉरमैट में अपलोड करें और अब प्रोसीड पर क्लिक करें।
  • इसके के साथ ही अपने मौजूदा बिजनेस की पूरी जानकारी दें और अगर आपने इस पर कोई लोन ले रखा है तो उसे भी दर्ज करें।
  • इसके बाद सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपके ईमेल पर जो ओटीपी प्राप्त होगा उसे दर्ज करके अपने ईमेल को वेरीफाई करें
  • इसके बाद आप जिस बैंक या गैर सरकारी संस्थान से लोन लेना चाह रहे हैं उसका चुनाव करें।
  • ₹1000 की फीस जमा करें।
  • अपने लोन का अप्रूवल लेटर डाउनलोड करें।
  • अब अपने चुने हुए बैंक में जरूरी कागजातों को जमा करें तथा ऋण कै8 दिनों के अंदर प्राप्त कर लें।

पीएस लोन 59 मिनिट्स के लाभ

अगर आप बिजनेस लोन लेने का मन बना रहे हैं तो पीएसबी लोन 59 मिनट के तहत लोन प्राप्त करें इसके निम्नलिखित लाभ हैं

1,सुविधाजनक ऋण प्रक्रिया

59 मिनिट लोन स्कीम में एमएसएमईस के लिए लोन अप्रूवल को बहुत आसान और बहुत तेज बना दिया है। इसके जरिए एमएसएमई बहुत जल्दी अपने बिजनेस के लिए फंडिंग प्राप्त कर लेते हैं जिससे कि उनका समय और मेहनत दोनों बचते हैं‌ ‌ ।परिणाम स्वरुप वह अपने बिजनेस की जरूरत को शीघ्र पूरा कर लेते हैं और ज्यादा से ज्यादा अपने बिजनेस में वृद्धि और टेक्नोलॉजी अपग्रेड करने के मौके तलाश कर पाते हैं।

2. कैश फ्लो का विस्तार

अगर MSMEs बहुत सरल तरीकों से लोन प्राप्त कर ले समय पर बहुत आसानी से कैश फ्लो प्राप्त कर लेते हैं। अगर वह बहुत सरल तरीकों से लोन प्राप्त कर लेते हैं तो समय पर मिला कैश आपके बिजनेस की कई तरह की समस्याओं का समाधान कर देता है। आप अपने बिजनेस के सप्लायर को आसानी से भुगतान कर पाते हैं और अपने ऑर्डर भी आसानी से पूरे कर लेते हैं। यह है डिफॉल्ट होने के खतरे को भी काम करता है।

3. कम ब्याज दर

59 मिनट में पीएसबी लोन स्कीम से लोन प्राप्त करने का सबसे महत्वपूर्ण लाभ यह है कि यहां पर एमएसएमई को बिना किसी जटिल प्रक्रिया को अपने कम ब्याज दर पर लोन मुहैया करवा दिया जाता है। इसकी शुरुआती ब्याज दर मात्र साढे आठ प्रतिशत प्रतिवर्ष से शुरू होती है। इस तरीके से यह छोटे व्यवसायों की क्षमताओं को बढ़ाने और उनके व्यवसाय को विस्तार करने में मदद करता है।

4. अनौपचारिक उधारी में कमी

छोटे एमएसएमईस ज्यादातर अनौपचारिक ऋणदाताओं के ऊपर निर्भर होते हैं। यह ऋणदाता उन्हें ऊंचे ब्याज दरों पर ऋण प्रदान करते हैं। 59 मिनट पीएसबी लोन ने उनके लिए कई सारे आधिकारिक लोन के विकल्प भी तैयार किए हैं जो कि उनकी सेवा में आसानी से उपलब्ध है। यह उन्हें प्रतियोगितात्मक ब्याज दरों पर लोन मुहैया करवाते हैं जिससे कि वह अपना झुकाव अनौपचारिक उधारी से हटा लेते हैं । परिणाम स्वरुप वह ऋण जाल में नहीं फंसते हैं और भविष्य में किसी भी डिफॉल्ट की कोई संभावना नहीं रहती है।

