Home  >  Resources  >  Blog  >  बिज़नेस लोन बनाम क्रेडिट कार्ड लोन – क्या बेहतर है?

बिज़नेस लोन बनाम क्रेडिट कार्ड लोन – क्या बेहतर है?

by
admin
Posted on
Aug 04, 2025
बिज़नेस लोन बनाम क्रेडिट कार्ड लोन – क्या बेहतर है?

आज के समय में बिजनेस लोन लेने की प्रक्रिया काफी ज्यादा सरल हो चुकी है। यदि आप अपने बिजनेस के लिए लोन लेने का विचार कर रहे है,तो आप ऑनलाइन माध्यम से किसी भी बैंक से बिजनेस लोन प्राप्त कर सकते हैं। वैसे तो सरकार के द्वारा बहुत सारी सरकारी योजनाएं भी चलाई जा रही है, जिनके माध्यम से बिजनेस लोन दिया जा रहा है। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड लोन भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। बहुत से आवेदक ऐसे हैं, जिन्हें बिजनेस लोन और क्रेडिट कार्ड लोन के बारे में जानकारी नहीं है। 

बिजनेस लोन बनाम क्रेडिट कार्ड लोन दोनों में कुछ अंतर है। अगर आप बिजनेस लोन के लिए आवेदन करने वाले हैं,तो बिजनेस लोन बनाम क्रेडिट कार्ड लोन के बारे में जरूर जाने। इन दोनों में से कौन सा बेहतर विकल्प होगा। इस पोस्ट के माध्यम से हम विस्तार से चर्चा कर रहे हैं ताकि आपको बिजनेस लोन और क्रेडिट कार्ड लोन के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त हो जाए और आप अपनी सुविधा के अनुसार दोनों में से कोई भी ऑप्शन चुन सके।

बिज़नेस लोन और क्रेडिट कार्ड लोन में क्या फर्क है?

What is a Business Loan?

यदि आप अपने व्यवसाय के लिए लोन प्राप्त करने की तैयारी कर रहे हैं  तो आप बिजनेस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आप बिजनेस लोन प्राप्त करने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी मेथड से अप्लाई कर सकते हैं। बिजनेस लोन कई प्रकार का होता है। जैसे की शॉर्ट टर्म, लॉन्ग टर्म लोन, वर्किंग कैपिटल लोन, सिक्योर्ड लोन और अनसिक्योर्ड लोन।

यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है और आप बिजनेस लोन से जुड़ी पात्रता पूरी करते हैं, तो आपको बिजनेस लोन दिया जाता है। बिजनेस लोन का इंटरेस्ट रेट , क्रेडिट हिस्ट्री और आपकी पात्रता पर आधारित होता है। सामान्य रूप से 8% से 25% तक बिजनेस लोन पर इंटरेस्ट वसूला जाता है। हर बैंक द्वारा बिजनेस लोन की शर्ते अलग-अलग निर्धारित की गई है और इंटरेस्ट रेट भी अलग-अलग हो सकते हैं। कम क्रेडिट स्कोर की स्थिति में नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी के माध्यम से बिजनेस लोन प्राप्त कर सकते हैं।

What is a Credit Card Loan?

यदि आपके बैंक की ट्रांजैक्शन अच्छी है, तो क्रेडिबिलिटी अच्छे होने के कारण सभी बैंक के द्वारा अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड ऑफर किया जाता है। क्रेडिट कार्ड की जो लिमिट होती है, वह आपके बैंक की पात्रता पर निर्भर करती है। आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अपने रोजाना खर्चों के लिए और बिजनेस की जरूरत को पूरा करने के लिए कर सकते हैं । क्रेडिट कार्ड के द्वारा आपको कैश और यूपीआई के माध्यम से पैसे इस्तेमाल करने का मौका दिया जाता है।

