Home  >  Resources  >  Blog  >  पैन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें

पैन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें

by
admin
Posted on
Jan 09, 2024
पैन कार्ड

अगर आपने एक नए पैन कार्ड के लिए एप्लीकेशन दिया है या फिर आपने अपने पैन कार्ड से संबंधित कोई बदलाव करवाने के लिए एप्लीकेशन दिया है तो आप अपने पैन कार्ड का स्टेटस UTI पोर्टल या TI-NSTL पोर्टल के द्वारा जान सकते हैं। इस लेख में आप पैन कार्ड की एप्लीकेशन के स्टेटस को कैसे वेरीफाई कर सकते है, उसके संबंध में कुछ विकल्पों के बारे में जानेंगे।

पैन कार्ड के स्टेटस को जानने की एक बहुत सरल और शीघ्र प्रक्रिया है। जब भी आप अपने नए पैन कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं या फिर अपने पैन कार्ड से संबंधित कोई सूचना बदलवाने के लिए एप्लीकेशन देते है, तो आपको एक पावती संख्या प्राप्त होती है। इस पावती संख्या का उपयोग पैन कार्ड एप्लीकेशन के स्टेटस को जानने के लिए या फिर पैन कार्ड करैक्शन स्टेटस को रिप्रिंट करने के लिए किया जाता है।

पैन कार्ड का स्टेटस क्या केवल यह दिखाता है कि आपकी एप्लीकेशन प्राप्त हो गई है या फिर यह कि आपका पैन कार्ड का वेरिफिकेशन किया जा रहा है?

पैन कार्ड का स्टेटस यह दिखाता है कि आपकी एप्लीकेशन प्राप्त हो गई है और जो भी डॉक्यूमेंट आपने अपने पैन कार्ड के साथ लगाए हैं उनकी जांच की जाएगी और पैन कार्ड को डॉक्यूमेंट का वेरीफिकेशन होते ही जारी कर दिया जाएगा।

पैन कार्ड का स्टेटस यह दर्शाता है कि पैन कार्ड को प्रिंट किया जा रहा है। मैं कब तक पैन कार्ड को प्राप्त कर पाऊंगा?

अगर पैन कार्ड का स्टेटस under printing show करता  है, तो इसका मतलब यह है कि आपको एप्लीकेशन 15 दिन के अंदर मिल जाएगी। इसमें देरी की भी संभावना है।

पैन कार्ड का स्टेटस PAN नंबर के द्वारा कैसे चेक करें? 

 UTI पैन कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए नीचे दी हुई गाइडलाइंस को पढ़ें:

  • पैन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए UTIITSL की वेबसाइट पर जाएं।
  • पैन नंबर को या फिर एप्लीकेशन कूपन नंबर को दर्ज करें।
  • अब कैप्चा कोड, जन्मतिथि, निगमन आदि को दर्ज करें।
  • इसके बाद सबसे नीचे जो सबमिट बटन दिया गया है उसे पर क्लिक करें।
  • आपका पैन कार्ड का स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगा।

टिप्पणी: पैन कार्ड के लिए एप्लीकेशन सबमिट करने के 15 दिन के बाद पैन कार्ड को आपके दिए हुए address के लिए डिलीवर कर दिया जाता है।

पैन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस को पावती संख्या के द्वारा कैसे चेक करें?

NSDL की वेबसाइट पर पैन कार्ड के स्टेटस को जानने के लिए नीचे दी हुई गाइडलाइंस को फॉलो करें: 

  • पैन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए NSDL वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद ट्रेक पैन स्टेटस का विकल्प चुनें।
  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन टाइप के नीचे PAN-New/Change Request का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
  • अब अब 15 संख्या वाली पार्वती संख्या को दिए गए बॉक्स में दर्ज करें।
  • बॉक्स में प्राप्त हुए कैप्चा कोड को दोबारा टाइप करें।
  • आपको UTI पैन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस दिखाई देगा।

आप पैन कार्ड स्टेटस को अपने नाम और जन्म की तिथि के साथ कैसे चेक कर सकते हैं?

TIN-NSDL सभी को ऑनलाइन पैन कार्ड स्टेटस चेक करने का मौका देती है। यह पोर्टल बहुत सरल है। यह इस बात से पता चलता है कि आप अपने नए या डुप्लीकेट पैन कार्ड का स्टेटस पावती संख्या के बिना भी जान सकते हैं। आपको केवल अपना नाम और जन्म की तिथि दर्ज करानी है और पैन कार्ड का स्टेटस आपके सामने होगा। नीचे दी हुई गाइडलाइंस को पढ़ें और पैन कार्ड का स्टेटस ट्रैक करें।

  • सबसे पहले आप TIN-NSDL की वेबसाइट पर जाएं।
  • उसके बाद आपको एप्लीकेशन टाइप का कॉलम दिखेगा जिसमें आपको PAN-New/Change Request का ऑप्शन चुनना है।
  • पावती संख्या के बिना पैन कार्ड का स्टेटस जानने के लिए name section को चुनें।
  • अब अपना नाम और जन्म की तिथि दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार दर्ज करें।
  • नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करें।

पैन कार्ड स्टेटस को नाम और जन्मतिथि के द्वारा चेक करना

कोई भी व्यक्ति पैन कार्ड की डिटेल्स को केवल अपना नाम और जन्मतिथि दर्ज करके भी जान सकता है। इसके लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा। हालांकि अभी ऐसा कोई ऑप्शन नहीं है जिससे पैन कार्ड स्टेटस केवल जन्म की तिथि से ही देखा जा सके।

