Home  >  Resources  >  Blog  >  व्यवसाय शुरू करने से पहले जाने इन जरूरी बातों को, व्यवसाय शुरू करने में मिलेगी मदद

व्यवसाय शुरू करने से पहले जाने इन जरूरी बातों को, व्यवसाय शुरू करने में मिलेगी मदद

by
admin
Posted on
Aug 01, 2024

जब भी किसी व्यक्ति के द्वारा अपना व्यवसाय शुरू किया जाता है,तो उसके मन में काफी सारे सवाल होते हैं कि व्यवसाय कैसे शुरू करें, कौन सा व्यवसाय करें और व्यवसाय को चलाने के लिए पैसों का इंतजाम कैसे करें। अगर आप भी अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। इस लेख के माध्यम से हम आपको यह जानकारी देंगे कि व्यवसाय शुरू करने से पहले किन बातों का ध्यान रखें। 

व्यवसाय शुरू करने से पहले किन बातों का ध्यान रखें

अगर आप अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो व्यवसाय को शुरू करने से पहले आपको पूरी प्लानिंग करनी चाहिए। बिना प्लानिंग से शुरू किया गया व्यवसाय ज्यादा लंबे समय तक आप नहीं चला पाएंगे। चलिए जान लेते हैं कि व्यवसाय शुरू करने से पहले किन बातों का ध्यान रखें-

मार्केट का एनालिसिस करें

यह बात तो हम सभी जानते ही है कि जब भी किसी व्यक्ति के द्वारा व्यवसाय शुरू किया जाता है, तो वही व्यवसाय कामयाब हो पाता है, जो मार्केट के ट्रेंड के हिसाब से शुरू किया जाता है। अक्सर हम कई बार जल्दबाजी में व्यवसाय को शुरू करने से पहले मार्केट का एनालिसिस नहीं करते हैं और धोखा खा जाते हैं।

Market Analysis अगर हम नहीं करेंगे और बिजनेस ओपन कर लेंगे, तो हमें यह जानकारी ही नहीं मिल पाएगी कि आज के समय में मार्केट के हिसाब से कौन सा बिजनेस हमारे लिए मुनाफा दे सकता है। इसलिए व्यवसाय शुरू करने से पहले मार्केट का एनालिसिस जरूर करें।

व्यवसाय की पहचान करें

जब आप अच्छे से मार्केट का एनालिसिस कर लेंगे, तो मार्केट का एनालिसिस करने के बाद आपको व्यवसाय की पहचान करनी होगी। अगर आप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आपको सही बिजनेस का चुनाव करना होगा।  

बहुत बार ऐसा होता है कि हम जल्दबाजी में सही व्यवसाय की पहचान नहीं कर पाते हैं और जल्दबाजी में ऐसा व्यवसाय चुन लेते हैं, जिसमें आगे चलकर हमें घाटा सहना पड़ता है। इसीलिए जब भी आप व्यवसाय को खोलना चाहेंगे, तो आप Market Analysis करके ऐसे व्यवसाय का चुनाव करें जो मार्केट के हिसाब से भी ट्रेंड में हो और जो लॉन्ग टर्म तक आपको मुनाफा कमा कर दे सके।

बिजनेस प्लान बनाएं

जब आप मार्केट का एनालिसिस कर लेंगे और यह डिसाइड कर लेंगे की आपको कौन सा व्यवसाय खोलना है। तो उसके पश्चात आपको बिजनेस प्लान बनाना होगा। कोई भी व्यवसाय अगर आप शुरू कर रहे हैं, अगर बिना प्लान के Business शुरू करेंगे, तो आगे चलकर आपको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए व्यवसाय को शुरू करने से पहले आपको अपने व्यवसाय की पूरी प्लानिंग करनी होगी। 

व्यवसाय शुरू करने के लिए पैसों का इंतजाम करें

अगर आप किसी भी तरह का व्यवसाय खोल रहे हैं, चाहे आप छोटा व्यवसाय खोले या फिर आप बड़ा व्यवसाय खोले। हर व्यवसाय के लिए आपको पैसों की जरूरत तो होती है। हर Business के हिसाब से आपको पैसों की आवश्यकता होती है। 

आपने जिस व्यवसाय को खोलने का प्लान किया है, अब आपको यह जानकारी भी होनी चाहिए कि उस व्यवसाय को खोलने के लिए कितने पैसे खर्च करने होंगे। क्या आपके पास व्यवसाय को खोलने के लिए पैसे है या नहीं। अगर आपके पास पैसों की कमी है, तो आपको पैसों का इंतजाम करना होगा।

