Home  >  Resources  >  Blog  >  Atal Innovation Mission क्या है, इसके कार्य, गतिविधियां, क्षेत्र और अन्य जानकारी यहां देखें

Atal Innovation Mission क्या है, इसके कार्य, गतिविधियां, क्षेत्र और अन्य जानकारी यहां देखें

by
admin
Posted on
Aug 31, 2024
Atal Innovation Mission

भारत सरकार के द्वारा नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए काफी सारी योजनाएं शुरू की गई है। नीति आयोग के माध्यम से भारत सरकार के द्वारा 150 करोड रुपए की लागत से अटल इन्नोवेशन मिशन की शुरुआत की गई है। इस मिशन के माध्यम से नवाचार एवं अनुसंधान को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के अवसर भी प्रदान किया जा रहे हैं। 

छोटे स्टार्टअप, मध्य वर्ग के स्टार्टअप और बड़े स्टार्टअप को यहां पर काफी ज्यादा सहायता मिलती है। इस प्रोग्राम के अंतर्गत व्यवसाय को जो भी जरूरत होगी, पूरा करने के लिए प्रयास किए जाते हैं। व्यवसाय के संचालन के लिए यदि धन की आवश्यकता है, तो व्यवसाय के लिए धन की सुविधा की जाएगी। इसके अलावा मशीनरी खरीदने के लिए भी यहां पर लोन दिया जाता है।

अटल नवाचार मिशन के माध्यम से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अनुभव का लाभ उठाकर अनुसंधान एवं विकास वैज्ञानिक अनुसंधान और नवाचार की संस्कृति विकसित की जाती है, ताकि अधिक से अधिक उद्योगपतियों का फायदा हो सके। अटल इन्नोवेशन मिशन के अंतर्गत एनजीओ, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों,एसएमई, कॉरपोरेट्स और विज्ञान एवं इंजीनियरिंग संस्थानों के अलावा भी काफी सारी संस्थानों के माध्यम से पारिस्थितिकी तंत्र बनाया जाता है।

अटल नवाचार मिशन के कार्य इस प्रकार है- 


Promoting and Encouraging Entrepreneurship

अटल नवाचार मिशन का सबसे पहला कार्य ‌इन्नोवेटरस को बिजनेस से संबंधित महत्वपूर्ण मार्गदर्शन देना है। इन्नोवेटरस के मन में जितने भी  आइडिया है, उन का इस्तेमाल करके सफल व्यवसाय से संबंधित क्रिया में बदल सके।  किसी भी व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन की आवश्यकता तो होती है या इसके अलावा आर्थिक सहायता की भी आवश्यकता होती है। अगर सही समय पर व्यवसाय को वित्त पोषण किया जाए,तो एंटरप्रेन्योर को काफी ज्यादा सहायता मिलती है।  भारत सरकार के द्वारा छोटे स्टार्टअप को आगे बढ़ाने के लिए भी इस प्रोग्राम के जरिए काफी सहायता मिल रही है।

Providing an Innovation Platform

अटल इन्नोवेशन मिशन नए विचारों को बिजनेस में इस्तेमाल करने के लिए बहुत बढ़िया प्लेटफार्म  है। यह शोधकर्ता, शिक्षाविद और उद्यमियों को आपस में जोड़ता है। जिसके कारण सभी के आइडिया का इस्तेमाल करके एक बेहतरीन व्यवसाय की शुरुआत हो सकती है और व्यवसाय को दिशा निर्देश भी मिल जाते हैं। मेटल इन्नोवेशन मिशन के माध्यम से हर स्तर के उद्योगों को फायदा मिल रहा है। सामाजिक चुनौतियों का समाधान करने के लिए, तकनीकी उन्नति को बढ़ावा देने‌ और पारिस्थितिक तंत्र का निर्माण करने के लिए अटल इनोवेशन मिशन फायदेमंद है।

Atal Innovation Mission के द्वारा की जाने वाली गतिविधियां

अटल इन्नोवेशन मिशन के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को शामिल किया जाता है।

Atal Tinkering Labs (ATLs)
Atal Incubation Centres (AICs)
Atal New India Challenges (ANIC)
Mentor India Campaign
Atal Community Innovation Centres (ACIC)

Atal Innovation Mission Achievements

Atal Tinkering Labs (ATLs)