बिज़नेस लोन बनाम क्रेडिट कार्ड लोन

Loan Amount

यदि आप अपने बिजनेस के लिए लोन लेना चाहते हैं, लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा कि आप बिजनेस लोन के लिए आवेदन करें या फिर क्रेडिट कार्ड लोन ले। तो आपको अपनी जरूरत के हिसाब से लोन लेना चाहिए। यदि आप को बिजनेस के लिए अधिक राशि की आवश्यकता है, तो आप बिजनेस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यदि आपको कम पैसों की आवश्यकता है, तो आप क्रेडिट कार्ड लोन ले सकते हैं। क्योंकि क्रेडिट कार्ड लोन आपको अधिक राशि का नहीं मिलेगा। बिजनेस लोन की राशि अधिक मिल जाती है।

Interest Rate

यदि आप बिजनेस लोन लेते हैं, तो इंटरेस्ट रेट कम देना होगा। लेकिन क्रेडिट कार्ड लोन पर इंटरेस्ट अधिक वसूला जाता है। क्रेडिट कार्ड पर सामान्य रूप से 50% तक इंट्रेस्ट भी लगा दिया जाता है इसीलिए।

Repayment Terms

बिजनेस लोन में लॉन्ग टर्म के लिए लोन दिया जाता है। अगर आपको लॉन्ग टर्म के लिए बिजनेस चाहिए, तो आप बिजनेस लोन ले सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको छोटी जरूरतो को पूरा करना है, तो आप क्रेडिट कार्ड लोन ले सकते हैं। क्योंकि क्रेडिट कार्ड लोन का भुगतान आप अपने हिसाब से कर सकते हैं। यदि आप अधिक अमाउंट का बिजनेस लोन लेंगे, तो आपको लॉन्ग टर्म रीपेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट करने होंगे। लेकिन क्रेडिट कार्ड में आप जल्दी भुगतान कर सकते हैं।

बिज़नेस लोन के फायदे और नुकसान

बिज़नेस लोन के फायदे

यदि आप बिजनेस लोन के लिए आवेदन करेंगे तो आपको बिजनेस लोन से कई प्रकार के फायदे मिल सकते हैं।  एक-एक करके जान लेते हैं।

Larger Loan Amounts

बिजनेस लोन का फायदा यह है कि आपको काफी बड़ी अमाउंट के लिए लोन मिल सकता है । यदि हम अपने बिजनेस के लिए लोन लेना चाहते हैं ,तो बिजनेस की ग्रोथ के लिए हमें काफी खर्च करनी होगी। मशीन, टेक्नोलॉजी, कर्मचारियों की नियुक्ति के अलावा बहुत सारे खर्चे होते हैं। इसके लिए काफी पैसों की आवश्यकता होती है। बिजनेस लोन का फायदा यह है कि यहां हमें ज्यादा पैसे का लोन एक ही बारे में मिल जाता है। जिससे हम अपने बिजनेस की जरूरत को पूरा कर सकते हैं।

Lower Interest Rates

भारत सरकार के द्वारा शुरू की गई विभिन्न सरकारी लोन योजना में आपको बहुत कम इंटरेस्ट रेट पर बेहतर लोन विकल्प मिल जाएंगे। बाकी बैंकों के द्वारा भी बिजनेस के लिए बहुत सारे लोन ऑफर दिए जा रहे हैं। जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी बिजनेस की हर जरूरत को पूरा कर सकते हैं। यदि आप कोई अन्य लोन लेंगे तो उसमें आपको काफी ज्यादा इंटरेस्ट देना पड़ सकता है ।लेकिन बिजनेस लोन में आपको बहुत कम इंटरेस्ट रेट पर लोन मिल जाएगा।

