Home  >  Resources  >  Blog  >  देना शक्ति योजना क्या है, पात्रता, लाभ और योजना से जुड़ी प्रत्येक जानकारी यहां देखें

देना शक्ति योजना क्या है, पात्रता, लाभ और योजना से जुड़ी प्रत्येक जानकारी यहां देखें

by
admin
Posted on
Aug 11, 2024
dena shakti scheme

देना शक्ति योजना की शुरुआत भारत सरकार के द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए की गई हैl सरकार के अनुसार देश के आर्थिक विकास में महिलाओं की महत्वपूर्ण भागीदारी है। इसीलिए महिलाओं को भी आर्थिक विकास के मौके उपलब्ध करवाने चाहिए। यह तो आप जानते ही होंगे कि मौजूदा समय में Dena Bank, बैंक ऑफ़ बड़ोदरा का हिस्सा है। देना शक्ति योजना का उद्देश्य भारत की महिलाओं को वित्तीय सहायता प्राप्त करवाना है और उनके लिए तरक्की के रास्ते खोलना है।

समावेशी और सतत विकास के लिए महिलाओं को भी पुरुषों के समान आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं के माध्यम से मौके दिए जा रहे हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको यह जानकारी देंगे कि देना शक्ति योजना क्या है(Dena Shakti Yojana), देना शक्ति योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया और देना शक्ति योजना के लाभ क्या है। 

Contents hide

देना शक्ति योजना क्या है? 

देना शक्ति योजना के अंतर्गत देश की महिलाओं को एग्रीकल्चर, माइक्रोक्रेडिट, मैन्युफैक्चरिंग, स्मॉल एंटरप्राइज और रिटेल स्टोर के लिए 20 लाख रुपए तक का लोन दिया जा रहा है। इस लोन का इस्तेमाल करके महिलाएं अपना बढ़िया बिजनेस खोल सकती है और आत्मनिर्भर बन सकती है। 

Dena Shakti Yojana के अंतर्गत जो लोन दिया जाएगा, उस पर महिलाओं से 0.25% के हिसाब से ही इंटरेस्ट वसूला जाएगा। यानी कि इंटरेस्ट रेट भी काफी कम रखी गई है। बाकी माइक्रोक्रेडिट कैटेगरी का बिजनेस करने के लिए महिलाओं को ₹50000 का लोन दिया जा रहा है।

देना शक्ति योजना एप्लीकेशन फॉर्म l Dena Shakti Yojana Application Form

देना शक्ति योजना के लिए जो भी महिला आवेदन करना चाहती है,वह आनलाइन माध्यम से इस योजना के लिए अप्लाई कर सकती हैं। MSME branch of Union Bank of India से महिलाओं को इस योजना के लिए आवेदन फॉर्म मिल जाएगा । आवेदन फार्म को ध्यान से भरने के पश्चात महिलाएं देना शक्ति योजना के लिए आवेदन कर सकती है। चलिए जान लेते हैं कि देना शक्ति योजना का आवेदन फॉर्म में महिलाओं को कौन सी जानकारी भरनी होगी।

Category

देना शक्ति योजना के आवेदन फार्म को जब आप भरेंगे, तो आपको अपनी कैटेगरी काफी ध्यान से भरनी होगी। जिस भी कैटेगरी से आप संबंधित है, वही Category आपको सेलेक्ट करनी होगी।

Enterprise details

देना शक्ति योजना के अंतर्गत आपको अपनी बिजनेस से संबंधित सभी जानकारी ध्यान से भरनी होगी। जैसे आपका बिजनेस का नाम, बिजनेस की कैटेगरी और बिजनेस से संबंधित जो भी जानकारी पूछी जाएगी, वह ध्यान से भरनी है।

Email address

आपको अपनी बिजनेस की आईडी भी यहां पर भरनी होगी। बिजनेस आईडी के अलावा अगर आप पर्सनल आईडी भरना चाहते हैं, तो वह भी भर सकते हैं।

