Home  >  Resources  >  Blog  >  एमएसएमई बिजनेस लोन की सामान्य चुनौतियाँ

एमएसएमई बिजनेस लोन की सामान्य चुनौतियाँ

by
admin
Posted on
Nov 06, 2024

Micro, Small, और Medium Enterprises (MSMEs) की Growth के लिए  व्यवसाय ऋण काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हो चुका है। देखा जाए तो बिजनेस की जरूरतों को पूरा करने के लिए और व्यवसाय से संबंधित खर्चों को पूरा करने के लिए लोन की आवश्यकता होती है। लेकिन बहुत बार व्यवसाय ऋण लेते समय विभिन्न प्रकार की चुनौतियों से गुजरना पड़ता है। मुश्किलों के कारण बहुत Business Owners को लोन नहीं मिल पाता है। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से एमएसएमई व्यवसाय ऋण की सामान्य चुनौतियां क्या है, उनके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। ताकि आप भी व्यवसाय ऋण लेने से पहले सभी बातों का ध्यान जरूर रखे।

Top Challenges

1. Stringent Eligibility Criteria

बैंक और अन्य फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन के द्वारा जब भी व्यवसाय ऋण दिया जाता है, तो बिजनेस लोन से संबंधित विभिन्न प्रकार की पात्रता निर्धारित की जाती है। यह पात्रता स्मॉल, मीडियम और अन्य बिजनेस के स्तर के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। बिजनेस लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए। इसके अलावा अगर आप का बिजनेस नया है, तो नए बिजनेस को लोन मिलने में काफी समस्या होती है। बिजनेस लोन लेने के लिए आपका बिजनेस की टर्नओवर की अहम भूमिका होती है।

How It Affects You

जिससे बिजनेस के लिए हम लोन ले रहे हैं, वह बिजनेस अगर नया है, तो उस बिजनेस पर लोन बहुत मुश्किल से मिलता है। क्योंकि व्यवसाय ऋण देते समय फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन या अन्य संस्थान के द्वारा बिजनेस की टर्नओवर चेक की जाती है। 

अगर टर्नओवर बहुत कम है या फिर बिजनेस घाटे में है, तो लोन मिलने के चांस बहुत कम होंगे। 

इसके अलावा एमएसएमई बिजनेस लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर भी अच्छा होना चाहिए। तभी आपको व्यवसाय ऋण मिल सकता है। 

अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम है, तो लोन मिलने में मुश्किल होगी और इसके अलावा आपको ज्यादा इंटरेस्ट का भुगतान भी करना पड़ सकता है।

अगर आपकी एनुअल टर्नओवर कम है, तो आपको बहुत मुश्किल से लोन मिलेगा।

Solution-

बिजनेस के खर्चे, इनकम और अन्य सभी ट्रांजैक्शन का रिकॉर्ड अच्छे से बना कर रखना है।
आपके बिजनेस की जो भी इंस्टॉलमेंट है, उनका भुगतान आपको समय पर करना होगा ताकि आपका क्रेडिट स्कोर इफेक्ट ना हो।
अलग प्रकार के लोन के लिए अलग-अलग प्रकार की पात्रता निर्धारित की गई है। आप अगर लोन लेने के लिए पात्रता को कंप्लीट नहीं करते हैं, तो आप अपनी पात्रता के हिसाब से दूसरे व्यवसाय ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
एमएसएमई बिजनेस लोन लेने के लिए आप Flexiloans से भी संपर्क कर सकते हैंl क्योंकि यहां से लाखों का व्यवसाय ऋण लिया जा सकता है। आपका क्रेडिट स्कोर कम है, तब भी यहां पर लोन मिल सकता है।
अगर आप बिजनेस लोन ले रहे हैं, तो आप कोशिश करें कि कम से कम इंटरेस्ट पर बिजनेस लोन प्राप्त करें । अगर आप ज्यादा इंटरेस्ट रेट पर बिजनेस लोन लेते हैं, तो आपको दिक्कत का सामना करना पड़ेगा ।

