Home  >  Resources  >  Blog  >  एमएसएमई में कौन से व्यवसाय शामिल हैं: MSME Business List यहां से जाने

एमएसएमई में कौन से व्यवसाय शामिल हैं: MSME Business List यहां से जाने

by
admin
Posted on
Aug 12, 2024
MSME Business List

अगर आप खुद का व्यवसाय करना चाहते हैं, तो आपको एमएसएमई के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। व्यवसाय को सफल बनाने के लिए हमें कभी-कभी अपने Business के लिए लोन भी लेना पड़ता है। अगर आप बिजनेस लेना चाहते हैं और आपका व्यवसाय एमएसएमई क्षेत्र की श्रेणी में आता है, तो आपको बहुत कम इंटरेस्ट पर व्यवसाय लोन मिल जाएगा। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से एमएसएमई बिजनेस लिस्ट और MSME के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से बता रहे हैं।

भारत में MSME की क्या भूमिका है? 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारतीय एमएसएमई क्षेत्र भारतीय अर्थव्यवस्था की रीड की हड्डी है। एमएसएमई क्षेत्र के कारण ही भारत की इकोनॉमी में काफी ज्यादा विकास हो रहा है। एमएसएमई के कारण हर स्तर के Business सही तरीके से अपना काम कर पा रहे हैं और काफी मुनाफा भी कमा रहे हैं। जिसके कारण भारत की अर्थव्यवस्था में भी सुधार हुआ है। भारत में एमएसएमई पंजीकृत कंपनियों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। जानकारी के मुताबिक एमएसएमई Registered कंपनियों की संख्या 63.4 मिलियन तक पहुंच चुकी है।

एमएसएमई के अंतर्गत जितने भी व्यवसाय आते हैं, उनके कारण भारत के घरेलू उत्पाद में भी काफी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। एमएसएमई का भारत के घरेलू उत्पाद में 6.11 का कॉन्ट्रिब्यूशन है। इसके अलावा सकल घरेलू उत्पाद का 24.63% और भारत में विनिर्माण उत्पाद का 33.4% एमएसएमई क्षेत्र के अंतर्गत आता है। एमएसएमई के अंतर्गत भारत के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं‌। आंकड़ों के अनुसार 120 मिलियन लोगों को एमएसएमई क्षेत्र से जुड़े व्यवसाय में काम करके रोजगार का अवसर प्राप्त हो रहा है।

एमएसएमई का वर्गीकरण कैसे किया गया है?

एमएसएमई के अंतर्गत सूक्ष्म,मध्य और लघु तीन श्रेणी के अंतर्गत व्यवसाय को वर्गीकृत किया गया है। व्यवसाय को वर्गीकृत करने के लिए कुछ मापदंडों का इस्तेमाल किया गया है। चलिए उन मापदंडों को जान लेते हैं, जिनके आधार पर MSME के अंतर्गत व्यवसाय का वर्गीकरण किया जाता है।

उद्यम
सूक्ष्म उद्यम प्लांट एवं मशीनरी – 1 करोड़ रुपये वार्षिक कारोबार 5 करोड़ रुपये तक
लघु उद्यम प्लांट और मशीनरी – 10 करोड़ रुपये वार्षिक कारोबार 50 करोड़ रुपये तक
मध्यम उद्यम प्लांट एवं मशीनरी 50 करोड़ रुपये वार्षिक कारोबार 250 करोड़ रुपये तक 

MSME में कौन से व्यवसाय शामिल किए गए हैं? 