Structured Repayment Plans

बिजनेस लोन को इस प्रकार से डिजाइन किया गया है कि जो भी आवेदक बिजनेस लोन के लिए अप्लाई करेगा, उसे रीपेमेंट प्लान दिए जाएंगे। यानी की आवेदक की जरूरत के हिसाब से लोन के रीपेमेंट ऑफर यहां पर दिए जाते हैं । आवेदक अपनी अनुसार किसी भी पेमेंट मेथड को चुन सकता है। कुछ आवेदक कैसे होते हैं, जो लोन को वापस करने के लिए क्वार्टरली, ईयरली या फिर मंथली इंस्टॉलमेंट का चुनाव करते हैं। यह आवेदक के ऊपर निर्भर होता है। आप अपने अनुसार शॉर्ट टर्म या लॉन्ग टर्म किसी भी अनुसार रीपेमेंट ऑफर चुन सकते हैं।

Tax Benefits

यदि आप बिजनेस लोन लेते हैं, तो आपको टैक्स में भी भारी छूट दी जाएगी।  बिजनेस लोन रीपेमेंट की राशि को इनकम टैक्स में छूट दी जाती है।

बिज़नेस लोन के नुकसान

जहां एक तरफ बिजनेस लोन के बहुत सारे फायदे हैं, वहीं दूसरी ओर बिजनेस लोन के कई सारे नुकसान भी हैं।

Eligibility Criteria 

बिजनेस लोन प्राप्त करने के लिए पात्र होना जरूरी है। बिजनेस लोन के लिए आपका क्रेडिट स्कोर काफी ज्यादा अच्छा होना चाहिए  इसके अलावा आपकी क्रेडिट हिस्ट्री भी अच्छी होनी जरूरी है । बिजनेस लोन के लिए बैंक और नोन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी के द्वारा निर्धारित की गई पात्रता अलग-अलग हो सकती है। कई बार आवेदक को बिजनेस लोन मिलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्योंकि वह बिजनेस लोन की पात्रता के अनुसार नहीं होते हैं।

Longer Approval Process

वैसे तो भारत सरकार के द्वारा शुरू की गई सभी लोन योजनाओं में बहुत जल्दी अपूर्वल मिल जाती है । लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आवेदन के पश्चात लोन की प्रक्रिया में स्वीकृति देते समय काफी समय लग जाता है  कुछ आवेदक ऐसे होते हैं, जिनका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं होता है या फिर उनकी पात्रता में कोई कमी होती है। जिस वजह से लोन अप्रूवल देते समय बैंक या नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी को थोड़ा समय लेना पड़ता है। जिस वजह से लोन की प्रक्रिया लंबी हो जाती है।

Repayment Pressure

जब भी हम किसी प्रकार का लोन लेते हैं, तो लोन लेने के पश्चात रीपेमेंट की टेंशन हर किसी को होती है। यदि आप काम राशि का बिजनेस लोन ले रहे हैं, तो ऐसी स्थिति में आपको रीपेमेंट प्रेशर ज्यादा नहीं लेना होगा। यदि आप अधिक अमाउंट का लोन ले रहे हैं तो रीपेमेंट करते समय आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए बिजनेस लोन लेने से पहले सभी शर्तों को ध्यान से पड़े और उसी के पश्चात बिजनेस लोन के लिए अप्लाई करें।

क्रेडिट कार्ड लोन के फायदे और नुकसान

क्रेडिट कार्ड लोन के फायदे

क्रेडिट कार्ड लोन लेने के विभिन्न फायदे होते हैं । चलिज एक-एक करके विस्तार से क्रेडिट कार्ड लोन के फायदे जान लेते हैं 

Quick and Easy Access

क्रेडिट कार्ड लोन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि क्रेडिट कार्ड लोन काफी आसानी से हमें मिल जाता है । जिस प्रकार बिजनेस लोन के लिए हमें पहले अप्लाई करना पड़ता है। फिर बिजनेस लोन की स्वीकृति का इंतजार करना पड़ता है। यह सब क्रेडिट कार्ड लोन में नहीं होता है। क्रेडिट कार्ड लोन में आपको कुछ मिनट में लोन मिल जाता है और आप लोन मनी कैश और ऑनलाइन किसी भी तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं।