सबसे पहली बात तो यह है कि इंस्टॉलमेंट की अमाउंट ज्यादा इंटरेस्ट के कारण काफी ज्यादा इंटरेस्ट रेट ज्यादा होने के कारण आपकी इनकम और Cash Flow पर भी इफेक्ट पड़ेगाl

हर महीने आपको ज्यादा इंटरेस्ट का भुगतान करना पड़ेगा, जिसके कारण फाइनेंशियल Burden भी ज्यादा हो जाएगाl

2- High-Interest Rates

एमएसएमई बिजनेस लोन लेने के लिए हमें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। बहुत बार हमें बिजनेस लोन पर बहुत ज्यादा इंटरेस्ट का भुगतान करना पड़ता है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है, तो आपको बहुत ज्यादा इंटरेस्ट रेट पर लोन दिया जाएगा । अगर Interest Rate ज्यादा  होगी, तो इंस्टॉलमेंट अमाउंट भी काफी ज्यादा बनेगी।

अगर आपके बिजनेस की इनकम अच्छी है और आप बिजनेस लोन का भुगतान कर सकते हैं, तो आप लोन ले । अगर आप की कमाई ज्यादा नहीं है, तो आप को ज्यादा हाई रेट पर इंटरेस्ट पर बिजनेस लोन लेना, घाटे का सौदा होगा। क्योंकि आप टाइम पर एमएसएमई बिजनेस लोन इंस्टॉलमेंट नहीं भर पाएंगे।

How It Affects You

बहुत बार हम बिजनेस लोन लेने के लिए ट्राई तो करते हैं , लेकिन हमें काफी ज्यादा इंटरेस्ट पर लोन ऑफर प्राप्त होता है। हमारे पास ऑप्शन भी नहीं होता है । इसलिए हमें मजबूरन ज्यादा इंटरेस्ट पर लोन लेना पड़ता है । अगर इंटरेस्ट की रेट ज्यादा होगी, तो उसके हर महीने इंस्टॉलमेंट की अमाउंट काफी ज्यादा बन जाएगी।

अगर आप बिजनेस लोन ले रहे हैं, तो आप कोशिश करें कि कम से कम इंटरेस्ट पर बिजनेस लोन प्राप्त करें। अगर आप ज्यादा इंटरेस्ट रेट पर एमएसएमई बिजनेस लोन लेते हैं, तो आपको दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।

सबसे पहली बात तो यह है कि इंस्टॉलमेंट की अमाउंट ज्यादा इंटरेस्ट के कारण काफी ज्यादा बन जाएगी।  इसके अलावा इंटरेस्ट रेट ज्यादा होने के कारण आपकी इनकम और Cash Flow पर भी Effect पड़ेगा ।

हर महीने आपको ज्यादा इंटरेस्ट का भुगतान करना पड़ेगा। जिसके कारण फाइनेंशियल Burden भी ज्यादा हो जाएगा।

Solutions

जब भी आपको एमएसएमई बिजनेस लोन लेना है, तो बिजनेस लोन लेने से पहले आपको मार्केट  Research जरूर करनी है। मार्केट में जिस प्लेटफार्म से आप लोन लेना चाहते हैं, उसकी तुलना अन्य दो या तीन प्लेटफार्म से जरूर करें ।

इंटरेस्ट रेट, पात्रता और अन्य फीचर्स की तुलना करें । जहां पर आपको सबसे कम इंटरेस्ट देना हो। वहीं से बिजनेस लोन के लिए अप्लाई करें।
बिजनेस लोन की इंस्टॉलमेंट अमाउंट निकालने के लिए आप EMI कैलकुलेटर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं l

