Home  >  Resources  >  Blog  >  एक युवा उद्यमी के रूप में अपना खुद का व्यवसाय कैसे शुरू करें

एक युवा उद्यमी के रूप में अपना खुद का व्यवसाय कैसे शुरू करें

by
admin
Posted on
May 17, 2024
start your own business

क्या आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं और यह जानना चाहते हैं कि अपना बिजनेस कैसे स्टार्ट करें तो यह लेख आपके लिए सहायक होगा | 

यहां पर आप जान पाएंगे कि एक बिजनेस को शुरू करने के लिए ऐसी कौन सी चीजें हैं जिनकी तैयारी करना आपको बहुत जरूरी है। इन चीजों की तैयारी किए बिना अगर आपने अपना बिजनेस शुरू करने की कोशिश की तो आपको मुनाफे की जगह नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।

अब चिंता की कोई बात नहीं है। यह लेख आपको बताएगा कि बिजनेस कैसे शुरू किया जाता है जिससे आप एक सफल बिजनेस का सपना जल्दी ही पूरा कर लेंगे।

इस लेख में आपको वह सारी जानकारियां मिलेंगी जो कि एक सफल बिजनेस करने के लिए जरूरी हैं जिससे आप जान पाएंगे कि थोड़े ही समय में आपका बिजनेस मुनाफा कमा रहा है। इसीलिए इस लेख को अंत तक पढ़ें।

1. बाजार का विश्लेषण करें

जब जब आप अपना बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि पहले से ही उस बिजनेस में कितने कंपनी है जो कि काम कर रही हैं। इससे आपको यह जानकारी प्राप्त करने में आसानी होगी कि आपको बिजनेस के लिए कितना संघर्ष और मेहनत करनी पड़ेगी क्योंकि आज के दौर में किसी भी बिजनेस को सफल बनाने के लिए उसको कठिन प्रतियोगिता से गुजरना पड़ता है। अगर आप यह देखें कि जिस बिजनेस को आप शुरू करने जा रहे हैं उसमें पहले से ही काफी कंपनियां हैं तो उस बिजनेस को शुरू करने से बचें। ऐसे बिजनेस में मुनाफा देर से शुरू होता है। लेकिन अगर आप रिस्क उठाने में सक्षम हैं तो आप किसी भी तरीके के बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। सबसे जरूरी बात यह है कि आपकी बिजनेस की योजना एकदम सही होनी चाहिए।

2. अपनी बिजनेस प्लान को लिखें

हमेशा ध्यान रखें कि आपका बिजनेस आपके बिजनेस प्लान की नींव पर खड़ा है। यह आपको एक ऐसा रास्ता तैयार करवाता है जिससे आपको पता चलेगा कि आपको अपने बिजनेस का स्ट्रक्चर कैसा रखना है और उसे एक सफल बिजनेस बनाने के लिए क्या करना है । साथ ही आप यह भी जान पाएंगे कि आप अपने बिजनेस के लिए निवेशक कैसे जुटा सकते हैं।  

3. बिजनेस के लिए पैसा जुटे

कोई भी बिजनेस बिना पैसों के नहीं खड़ा होता आपको भी अपनी बिजनेस के लिए फंड की जरूरत होगी कुछ फंड अगर आपकी मार्केट में क्रेडिट वैल्यू अच्छी है तो आपको निवेशकों के द्वारा मिल जाएगा और कुछ फंड आप किसी अच्छी लोन कंपनी जैसी FlexiLoans कंपनी के द्वारा भी जुटा सकते हैं। एक अच्छा फंड और एक अच्छा बिजनेस फंड को उपयोग करने का तरीका ही आपके बिजनेस को ऊंचाइयों पर पहुंच जाएगा।

4. बिजनेस की जगह का चुनाव करें

किसी भी बिजनेस को सफल बनाने के लिए सबसे मुख्य चीज उस बिजनेस की जगह होती है। अगर आपका बिजनेस ऐसी जगह पर है जहां पर प्रतियोगिता कम है और आप अपने ग्राहकों को आसानी से पा सकते हैं तो ऐसी स्थिति में आपका बिजनेस जरुर सफल होगा। आज के दौर में बिजनेस को ऑनलाइन भी खोला जा सकता है।  अगर आप यह देखें कि आपका बिजनेस ऑनलाइन ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक आसानी से पहुंच सकता है तो आपको बिजनेस ऑनलाइन खोलने का चुनाव करना चाहिए। 