नवाचार को बढ़ाने के लिए, बिजनेस से संबंधित नए-नए आइडिया को ढूंढने और उनको अप्लाई करने से संबंधित चीजों को सीखने के लिए ATL की स्थापना की गई है।


Atal Incubation Centers (AICs): उद्यमियों के लिए बुनियादी ढांचे, लोन संबंधित समस्याएं और व्यवसाय से संबंधित सभी दिशा निर्देश के लिए AICs की स्थापना की गई है।


Startup Support: छोटे स्टार्टअप को शुरुआत में चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसीलिए अटल इनोवेशन मिशन के अंतर्गत छोटे स्टार्टअप को पूरा सपोर्ट दिया जा रहा है। उन्हें व्यवसाय से संबंधित दिशा निर्देश तो दिए जा रहे हैं। इसके अलावा आर्थिक सहायता को भी पूरा किया जाएगा।


National and Regional Challenges
व्यवसाय को चलाने के लिए असल जिंदगी में जो प्रॉब्लम्स आती है, नवाचार का उपयोग करके कैसे समस्याओं को सुलझाना है। यह सब अटल इनोवेशन मिशन के अंतर्गत सीखने को मिलता है।


Partnerships and Collaborations
व्यावसायिक समस्याओं को सुलझाने के लिए और उन्हें सपोर्ट देने के लिए पार्टनरशिप कोलैबोरेशन भी किया जा रहा है। ताकि ज्यादा से ज्यादा व्यवसाय को आगे बढ़ने का मौका मिले।


Skill Development Programs
किसी भी व्यवसाय की तरक्की में कर्मचारियों को काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रोल होता है। स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत कर्मचारियों को नए प्रकार के कौशल सिखाए जा रहे हैं और उन कौशल का इस्तेमाल कैसे व्यवसाय में करके व्यवसाय की ग्रोथ करने का यह सब यहां सीखने को मिलेगा।

Promotion of Research and Development

अनुसंधान परियोजना और तकनीकी प्रगति का समाधान करने के लिए, लोन जैसी सुविधाएं प्रदान करना और जितने भी नए प्रवर्तक है, उनकी जगह से ज्यादा सहायता करना।

Atal Tinkering Labs (ATLs)

अटल टिंकरिंग लैब्स के माध्यम से युवाओं के मन में कुछ नया करने की प्रेरणा मिलती है। अटल इन्नोवेशन मिशन के माध्यम से जिलों के सभी स्कूलों में ATL की स्थापना की जाती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह लैब बच्चों के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होती है । इस लैब में
फिजिकल कंप्यूटिंग, कम्प्यूटेशनल थिंकिंग और एडाप्टिव लर्निंग के कौशल को बढ़ाने में काफी ज्यादा मदद मिलती है। कंप्यूटर,रोबोटिक्स, सेंसर, 3D प्रिंटर और IoT जैसे सभी सुविधाएं इन स्कूलों में दी जाती है, ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे अपने आप को इंप्रूव कर सके।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की सरकार के द्वारा सभी स्कूलों में ATL की स्थापना करने के लिए 20 लाख रुपए का बजट बनाया गया है। जिसके अंतर्गत सभी स्कूलों को आर्थिक सहायता दी जाती है। ATL के माध्यम से बच्चों में बचपन से ही व्यवसायिक जानकारी मिलती है। उन्हें भविष्य में व्यावसायिक समस्याओं का सामना कैसे करना है , व्यवसाय से संबंधित समस्याएं क्या है, एक सफल बिजनेस के लिए हमें किन चुनौतियों को पार करना पड़ता है।

 इन सभी के बारे में यहां पर सीखने को मिलता है। ATL किस स्थापना छठी कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए की जाती है। समाज, निजी ट्रस्ट ,सरकारी निकाय और स्थानीय संगठनों के द्वारा इसका संचालन किया जाता है।

Atal Incubation Centres (AICs)

अटल इन्नोवेशन मिशन के अंतर्गत  Atal Incubation Centres (AICs) की स्थापना इसीलिए की गई है, ताकि उद्योग और विश्वविद्यालय में उधमशीलता कौशल को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दिया जा सके। विश्वविद्यालय, SME NGO और कॉर्पोरेट क्षेत्र में यह नवाचार को विजिट करने के लिए काफी अहम भूमिका निभाता है। स्टार्टअप के माध्यम से रोजगार के भी नए-नए अवसर प्राप्त होते हैं ।