आपके द्वारा कितना लोन लिया जाएगा, उस पर कितने प्रतिशत इंटरेस्ट है और कितने सालों के लोन है , इन सबके आधार पर बिजनेस लोन के इंस्टॉलमेंट निकालना होगी, ताकि आपको आईडिया हो जाए कि आप बिजनेस लोन के लिए पेमेंट कर सकते हैं या नहीं।

अगर आपको कम इंटरेस्ट रेट पर बिजनेस लोन प्राप्त करना है, तो आप Flexiloans प्लेटफार्म से भी बिजनेस लोन प्राप्त कर सकते हैं। इस प्लेटफार्म पर वहां पर आपको बहुत कम इंटरेस्ट रेट पर Flexiloans के माध्यम से आपको बहुत कम इंटरेस्ट रेट पर बिजनेस लोन दिया जा रहा है।

3. Lengthy and Complex Documentation Process

एमएसएमई बिजनेस लोन लेने की प्रक्रिया काफी लंबी होती है। इसके अलावा बिजनेस लोन लेने के लिए आपको विभिन्न प्रकार के दस्तावेज भी जमा करवाने होते हैं। जैसे की इनकम, कंपनी का बिजनेस, करंट अकाउंट, आधार कार्ड, पैन कार्ड बिजनेस का रेवेन्यू, बिजनेस प्रूफ और कॉलेटरल सिक्योरिटी की आवश्यकता भी होती है। जिस वजह से बहुत सारे बिजनेस ऐसे हैं, जिन्हें बिजनेस लोन नहीं मिल पाता है और  लोन अप्रूवल के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ता है ।

How It Affects You

अगर आपको बिजनेस लोन की अर्जेंट जरूरत है, लेकिन एमएसएमई बिजनेस लोन की प्रक्रिया काफी ज्यादा लंबी है, तो ऐसे में आपको बिजनेस लोन एक दिन में नहीं मिल पाएगा। कई बार हमें अर्जेंट पैसों की आवश्यकता होती है, लेकिन इसमें लोन की प्रक्रिया बड़ी होने के कारण थोड़ा टाइम लग सकता है। अगर आपको अपने बिजनेस के लिए मशीन खरीदनी है, तो उसके लिए भी आपको इंतजार करना होगा। अगर आप प्रक्रिया को फॉलो नहीं करेंगे और आपके पास सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज नहीं होंगे, तो आपको व्यवसाय ऋण नहीं मिल पाएगा।

Solution

जब भी आप बिजनेस लोन के लिए आवेदन करें, तो एक बात का ध्यान अवश्य रखें। आपको ऐसे प्लेटफार्म का चुनाव करना है, जहां पर कम दस्तावेजों की आवश्यकता हो।
ऐसे प्लेटफार्म का चुनाव करें, जहां पर एप्लीकेशन प्रक्रिया आसान हो।
व्यवसाय ऋण लेना चाहते हैं, तो जिस भी प्लेटफार्म से आप लोन लेने के लिए आवेदन करेंगे, पहले ही सभी दस्तावेजों को एडवांस में तैयार कर ले, ताकि जब आप लोन ले, तो लोन लेने की प्रक्रिया और लंबी ना हो। आपके पास दस्तावेज होंगे तो आप फटाफट से सभी दस्तावेजों को जमा कर देंगे और आपको लोन मिल जाएगा।
बिना किसी रूकावट के बिजनेस लोन लेना चाहते हैं, तो आप फ्लेक्सीलोन से बिजनेस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं । यहां पर आपको बहुत कम दस्तावेजों की आवश्यकता होगी और प्रक्रिया भी लंबी नहीं है।

4- Insufficient Collateral 

बिजनेस लोन अगर आप लेना चाहते हैं, तो किसी भी प्लेटफार्म से बिजनेस लोन ले सकते हैं। लेकिन बिजनेस लोन लेने के लिए आपके पास सिक्योरिटी होनी चाहिए।

