Home  >  Resources  >  Blog  >  भारत में जिम बिजनेस शुरू करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है

भारत में जिम बिजनेस शुरू करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है

by
admin
Posted on
Apr 17, 2023
जिम बिजनेस

भागदौड़ से भरी इस जिंदगी में अच्छा स्वास्थ्य इंसान की सबसे बड़ी जरूरत बन गया है. बिगड़ते पर्यावरण और खानपान ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति और सचेत कर दिया है. अच्छे स्वास्थ्य के लिए लोग डॉक्टर के साथ-साथ जिम की शरण ले रहे हैं. आज देश के हर छोटे-बड़े कस्बे और शहर में जिम खुल गए हैं. इन जिम में लोगों को तरह-तरह की कसरत करते और पसीना बहाते देखा जा सकता है. ऐसे में जिम एक व्यवसाय (Gym Business) के विकल्प के रूप में भी सामने आया है. एक अनुमान के मुताबिक देश में जिम का कारोबार साढ़े चार हजार करोड़ रुपये से अधिक का है. यह हर साल 18-19 फीसदी की दर से बढ़ रहा है. जिम बिजनेस की सबसे अच्छी बात यह है कि जो भी निवेश होता है, वह एक बार ही होता है. इसके बाद जो खर्च होता है, वह मेटेंनेंस पर होता है. आइए हम आपको बताते हैं कि एक जिम खोलने के लिए आपको किन किन चीजों की जरूरत पड़ेगी और इसे आप कहां से हासिल कर सकते हैं. आप कैसे अपना जिम का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं. नीचे पूरे बिजनेस का लेखा-जोखा (Gym business plan cost in India) दिया गया है.

जिम क्या है?

जिम इंसान के  शारीरिक फिटनेस से जुड़ा हुआ है. जिम में लोग मशीनों से एक्सरसाइज कर खुद को फिट रखने का काम करते हैं. जिम दो तरह के होते हैं. पहला जिम जो कार्डियो उपकरणों और वेट लिफ्टिंग आदि की सुविधाओं से युक्त होता है. इसमें वजन कम करना, बॉडी बनाने आदि की ट्रेनिंग दी जाती है. दूसरा होता है फिटनेस सेंटर. इसमें वजन घटाना, वजन बढ़ाना, योगा, एरोबिक्स, मार्शल आर्ट, आसन आदि सिखाए जाते हैं. दोनों के लिए जिम उपकरण अलग-अलग तरह के होते हैं.

जिम बिजनेस कैसे शुरू करें  (How To Start Gym Business In India)

जिम के बिजनेस में उतरने पर सबसे पहले यही सवाल खड़ा होता है कि भारत में जिम का व्यवसाय कैसे (How To Start Gym Business In India) शुरू करें. जिम शुरू करने से पहले आपको कुछ जरूरी रिसर्च अवश्य कर लेनी चाहिए.सबसे पहले उस जगह का चुनाव सोच-समझकर करें जहां आप जिम खोलना चाहते हैं. यह देख लें कि आप जहां जिम खोलने की सोच रहे हैं, वहां की आबादी कैसी है. उस इलाके में किस आयुवर्ग के लोग रह रहे हैं. वहां पहले से ही कितने जिम काम कर रहे हैं. उनकी हालत क्या है.उन जिम के कस्टमर की जो नीड है, उसे वह पूरा कर पा रहा है या नहीं.आप पता लगाने की कोशिश करें कि लोग जिम में कैसी सुविधा चाहते हैं.कोशिश यह करें कि उस जगह जिम खोलें जहां युवाओं की आबादी अधिक हो.एक अच्छा जिम खोलने के लिए 2000 से 2500 स्क्वायर फीट तक के जगह की जरूरत होती है. 

सही बिजनेस मॉडल चुने 

बिजनेस मॉडल के चुनाव से आशय यह कै कि आप अपने कस्टमर को कितने तरह की सेवाएं देते हैं.आमतौर पर जिम दो तरह सेवाएं देते हैं.पहली है बॉडीबिल्डिंग. इसमें वेट लिफ्टिंग और कार्डियो इक्विपमेंट का इस्तेमाल किया जाता है.दूसरा मॉडल है फिटनेस या फिट रहने के गुर बताना. इसमें एरोबिक्स,जुम्बा और योग आदि सिखाया जाता है.इसमें से आप एक को चुन सकते हैं या दोनों को. अपने मुताबिक जिम खोलने के अलावा आप किसी जिम चेन की फ्रेंचाइजी भी ले सकते हैं. इसमें आपको चेन की जरूरतों और स्टैंडर्ड के मुताबिक निवेश करना होगा.

लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन 

देश जिम खोलने के लिए किसी तरह के रजिस्ट्रेशन या लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है. आप अपने बिजनेस को कॉरपोरेट अफेयर्स में प्रोप्राइटरशिप के तहत रजिस्टर करवा सकते हैं.यहां ध्यान देने वाली बात यह होगी कि सालाना टर्नओवर रजिस्ट्रेशन के लिए दी गई छूट (20 लाख) से अधिक होता है तो, आपके लिए एसटी रजिस्ट्रेशन अनिवार्य हो जाएगा.कुछ जगहों पर इसके लिए पुलिस से क्लियरेंस भी लेनी पड़ती है. 

जिम में क्या-क्या सामन लगता है 

इतना सब होने के बाद अगला सवाल यह है कि जिम में क्या-क्या सामान लगता है और जिम का सामान कितने का आएगा. सबसे पहले आप उन उपकरणों और मशीनरी की एक लिस्ट बना लें जो आपकी जिम के लिए होने जरूरी हैं. इसमें ट्रेड मिल,स्टेयर मिल,स्पिन बाइक,स्किएर्ग,एयरडाईन, इलीपटीकल,रोइंग मशीन, बारबेल, डंबल, प्रीचर बेंच, वेट प्लेट,  लेग प्रेस मशीन,  पेक डेक मशीन, वेट लिफ्टिंग इक्विपमेंट, केबल क्रॉस ओवर मशीन, एब्डोमिनल बेंच, ग्लव्स,  रिस्ट स्ट्रैप्स, वेटलिफ्टिंग बेल्ट  सिटअप बेंच,नॉर्मल बेंच, योगा मैट, स्किपिंग रोप आदि. आपको अपने जिम के इंटिरियर पर भी खासा ध्यान देना होगा. जिम में अच्छी क्वालिटि का म्यूजिक सिस्टम, मिरर, वाटर प्यूरीफायर या डिस्पेंसर, लाइटिंग और एसी लगानी होगा. यह पता करने के लिए कि ये सब सामान कहां (Gym Ka Saman Kaha Milega) मिलेगा आप ऑनलाइन सर्च कर सकते हैं या मार्केट रिसर्च कर खरीद सकते हैं.जिम खोलने पर करीब 10 लाख रुपये का खर्च आता है. 

जिम में ट्रेनर की अहमियत को समझे

जिम बिजनेस तभी बेहतर होता है जब उसमें ट्रेनर अच्छे हों.उन्हें अपने  विषय की पूरी जानकारी हो. उनकी खुद का बॉडी फिट हो. उनको देखकर भी कई लोग जिम ज्वाइन करते हैं. इसके अलावा आप एरोबिक्स, जुंबा और योग के लिए अलग-अलग ट्रेनर भी रख सकते हैं.जिम आने वाले लोगों और खान-पान में विशेष संबंध होता है. इसलिए अगर आप एक डाइटिशियन भी नियुक्त करे. आप जिम में सप्लिमेंट फूड भी रख सकते हैं.  

जिम का प्रचार और फीस

आज के दौर में बिना प्रचार के कोई भी बिजनेस नहीं चलता है. इसलिए प्रचार प्रसार पर जोर दें. मेंबरशिप स्कीम लांच कर सकते हैं. बड़े त्योहारों के आसपास भी ऑफर लेकर आ सकते हैं. बॉडी बिल्डिंग इेवेंट भी आयोजित करवा सकते हैं. जितना प्रचार होगा, उतने ग्राहक आएंगे,उतना ही आपका बिजनेस बढ़ेग.इसके लिए आप होर्डिंग लगवाने के अलावा सोशल मीडिया का भी सहारा ले सकते हैं. 

जिम की फीस 

जिम की फीस आमतौर पर 1000 रुपये मासिक होती है.इसकी फीस एरिया के हिसाब से बढ़ती भी है. अगर आपके जिम में 200 लोग नियमित आते हैं तो आपको फीस से दो लाख रुपये मिलेंगे. किराया और सैलरी का खर्च अगर निकाल दें तो एक लाख रुपये मंथली आसानी से कमा सकते हैं. मशीनों का कॉस्ट निकल आने पर आपकी कमाई बढ़ जाएगी.

इस तरह, अगर आपके मन में यह सवाल था कि बिजनेस का चुनाव कैसे करें, तो उम्मीद है कि ऊपर बताए गए उदाहरण से आपको समझ में आ गया होगा कि जिम का बिजनेस आपके लिए सही साबित हो सकता है.

भारत सरकार के द्वारा बिजनेस के स्तर के हिसाब से विभिन्न प्रकार की योजनाएं शुरू की गई है। जिसके अंतर्गत बिजनेस को शुरू करने के लिए र और बिजनेस के संचालन के लिए, Business Loan योजनाएं दी जाएगी । बिजनेस लोन योजना में आपको लोन, बहुत कम इंटरेस्ट रेट पर आपको दिया जाएगा।