एआईएम के माध्यम से‌‌ इनक्यूबेटरों को संचालन करने में काफी ज्यादा सहायता प्राप्त होती है। इसके अंतर्गत व्यवसायों को 10 करोड रुपए तक का अनुदान आसानी से दिया जाता है। युवाओं को नए स्टार्टअप को शुरू करने में काफी ज्यादा सहायता मिलती है। इसके माध्यम से लाखों युवा स्टार्टअप शुरू करने के लिए प्रेरित होते हैं और एक कामयाब बिजनेसमैन बन पाते हैं।

Atal New India Challenges (ANIC)

Atal New India Challenges सामाजिक एवं वाणिज्यिक क्षेत्र से संबंधित है। राष्ट्रीय हित से संबंधित चुनौतियां जैसे की आवास स्वस्थ, पानी और जल जैसे चुनौतियों को शामिल किया जाता है। इसके अंतर्गत अनुसंधान को बढ़ावा दिया जाता है। Atal New India Challenges (ANIC) के अंतर्गत शामिल किए गए क्षेत्र में निम्नलिखित रूप से इस प्रकार है।

वैकल्पिक ईंधन आधारित परिवहन
ग्रे-वाटर प्रबंधन के लिए डिजिटल समाधान
सड़क और रेल परिवहन के लिए कोहरा-रोधी प्रणालियाँ
कचरा संयोजन प्रणालियाँ
सीवेज और सेप्टिक टैंक की सफाई
जलवायु-स्मार्ट कृषक
त्वरित पोर्टेबल जल परीक्षण किट
कचरे का प्रबंधन
विद्युत गतिशीलता

सफल एएनआईसी आवेदकों के अंतर्गत एक करोड रुपए तक का अनुदान आसानी से मिलता है। अटल इन्नोवेशन मिशन के माध्यम से सामाजिक भलाई करने के लिए नए उत्पाद और समाधान विकसित किया जाता है।

मेंटर इंडिया अभियान क्या होता है?

अटल इन्नोवेशन मिशन के तहत मेंटर इंडिया अभियान काफी ज्यादा महत्वपूर्ण पहल है। मेंटर इंडिया अभियान का उद्देश्य भारत में एक मजबूत विकास और अनुसंधान पारिस्थितिकी तंत्र को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देना है। मेंटर इंडिया अभियान के अंतर्गत उद्योग जगत के नेताओं, गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ),सरकारी संस्थाओं, शिक्षाविदों, वैज्ञानिक और नवाचार और उद्यमिता के प्रति समन्वय और सहयोग को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देना है।

मेंटर इंडिया अभियान के उद्देश्य क्या है?

विकास एवं अनुसंधान पारिस्थितिकी तंत्र को प्रोत्साहित करना

मेंटर इंडिया अभियान का लाभ जितने भी अलग-अलग क्षेत्र से संबंधित विशेषज्ञ है, उनकी सहायता से एक ऐसी पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना है। जो काफी ज्यादा लाभदायक हो।

सलाह एवं मार्गदर्शन प्रदान करना

मेंटर इंडिया अभियान के अंतर्गत छोटे स्टार्टअप को आगे बढ़ने का काफी अच्छा मौका मिलता है। उन्हें समय समय पर व्यवसाय करने से संबंधित सलाह दी जाती है और आगे बढ़ने के लिए उनकी इच्छा के हिसाब से काम करने के लिए सहायता की जाती है।

उधमशीलता और नवाचार को प्रोत्साहन करना

जो छोटे स्टार्टअप है या फिर स्टार्टअप की शुरुआत करना चाहते हैं, उनके लिए मार्गदर्शन की काफी ज्यादा आवश्यकता होती है। इस अभियान के अंतर्गत छोटे स्टार्टअप को आगे बढ़ाने के लिए नवाचार से संबंधित सीखने को मिलता है। अपने विचारों का इस्तेमाल करके अपना बेहतरीन स्टार्टअप शुरू करने में मदद मिलती है।

मेंटर इंडिया अभियान की विशेषताएं

विशाल नेटवर्क

मेंटल इंडिया अभियान के अंतर्गत लगभग 10000 में मेंटर ऐसे हैं, जिनके द्वारा एक ग्रुप बनाया गया है और पूरे देश में लगभग 5000 मेंटर ऐसे हैं, जिनके द्वारा देश में अटल टिंकरिंग लैब्स (ATL सुचारू रूप से चलाया जा रहा है। युवा छात्रों को इनके माध्यम से काफी कुछ सीखने का मौका मिल रहा है। व्यवसाय से संबंधित ज्ञान का इस्तेमाल में भविष्य में एक सफल बिजनेसमैन बनने के लिए कर पाएंगे।