बहुत सारे प्लेटफार्म ऐसे हैं, जहां पर आपको बिजनेस लोन तो लाखों करोड़ों का दे दिया जाएगा। लेकिन वह सिक्योरिटी भी कुछ रखते हैं।

अगर आपके पास सिक्योरिटी रखने के लिए या फिर गिरवी रखने के लिए कोई चीज नहीं है, तो आपको बिजनेस लोन नहीं मिल पाएगा।


How It Affects You

अगर आपके पास गिरवी रखने के लिए कोई चीज नहीं है, तो आपको बिजनेस लोन नहीं मिल पाएगा।
अगर आप का बिजनेस नया है, तो स्टार्टअप के लिए बिजनेस लोन बहुत कम मिल पाएगा ।

कुछ स्टार्टअप ऐसे हैं, जहां पर बिना कॉलेटरल के लोन मिल सकता है।
अगर आपको बिजनेस लोन नहीं मिल पाएगा, तो आप अपने बिजनेस की ग्रोथ नहीं कर पाएंगे।
बहुत बार ऐसा होता है कि बिना सिक्योरिटी के अगर हम लोन लेते हैं, तो हमें कुछ वेंडर ज्यादा इंटरेस्ट लेकर बिजनेस लोन दे देते हैं।

लेकिन ऐसे बिजनेस लोन का अगर हम समय पर भुगतान नहीं करते हैं, तो बहुत ज्यादा इंटरेस्ट और पेनल्टी लग जाती है।

Solutions

अगर आप बिना कॉलेटरल के ऑनलाइन ऋण लेना चाहते हैं, तो आपको अपने बिजनेस के सभी दस्तावेज सही से तैयार करने होंगे। आपके पास बिजनेस का करंट अकाउंट इनकम प्रूफ और बिजनेस से रिलेटेड अन्य दस्तावेज होंगे, तो आपको बिना कॉलेटरल सिक्योरिटी के भी लोन मिल सकता है।
आज के समय मार्केट में बहुत सारे ऐसे प्लेटफार्म उपलब्ध है, जहां पर आपको बिना सिक्योरिटी के बिजनेस लोन आसानी से मिल जाएगा ।

आपको मार्केट का एनालिसिस करना होगा और मार्केट का एनालिसिस करने के बाद इस वेंडर से लोन लेना होगा, जहां पर आपको कोई भी सिक्योरिटी(असुरक्षित ऋण) ना देनी हो।

5. Limited Access to Credit

आपको कितने अमाउंट का लोन मिलेगा, यह आपका बिजनेस पर भी निर्भर करता है। अगर आपका बिजनेस छोटा है या फिर आपने अभी अपना बिजनेस शुरू किया है, तो क्रेडिट लिमिट आपकी कम होगी। आपको बिजनेस के अकॉर्डिंग बहुत कम लोन मिल पाएगा। जिसके कारण आप अपने बिजनेस की ग्रोथ नहीं कर पाएंगे।

बहुत फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन और प्लेटफार्म ऐसे हैं, जहां पर फिक्स लिमिटेड पर लोन दिया जाता है। अगर आप ऐसे प्लेटफार्म से लोन लेंगे, जहां पर लिमिट बहुत कम होगी, तो आपको कुछ भी फायदा नहीं होगा ।

How It Affects You:

अगर आपके पास लिमिटेड लोन की अमाउंट होगी तो आप अपने बिजनेस के लिए सभी जरूरी मशीन नहीं खरीद पाएंगे। अगर आपको बिजनेस की ग्रोथ के लिए कुछ काम करवाना है, आपके पास फंड पूरा नहीं है, तो आपका काम रुक जाएगा और आपकी बिजनेस ग्रोथ भी नहीं हो पाएगी।
अगर आप बिजनेस की जरूरत को पूरा नहीं कर पाएंगे, तो आपके बिजनेस की परफॉर्मेंस डाउन हो जाएगी और मार्केट में आपका बिजनेस की वैल्यू भी कम हो जाएगी। जिसके कारण आपका रेवेन्यू भी कम होगा।

