Home  >  Resources  >  Blog  >  CRIF High Mark क्या है, इतिहास, आवेदन प्रक्रिया और फुल फॉर्म और रेंज यहां से जाने

CRIF High Mark क्या है, इतिहास, आवेदन प्रक्रिया और फुल फॉर्म और रेंज यहां से जाने

by
admin
Posted on
Aug 31, 2024

जैसे-जैसे समय बदल रहा है ग्राहकों को अब लोन की आवश्यकता होती हैl शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म, दोनों ही Loan आज के समय में कस्टमर के द्वारा लिए जा रहे हैंl लोन लेने से पहले हम अपना क्रेडिट स्कोर चेक करना पड़ता हैl अगर किसी व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर कम होता है, तो उसे बिल्कुल भी लोन नहीं दिया जाता हैl  

कुछ कंडीशन ऐसी होती है,जिसमें बैंक तो लोन नहीं देता हैl  लेकिन एनबीएफसी के द्वारा Low Cibil Score के आधार पर भी लोन दिया जाता है l अगर आपको भविष्य में लोन की आवश्यकता है, तो आपको सबसे पहले अपना क्रेडिट स्कोर चेक करना होगाl आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से एक ऐसे प्लेटफार्म के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल Credit Score को चेक करने के लिए किया जाता हैl 

बैंक और Non बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी के द्वारा भी सीआरआईएफ प्लेटफार्म का इस्तेमाल कई सालों से किया जा रहा हैl आज हम आपको इस पोस्ट में CRIF High Mark के बारे में जानकारी देने वाले हैंl यह प्लेटफॉर्म काफी ज्यादा बढ़िया हैl इस पोस्ट में जानेंगे कि CRIF High Mark से किस प्रकार आप क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं, इस कंपनी का इतिहास क्या है और इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल किसके द्वारा किया जाता हैl

CRIF High Mark

CRIF High Mark मौजूदा समय में बैंक और नोन फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस को क्रेडिट जानकारी से संबंधित सर्विस प्रोवाइड करवातMark। यह इंटरनेशनल क्रेडिट सॉल्यूशन कंपनी है, जो लगभग 40 देश में अपनी सर्विस दे रही है।
बैंक और देनदार के पास रोजाना हजारों एप्लीकेशन आती है। 

आज के समय में लोन हर किसी की जरूरत बन गया है। चाहे बिजनेस लोन हो या फिर कोई अन्य, लोन लोन की आवश्यकता सबको होती है । बैंक और अन्य इंस्टीट्यूशन के द्वारा CRIF High Mark की सर्विस का इस्तेमाल किया जाता है। जिसके इस्तेमाल से क्रेडिट स्कोर काफी जल्दी और आसान मेथड से पता लगाया जाता है । 

CRIF High Mark क्रेडिट स्कोर चेक करना, काफी ज्यादा आसान हो चुका है। 300 से 900 तक का क्रेडिट स्कोर इस कंपनी के द्वारा प्रोवाइड किया जाता है। अगर स्कोर 700 होता है,तो ऐसी स्थिति में आपको आसानी से लोन मिल जाएगा। CRIF High Mark के अनुसार 700 स्कोर को एक्सीलेंट माना जाता है।

CRIF High Mark India का इतिहास

साल 2007 में CRIF High Mark India के लिए स्टार्टअप किया गया था। साल 2010 में इस कंपनी को लाइसेंस मिला था और साल 2011 से इस कंपनी ने अपना काम करना शुरू किया था। यह कंपनी भारत की पहली  microfinance bureau डेटाबेस कंपनी है। मौजूदा समय में यह कंपनी दुनिया की सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली और सबसे चर्चित डेटाबेस बन चुकी है।

बैंक या एनबीएफसी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन और यूटिलिटी कंपनियों को इसके द्वारा अपनी सर्विस प्रोवाइड की जाती है। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया , पंजाब नेशनल बैंक, श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस और बहुत सारे इंस्टीट्यूशन इस कंपनी में इन्वेस्टर पार्टनर भी है।

CRIF High Mark score की फुल फॉर्म और रेंज क्या है?

सीआरआईएफ हाई मार्क स्कोर की फुल फॉर्म Centre for Research in International Finance है। इसका क्रेडिट स्कोर 300 से 900 की रेंज में होता है । पोस्ट क्रेडिट ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप बिजनेस और व्यक्तिगत क्रेडिट स्कोर को चेक कर सकते हैं। CIBIL, Equifax, और Experian के द्वारा जिस प्रकार से क्रेडिट स्कोर प्रोवाइड किया जाता है। इस प्लेटफार्म के द्वारा भी ऐसे ही क्रेडिट स्कोर प्रोवाइड किया जाता है।

एजेंसी के द्वारा क्रेडिट स्कोर जनरेट करने के लिए स्पेशल एल्गोरिथम का इस्तेमाल किया जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जो अलग-अलग एजेंसी होती है। उनके रिजल्ट में थोड़ा अंतर भी होता है, तो वह रिजल्ट के कारण होता है। क्योंकि विभिन्न प्रकार की एजेंसियों के द्वारा अपने तरीके से अलग-अलग फैक्टर को Treat किया जाता है ।
300 – 579 – Bad
580 – 649 – Fair
650 – 799 – Good
800 – 900 – Exceptional

सीआरआईएफ हाई मार्क क्रेडिट रिपोर्ट के लिए कैसे आवेदन करें?