जरूरत के हिसाब से बिजनेस लोन ले

व्यवसाय शुरू करने के लिए सबसे मुख्य काम निवेश का होता है। अगर आपके पास पैसे होंगे, तो आप बिजनेस शुरू कर पाएंगे। व्यवसाय शुरू करने के लिए अगर आपके पास कुछ पैसों की कमी है, तो आप किसी भी फाइनेंशियल संस्थान से बिजनेस लोन ले सकते हैं। आप अपना Business Plan दिखाकर फाइनेंशियल संस्थान से अपने बिजनेस के हिसाब से लोन प्राप्त कर सकते हैं ।

विशेषज्ञों की सलाह ले

जब भी आप कोई व्यवसाय खोलने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको व्यवसाय से संबंधित विशेषज्ञों की सलाह अवश्य लेनी चाहिए। कई बार कुछ चीज ऐसी होती है, जो हमें व्यवसाय खोलने से पहले नजर नहीं आती है। लेकिन वह चीज हमें बाद में जब पता चलती है, तो हमारे व्यवसाय पर काफी प्रभाव पड़ता है। इसीलिए व्यवसाय खोलने से पहले विशेषज्ञों की सलाह लेना चाहिए‌।

विशेषज्ञों को Business Plan के बारे में जानकारी देनी चाहिए। अगर विशेषज्ञों को आपके द्वारा बनाया गया बिजनेस प्लान पसंद में नहीं आता, तो वह आपके बिजनेस के अकॉर्डिंग कुछ चेंज कर सकते हैं। जो भी चेंज विशेषज्ञों के द्वारा किया जाएगा, उन्हें आपको अपने बिजनेस में अप्लाई करना चाहिए। 

विशेषज्ञों के द्वारा जो भी राय दी जाती है, वह उनके एक्सपीरियंस के आधार पर होती है। वह सालों से मार्केट का एनालिसिस कर रहे होते हैं और उन्हें यह जानकारी होती है कि मार्केट में किस व्यवसाय को चलाने के लिए हमें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

कानूनी सलाह अवश्य लें

व्यवसाय को खोलने से पहले व्यवसाय की रणनीति तैयार करने के अलावा भी बहुत सारी ऐसी चीज होती हैं, जो हमें अपने दिमाग में जरूर रखनी चाहिए। व्यवसाय को शुरू करने से पहले हमें कानूनी सलाह अवश्य लेनी चाहिए।

बहुत बार ऐसा होता है कि हम ऐसे बिजनेस का चुनाव कर लेते हैं, जिसको शुरू करने के बाद हमें कानूनी कार्रवाई से गुजरना पड़ सकता है। Business को शुरू करने के बाद किसी भी कारण से आपके बिजनेस पर प्रतिबंध न लगे, इसके लिए आपको पहले ही कानूनी सलाह अवश्य लेनी चाहिए।

कंपीटीटर्स का एनालिसिस करें

किसी भी व्यवसाय में अगर आप सक्सेस पाना चाहते हैं, तो आपको कंपीटीटर का एनालिसिस जरूर करना चाहिए। क्योंकि कंपीटीटर से हमें काफी कुछ सीखने को मिलता है। हमें हमेशा अपने Competitor पर नजर रखनी चाहिए। 

मार्केट में वह क्या माल सप्लाई कर रहे हैं, क्या रणनीति वह अपना रहे हैं, जिसके कारण उनका बिजनेस काफी बढ़िया चल रहा है। अगर आप अपने कंपीटीटर का ध्यान रखकर अपने बिजनेस प्लान को बनाएंगे, तो आपका बनाया प्लान हंड्रेड परसेंट काम करेगा।

रणनीति के अनुसार कार्य करें

जब भी हम व्यवसाय को शुरू करते हैं, तो हम शुरू करने से पहले बहुत सारी रणनीतियां तो तैयार कर लेते हैं। लेकिन जब उन रणनीतियों को अपनाने का वक्त आता है, तो हम सही तरीके से उन नियम व रणनीतियों को अपने व्यवसाय में अप्लाई नहीं करते हैं। अगर आप सच में यह चाहते हैं कि आपका व्यवसाय जल्दी Grow हो और कस्टमर को बेहतर वैल्यू दे। तो आपको बनाई गई रणनीतियों को सही से अप्लाई करना होगा। तभी आप व्यवसाय को सही से संचालित कर पाएंगे।

