Home  >  Resources  >  Blog  >  तमिलनाडु में बेस्ट बिजनेस आइडिया, कम निवेश में ज्यादा पैसे कमाने का मौका

तमिलनाडु में बेस्ट बिजनेस आइडिया, कम निवेश में ज्यादा पैसे कमाने का मौका

by
admin
Posted on
Aug 12, 2024
Business-ideas-in-tamil-nadu

आज के समय में हर व्यक्ति अपना बिजनेस करना चाहता है, आप ऑनलाइन एवं ऑफलाइन अपने अनुसार बिजनेस कर सकते हैं। अगर आप तमिलनाडु के रहने वाले हैं और तमिलनाडु में बेस्ट बिजनेस आइडिया की तलाश कर रहे हैं। तो यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको यह जानकारी देंगे की तमिलनाडु में बेस्ट बिजनेस आप कौन सा कर सकते हैं। जो बिजनेस हम आपको बता रहे हैं,इनमें आपको निवेश भी कम करना होगा और Profit भी आपको काफी ज्यादा मिलेगा। चलिए एक-एक करके विस्तार से तमिलनाडु के लिए बेस्ट बिजनेस आइडिया समझ लेते हैं।

Contents hide

तमिलनाडु में बेस्ट बिजनेस आइडिया 

इवेंट मैनेजमेंट 

यह बात तो आप जानते ही हैं कि पूरे वर्ष शादी, बर्थडे, रिंग सेरेमनी और अन्य विभिन्न प्रकार के फंक्शंस लोगों के द्वारा आयोजित किए जाते हैं। आज के समय में लोग अपना समय बचाना चाहते हैं। इसी वजह से जब किसी के घर में फंक्शन होता है, उसे मैनेज करवाने के लिए Event Manager को ढूंढते हैं। अगर आप विभिन्न प्रकार के इवेंट को मैनेज कर सकते हैं, तो क्यों ना आप इवेंट मैनेजमेंट करके पैसा कमाए।

आज के समय में यह बिजनेस काफी ज्यादा चल रहा है‌। आप इवेंट मैनेजमेंट से संबंधित एक वेबसाइट बना सकते हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रमोट कर सकते हैं। इस तरह से आपको इवेंट मैनेजमेंट करने के लिए लोगों के द्वारा पैसे दिए जाएंगे और आप महीने के लाखों रुपए भी कमा सकते हैं।

फूड ज्वाइंट 

अगर आपको फूड का काम करना अच्छा लगता है, तो आप फूड ज्वाइंट खोलकर काफी पैसा कमा सकते हैं। आज के समय में फास्ट फूड और अन्य बाहर के खाने का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ता जा रहा है। लोगों को बाहर का खाना पसंद आता है। तो ऐसे में आप छोटा सा Food Point खोल सकते हैं।

तमिलनाडु में यह बिजनेस काफी अच्छा चलने वाला है और सबसे बढ़िया बात तो यह है कि पूरे साल यह बिजनेस चलेगा। हर उम्र के लोग बाहर का खाना पसंद करते हैं। इसलिए यह बिजनेस आपके लिए काफी बढ़िया रहने वाला है।

बेकरी 

हर व्यक्ति बेकरी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करता है। इसलिए बेकरी प्रोडक्ट की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ती जा रही है। अगर आप छोटी सी इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं, तो आपके लिए बेकरी प्रोडक्ट बिजनेस (Bakery Business)काफी बढ़िया रहने वाला है। आप अपनी बेकरी शॉप में अलग-अलग तरह के स्नैक्स रख सकते हैं। 

इसके अलावा केक, पेस्ट्री और अन्य फूड आइटम्स रख सकते हैं। आज के समय में बेकरी का बिजनेस करके लोग महीने के लाखों रुपए भी आसानी से कमा रहे हैं। अगर आप अपने बेकरी प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छी देंगे, तो आपके ग्राहक आप के पास बार-बार आएंगे।

फिशिंग 

तमिलनाडु के व्यक्ति फिश खाना काफी ज्यादा पसंद करते हैं । इसके अलावा तमिलनाडु के आसपास के इलाकों में भी फिश काफी ज्यादा खाई जाती है । अगर आप फिशिंग बिजनेस करना चाहते हैं, तो आपके लिए यह तमिलनाडु में बिजनेस के लिए बेस्ट आइडिया(Best Business Idea In Tamilnadu) रहने वाला है।

आपको इस बिजनेस को करने के लिए ज्यादा खर्चा भी नहीं करना होगा और आप आसानी से हर महीने 50000 कमा सकते हैं। तमिलनाडु फिशिंग बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए तमिलनाडु सरकार के द्वारा ब्लू रिवॉल्यूशन योजना की शुरुआत भी की गई है। जिसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक पोर्टल का विजिट अवश्य करें।