5. ऋण चुकाने की संभावना में सुधार

यह स्कीम एमएसएमईस को सही तरीके से और सोच विचार कर उधूर लेने के लिए जागरूक बनाती है जिससे कि वह समय रहते अपने लोन का भुगतान कर सकें । परिणाम स्वरुप वह एक टिकाऊ वित्तीय क्षेत्र में कदम रखते हैं और किसी भी नुकसान के भागीदार नहीं बनते।

6. कई तरह के लोन विकल्प

आप 59 मिनिट लोन स्कीम के जरिए कई तरह के लोन विकल्प जैसे वर्किंग कैपिटल और टर्म लोन के बीच में चुनाव कर सकते हैं। जिससे कि आपको आपके MSMEs की वित्तीय जरूरत को पूरा करने में सहायता मिलती है चाहे आपको लोन की जरूरत बिजनेस के रोजमर्रा की जरूरत को पूरा करने के लिए हो या फिर आप अपने बिजनेस में किसी लॉन्ग टर्म डेवलपमेंट के लिए निवेश करना चाहते हों।

पीएससी लोन इन 59 मिनिट लोन से संबंधित जोड़ी कुछ जरूरी बातें

पीएसबी लोन इन 59 मिनट लेते समय आपको कुछ जरूरी बातों का ज्ञान होना बहुत जरूरी है। निम्नलिखित बिंदुओं को पढ़ें और इन बातों के बारे में जानें:

  1. पीएसबी लोन लेने के लिए आपका एमएसएमई उद्योग जीएसटी रजिस्टर्ड जरूर होना चाहिए।
  2. अगर आप पहली बार लोन लेते हैं  तो आपके जीएसटी रजिस्टर्ड एमएसएमईस लोन की ब्याज दर में आपको दो प्रतिशत की छूट मिलेगी।
  3. पहली बार लोन लेने पर पीएसबी लोन 59 मिनट की ब्याज दर मात्र तीन प्रतिशत होगी लेकिन इसके बाद यह बढ़कर पांच प्रतिशत हो जाएगी।

पीएसबी लोन 59 मिनट की मुख्य विशेषताएं

एमएसएमईस भारत के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं क्योंकी ये रोजगार के अवसर प्रदान करते हैं। कई बार इनमें से कुछ लघु उद्योग ऐसे हैं जिन्हें आसानी से लोन प्राप्त नहीं हो पाता है। उन उद्योगों की सुविधा का ध्यान रखते हुए भारत सरकार ने पीएसबी लोन इन 59 मिनट को लॉन्च करने का आदेश दिया। यह डिजिटल लैंडिंग प्लेटफार्म एमएसएमईस को आसानी से लोन प्रदान कर देता है। निम्नलिखित बिंदुओं के द्वारा इसकी मुख्य विशेषताओं को जानें:

  1.  भेदभाव रहित 

मानवीय पक्षपात पारंपरिक ऋण प्रणाली की प्रगति में एक बड़ी रूकावट है क्योंकि यह सभी को वित्तीय संसाधन जुटाने का एक सा मौका नहीं देते हैं लेकिन पीएसबी लोन इन 59 मिनट से इस समस्या का समाधान हो चुका है। यह किसी मानव पक्षपात प्रणाली का अंग नहीं है बल्कि AI टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इसकी टेक्नोलॉजी यह सुनिश्चित करती है कि लोन एप्लीकेशन को कुछ विशेष बिंदुओं पर आकलन किया जाए जैसे क्रेडिट हिस्ट्री, फाइनेंशियल परफॉर्मेंस, और बिजनेस की स्थिरता। परिणाम स्वरुप, यह स्वच्छ और बिना किसी भेदभाव की ऋण प्रक्रिया को बढ़ावा देता है जिससे कि आपको लोन आसानी से प्राप्त हो सके।