  • सिरेमिक और कांच उत्पादों की बिक्री
  • खुदरा एवं थोक व्यापार
  • चमड़े का सामान
  • मोल्डिंग
  • प्लेसमेंट सेवाएं
  • प्राकृतिक सुगंध
  • फोटोकॉपी केंद्र
  • ब्यूटी पार्लर
  • ऑटो मरम्मत के लिए गैरेज
  • ऊर्जा कुशल पंप
  • एक्स-रे क्लीनिक
  • प्रशिक्षण संस्थान
  • डिश एंटीना जैसे एमएसओ उत्पादों के डीलर
  • इलेक्ट्रॉनिक सुरक्षा सेवाएँ
  • अलमारी, स्टील के कॉक का निर्माण
  • इंजीनियरिंग और निर्माण
  • छोटे सफेद सामान के डीलर 
  • पौधों के लिए सूक्ष्म पोषक तत्व
  • आयुर्वेदिक उत्पाद
  • खादी सामग्री और उत्पाद
  • हस्तशिल्प-कताई और बुनाई
  • मुद्रण और कागज से बने अन्य उत्पाद
  • कॉयर उद्योग
  • फर्नीचर और लकड़ी के उत्पाद बनाना
  • मुर्गीपालन
  • साइकिल पार्ट्स की बिक्री और सेवा
  • स्टेशनरी आइटम
  • कॉल सेंटर
  • रबर उत्पाद
  • आईटी-सक्षम सेवा के लिए सेवा प्रदाता
  • उद्योगों के लिए परीक्षण प्रयोगशालाएँ
  • ऑटो पार्ट्स घटकों की बिक्री
  • सिलाई इकाइयाँ

How MSME Loans Work l एमएसएमई लोन किस प्रकार काम करता है?

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारत में बहुत सारे ऐसे एमएसएमई क्षेत्र से संबंधित व्यवसाय है, जो लोन के हकदार है। लेकिन उन्हें एमएसएमई लोन मिलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। भारत सरकार के द्वारा लघु व्यवसाय, मध्यम वर्ग के व्यवसाय और अन्य सभी प्रकार के व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए मौका दिया जा रहा है। जिसके अंतर्गत वित्त की कमी को पूरा करने के लिए भारत सरकार द्वारा साल 2015 में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत की गई थी।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एमएसएमई सेगमेंट को ध्यान में रखकर ही बनाई गई है‌। इस योजना के अंतर्गत भारत के हर वर्ग के व्यवसाय को काफी ज्यादा फायदा मिल रहा है। एमएसएमई लोन लेने के लिए आपको अपने नजदीकी Bank या फिर मान्यता प्राप्त संस्था से लोन लेने के लिए आवेदन करना होगा। बिजनेस लोन लेने के लिए कुछ पात्रता भी निर्धारित की गई है। पात्रता और Documents की वेरिफिकेशन होने के पश्चात आपको बिजनेस लोन दे दिया जाएगा।

एमएसएमई बिजनेस लोन क्या होता है । What Is MSMS Business Loan

एक बिजनेसमैन को अपने व्यवसाय की जरूरत को पूरा करने के लिए पैसे की आवश्यकता तो पड़ती है। अगर किसी बिजनेस को कोई बड़ा Order पूरा करना है या फिर किसी अन्य कारण से वित्त की आवश्यकता है,तो उसे बिजनेस लोन के माध्यम से पूरा किया जाता है। बैंकिंग और गैर Banking Company के द्वारा विभिन्न प्रकार के लोन मार्केट में उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। 

जब भी आप MSME Loan लेने का विचार करें, तो आपको हमेशा फाइनेंसर को चुनते समय काफी ध्यान रखना होगा। बहुत फाइनेंसर ऐसे होते हैं, जिनसे हमें बहुत ज्यादा Interest Rate पर लोन मिलता है और कुछ फाइनेंशियल ऐसे होते हैं,जो कानूनी रूप से मान्यता प्राप्त होते हैं और वहां से हमें कम ब्याज दर पर MSME Business Loan मिल जाता है। अगर आप एमएसएमई लोन लेते समय थोड़ी सावधानी बरतेंगे और आप अपने बिजनेस के लिए लोन अच्छी जगह से लेंगे, तो आपको कम इंटरेस्ट रेट पर ज्यादा अमाउंट का बिजनेस लोन मिल जाएगा।

MSME Business Loan लेने से पहले आप बिजनेस लोन कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। एमएसएमई बिजनेस लोन कैलकुलेटर के माध्यम से आप आसानी से यह जान सकते हैं कि आपने कितना लोन लिया है और आपको कितने प्रतिशत ब्याज दर पर लोन वापस देना है।