Flexible Repayment Options

क्रेडिट कार्ड लोन का लाभ यह भी है कि आपको रीपेमेंट करने के काफी सारे ऑप्शन मिल जाते हैं। यहां पर आपको इंस्टॉलमेंट ऑप्शन भी मिलता है। आप अपने हिसाब से 3 महीने,  6 महीने या 12 महीने की किस्त चुन सकते हैं। इसके अलावा भी अन्य ऑप्शन अवेलेबल है।

बिजनेस लोन के मुकाबले में क्रेडिट कार्ड रीपेमेंट करने में ज्यादा आसानी होती है। शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म किसी भी मेथड को आप चुन सकते हैं।

Instant Funds

क्रेडिट कार्ड लोन में आपको इंस्टेंट मनी मिल जाती है। बैंकों के द्वारा अब क्रेडिट कार्ड की राशि को यूपीआई के माध्यम से भी ट्रांसफर करने की प्रक्रिया कर दी गई है। ।बिजनेस लोन के मुकाबले में क्रेडिट कार्ड की राशि हमें जल्दी प्राप्त हो जाती है।

क्रेडिट कार्ड लोन के नुकसान

क्रेडिट कार्ड लोन के फायदे तो काफी सारे हैं, लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हैं।

High Interest Rates

क्रेडिट कार्ड लोन मिलना आसान तो काफी है लेकिन आपको लोन की रीपेमेंट करते हुए कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। अगर आप लोन क्रेडिट कार्ड लोन की पेमेंट का भुगतान समय पर नहीं कर पाए, तो आपको 30% से 50% तक का इंटरेस्ट देना पड़ सकता है। इसके अलावा अन्य पेनल्टी भी लगती है। बिजनेस लोन इंटरेस्ट रेट की तुलना में क्रेडिट कार्ड इंटरेस्ट रेट ज्यादा है।

Lower Loan Amounts

यदि आपको बिजनेस का नया स्टार्टअप करना है या फिर बिजनेस की ग्रोथ के लिए काफी पैसों की आवश्यकता है। तो शायद क्रेडिट कार्ड आपके ज्यादा काम ना आए। क्योंकि क्रेडिट कार्ड में आपको ज्यादा लोन की राशि नहीं मिल पाती है। यह शॉर्ट टर्म रीपेमेंट ऑप्शन तो देती है, लेकिन यहां पर बिजनेस लोन की तुलना में क्रेडिट कार्ड लोन की अमाउंट कम होती है। इसलिए कई बार आवेदक क्रेडिट कार्ड लोन तो ले लेते हैं, लेकिन बिजनेस की जरूरत फिर भी पूरी नहीं कर पाते हैं।

Potential for Debt Accumulation

क्रेडिट कार्ड रीपेमेंट करते समय काफी सावधानियां बरतनी चाहिए। आपकी एक छोटी सी गलती आपको कई ज्यादा पेनल्टी का भुगतान करना पड़ सकता है।

Shorter Repayment Periods

बिजनेस लोन का एक फायदा होता है कि अगर आप काम राशि का लोन भी ले रहे हैं, तब भी आपको रीपेमेंट करने के लिए काफी सारे इंस्टॉलमेंट ऑप्शन मिल जाते हैं । लेकिन क्रेडिट कार्ड में आपको रीपेमेंट करने के लिए लंबी इंस्ट्रूमेंट नहीं मिलती है। यानी एक साल, अधिकतम 3 साल तक ही आपको रीपेमेंट ऑप्शन मिलते हैं। यही बिजनेस लोन में आपको 5 साल या फिर इससे ज्यादा का समय भी मिल सकता है।

क्रेडिट कार्ड लोन vs बिज़नेस लोन । किसके लिए कौन सा लोन बेहतर है?

बिजनेस लोन या क्रेडिट कार्ड लोन क्या है यह हमने आपको विस्तार से बता दिया है। अब हम आपको यह जानकारी देंगे कि क्रेडिट कार्ड लोन vs बिज़नेस लोन, कौन सा लोन बेहतर है।

When is a Business Loan Better?