5. बिजनेस की संरचना चुनें

आपको बिजनेस की संरचना का अच्छी से चुनाव करना चाहिए । यहां पर बिजनेस की संरचना से आशय है कि आपका बिजनेस किसी पार्टनरशिप में है या फिर आप अकेले ही अपने बिजनेस को चला रहे हैं। आपके बिजनेस की संरचना जैसी होगी उसके आधार पर आपको विभिन्न तरह की बिजनेस रजिस्ट्रेशन प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ेगा। आपके बिजनेस संरचना के आधार पर आपको वार्षिक कर भी चुकाना पड़ेगा। नीचे दिए हुए विभिन्न प्रकार के बिजनेस के ढांचों के के नाम को जानें:

  1. बिजनेस पार्टनरशिप 
  2. प्राइवेट लिमिटेड कंपनी 
  3. लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप 
  4. वन पर्सन कंपनी है
  5. सोल प्रोपराइटरशिप 

6. बिजनेस का नाम चुने

हालांकि यह बात सच है कि बिजनेस का नाम चुनना कोई आसान काम नहीं है क्योंकि आपके बिजनेस का नाम आपके बिजनेस के मिशन और विजन दोनों को दर्शाता है इसीलिए बिजनेस का नाम तय करते समय काफी सोच विचार करें । इसके लिए आप अपने बाकी टीम के सदस्यों की भी मदद ले सकते हैं। बिजनेस का नाम ऐसा होना चाहिए जो कि लोगों को एक ही नजर में यह दर्शाए कि आपका ब्रांड क्या है और आपका ब्रांड किस भावना से प्रभावित है साथ ही आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि आपका बिजनेस का नाम अनूठा हो जिसे किसी ने भी आज तक उपयोग में ना लिया हो। जब आप अपनी बिजनेस का नाम तय कर ले तो उसे बिजनेस के नाम को जल्दी से जल्दी पंजीकृत करवा ले। यह इसीलिए आवश्यक है क्योंकि कोई और प्रतिद्वंद्वी आपका बिजनेस के नाम का उपयोग न कर ले।

7. अपने बिजनेस को रजिस्टर करें

अगली चीज जिसका आपको ध्यान रखना बेहद जरूरी है वह है बिजनेस को रजिस्टर करना। बिजनेस को रजिस्टर करने से आप उस बिजनेस को एक कानूनी दर्जा दिला पाएंगे। आपका बिजनेस रजिस्ट्रेशन क्या होगा यह आपकी बिजनेस संरचना और बिजनेस लोकेशन पर निर्भर करता है। अगर आप एक छोटा बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो उसके लिए रजिस्ट्रेशन करना बहुत आसान है, आप स्टेट या लोकल गवर्नमेंट के जरिए बिजनेस रजिस्टर करवा सकते हैं। बिजनेस के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना कोई कानूनी प्रतिबंध नहीं है आप चाहे तो बिजनेस को बिना रजिस्टर्ड करवाए भी बिजनेस चला सकते हैं लेकिन अगर आप ऐसा करेंगे तो आप टैक्स बेनिफिट, कानूनी लाभ और अन्य तरीके के लाभों से वंचित रह जाएंगे।

8. लाइसेंस और परमिट के लिए 

ज्यादातर छोटे, मध्य और बड़ी उद्योगों के लिए आपको लाइसेंस और परमिट के लिए अप्लाई करना जरूरी है। लाइसेंस और परमिट से जुड़ी हुई आवश्यकता और फीस आपकी बिजनेस एक्टिविटीज, बिजनेस लोकेशन और आपके राज्य सरकार के नियमों पर आधारित होती है। अगर आपकी बिजनेस एक्टिविटी केंद्र सरकार अंतर्गत आता है तो आपको अपने बिजनेस के लिए लाइसेंस और परमिट केंद्र सरकार के द्वारा प्राप्त होगा। वहीं अगर आपकी बिजनेस एक्टिविटी राज्य सरकार के अंतर्गत आती है तो आपको लाइसेंस और परमिट राज्य सरकार से प्राप्त होगा।