व्यवसाय को सही से समझे

व्यवसाय शुरू करने से पहले हमें व्यवसाय को अच्छे से जरूर समझना चाहिए। बहुत बार ऐसा होता है कि हम यह तो निर्णय ले लेते हैं कि हमें कौन सा Business शुरू करना है। व्यवसाय को शुरू करने के लिए हमें किन संसाधनों की आवश्यकता होगी, इन सब चीजों के बारे में भी प्लानिंग कर लेते हैं। लेकिन एक कुछ कमियां भी रह जाती है।

हम अच्छे से इस बात को समझते ही नहीं है कि जो व्यवसाय हम शुरू करने जा रहे हैं, क्या हमें उस व्यवसाय के बारे में पूरी जानकारी है। अक्सर अधूरी जानकारी हमारे लिए काफी खतरनाक हो सकती है। इसीलिए जिस बिजनेस को आप शुरू करना चाहते हैं, उसके बारे में पहले पूरी जानकारी अवश्य प्राप्त करें। उसी के पश्चात व्यवसाय को शुरू करें।

व्यवसाय शुरू करने के बाद इन बातों का ध्यान रखें

व्यवसाय को शुरू करने से पहले हम किन बातों का ध्यान रखें, इसके बारे में हमने आपको पोस्ट के माध्यम से बात ही दिया है। चलिए अब हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में भी बताते है, जो व्यवसाय शुरू करने के बाद आपको ध्यान में रखनी चाहिए।

बिजनेस मार्केटिंग

चाहे आप कोई Online Business चला रहे हैं या फिर आप ऑफलाइन बिजनेस। बिजनेस मार्केटिंग की आवश्यकता होती है। जब तक आप अपने व्यवसाय में मार्केटिंग नहीं करेंगे,आपके व्यवसाय की ग्रोथ नहीं होगी। आप अपने व्यवसाय की ग्रोथ के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार की Marketing तकनीक का इस्तेमाल करना।

आप अपने व्यवसाय की अगर मार्केटिंग करेंगे, तो ज्यादा से ज्यादा कस्टमर आपके व्यवसाय को जानने लगेंगे और आपके कस्टमर भी बढ़ेंगे। जिससे आपकी आमदनी अच्छी होगी।

कर्मचारियों की नियुक्ति

किसी भी व्यवसाय को संचालित करने के लिए व्यवसाय के मालिक की नहीं, बल्कि व्यवसाय के कर्मचारियों की भी अहम भूमिका होती है। व्यवसाय के मालिक के द्वारा तो निर्णय लिए जाते हैं, लेकिन उन सभी रणनीतियों को Apply करना कर्मचारियों का काम होता है।

अगर कर्मचारी सही से काम कर रहे होते हैं, तो व्यवसाय काफी जल्दी तरक्की कर सकता है। इसलिए यह जरूरी है कि जब आप अपने व्यवसाय का संचालन करें, तो एक्सपीरियंस कर्मचारियों की नियुक्ति करें। ताकि वह अपने एक्सपीरियंस से आपके व्यवसाय की तरक्की में भी अहम भूमिका निभाएं।

समय समय पर व्यवसाय का एनालिसिस करें

किसी भी व्यवसाय की तरक्की तभी होती है, जब हम व्यवसाय की कमियों को दूर करें। आपको इसीलिए समय-समय पर अपने व्यवसाय की कमियों को जानना चाहिए। अपने व्यवसाय की कमियों को जानने के पश्चात उन कमियों को दूर करने की कोशिश करनी चाहिए। 

अगर आप लगातार अपने व्यवसाय का एनालिसिस करते रहेंगे, तो आपको यह आईडिया हो जाएगा कि आपके व्यवसाय में क्या कमियां हैं और इन कमियों को आप कैसे दूर कर सकते हैं। ऐसे ही समय-समय पर Analysis करने से आपका व्यवसाय काफी जल्दी ग्रो होने लगेगा।

कंपीटीटर के साथ तुलना करें

अगर मार्केट में हमें अपने व्यवसाय को जल्दी ग्रो करना है, तो कंपीटीटर के साथ समय-समय पर तुलना करनी आवश्यक है। हमें यह आइडिया होना चाहिए कि हमारे व्यवसाय से संबंधित जो भी कंपीटीटर है, वह अपने व्यवसाय के लिए किन रणनीतियों को अपना रहे हैं। 

