Home  >  Resources  >  Blog  >  सुरक्षित ऋण और असुरक्षित ऋण के बीच अंतर

सुरक्षित ऋण और असुरक्षित ऋण के बीच अंतर

by
admin
Posted on
Nov 15, 2024
Difference between secured and unsecured business loan

आज के समय में ऑनलाइन ऋण लेना हर किसी की जरूरत बन चुका है, बिजनेस के लिए, पर्सनल इस्तेमाल के लिए और अन्य विभिन्न कामों के लिए असुरक्षित और सुरक्षित ऋण लिया जाता है। अगर आप बिजनेस लोन लेना चाहते हैं, तो आपको यह डिसाइड करना होगा कि सुरक्षित ऋण और असुरक्षित ऋण दोनों में से कौन सा आपको लेना है। बहुत कस्टमर ऐसे होते हैं, जो सुरक्षित लेना पसंद करते हैं। लेकिन कुछ कस्टमर ऐसे होते हैं, जिन्हें असुरक्षित ऋण लेना पसंद होता है।

अगर आपको यह जानकारी नहीं है कि सुरक्षित और असुरक्षित ऋण क्या होता है, इन दोनों के बीच में क्या अंतर है, तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको यह जानकारी देने वाले हैं कि सुरक्षित और असुरक्षित ऋण के बीच क्या अंतर है और दोनों में से कौन सा आपके लिए बेहतर रहने वाला है।


सुरक्षित और असुरक्षित ऋण क्या है?


सुरक्षित ऋण क्या होता है?

जैसे कि हमने आपको बताया कि आज के समय में मार्केट में लोन लेने के लिए विभिन्न प्रकार के विकल्प उपलब्ध हैं। अगर आप बिजनेस लोन लेना चाहते हैं, तो आप सुरक्षित ऋण भी ले सकते हैं। जब भी हम किसी लोन को प्राप्त करते समय अन्य सिक्योरिटी गिरवी रखते हैं, तो उन्हें सिक्योर्ड लोन कहा जाता है। बैंक या अन्य वित्तीय संस्थान के द्वारा लोन देने के बदले में हमसे कुछ सिक्योरिटी ली जाती है। ताकि फ्यूचर में अगर हम लोन की राशि न चुका पाए, तो हमारी द्वारा गिरवी रखी गई सिक्योरिटी को बेचकर लोन अमाउंट को पूरा किया जा सके।

असुरक्षित ऋण क्या होता है?

जब भी हम कोई बिजनेस लोन या अन्य किसी भी प्रकार का लोन बिना किसी सिक्योरिटी को गिरवी रख प्राप्त करते हैं, तो उसे अनसिक्योर्ड लोन कहा जाता है । अनसिक्योर्ड लोन में आपको ₹1 की भी प्रॉपर्टी गिरवी रखने की जरूरत ही नहीं होती है। अगर कुछ मिस हैपनिंग हो जाती है और आप अपनी लोन की पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं, तो ऐसी स्थिति में आपकी प्रॉपर्टी जपत नहीं की जाएगी। क्योंकि आपने अनसिक्योर्ड लोन लिया था। वहीं दूसरी और अगर हम सिक्योर्ड लोन लेते हैं, तो लोन की पेमेंट न करने के कारण हमारी प्रॉपर्टी जपत की जा सकती है। लेकिन प्रॉपर्टी जपत करने से पहले बैंक या अन्य फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन के द्वारा आपको नोटिस भी दिया जाएगा।

सुरक्षित और असुरक्षित ऋण में क्या अंतर है?

सुरक्षित और असुरक्षित ऋण क्या है, यह तो हमने आपको विस्तार से बता दिया है। चलिए अब हम आपको और सुरक्षित और सुरक्षित दोनों के अंतर के बारे में भी विस्तार से बता देते हैं ताकि जब भी आप लोन ले तो आप को कोई भी डाउट ना रहे ।

Secured Loan Unsecured loan
Meaning  अगर सिक्योर्ड लोन हम लेते हैं, तो हमें लोन के साथ कोई ना कोई सिक्योरिटी गिरवी रखनी होगी। तभी हमें लोन मिल पाएगा। अगर हम लोन लेते समय कोई भी सिक्योरिटी गिरवी नहीं रखते हैं, तो इस प्रकार के लोन को अनसिक्योर्ड लोन कहा जाता है।
Collateral Required  सिक्योर्ड लोन में आपको गिरवी रखने के लिए कोई भी प्रॉपर्टी देनी होगी। सिक्योर्ड लोन में आपको किसी भी प्रॉपर्टी को गिरवी रखने की आवश्यकता  नहीं होती।
Interest Rate  सिक्योर्ड लोन में इंटरेस्ट रेट ज्यादा नहीं होती है। अनसिक्योर्ड लोन में दूसरे लोन के मुकाबले में इंटरेस्ट रेट काफी ज्यादा होती है।
Processing Fee सिक्योर्ड लोन में प्रोसेसिंग फीस काफी कम होती है। अनसिक्योर्ड लोन में प्रोसेसिंग फीस बहुत ज्यादा होती है।
Penalty  सिक्योर्ड लोन में अगर आप कोई इंस्टॉलमेंट रीपेमेंट करते समय लेट हो जाते हैं, तो आपको थोड़ा पेनल्टी चार्ज भी देना होगा। अनसिक्योर्ड लोन में आपको लोन का भुगतान समय पर न करने के कारण पेनल्टी काफी ज्यादा चुकानी पड़ती है।
Application Process  सिक्योर्ड लोन में एप्लीकेशन प्रक्रिया काफी ज्यादा आसान है। वैसे तो अनसिक्योर्ड लोन लेने में भी कम समय लगता है, लेकिन सिक्योर्ड लोन के मुकाबले में यहां हमें लोन अप्रूवल के लिए थोड़ा सा इंतजार करना पड़ता है।
Risk  अगर आप लेंनदार हैं, तो सिक्योर्ड लोन में रिस्क आपको ज्यादा देखने को मिलेगा। क्योंकि आप की एक छोटी सी गलती के कारण  Property जपत हो सकती है।  लेंनदार को अनसिक्योर्ड लोन लेते समय कोई भी दिक्कत नहीं होगी। यहां पर आपको कोई भी सिक्योरिटी गिरवी नहीं  रखनी है, इसलिए अनसिक्योर्ड लोन में लेंनदार का रिस्क कम होता है।

सुरक्षित और असुरक्षित ऋण में से कौन सा बेहतर है?