Larger Businesses

अगर आपका बिजनेस बड़े स्तर पर है या फिर आप नए स्टार्टअप की जरूरत को पूरा करने के लिए बड़ी अमाउंट के लिए लोन लेना चाहते हैं, तो आप बिजनेस लोन के लिए आवेदन करें। क्योंकि बिजनेस लोन में आपको लोन की राशि करोड़ तक मिल सकती है। लेकिन क्रेडिट कार्ड लोन में आपको इतनी बड़ी राशि में लोन कभी नहीं मिल सकता।

बिजनेस की जरूरत को पूरा करने के लिए हमें काफी पैसों की आवश्यकता होती है। अगर आप बिजनेस लोन ले लेंगे तो एक ही बारे में आप अपने बिजनेस की ग्रोथ के लिए डिसीजन ले सकते हैं।

Stable Businesses with Good Credit

बिजनेस लोन मिलना तो आसान है, लेकिन एक बात का ध्यान आपको रखना होगा। अगर आपका बिजनेस पहले से ही रनिंग में है, यानी आपके बिजनेस को तीन-चार साल हो गए हैं और आपके बिजनेस से रेवेन्यू  जशरेट हो रहा है, तो आप बिजनेस लोन लेने का विचार कर सकते हैं। 

यदि आपका बिजनेस अभी नया है और बिजनेस रेवेन्यू जेनरेट नहीं कर रहा है,तो बिजनेस लोन लेते समय थोड़ी सावधानी बरते। क्योंकि अगर आप करोड़ों रुपए का लोन ले लेंगे, तो कई बार बिजनेस आइडिया फेल होने के कारण लोन राशि की रीपेमेंट करना भी मुश्किल हो जाता है।

Tax Benefits

यदि आप का बिजनेस अच्छा रेवेन्यू जेनरेट कर रहा है और आप टैक्स डिडक्शन का बेनिफिट लेना चाहते हैं ,तो आप बिजनेस लोन ले सकते हैं ।

When is a Credit Card Loan Better?

यदि आपको ज्यादा पैसों की आवश्यकता नहीं है और कुछ खर्चों को पूरा करने के लिए आपको पैसों की आवश्यकता है, तो आप क्रेडिट कार्ड लोन ले सकते हैं। क्रेडिट कार्ड लोन अधिकतर शॉर्ट टर्म खर्चों को पूरा करने के लिए किया जाता है।

Small, Short-Term Needs

यदि आप शॉर्ट टर्म के लिए कोई लोन आइडिया ढूंढ रहे है ,तो क्रेडिट कार्ड लोन आपके लिए बेहतर है। ऐसा इसलिए क्योंकि क्रेडिट कार्ड लोन आपको कुछ ही मिनट में  ही मिल जाएगा ।इसके अलावा क्रेडिट कार्ड लोन के लिए कोई स्पेशल पात्रता निर्धारित नहीं की गई है । अगर आपके बैंक अकाउंट की परफॉर्मेंस अच्छी है, तो बैंक के द्वारा आपको क्रेडिट कार्ड दे दिया जाता है और इस क्रेडिट कार्ड के आधार पर ही आप लोन ले सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड लोन मिलना भी आसान है और रीपेमेंट करते समय भी आपको दिक्कत नहीं आएगी। क्योंकि क्रेडिट कार्ड की इंस्टॉलमेंट आप 3 महीने, 4 महीने और अपने अनुसार कोई भी शॉर्ट टर्म के लिए निर्धारित कर सकते हैं।

Quick Access to Funds

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिजनेस लोन की प्रक्रिया में कई बार देरी हो जाती है। यदि आपको तुरंत पैसों की आवश्यकता है, तो आप क्रेडिट कार्ड लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं । यहां पर कुछ ही मिनट में आपको अपूर्वल मिल जाती है और आप अपने अनुसार कितनी भी राशि का इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आप कैश निकालना चाहते हैं तो कुछ एप्लीकेशंस के माध्यम से क्रेडिट कार्ड से कैश निकाल सकते हैं और इसके अलावा यूपीआई के माध्यम से क्रेडिट कार्ड पेमेंट कर सकते हैं।