9. बिजनेस बैंक अकाउंट खोलें

आपको अपनी बिजनेस को सुचारू रूप से चलाने के लिए बिजनेस बैंक अकाउंट भी खोलना जरूरी है। इसके जरिए आप दैनिक कार्यों और कानूनी टैक्स को अच्छे से मैनेज कर पाएंगे। एक बिजनेस बैंक अकाउंट आपको अपनी बिजनेस को कानूनी तरीके से चलने में मदद करता है और आपके अधिकारों को भी सुरक्षित रखता है। 

10. बिजनेस की मार्केटिंग का विकल्प चुनें 

एक बिजनेस को सफल इसकी मार्केटिंग बनाती है। आपके बिजनेस की जितनी अच्छी मार्केटिंग होगी उतना ही सफल आपका बिजनेस होगा। आज के टेक्नोलॉजी के दौर में आपको कई सारे ऐसे विकल्प मिलेंगे जिससे कि आप अपने बिजनेस की मार्केटिंग को कर सकते हैं। इसमें आपको यह चुनाव बहुत जरूरी है कि ऐसा कौन सा मार्केटिंग का विकल्प है जिससे कि आप कम पैसों में अपने बिजनेस की मार्केटिंग कर सकें। आजकल सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म बनकर के उभरा है जो कि आसानी से किसी भी बिजनेस ब्रांड की मार्केटिंग कर सकता है। आप थोड़े ही समय में अपने बिजनेस के ग्राहक तो ग्राहकों तक पहुंच जाएंगे। इसकी दूसरी अच्छी बात यह है कि आप कम निवेश पर भी मार्केटिंग कर पाएंगे। जिससे आपका बिजनेस ज्यादा से ज्यादा लोगों की पहुंच पर होगा वह भी बिना बिना ज्यादा समय लिए।

अगर आप चाहे तो यह भी रिसर्च कर सकते हैं कि आपके साथ की कंपनियां कैसे मार्केटिंग कर रही है और वह अपने ग्राहकों को क्या सुविधा दे रही हैं। अगर आपके साथ की कंपनियां अपने ग्राहकों को ऑनलाइन डिलीवरी और फास्ट डिलीवरी जैसी सुविधाएं दे रही हैं तो आप भी ऐसा कर सकते हैं क्योंकि जितनी ज्यादा सुविधाएं आप अपने ग्राहकों को देंगे उतना ही मुनाफा आप कम समय में बना पाएंगे।

11. स्टाफ की नियुक्ति करें

जब आप अपना बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो आपको उसे बिजनेस को चलाने के लिए एक कुशल स्टाफ की भी जरूरत होगी। आप अपने बिजनेस के लिए कुशल स्टाफ नियुक्त करते समय HR कर्मियों की भी राय ले सकते हैं। साथी आपको यह भी सुनिश्चित करना होगा कि आपके स्टाफ कर्मचारी बेहतर ढंग से कम कर रहे हैं या नहीं। आपको उन्हें समय-समय पर ट्रेनिंग देना भी बहुत जरूरी है। ट्रेनिंग देने से आपके कर्मचारियों की कुशलता में निखार आएगा और आपके बिजनेस का उत्पादन और मुनाफा बढ़ेगा। 

12. धैर्य बनाए रखें 

आपके द्वारा शुरू किया गया कोई भी स्टार्टअप या नया बिजनेस रातों-रात सफल नहीं होता। इसके लिए आपको कड़ी मेहनत और धैर्य से काम लेना जरूरी है। हो सकता है शुरुआती दौर में आपको कोई मुनाफा ना हो लेकिन जब आप लंबे समय तक अपने बिजनेस करने का तरीका अच्छी से अच्छा करने की कोशिश करेंगे तो आपका मुनाफा भी दिन रात बढ़ेगा। कहा जाता है कि एक सफल व्यवसाय वही है जिसके अंदर धैर्य रखने की क्षमता हो।

जाने रेस्टोरेंट बिजनेस प्लान

जाने रेस्टोरेंट बिजनेस प्लान एवं होटल, रेस्टोरेंट खोलने के लिए बिजनेस लोन कैसे मिलेगा

लोन के प्रकार

लोन क्या है और कितने प्रकार के होते हैं