PAN number

इस फॉर्म में आपको बिजनेस का पैन कार्ड नंबर भी आपको ध्यान से भरना होगा। Business Pan Card Number सही भरना होगा। नहीं तो आपको परेशानी हो सकती है‌।

Constitution of the enterprise

आपको अपनी Business Category ध्यान से सेलेक्ट करनी होगी। जैसे कि आपका बिजनेस प्रोपराइटरशिप है, प्राइवेट कंपनी है या Private Limited Company है, ध्यान से सही जानकारी भरे।

Date of establishment

अपने बिजनेस को कब शुरू किया था, यानी की आधिकारिक रूप से अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन कब करवाया था, इस बारे में भी आपको सही तिथि भरनी होगीl

Loan Information

आपको अपने बिजनेस के लिए कितने लोन की आवश्यकता है, यह राशि भी आपको यहां भरनी होगी।

Collateral security information

आपने MSME business Loan के लिए कौन सी Collateral security रखी है, इस बारे में भी आपको जानकारी देनी होगीl

Credit card and banking details

आपको अपने बिजनेस के क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या बैंकिंग डिटेल से संबंधित सभी जानकारी आवेदन फार्म में भरनी होगी।

Dena Shakti Yojana के लिए पात्रता

भारत सरकार के द्वारा Dena Shakti Yojana के अंतर्गत कुछ पात्रता भी निर्धारित की गई है। अगर आप पात्र होंगे, तभी आपको देना शक्ति योजना के अंतर्गत लाभ दिया जाएगा। चलिए पात्रता जान लेते हैं।

  • Agriculture, माइक्रो एंटरप्राइजेज और Manufacturing Sector के लिए ही देना शक्ति योजना के अंतर्गत बिजनेस लोन दिया जाएगा।
  • जो भी उम्मीदवार सेल्फ एंप्लॉयड बिजनेस कर रहे हैं, जैसे कि चार्टर्ड अकाउंटेंट,डॉक्टर और अन्य, वह अपने बिजनेस के लिए लोन लेना चाहते हैं,तो उन्हें भी इस योजना के अंतर्गत लोन दिया जाएगा।
  • किसी भी आवेदक को बिजनेस लोन तभी दिया जाएगा, अगर वह उस बिजनेस में कम से कम 50% की हिस्सेदारी रखता हो।
  • भारत सरकार व अन्य एजेंसी के द्वारा जो Enterpreneur Development Program शुरू किए गए हैं, उनमें आवेदक का पार्टिसिपेट करना जरूरी हैl
  • आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस योजना के अंतर्गत आपको कितना लोन दिया जाएगा,यह आपका बिजनेस के ऊपर निर्भर करता है। लेकिन इस योजना के अंतर्गत अधिकतम आपको 20 लाख रुपए तक का लोन दिया जा सकता है।

देना शक्ति योजना के अंतर्गत इन क्षेत्र को मिलेगा फायदा

देना शक्ति योजना के अंतर्गत निम्नलिखित क्षेत्र से संबंधित लोन शामिल किया गए है।

  • सेवा क्षेत्र में एमएसएमई, जिनके अंतर्गत स्व कर्मचारी, लघु व्यवसाय, पेशावर और अन्य सभी सेवा से संबंधित बिजनेस को शामिल किया गया हैl
  • माइक्रोक्रेडिट, खुदरा बिक्री और शैक्षणिक विनिर्माण क्षेत्र में एमएसएमई के अंतर्गत मानव श्रम,रासायनिक प्रसंस्करण, कच्चे माल का प्रसंस्करण और मशीनरी को शामिल किया गया है।
  • कृषि कार्य में उत्पादन,कटाई और भूमि की खेती को शामिल किया गया है।

देना शक्ति योजना के अंतर्गत मिलने वाले लोन इस प्रकार हैं।

एग्रीकल्चर लोन 20 लाख
मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और स्मॉल बिजनेस 20 लाख तक
माइक्रोक्रेडिट 50 हजार तक
लोन की अवधि 7 वर्ष
प्रोसेसिंग फीस कुल बिजनेस लोन का 0.5%
इंटरेस्ट रेट 0.25