इसके अलावा यह भी जानना जरूरी है कि वह समय पर मार्केट में टिके रहने के लिए क्या अपडेट कर रहे हैं। हमें अपने Competitor से बेहतर माल मार्केट में सप्लाई करना है और बेहतर सर्विस देनी है। ताकि हमारे कस्टमर ज्यादा से ज्यादा बने।

वैल्यू बढ़ाने की कोशिश करें

कुछ कंपनियां ऐसी होती है, मार्केट में जब नई आती है, तो वह आते ही अपना प्रॉफिट कमाने पर ज्यादा ध्यान देती है। हम आपको यह सलाह देंगे कि आप अगर मार्केट में नए है, तो शुरुआत में आप अपनी वैल्यू बनाने की कोशिश करें। 

अगर आप ज्यादा मुनाफा कमाना चाहेंगे और ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में आप घटिया क्वालिटी देंगे, तो आपका प्रोडक्ट इस्तेमाल करने के बाद कस्टमर दोबारा आपके प्रोडक्ट नहीं लेंगे।

इसीलिए बेहतर यही रहेगा की शुरुआत में आप प्रॉफिट थोड़ा कम कमाएं। लेकिन ग्राहकों को ऐसी सर्विस दे ताकि उनकी नजरों में आपकी कंपनी की वैल्यू बढ़ जाए।

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको यह जानकारी दी है कि व्यवसाय को शुरू करने से पहले हम किन बातों का ध्यान रखें, ताकि आप अपने व्यवसाय को सही से संचालित कर सके। इस लेख में हमने यह भी जानकारी दी है कि व्यवसाय को शुरू करने के बाद हमें व्यवसाय की ग्रोथ के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। 

उम्मीद करते हैं कि इस पोस्ट से आपको काफी कुछ सीखने को मिला होगा। अगर आपको व्यवसाय से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए, तो आप हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

FAQ’s

Q. 1 -व्यवसाय शुरू करने से पहले रणनीति बनाना जरूरी है?

Ans: व्यवसाय शुरू करने से पहले रणनीति बनाना बहुत ज्यादा आवश्यक है। क्योंकि बिना रणनीति के आप किसी भी काम में सफल नहीं हो सकते हैं। बेहतर व्यवसाय के लिए बेहतर रणनीति बनाना आवश्यक है।

Q. 2 -व्यवसाय शुरू करने के लिए क्या बिजनेस लोन मिल सकता है?

Ans: व्यवसाय शुरू करने के लिए आप फाइनेंशियल संस्थान के माध्यम से बिजनेस लोन ले सकते हैं।

Q. 3 -व्यवसाय को शुरू करने के लिए मार्केटिंग जरूरी है या नहीं?

Ans: व्यवसाय को शुरू करने के लिए तो मार्केटिंग की आवश्यकता नहीं है। लेकिन व्यवसाय को संचालित करने के लिए और व्यवसाय की जल्दी ग्रोथ के लिए व्यवसाय की मार्केटिंग करना जरूरी है।

Q. 4 -व्यवसाय को शुरू करने के लिए कानूनी सलाह की आवश्यकता है या नहीं?

Ans: व्यवसाय को शुरू करने के लिए कानूनी सलाह की  आवश्यकता होती है। क्योंकि कई बार हमें पता नहीं होता, जिस बिजनेस को हम शुरू कर रहे हैं, वह लीगल भी है या फिर नहीं। इसलिए एक बार व्यवसाय शुरू करने से पहले कानून की सलाह अवश्य लें।

Q. 5 -क्या कंपीटीटर्स की परफॉर्मेंस व्यवसाय की स्थिति को प्रभावित करती है?

Ans: हां, कंपीटीटर्स की परफॉर्मेंस व्यवसाय की स्थिति को काफी ज्यादा प्रभावित करती है। हमें अपने कंपीटीटर्स  से काफी ज्यादा सीखने को मिलता है। जैसे कि वह व्यवसाय को कैसे संचालित कर रहे हैं और जो गलतियां हमारे कंपीटीटर्स कर रहे हैं, उनसे हमें कैसे बचना चाहिए‌।

बिज़नेस लोन पर फोरक्लोज़र शुल्क क्या हैं?

बिज़नेस लोन पर फोरक्लोज़र शुल्क क्या हैं? बिजनेस लोन लेने से पहले जाने यह जरूरी बात

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना क्या हैं? - रजिस्ट्रेशन, ब्याज दर, स्टेटस, लाभ, पात्रता

Next Blog