Solutions –

फंड की कमी को पूरा करने के लिए आपको ऐसे प्लेटफार्म को चुनना पड़ेगा, जहां पर अच्छी अमाउंट में आपको लोन मिल सके।
Non-Banking Financial Companies (NBFCs) और online lenders कुछ ऐसे हैं, जो आपको काफी बड़ी अमाउंट में बहुत कम दस्तावेज के आधार पर बिजनेस लोन दे सकते हैं।
अगर आपको बिजनेस लोन लेने में दिक्कत हो रही है और लिमिटेड एक्सेस ही क्रेडिट का मिल रहा है, तो आप फ्लेक्सीलोन्स से लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। यहां पर आपको अच्छी अमाउंट में लोन मिल जाएगा।

Other Challenges


हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से टॉप फाइव प्रॉब्लम्स के बारे में बताया है, जो अक्सर बिजनेस लोन लेते समय हमें होती है। इन प्रॉब्लम्स के अलावा भी कुछ ऐसी चुनौतियां हैं, जो बिजनेस लोन लेते समय आपके सामने जरूर आएंगे। चलिए सब चुनौतियों के बारे में बात कर लेते हैं।

Inadequate Loan Amounts 

lack of collateral, a weak credit profile और बिजनेस साइज कम होने के कारण बहुत बार बिजनेस ओनर को लोन की अमाउंट बहुत कम मिलती है। लोन की अमाउंट कम होने के कारण बिजनेस ओनर को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हम बिजनेस लोन इसीलिए ही लेते हैं ताकि अपनी बिजनेस की जरूरत को पूरा कर सके। जब हमें लोन की अमाउंट ही कम मिलेगी तो हमारा लोन लेने का कुछ फायदा नहीं होगा। बाकी हमें और भी हमने परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

How It Affects You

अगर आपके पास लोन की अमाउंट बहुत कम है, तो आप अपने बिजनेस की ग्रोथ करने के लिए प्लान के हिसाब से काम नहीं कर पाएंगे और ना ही आप अपने बिजनेस के लिए मशीन और अन्य टूल को खरीद पाएंगे।
अगर आपके पास बिजनेस को चलाने के लिए प्रॉपर इक्विपमेंट नहीं होंगे, तो आप बिजनेस से प्रोडक्शन नहीं कर पाएंगे और जब प्रोडक्शन नहीं होगा तो  अर्निंग भी नहीं होगी।
आपका बिजनेस का साइज अगर छोटा है, तो बिजनेस लोन बहुत कम अमाउंट का मिलेगा। जिसके कारण पैसों की तंगी के कारण आप अपने बिजनेस की ग्रोथ नहीं कर पाएंगे और Growth ना होने के कारण मार्केट में आपकी पोजीशन कम हो जाएगीl
लोन अमाउंट कम होने के कारण आप अपने बिजनेस के खर्चों को पूरा नहीं कर पाएंगे। सैलरी का भुगतान करने में, नए स्टाफ की हायरिंग करने में, बिजनेस मैन्युफैक्चर करने में और नए प्लान को लागू करने के लिए पैसों की आवश्यकता होगी। जो पैसों की कमी के कारण सब काम अधूरे रह जाएंगे।

Solutions –

लोन लेने से पहले आपको अपनी फाइनेंशियल नीड को चेक करना होगा। आपका बिजनेस की जो भी आर्थिक जरूरत है, उसके जाने के बाद ही आपको लोन के लिए आवेदन करना है।
अगर आपको लोन के अमाउंट कम मिल रही है, तो आपको उसी हिसाब से अपने बिजनेस के लिए प्लान बनाना होगा। आपको यह प्लान बनाना होगा कि इस फंड को आपको कैसे इस्तेमाल करना है। ताकि कम पैसों में बिजनेस की हर जरूरत को पूरा किया जा सके।
आप दूसरे प्लेटफार्म से लोन लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जहां पर आपको लग रहा है कि लोन आपको ज्यादा मिल सकता हैl