  1. कागजी कार्रवाई में कमी

काफी लंबी चौड़ी कागजी कार्रवाई पारंपरिक बैंकों का अहम हिस्सा रही हैं जिससे कि एमएसएमई की ग्रोथ में हमेशा रुकावट आई है। लेकिन पीएसबी लोन 59 मिनट में कागजी कार्रवाइयों को काफी हद तक सीमित कर दिया है क्योंकि यह सरकारी डाटा से अपने आप ही जुड़ा‌ हुआ है। परिणामस्वरूप, इससे किसी भी ऋण दाता के ऊपर कागजी कार्यवाही को पूरा करने का भार नहीं आता है और वह बिना किसी मुश्किल के कम समय में लोन के लिए आवेदन और लोन प्राप्त कर सकता है।

  1. आसानी से लोन के लिए आवेदन

पीएसबी 59 मिनट डिजिटल प्लेटफॉर्म को उपयोग करना बहुत आसान है। इसकी वेबसाइट बहुत ही यूजर फ्रेंडली है जिससे कि आप अपनी लोन प्रक्रिया को बहुत कम समय में और बहुत आसानी से पूरा कर सकते हैं। यहां आपको किसी भी प्रकार की मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ेगा और ना ही आपको किसी भी टेक्निकल नॉलेज की जरूरत पड़ेगी। क्योंकि आप यहां पर बहुत आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं यह आपके एमएसएमई बिजनेस को बढ़ावा देगा और आप ज्यादा से ज्यादा अपने क्षेत्र में निवेश के मौके तलाश पाएंगे।

  1. जल्दी लोन स्वीकृति

पीएसबी लोन 59 मिनट का सबसे महत्वपूर्ण लाभ यह है कि यह ऋणदाता को आसानी से और बहुत जल्दी लोन मुहैया करवा देता है जिससे कि एमएसएमईस अपने बिजनेस की वृद्धि के नए अवसर को खोज पाते हैं और उनका विस्तार भी कर पाते हैं। इस तरीके से वह अपनी वित्तीय जरूरत को बिना किसी रूकावट के पूरा कर लेते हैं।

संबंधित प्रश्न

Q. 1 59 मिनट में पीएसबी लोन की राशि कितने समय में लोन आवेदक के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है?

Ans: 59 मिनट में पीएसबी लोन की राशि 59 मिनट में लोन आवेदन मंजूर होने के साथ से 8 दिन के अंतर्गत लोन आवेदक के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।

Q. 2 59 मिनट में पीएसबी लोन का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans: 59 मिनट में पीएसबी लोन से संपर्क करने का हेल्पलाइन नंबर 1800-103-749 1, +079 41055 999 है।

Q. 3 क्या पीएसईबी लोन पर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए किसी तरह की फीस जमा करनी पड़ेगी?

Ans: नहीं, पीएसबी लोन पर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपको किसी भी तरह की फीस जमा नहीं करनी पड़ेगी।

Q. 4 59 मिनट में पीएसईबी लोन एप्लीकेशन का स्टेटस कैसे चेक कर सकता हूं?

Ans: आपको आपके चुनें हुए बैंक की ऑफिशयल वेबसाइट पर जाना होगा जहां पर आप लोन एप्लीकेशन नंबर दर्ज करके अपने लोन का स्टेटस जान सकते हैं।

निष्कर्ष

आशा है कि आप इसलिए के आधार पर पीएसबी 59 मिनिट लोन के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी प्राप्त कर चुके हैं। अब आप बिना किसी रूकावट के अपने बिजनेस की ग्रोथ को एक नए मुकाम पर ले जाने के लिए लोन आसानी से प्राप्त कर पाएंगे।

कैंसिल चेक

कैंसिल चेक क्या होता है? कैंसल चेक कैसे बनाया जाता है? जाने

जाने रेस्टोरेंट बिजनेस प्लान

जाने रेस्टोरेंट बिजनेस प्लान एवं होटल, रेस्टोरेंट खोलने के लिए बिजनेस लोन कैसे मिलेगा

Next Blog