कॉर्पोरेट और उद्योग समर्थन 

कॉरपोरेट और उद्योग समर्थन भी मेंटर इंडिया अभियान की एक महत्वपूर्ण विशेषता है। इसके अंतर्गत नवाचार को प्रोत्साहन करना है और अपने नए विचारों को किस प्रकार से अपने बिजनेस में लागू करना है, यह सब सीखने में काफी मदद मिलती है ।


अंतर्राष्ट्रीय सहयोग

अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, सिंगापुर और बहुत सारे देश ऐसे है, जहां पर AIM की साझेदारी है। अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के कारण संसाधनों के आदान-प्रदान में सहायता मिलती है और बेहतर पारिस्थितिकी तंत्र को बनाने में भी काफी सहायता मिलती है।


एटीएल/ एआईसी में मेंटरशिप

छात्रों को व्यवसायिक शिक्षा देने के लिए और बच्चों के अंदर व्यावसायिक सोच को विकसित करने के लिए मेंटर के द्वारा काफी ज्यादा सहायता की जाती है। उन्हें यह सब सीखने को मिलता है कि भविष्य में किस प्रकार से उन्हें अपने व्यवसाय के बारे में सोचना होगा, कैसे रणनीति बनानी होगी, कैसे रणनीति पर काम करना होगा और व्यवसाय से संबंधित चुनौतियां उन्हें कैसे पार करनी होगी। 

अटल सामुदायिक नवाचार केंद्र क्या होता है?

ACIC का नवाचार में काफी महत्वपूर्ण भूमिका है। रोजगार बनाने के लिए भी यह काफी ज्यादा जरूरी है। इसका उद्देश्य देश के सबसे पिछड़े और वंचित क्षेत्रों में सामुदायिक नवाचार का इस्तेमाल करके विकास को बढ़ावा देना है। चलिए अब जान लेते हैं की फोकस क्षेत्र में क्या-क्या शामिल किया गया है।

टियर-1/मेट्रो शहरों के कम सेवा प्राप्त क्षेत्र

टियर-2 और टियर-3 शहर

जनजातीय एवं ग्रामीण क्षेत्र

स्मार्ट शहर

आकांक्षी जिले

पूर्वोत्तर राज्य

जम्मू और कश्मीर

छात्रों, शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं या किसी भी संगठन/समूह को नवीन समाधान डिजाइन करने के लिए और अनूठे समाधान खोजने के लिए यह काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है।

लघु उद्योगों के लिए अटल नवाचार और अनुसंधान इस प्रकार हैं-

स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए अटल अनुसंधान और नवाचार का उद्देश्य लघु स्टार्टअप, सूक्ष्म स्टार्टअप और मध्य स्टार्टअप के बीच में ज्यादा से ज्यादा प्रतिस्पद्दा को बढ़ाना है। इसके अलावा अनुसंधान पर भी ध्यान देना काफी ज्यादा जरूरी है। मल्टी स्टेकहोल्डर, मल्टी फेस और मल्टी सेक्टर प्रोग्राम को पहचानने में काफी ज्यादा मदद मिलती है। ARISE उद्देश्य निम्नलिखित है।

आयात को कम करना

निर्यात को बढ़ावा देना

जो भी स्थानीय समस्याएं हैं, उनके लिए समाधान ढूंढना

ANIC के अंतर्गत फॉक्स क्षेत्र निम्नलिखित रूप से इस प्रकार है-

कृषि एवं संबंधित क्षेत्र

स्वास्थ्य विज्ञान

शिक्षा क्षेत्र

शक्ति और ऊर्जा

रेलवे आधुनिकीकरण

जल एवं स्वच्छता समाधान

हरित ऊर्जा

हरित परिवहन समाधान

खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र

किफायती आवास 

निष्कर्ष

किसी भी व्यवसाय को सफल बनाने के लिए उसमें काफी सारी प्रक्रियाओं का ध्यान रखना होता हैI अटल इन्नोवेशन मिशन के अंतर्गत देश के युवाओं को भी आगे बढ़ने का मौका मिल रहा हैI जब कम उम्र से ही युवाओं को व्यवसायिक शिक्षा दी जाएगी, व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा, तो वह आगे जाकर बहुत अच्छा काम कर सकेंगेl 