Unfavourable Loan Terms

बहुत बार लोन की अनफोरेबल टर्म होने के कारण हमें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैl अगर एक भी इंस्टॉलमेंट बाउंस हुई, तो हमें बहुत ज्यादा पेनल्टी देनी पड़ती है । इसके अलावा क्रेडिट स्कोर भी डाउन कर दिया जाता है। जब आप लोन ले रहे हैं, तो आपको टर्म एंड कंडीशन को एक बार अच्छे से चेक करना होगा । 


How It’s Affects You

Unfavourable Loan Term के कारण आपके ऊपर बहुत ज्यादा Burden हो जाएगा ।
आपको पॉजिटिव कैश फ्लो तैयार करने में दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।
ज्यादा शुल्क और पेमेंट शेड्यूल के कारण कभी-कभी लोन की इंस्टॉलमेंट रीपेमेंट करने में आपको परेशानी हो सकती है और अगर एक भी इंस्टॉलमेंट बाउंस हुई तो आपको काफी ज्यादा पेनल्टी देनी पड़ सकती है ।

लोन के Term & Condition सख्त होने के कारण आपका बिजनेस पर भी प्रभाव पड़ सकता है।

Solutions

लोन लेने से पहले आपको सभी टर्म एंड कंडीशन को अच्छे से पढ़ना चाहिए और उसी के बाद लोन लेने के लिए अप्लाई करना चाहिए।
जो आप बिजनेस लोन ले रहे हैं, वह लॉन्ग टर्म सोच कर ले । यह जरूर जांच करें की लोन की ली गई राशि आप किस तरह से इस्तेमाल करें ताकि आपको लंबे समय में अपनी बिजनेस की जरूरत को पूरा करने में प्रॉब्लम ना हो।
बिजनेस लोन लेना चाहते हैं, तो आप Flexiloans प्राप्त कर सकते हैंl Flexiloans से आपको लोन लेने के लिए बहुत कम टर्म एंड कंडीशन का पालन करना होगाl

Lack of Financial Literacy

financial literacy होना, काफी ज्यादा जरूरी हैl बहुत बिजनेस ओनर ऐसे होते हैं , जिन्हें इंटरेस्ट रेट के बारे में जानकारी नहीं है। उन्हें यही पता नहीं होता है कि किस प्रकार से इंटरेस्ट की कैलकुलेशन होती है और किस प्रकार से इंस्टॉलमेंट बनती है। लॉन्ग टर्म के बारे में भी जानकारी नहीं होती है। जिसके कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अगर आपको फाइनेंशियल नॉलेज नहीं है, तो आपको डिसीजन लेने में भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।

How it’s affect You

आप लोन की कैलकुलेशन सही तरीके से नहीं करेंगे, तो आपको यही पता नहीं चल पाएगा कि आप जो लोन के अमाउंट ले रहे हैं, उस पर कितना प्रतिशत इंटरेस्ट लग रहा है और जब आप लोन की रीपेमेंट करेंगे, तो हर महीने आपको कितनी राशि का भुगतान करना होगा। अगर आप पहले ही लोन लेने के लिए और लोन की रीपेमेंट के लिए योजना नहीं बनाएंगे, तो आपको बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। अगर आप बिना टर्म एंड कंडीशन को जांच लोन ले लेंगे, तो आपको लोन काफी ज्यादा महंगा पड़ जाएगा और लोन की रीपेमेंट आपसे नहीं होगी।