देना बैंक लोन के लिए दस्तावेज

देना बैंक लोन योजना के अंतर्गत निम्नलिखित दस्तावेज होनी चाहिए

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाते की जानकारी
  • एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट या फिर बिजली के बिल होना जरूरी है
  • पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड होना जरूरी है

देना शक्ति योजना के लिए किस प्रकार आवेदन करेl

  • देना शक्ति योजना के अंतर्गत जो भी महिला आवेदन करना चाहती है, वह नजदीकी Dena Bank में जाकर आवेदन कर सकती है। सबसे पहले महिलाएं नजदीकी देना बैंक की ब्रांच में जाए।
  • वहां जाकर महिलाओं को देना शक्ति योजना के लिए अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करनी है। 
  • इसके पश्चात अधिकारियों के द्वारा महिलाओं को देना शक्ति योजना के लिए आवेदन फार्म भरवारा जाएगा।
  • सभी महिलाओं को आवेदन फार्म ध्यान से भरना होगाl ध्यान रहे जो भी दस्तावेज आपसे मांगे जा रहे है, उन सभी दस्तावेजों को भी साथ में ही Attach करना होगा।
  • इस प्रकार से देना शक्ति योजना की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Dena Shakti Yojana के लाभ

देना शक्ति योजना के अंतर्गत महिला उम्मीदवार को काफी सारे लाभ मिल रहे हैं।

इंटरेस्ट रेट में छूट

आपने बहुत सारे ऐसे बिजनेस लोन देखे होंगे, जिनमें काफी ज्यादा इंटरेस्ट पर लोन दिया जाता है। लेकिन देना शक्ति योजना के अंतर्गत महिलाओं को जो बिजनेस लोन दिया जाएगा, उस पर काफी कम इंटरेस्ट(Low Interest) वसूला जाएगा। मात्र 0.25% के हिसाब से आपको यहां पर लोन की फैसिलिटी मिल जाएगी और अधिकतम 20 लाख रुपए तक का लोन आप आसानी से ले सकेंगे।

बेहतर विकल्प उपलब्ध है

देना शक्ति योजना महिलाओं के लिए काफी बेहतरीन योजना है। इस योजना के अंतर्गत आपको कम इंटरेस्ट रेट पर ज्यादा वर्षों तक का लोन आसानी से मिल सकता है। कम Interest पर आपको काफी बड़ी अमाउंट में लोन भी मिल सकता है। बाकी आपका बिजनेस जिस तरह का होगा उस हिसाब से आपको इस योजना के अंतर्गत लोन मिल जाएगा।

भारत में बहुत सारे ऐसे बिजनेसमैन है, जिनका बिजनेस काफी छोटा होता है और वह अपने बिजनेस की Growth के लिए लोन लेना चाहते हैं। लेकिन उन्हें जल्दी से लोन नहीं मिल पाता। इस योजना का इस्तेमाल करके महिलाएं कम समय में बिजनेस लोन प्राप्त कर सकते हैं।

आसान पुनर्भुगतान

इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को लोन का भुगतान करना काफी ज्यादा आसान होगाl इस देना शक्ति योजना के अंतर्गत महिलाओं को लोन चुकाने के लिए कई सारे Options मिल जाते हैं। महिलाओं को इंस्टॉलमेंट के माध्यम से लोन वापस करने की सुविधा दी गई हैl बहुत महिला ऐसी होती है, जिन्हें अधिक वर्षों के लिए लोन की आवश्यकता होती है।

क्योंकि उन्हें बिजनेस सेट करने में थोड़ा समय लग सकता है। इसलिए इस योजना के अंतर्गत लगभग 7 वर्षों तक की लिमिट के साथ बिजनेस लोन दिया जाता है। महिला 7 वर्षों के अंदर अपने बिजनेस लोन को इंस्टॉलमेंट के माध्यम से धीरे-धीरे चुका सकती हैं।