Flexibility

यदि आप एक बार बिजनेस लोन ले लेंगे तो आपको लंबे समय तक किस्तों में फंसा रहना होगा लेकिन क्रेडिट कार्ड में ऐसा नहीं है यदि आपके पास समय से पहले पूरी राशि है तो आप बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के पूरी राशि का भुगतान एक ही बारे में कर सकते हैं क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना आसान है यहां आपको फ्लैक्सिबल विकल्प मिल जाते हैं।

बिज़नेस लोन या क्रेडिट कार्ड लोन के बीच सही विकल्प कैसे चुनें?

काफी आवेदक ऐसे होते हैं, जो बिजनेस लोन या क्रेडिट कार्ड लोन के बीच सही विकल्प कैसे चुने यह डिसाइड नहीं कर पाते हैं। हम आपको लोन के निर्णय के लिए टिप्स बता रहे हैं। इन टिप्स को फॉलो करके आपको यह जानकारी प्राप्त हो जाएगी की बिजनेस लोन या क्रेडिट कार्ड लोन दोनों में से कौन सा ऑप्शन आपके लिए बेहतर है।

लोन के निर्णय के लिए टिप्स

Loan Amount Required

यदि आपको बिजनेस के लिए काफी बड़ी अमाउंट की आवश्यकता है, तो आपको बिजनेस लोन ही चुनना चाहिए। क्योंकि आपकी बैंक परफॉर्मेंस  ज्यादा अच्छी क्यों ना हो जितनी ज्यादा राशि का लोन आपको बिजनेस लोन के माध्यम से मिल सकता है, इतना लोन आपको क्रेडिट कार्ड लोन में नहीं मिलेगा।

Repayment Terms and Flexibility

जब भी आप बिजनेस लोन या फिर क्रेडिट कार्ड लोन लेने का प्लान बनाएं, तो दोनों में रीपेमेंट ऑप्शन और फ्लैक्सिबिलिटी को जरुर चेक करें। बिजनेस लोन में आपको रीपेमेंट करने के लिए इतने ज्यादा ऑप्शन नहीं मिलेंगे, जितने ज्यादा ऑप्शन आपको क्रेडिट कार्ड में मिल जाएंगे । बिजनेस लोन में बेशक आप छोटे रकम का ही लोन ले रहे हैं, यहां पर आपको इंस्टॉलमेंट ऑप्शन चुनने का ऑप्शन नहीं मिलेगा। क्रेडिट कार्ड लोन में आप अपने हिसाब से 3 महीने, 6 महीने या 12 महीने की पेमेंट ऑप्शन चुन सकते हैं।

Interest Rates

बिजनेस लोन में आपको 8% से 30% तक का इंटरेस्ट देना पड़ सकता है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो आपको 9% ,10% या फियर 12% के हिसाब से बिजनेस लोन मिल सकता है। यदि आपको क्रेडिट स्कोर खराब है, तो आपको 30% तक भी इंटरेस्ट देना पड़ सकता है । इसके अलावा अगर हम क्रेडिट कार्ड की बात करें तो क्रेडिट कार्ड लोन पर आपको 30% से 45% तक इंटरेस्ट देना पड़ सकता है । यदि क्रेडिट कार्ड की कोई इंस्टॉलमेंट आपकी छूट जाए तो उसे पर भी भारी भरकम पेनल्टी लग सकती है।