अटल इन्नोवेशन मिशन के अंतर्गत AIC और ATL के माध्यम से लाखों युवा लाभ ले रहे हैंl अपने स्कूली और विद्यालय स्तर पर ही उन्हें व्यवसाय से संबंधित महत्वपूर्ण ज्ञान प्राप्त हो रहा हैl जिसका इस्तेमाल करके आजकल की युवा New Startup की शुरुआत कर रहे हैं और करोड़ों का प्रॉफिट कमा रहे हैंl

Business को चलाने के लिए आर्थिक सहायता की आवश्यकता होती हैl इसीलिए अटल इन्नोवेशन मिशन के अंतर्गत नए उद्योगों को आर्थिक सहायता भी दी जाती हैL जिसके अंतर्गत वह अपनी व्यवसाय की जरूरत को पूरा कर पाते हैं और अन्य स्टार्टअप की तरह मार्केट में अच्छी परफॉर्मेंस देते हैंl

हम उम्मीद है कि आपको आज यह पोस्ट शानदार लगी होगी। इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको अटल इन्नोवेशन मिशन के बारे में पूरी जानकारी बताने का प्रयास किया है। अगर आपको अपने बिजनेस से संबंधित लोन लेना है,तो आप FlexiLoans के माध्यम से लोन ले सकते हैं। यहां पर आपको बिल्कुल कम ब्याज में अच्छे लोन ऑफर मिल जाएंगे।

FAQ

1.Trade License अनिवार्य क्यों है?

भारत में कुछ व्यवसाय ऐसे हैं, जिन्हें करने के लिए ट्रेड लाइसेंस अनिवार्य होता है। इससे यह जानकारी मिल जाती है कि जो व्यवसाय है, वह स्थानीय सरकार के द्वारा निर्धारित किए गए नियमों का पालन कर रहा है। ट्रेड लाइसेंस इस बात का सबूत होता है कि किसी भी प्रकार का इलीगल और अनैतिक काम व्यवसाय में नहीं किया जा रहा है।

2.ट्रेड लाइसेंस किसके द्वारा जारी किया जाता है?

स्थानीय नगर पालिका प्राधिकरण या फिर निगम व्यवसाय के द्वारा ट्रेड लाइसेंस दिया जाता है। प्रत्येक राज्य के हिसाब से अलग-अलग नगर पालिका के अलग-अलग नियम हो सकते हैं।

3.ट्रेड लाइसेंस लेने के लिए पात्रता क्या है?

ट्रेड लाइसेंस लेने के लिए आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष तो होनी चाहिए। आपके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज न हो। स्थानीय नगर पालिका के द्वारा निर्धारित के लिए सभी नियमों का पालन आपको करना आवश्यक है।

4.ट्रेड लाइसेंस किस समय तक के लिए वैलिड होता है?

ट्रेड लाइसेंस अधिकतम 1 वर्ष के लिए ही वैलिड होता है। 1 जनवरी से 30 मार्च के बीच इसे अपडेट करना जरूरी होता हैl

5.ट्रेड लाइसेंस का नवीनीकरण किस प्रकार किया जाता है?

ट्रेड लाइसेंस को नवीनीकृत करवाने के लिए ट्रेड लाइसेंस की वैलिडिटी समाप्त होने से लगभग 30 दिन पहले, आपको आवेदन करना जरूरी होगा।

पिछले वर्ष के चालान

व्यापार लाइसेंस की मूल प्रति

नियमित संपत्ति Tax भुगतान की रसीदें

6.नवाचार को समर्थन देने के लिए flexiloans की क्या भूमिका होती है?

हर व्यवसाय को अपनी आर्थिक जरूरत पूरा करने के लिए पैसों की आवश्यकता होती है। flexiloans के माध्यम से व्यवसाय में धन की कमी को पूरा किया जा सकता है और जिसे नवाचार करने में भी आसानी होगी।

नाबार्ड योजना कौन सी है, यह योजनाएं किस प्रकार से ग्रामीण क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण है, यहां से जाने

Credit Score Types

क्रेडिट स्कोर के विभिन्न प्रकार क्या हैं?

Next Blog