  • सीआरआईएफ हाई मार्क क्रेडिट रिपोर्ट के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे बताई तभी प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।
  • सबसे पहले आपको आधिकारिक पोर्टल www.crifhighmark.com को ओपन करें।
  • आधिकारिक पोर्टल को ओपन करने के बाद आपको होम पेज पर क्रेडिट चेक करने के ऑप्शन दिखाई देगा और इसी विकल्प पर आप क्लिक करें।
  • इस के पश्चात व्यावसायिक और व्यक्तिगत क्रेडिट स्कोर चेक करने का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • अगर आप खुद का क्रेडिट स्कोर चेक करना चाहते हैं, तो आपको व्यक्तिगत पर क्लिक करना होगा ।
  • अगर आप अपनी व्यवसाय का क्रेडिट स्कोर चेक करना चाहते हैं, तो व्यवसाय के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। पेज में आपको पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा।‌ आपको अपनी ईमेल आईडी भी भरनी होगी।
  • जैसे ही आप सबमिट करेंगे, तो आपकी मेल आईडी पर क्रेडिट स्कोर डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई देगा और उसे डाउनलोड विकल्प पर क्लिक करके आप अपनी रिपोर्ट को चेक कर सकते हैं।

सीआरआईएफ हाई मार्क रिपोर्ट से संबंधित शिकायत कैसे दर्ज करें?

बहुत बार ऐसा भी होता है की कुछ यूजर को सीआरआईएफ हाई मार्क क्रेडिट रिपोर्ट सही नहीं लगती है और वह इस बारे में शिकायत दर्ज करवाना चाहते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसे ही है,तो आप ऑनलाइन माध्यम से शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। चलिए हम आपको शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया बता देते हैं।

आप आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। आधिकारिक पोर्टल पर आपको शिकायत दर्ज करने का ऑप्शन दिखाई देगा, उसी पर क्लिक करके शिकायत दर्ज करें।

अगर आप आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज नहीं करना चाहते हैं, तो आप मेल आईडी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। https://www.crifhighmark.com/consumer-grievance का इस्तेमाल करके आप इस मेल आईडी पर अपना मेल सेंड कर सकते हैं और जो भी आपको शिकायत दर्ज करनी है,वह कर सकते हैं।

CIRF High Mark Score बिजनेस लोन लेने के लिए जरूरी क्यों होता है?

अगर आपको बिजनेस लोन लेना है, तो बिजनेस लोन लेने से पहले आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना काफी ज्यादा जरूरी होता है। बहुत बार ऐसा होता है, बिजनेस लेने के लिए अप्लाई करते हैं । लेकिन हमारा आवेदन रिजेक्ट हो जाता है। क्योंकि हमारा क्रेडिट स्कोर ही अच्छा नहीं होता है। 

अगर आपका CIRF High Mark Score है ,तो आपको लोन लेने में कभी भी दिक्कत का सामना नहीं करना होगा। अच्छा क्रेडिट स्कोर होने से यह जानकारी मिल जाती है कि अपने जो पहले कभी लोन लिया था। उसका समय से भुगतान कर दिया है। इसीलिए बैंकिंग और नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी के द्वारा आपको आसानी से लोन दिया जा सकता है।

लोन लेने के लिए वैसे तो विभिन्न प्रकार के प्लेटफार्म उपलब्ध है। लेकिन आप FlexiLoans के माध्यम से अगर लोन लेंगे तो यहां पर आपको लोन की इंटरेस्ट रेट भी कम होगी और यहां पर लोन से संबंधित ऑफर भी काफी बढ़िया है। एमएसएमई लोन या अन्य सभी प्रकार के लोन यहां पर उपलब्ध है। 

FlexiLoans लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं और आवेदन की प्रक्रिया भी काफी ज्यादा सरल है। लोन से संबंधित अगर कोई भी जानकारी आपको प्राप्त करनी है ,FlexiLoans प्लेटफार्म पर लोन से संबंधित दिए गए ऑफर्स को चेक कर सकते हैं।

CRIF स्कोर को हाई करने के लिए हमें क्या करना चाहिए?

CRIF High Mark करने के लिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करने होंगे। अगर आपने पहले कोई लोन लिया हुआ है, आपको उसका समय से भुगतान करना चाहिए । लोन के अलावा अगर आपकी कोई बिल की इंस्टॉलमेंट पेंडिंग है, तो उसे भी आपको समय पर देना चाहिए । धीरे-धीरे आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा हो जाएगा।

FAQ 

Q. 1. CRIF के माध्यम से क्रेडिट स्कोर चेक करने के लिए कितने पैसे देने होंगे?

Ans: वैसे तो ऑनलाइन बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है, जहां से आप फ्री में अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैंl लेकिन कुछ प्लेटफार्म के रिजल्ट एक्यूरेट नहीं होते हैंl इस कंपनी के रिजल्ट एक्यूरेट हैl अगर आप CRIF High Mark प्लेटफार्म का इस्तेमाल करना चाहते हैं, यहां पर आपको क्रेडिट स्कोर चेक करने के लिए पर्सनल और व्यवसाय दोनों के लिए अलग-अलग चार्ज देना होगाl अगर आप खुद का क्रेडिट स्कोर चेक करना चाहते हैं, तो आपको 399 के साथ-साथ जीएसटी भी देना होगाl अगर आप अपने बिजनेस का सिविल स्कोर चेक करना चाहते हैं तो आपको ₹2700 प्लस जीएसटी देना होगाl
Q. 2. CRIF और CIBIL दोनों एक समान है?

Ans: CRIF और CIBIL दोनों अलग-अलग एजेंसियां होती हैं और दोनों के द्वारा क्रेडिट स्कोर चेक किया जाता हैl दोनों के रिजल्ट कभी-कभी एक जैसे हो सकते हैं और कभी-कभी दोनों के रिजल्ट एक दूसरे से भिन्न भी हो सकते हैंl