Purpose of Loan

जब भी हम किसी प्रकार का लोन लेने के लिए प्लान करते हैं, तो कोई ना कोई उद्देश्य जरूर होता है। यदि आप अपनी बिजनेस की ग्रोथ करना चाहते हैं और बड़े लेवल पर अपने बिजनेस के लिए काम करना चाहते हैं, तो आपको काफी ज्यादा पैसों की आवश्यकता होगी। इसीलिए आपको बिजनेस लोन को चुनना सही रहेगा। यदि आप अपनी बिजनेस के कुछ छोटे खर्च हो या पेनल्टी के लिए पैसों का इंतजाम करना चाहते हैं, तो क्रेडिट कार्ड लोन ऑप्शन को चुन सकते हैं।

Conclusion

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको यह जानकारी दी है कि बिजनेस लोन vs क्रेडिट कार्ड लोन क्या होता है । दोनों के बीच क्या अंतर है और बिजनेस लोन और क्रेडिट कार्ड लोन दोनों में क्या अंतर है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से बिजनेस लोन और क्रेडिट कार्ड लोन चुन सकते हैं। ज्यादा पैसों की आवश्यकता है ,तो आपको बिजनेस लोन का चुनाव करना चाहिए । यदि आप कम पैसे के लिए लोन ढूंढ रहे है, तो फिर आप क्रेडिट कार्ड लोन का फायदा भी ले सकते हैं। आप शॉर्ट टर्म के लिए लोन ले सकते हैं, बाकी डिटेल जानकारी के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें।

क्रेडिट कार्ड लोन के सवाल

Q1: क्या बिज़नेस लोन और क्रेडिट कार्ड लोन दोनों एक साथ लिया जा सकता है?

यदि आप बिजनेस लोन और क्रेडिट कार्ड लोन दोनों एक साथ लेना चाहते हैं, तो यह भी आपको मिल सकता है। यदि आपके पास पहले से ही क्रेडिट कार्ड है और आपने बिजनेस लोन भी ले लिया है, तो इस परिस्थिति में आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं । लेकिन ऐसा करने पर आपके सिर पर इंस्टॉलमेंट का बोझ ज्यादा हो जाएगा। हम आपको यही सलाह देंगे कि बिजनेस लोन और क्रेडिट कार्ड लोन एक साथ ना ले।

Q2: क्या बिज़नेस लोन के लिए क्रेडिट कार्ड स्कोर जरूरी होता है?

हां बिजनेस लोन के लिए क्रेडिट स्कोर अच्छा होना जरूरी है । यदि आप किसी सरकारी या प्राइवेट बैंक से लोन लेना चाहते हैं, तो आपका क्रेडिट स्कोर कम से कम 750 होना आवश्यक है ।यदि आप नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी के माध्यम से बिजनेस लोन के लिए आवेदन करेंगे ,तो यहां पर आपका क्रेडिट स्कोर 700 तक भी चल जाएगा। लेकिन यहां पर आपको इंटरेस्ट ज्यादा देना होगा।

Q3: क्या क्रेडिट कार्ड लोन के लिए कोई दस्तावेज़ की आवश्यकता होती है?

नहीं, क्रेडिट कार्ड लोन के लिए किसी भी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होती है। यदि  आपके पास पहले से ही क्रेडिट कार्ड मौजूद है, तो बैंक के पास केवाईसी डॉक्यूमेंट जमा होते है। क्रेडिट कार्ड लोन लेते समय बस आपको अपने नेट बैंकिंग एप्लीकेशन से क्रेडिट कार्ड क्षेत्र में जाना होगा और वहां से आप लोन के लिए राशि का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Q4: क्रेडिट कार्ड लोन का भुगतान जल्दी क्यों करना चाहिए?

क्रेडिट कार्ड लोन का भुगतान हमेशा समय से पहले कर देना चाहिए । क्योंकि क्रेडिट कार्ड लोन इंस्टॉलमेंट का समय पर भूगतान ना किया जाए ,तो पेनल्टी काफी ज्यादा देनी पड़ती है । क्रेडिट कार्ड लोन में आपको 45% सालाना तक इंटरेस्ट देना पड़ सकता है। इसीलिए हमेशा समय से पहले क्रेडिट कार्ड का भुगतान करें।