हमने आपको यह जानकारी तो दे दी है कि सुरक्षित ऋण और असुरक्षित ऋण क्या होता है। अगर आपके मन में यह सवाल है कि कौन सा ऋण आपको लेना चाहिए,तो आप को दोनों ऋण का एनालिसिस करना होगा। यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तभी आपको असुरक्षित ऋण मिल पाएगा। अगर आपका क्रेडिट स्कोर बेकार है, तो आपको सुरक्षित लोन लेना पड़ेगा। बैंक या अन्य फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन के द्वारा जब असुरक्षित ऋण दिया जाता है, तो उस पर ज्यादा इंटरेस्ट वसूला जाता है।

क्योंकि असुरक्षित लोन जब आपको दिया जाएगा, तो कोई भी सिक्योरिटी गिरवी नहीं रखी जाएगी। ऐसे में फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन को यह डर होगा की कही आप लोन के लिए पेमेंट ना करें और उनका घाटा ना हो। इसीलिए वह पहले ही ज्यादा इंटरेस्ट वसूलते हहैं यदि सुरक्षित लोन आप लेते हैं, तो इसमें आपको कम इंटरेस्ट देनी होगी। लेकिन यहां पर आपको सिक्योरिटी गिरवी रखनी होगी।

अगर कुछ मिस हैपनिंग के कारण लोन की रीपेमेंट नहीं कर पा रहे हैं, तो आप सुरक्षित ऋण में बुरे कर सकते हैं। आपकी प्रॉपर्टी पूरी जपत हो सकती है। पेनल्टी और प्रोसेसिंग फीस की बात करें तो यह सुरक्षित ऋण में आपको काफी ज्यादा चुकानी होगी। 

अगर आप के पास गिरवी रखने के लिए सिक्योरिटी है और आपको यकीन है कि आप लोन की रीपेमेंट कर सकते हैं, तो आप सुरक्षित लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यदि आपके पास गिरवी रखने के लिए सिक्योरिटी नहीं है, तो आप असुरक्षित लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं । अधिकतर केस में यह देखा गया है कि ज्यादातर लोग असुरक्षित लोन लेना ही पसंद करते हैं, क्योंकि वह नहीं चाहते कि उनकी कोई भी सिक्योरिटी जपत हो। 

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको यह जानकारी दी है कि सुरक्षित ऋण और असुरक्षित लोन क्या होता है, सिक्योर्ड लोन और अनसिक्योर्ड लोन दोनों में क्या अंतर है और दोनों में से कौन सा लोन लेना आपके लिए बेहतर रहेगा। उम्मीद करते हैं, आपको सब कुछ समझ में आ गया है।अगर आपको सिक्योर्ड लोन व अनसिक्योर्ड लोन से संबंधित अभी कुछ प्रश्न पूछना है, तो आप हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते हैं। बाकी लोन लेने के लिए फ्लेक्सीलोन्स से संपर्क कर सकते हैं। जहां पर आपको बहुत कम इंटरेस्ट रेट पर बिजनेस लोन मिल जाएगा।

FAQ 

1- सिक्योर्ड लोन और अनसिक्योर्ड लोन में से कौन अच्छा है?

सिक्योर्ड लोन और अनसिक्योर्ड दोनों ही लोन अच्छे है। लेकिन सिक्योर्ड लोन को लेते समय आपको ज्यादा रिस्क होगा। क्योंकि इंस्टॉलमेंट का भुगतान न करने पर आपकी प्रॉपर्टी जपत की जा सकती है।

2- अनसिक्योर्ड लोन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है?

अनसिक्योर्ड लोन लेने के लिए आपको अन्य की तरह ही आवेदन करना होगा। आपको जिस भी प्लेटफार्म से लोन लेना है, उस प्लेटफार्म की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन लोन, पर्सनल लोन, बिजनेस लोन और अन्य कोई भी लोन अप्लाई कर सकते हैं। 

3- अगर हम लोन की रीपेमेंट नहीं कर पाए, तो क्या हमारी प्रॉपर्टी जपत हो सकती है?

हां, अगर आपने सिक्योर्ड लोन लिया हुआ है और लोन की रीपेमेंट नहीं कर पा रहे हैं, तो कुछ समय बाद आपकी प्रॉपर्टी बैंक या फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन के द्वारा अपनी प्रॉपर्टी जपत कर ली जाएगी।

4- पेनल्टी और प्रोसेसिंग चार्ज किस तरह के लोन में अधिक है?

अगर आप अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन ले रहे हैं, तो अनसिक्योर्ड लोन में पेनल्टी और प्रोसेसिंग चार्ज आपको ज्यादा देना होगा।

How Doctors can get Business Loan- Hindi

डॉक्टरों के लिए एमएसएमई लोन

7 Questions to ask before taking business loan

कोई भी बिजनेस लोन लेने से पहले इन सवालों के जवाब जरूर जान ले।

Next Blog