माइक्रोक्रेडिट लोन

वैसे तो भारत सरकार की विभिन्न लोन संबंधित योजनाएं हैं। जिनके अंतर्गत Business Loan दिया जाता है। लेकिन ऐसे व्यवसाय जो काफी छोटे है, उन्हें बिजनेस लोन मिलने में काफी समस्या होती है। इस योजना के अंतर्गत छोटे बिजनेस को भी शामिल किया गया है। अगर किसी महिला का छोटा व्यवसाय है, तो उसे इस योजना के अंतर्गत बिजनेस लोन दिया जाएगा। जिसके कारण छोटे व्यवसाय को आगे बढ़ने का मौका मिल सकता है।

निष्कर्ष

देना शक्ति योजना(Dena Shakti Yojana) की शुरुआत महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए की गई है ।जब महिलाओं को सरकार की ओर से लोन दिया जाएगा, तो वह अपना बिजनेस शुरू कर सकती हैं और आत्मनिर्भर बन सकतीं। ‌ देना शक्ति योजना के माध्यम से महिलाएं अपने बिजनेस के हिसाब से बिल्कुल कम ब्याज दर पर बिजनेस लोन प्राप्त कर सकती हैं।

इस बिजनेस लोन को प्राप्त करके बढ़िया बिजनेस खोल सकती हैं‌। अगर आपको भी लोन लेना है, तो आप नजदीकी देना बैंक में जाकर लोन से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सरकार के द्वारा शुरू की गई इस योजना से महिला को काफी ज्यादा फायदे हो रहे हैं। अब महिलाएं किसी भी पुरुष से पीछे नहीं है। वह अपना बिजनेस खोलकर अच्छे से चला रही हैं और काफी बढ़िया पैसा कमा रही है। जिससे महिलाओं की आर्थिक स्थिति तो बेहतर हो ही रही है, इसके अलावा देश की आर्थिक स्थिति में भी विकास हो रहा है।

FAQ

Q. 1महिला उघमी के लिए देना बैंक लोन योजना क्या है?

Ans: भारत सरकार के द्वारा उन सभी महिलाओं को लोन देने के लिए योजना बनाई गई है, जो अपना व्यवसाय करना चाहती हैं। इस योजना के अंतर्गत सिर्फ महिला उघमी को ही बिजनेस लोन दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत अधिकतम 20 लाख रुपए तक का लोन महिला को 0.25% इंटरेस्ट रेट पर दिया जाएगा।

Q. 2किस बैंक के द्वारा देना शक्ति योजना शुरू की गई है?
Ans: देना बैंक के द्वारा देना शक्ति योजना की शुरुआत की गई है। जिसके अंतर्गत महिलाओं के लिए Business Loan दिया जाएगा।

Q. 3देना शक्ति योजना के अंतर्गत महिलाओं को अधिकतम कितने लाख की राशि दी जा सकती है?
Ans: देना शक्ति योजना के अंतर्गत महिलाओं को अधिकतम 20 लाख रुपए तक का लोन दिया जा सकता है। इसके अलावा जो छोटे स्तर या छोटे बिजनेस के लिए महिलाएं लोन लेना चाहती हैं, उन्हें Microcredit के अंतर्गत ₹50000 तक का लोन दिया जा सकता है।

Q. 4किस प्रकार के व्यवसाय को महिला देना शक्ति योजना का लाभ दिया जाएगा?
Ans: भारत के हर तरह के उद्योग को शक्ति योजना के अंतर्गत लोन दिया जाएगा।

Q. 5देना शक्ति योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं की आयु कितनी होनी चाहिए?
Ans: देना शक्ति योजना का लाभ लेना के लिए महिलाओं की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तक होनी चाहिए।

CDS

क्रेडिट डिफॉल्ट स्वैप (CDS) क्या है? क्रेडिट डिफॉल्ट स्वैप का अर्थ, विशेषताएं और उपयोग

Cloth Business

कपड़ा व्यवसाय कैसे शुरू करें और उसका विस्तार कैसे करें।

Next Blog