  • सबसे पहले आप इनकम टैक्स ई फाइलिंग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद आपको क्विक लिंक्स में जाना होगा वहां पर आपको verify your PAN details का ऑप्शन प्राप्त होगा। उस पर क्लिक करें।
  • अब जरूरी सूचना जैसे पैन नंबर, अपना नाम और जन्मतिथि दर्ज करें।
  • इसके बाद आपको सही स्टेटस का चुनाव करना होगा।
  • दर्ज की हुई सूचना को वेरीफाई करने के लिए, कैप्चा कोड को दर्ज करें और नीचे दिए हुए सबमिट बटन को दबाएं।

इस प्रक्रिया के द्वारा आप एक नए पेज पर जाएंगे जो की यह बताएगा कि आपका पैन एक्टिव है और आपके द्वारा दर्ज की हुई जानकारियां आपके पैन डाटाबेस से मिल रही हैं।

पैन कार्ड का स्टेटस मोबाइल नंबर से चेक करें

UTI पैन स्टेटस को फोन नंबर से भी चेक किया जा सकता है। आपको केवल TIN- Call centre में 020-27218080 पर कॉल करना होगा। जब आप पावती संख्या फोन पर बता देंगे  तब आपको पैन कार्ड एप्लीकेशन का स्टेटस बता दिया जाएगा।

पैन कार्ड का स्टेटस SMS सर्विस के द्वारा कैसे जानें?

आप पैन कार्ड स्टेटस जानने के लिए SMS का भी use कर सकते हैं। आप अपने नए या पुराने खोए हुए पैन कार्ड का स्टेटस जाने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने के तीन दिन बाद SMS सुविधा का use कर सकते हैं। इसके लिए आपको एसएमएस NSDLPAN और 15 संख्या वाली पावती  संख्या को टाइप करके 57 575 पर भेजना होगा। आपको आपके पैन कार्ड की एप्लीकेशन के स्टेटस की जानकारी SMS पर भेज दी जाएगी।

पैन कार्ड स्टेटस को आधार नंबर से कैसे जानें?

अपनी ePAN का स्टेटस आधार कार्ड से जानने के लिए नीचे दी हुई गाइडलाइंस को फॉलो करें:

  • सबसे पहले इनकम टैक्स ई-फाइलिंग की वेबसाइट पर जाएं।
  • कैप्चा कोड और आधार संख्या को दर्ज करें।
  • सबमिट बटन को दबाएं।
  • आपको आपके पैन कार्ड का स्टेटस प्रदर्शित कर दिया जाएगा।
  • आपको आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को भी दर्ज करना होगा।

पैन कार्ड पावती संख्या क्या होती है?

जब पैन कार्ड एप्लीकेशन को सबमिट कर दिया जाता है तब एक 15 दिन डिजिट का कोड जनरेट होता है और वह आपको भेज दिया जाता है। यही पैन कार्ड पावती संख्या है। इस पावती संख्या का use पैन कार्ड के स्टेटस को जानने के लिए किया जाता है। नया या सुधार किया हुआ पैन कार्ड जारी होने के 1 महीने के अंदर पावती संख्या का उपयोग ई पैन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए भी कर सकते हैं। यह ePAN cars आपको ‌NSDL और UTTITSL की वेबसाइट से मिल जाएगा।

पैन कार्ड एक सबसे जरूरी दस्तावेज है जब आप एक बिजनेस लोन, टर्म लोन, क्रेडिट या फिर किसी अन्य लोन के लिए अप्लाई कर रहे हैं। इसका उपयोग न केवल व्यक्तियों द्वारा किया जाता है बल्कि छोटे उद्योगों द्वारा एमएसएमईस लोन प्राप्त करने के लिए भी किया जाता है। FlexiLoans एक ऑनलाइन लैंडिंग प्लेटफार्म है जो कि छोटे बिजनेसमैन के प्रयासों को सफल बनाने के लिए एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म उभर कर आ रहा है। यह प्लेटफ़ॉर्म SMEs को  उनके उभरते हुए बिजनेस के लिए आसानी से पर्याप्त और लचीला फंड प्राप्त करवाता है। संस्थागत प्लेटफॉर्म्स SMEs के द्वारा रिक्वेस्ट किए हुए 80% बिजनेस लोन को इसीलिए रिजेक्ट कर देते हैं क्योंकि SMEs उन्हें पर्याप्त कॉलेटरल या क्रेडिट हिस्ट्री नहीं दिखा पाते। FlexiLoans एक ऐसा टेक पावर्ड प्लेटफार्म है जो कि उन SMEs की फाइनेंशियल ज़रूरतों को आसानी से पूरा करता है जिनके पास क्रेडिट हिस्ट्री नहीं है और जो की पारंपरिक बैंकिंग सिस्टम से लोन प्राप्त नहीं कर सकते हैं।
FlexiLoans सभी तरह के बिजनेस के लिए लोन उपलब्ध कराता है, जैसे टर्म लोन, वेंडर फाइनेंसिंग, और लाइन ऑफ क्रेडिट। इसके अलावा आपको अन्य वैल्यू एडेड सर्विसेज जैसे इन्वॉइसिंग और अकाउंटिंग सर्विस भी  प्राप्त होंगी जो कि आपके दिन प्रतिदिन बिजनेस संबंधी जरूरतों को पूरा करेंगी। अगर आपका कोई बिजनेस स्टार्टअप है या फिर आप उसका एक्सपेंशन करना चाहते हैं, तो आप FlexiLoans को विजिट करें और समझे कि कैसे यह आपकी फाइनेंशियल जरूरत को पूरा करेगा।