Solutions

लोन लेते समय आपको Finacincal Concept को समझना होगा।
Emi कैसे बनती है,  Emi की कैलकुलेशन कैसे होती है , यह जानने के लिए आप यूट्यूब या फिर एजुकेशनल ब्लॉग को देख सकते हैं। जहां पर आपको Emi कैलकुलेटर के बारे में जानकारी मिल जाएगी।
मार्केट की रिसर्च आपको करनी चाहिए। जितना ज्यादा आप मार्केट की रिसर्च करेंगे, आपको लोन लेने लोन की रीपेमेंट टर्म एंड कंडीशन सब के बारे में जानकारी मिल जाएगी।
अगर आप Flexiloans से लोन लेने के लिए अप्लाई करेंगे, तो यहां पर आपके बिना किसी लंबे झंझट के बहुत अच्छी अमाउंट  मिल जाएगी और यहां पर लोन कंडीशन भी काफी ज्यादा आसान है। जब लोन लेने की प्रक्रिया आसान होगी, तो आपके लिए लोन की रीपेमेंट और इंटरेस्ट कैलकुलेशन की प्रक्रिया भी काफी आसान हो जाएगी।

Conclusion


पोस्ट के माध्यम से हमने आपको यह जानकारी दी है कि जब भी हम बिजनेस के लिए लोन लेते हैं, तो हमें बिजनेस लोन लेते समय किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। अगर बिजनेस लोन लेना चाहते हैं, तो बिजनेस लोन लेने से पहले हमें सभी टर्म एंड कंडीशन को अच्छे से जरूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि रीपेमेंट के समय हमें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। अगर को लोन इंटरेस्ट और लोन की इंस्टॉलमेंट के बारे में जानकारी प्राप्त करनी है, तो आप ऑनलाइन Emi Calculator का भी इस्तेमाल कर सकते हैंl

FAQ 

1-बिजनेस लोन लेने की प्रक्रिया, इतनी सख्त क्यों है?
बहुत बार बिजनेस ओनर बिजनेस के लिए लोन तो लेते हैं, लेकिन उसकी रीपेमेंट नहीं कर पाते हैंl बिजनेस लोन के रीपेमेंट ना मिलने के कारण बिजनेस को बहुत बार घाटे का सामना करना पड़ता हैl इसलिए बिजनेस लोन की प्रक्रिया को काफी ज्यादा सख्त बनाया गया हैl ताकि उन्हें लेंडर को लोन दिया जा सके, जो लोन की रीपेमेंट कर सकते हैंl

2- कम इंटरेस्ट रेट पर बिजनेस लोन कैसे प्राप्त करें?
आप कम इंटरेस्ट रेट पर बिजनेस लोन प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप Flexiloans से लोन लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं l बिजनेस लोन लेने के लिए Flexiloans एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है, जहां से आपको बहुत कम इंटरेस्ट रेट पर अच्छे फीचर्स साथ बिजनेस लोन दिया जाता हैl

3- क्या हम बिना किसी को लैटरल के बिजनेस लोन प्राप्त कर सकते हैं?
आप बिना किसी चीज को गिरवी रखकर बिजनेस लोन प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन कुछ ऐसे प्लेटफार्म में जहां पर बिना कॉलेटरल के बिजनेस लोन दिया जाता है, आपको मार्केट का एनालिसिस करना होगा और ऐसे प्लेटफार्म को चुनना होगा, जहां पर बिना सिक्योरिटी के बिजनेस लोन दिया जाता है।

4- बिजनेस लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या नहीं?
बिजनेस लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, आप घर बैठे भी बिजनेस लोन के लिए अप्लाई करने के बाद लोन अप्रूवल पाकर लोन प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन आप बिजनेस लोन लेने के लिए पात्र होने चाहिए। अगर आप पात्र है, तो आपके घर बैठे बहुत कम इंटरेस्ट रेट पर बिजनेस लोन मिल जाएगा।

Business Loan Eligibility- Hindi

व्यवसाय ऋण क्या होता है, व्यवसाय लोन के लिए पात्रता और आवेदन प्रक्रिया यहां जाने

Mudra Loan for New Business - Hindi

नए व्यवसाय के लिए मुद्रा ऋण

Next Blog