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से हमने यह जाना कि भारत में एमएसएमई में कौन से व्यवसाय शामिल किए गए हैं और व्यवसाय के वर्गीकरण के लिए किश मापदंडों को अपनाया गया है। हर साल भारत में MSME के अंतर्गत आने वाले व्यवसाय की संख्या में इजाफा हो रहा है, जिसके कारण भारत की अर्थव्यवस्था पहले से मजबूत बन चुकी है। भारत के युवा अपना स्टार्टअप शुरू कर रहे हैं। जिसके कारण बेरोजगारी कम हो रही है और अन्य लोगों को भी रोजगार के अवसर मिलने लगे हैं।

एमएसएमई के कारण भारत की इकोनामिक में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले कुछ सालों में एमएसएमई के अंतर्गत रजिस्टर होने वाली कंपनियों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ चुकी है और नए-नए क्रिएटिव आइडिया के साथ युवा अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर रहे हैं। एमएसएमई के अंतर्गत रजिस्टर्ड व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए भारत सरकार लोन भी दे रही है ।

अगर आप भी एमएसएमई के अंतर्गत register है और व्यवसाय के लिए लेना चाहते हैं, तो आप हमारे पोर्टल का विजिट कर सकते हैं। फ्लेक्सी लोन के द्वारा बेहद कम इंटरेस्ट रेट पर लोन उपलब्ध करवाया जाता है। बिजनेस लोन लेने के लिए पात्रता, आयु सीमा और आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए पोर्टल पर दी गई जानकारी को पढ़ें।

FAQ

Q. 1- एमएसएमई के बारे में संपूर्ण जानकारी कहां से प्राप्त करें?

Ans: भारत सरकार के द्वारा जारी किए गए आधिकारिक पोर्टल पर आपको एमएसएमई के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से मिल जाएगी।

Q. 2- व्यवसाय लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

Ans: व्यवसाय लोन के लिए आवेदन करने हेतु आपको फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा या आप नजदीकी किसी भी बैंक में जाकर बिजनेस लोन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और लोन ले सकते हैं।

Q. 3-क्या महिलाओं के लिए कोई बिजनेस लोन उपलब्ध है?

Ans: हां,भारत सरकार के द्वारा महिलाओं को बिजनेस लोन देने के लिए बहुत सारी योजनाएं शुरू की गई है। इसके अलावा आप नजदीकी बैंक ब्रांच में जाकर भी महिला बिजनेस लोन के लिए आवेदन कर सकती है।

Q. 4-व्यवसाय लोन के लिए एमएसएमई कैलकुलेटर क्या होता है?

Ans: एमएसएमई बिजनेस लोन अगर आप लेना चाहते हैं, तो आपको ईएमआई कैलकुलेटर के बारे में जानकारी होनी चाहिए। दरअसल य, एक कैलकुलेटर होता है, जिसके माध्यम से आप यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि आप ने जो बिजनेस लोन लिया है, उस पर आपको कितना इंटरेस्ट चुकाना होगा। इंटरेस्ट के बाद कुल अमाउंट कितनी होगी, जिसका आपको भुगतान करना है। आप हर महीने या हर वर्ष के आधार पर भी कैलकुलेशन कर सकते हैं।

Q. 5-क्या लघु व्यवसाय को एमएसएमई के अंतर्गत लोन योजना का लाभ मिलेगा?

Ans: भारत सरकार के द्वारा लघु व्यवसाय को एमएसएमई क्षेत्र की श्रेणी में शामिल किया गया हैl इसीलिए लघु व्यवसाय को भी लोन मिलेगा।

Q. 6- बिजनेस लोन कैलकुलेटर से कैलकुलेशन कैसे करें?

Ans: आपको बस मूलधन राशि, ब्याज दर और कितने वर्ष के लोन ले रहे हैं, वह जानकारी भरकर सबमिट करना होगा।

स्क्रैप व्यवसाय

भारत में स्क्रैप व्यवसाय कैसे शुरू करें, बेस्ट स्क्रैप बिजनेस आइडिया

Business-ideas-in-tamil-nadu

तमिलनाडु में बेस्ट बिजनेस आइडिया, कम निवेश में ज्यादा पैसे कमाने का मौका

Next Blog