कंसल्टेंसी सर्विस 

आज के समय में बेरोजगारी काफी ज्यादा बढ़ती जा रही है। इसी वजह से कंसलटेंसी सर्विस आपके लिए एक अच्छा बिजनेस हो सकता है। Consultancy Services के अंतर्गत आप बेरोजगार युवाओं की नौकरी लगवा सकते हैं और उनसे कमीशन ले सकते हैं। कंसल्टेंसी के जरिए काफी पैसा कमा सकते हैं। अगर आप को बिजनेस, हेल्थ या फिर अन्य सेक्टर में अच्छी नॉलेज है, तो आप कंसलटेंसी सर्विस दे सकते हैं और अपनी सर्विस के बदले चार्ज वसूल सकते हैं।

तमिलनाडु में ऑनलाइन बिजनेस आइडिया

जैसे-जैसे समय बदल रहा है, वैसे लोगों को ऑफलाइन बिजनेस के साथ-साथ ऑनलाइन पैसा कमाना काफी ज्यादा अच्छा लगता है। Online money कमाना थोड़ा आसान भी है। आप घर बैठे 50000 से लाखों रुपया आसानी से कमा सकते हैं। लेकिन यह आपके कौशल पर निर्भर करता हैं। हम आपको ऑनलाइन कुछ बिजनेस आइडिया(Tamilnadu Online Business Ideas) बता रहे हैं, हमारे द्वारा जो आपको बिजनेस आइडिया बताए जा रहे हैं, यह तमिलनाडु में ऑनलाइन बिजनेस के लिए सर्वश्रेष्ठ ऑप्शन है।

फ्रीलांसर 

अगर आपको वीडियो एडिट करना आता है या फिर आप अच्छा लिख सकते हैं। आपको कोई भी टेक्निकल नॉलेज है, तो आप फ्रीलांसिंग करके काफी पैसा कमा सकते हैं। फ्री लाइसेंस के अंतर्गत काफी सारे क्वेश्चन शामिल किए गए हैं। जैसे कि डाटा एंट्री, ट्रांसक्रिप्शन,ट्रांसलेशन, ब्लॉगिंग, वीडियो एडिटिंग, फोटो एडिटिंग, ग्राफिक्स, फेसबुक या गूगल एड मैनेजर और भी अन्य स्किल के आधार पर कोई भी काम कर सकते हैं और घर बैठे पैसा कमा सकते हैं।

ऑनलाइन बुक्कीपिंग सर्विस 

अगर आप को रिकॉर्ड रखना पसंद है और आपको अकाउंट की थोड़ी बहुत ही नॉलेज है। तो आप Online Bookkeeping करके भी काफी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। मार्केट में बहुत सारी एप्लीकेशन उपलब्ध है। बहुत लोग ऐसे होते हैं, जो अपनी दुकान या व्यवसाय से संबंधित डाटा को सुरक्षित नहीं रख पाते हैं।

 उनको किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत होती है, जो बुक कीपिंग करके उनके रिकॉर्ड को सुरक्षित रख सके। ऐसे में Online Application का इस्तेमाल करके घर बैठे बुकिंग कीपिंग के जरिए काफी पैसा कमा सकते हैं । जिन भी व्यक्ति को बुक्कीपिंग करवानी है, आप उनसे चार्ज ले सकते हैं और इस तरह से आप घर बैठे पैसा कमा सकते हैं।

ऑनलाइन इंस्ट्रक्टर 

जब से भारत में कोरोनावायरस फैला था, तब से लोग ऑनलाइन कक्षा काफी ज्यादा पसंद करने लगे हैं। आजकल के स्टूडेंट बाहर जाने से अच्छा, ऑनलाइन क्लास ज्वाइन कर लेते हैं । जिससे उनके समय और पैसे की बचत होती है और घर बैठकर वह अच्छे से पढ़ाई भी कर सकते हैं।

अगर आप टीचिंग करना चाहते हैं, तो आप Online Instructor बन सकते हैं और हर महीने का लाखों भी कमा सकते हैं। आप जिस विषय को पढाने में सक्षम है, आप उस विषय को पढ़ा सकते हैं। ऑनलाइन इंस्ट्रक्टर बनकर आप अपने कोर्स भी बेच सकते हैं और एक्स्ट्रा पैसा कमा सकते हैं।

ऑनलाइन रिटेल 

आपने देखा होगा कि पहले लोग अपने प्रोडक्ट को ऑफलाइन दुकान पर सेल किया करते थे। लेकिन आज के समय में ऑनलाइन का जमाना है। लोग घर बैठे अपने बिजनेस को काफी ज्यादा बढ़ावा दे रहे हैं और घर बैठे अपने प्रोडक्ट बेच रहे हैं। आप किसी भी प्रोडक्ट से संबंधित रिटेल बिजनेस(Retail Business) शुरू कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।

तमिलनाडु में नए बिजनेस आइडिया l New Business Ideas in Tamilnadu 

जैसे-जैसे समय बदल रहा है, वैसे व्यवसाय करने के नए तरीके मार्केट में आ चुके हैं । अगर आप तमिलनाडु में नए बिजनेस आइडिया की तलाश में है, तो आप नीचे बताए गए Business Ideas को फॉलो कर सकते हैं और बिजनेस शुरू करके पैसा कमा सकते हैं।

मेडिकल कोरियर सर्विस 

यह बात तो आप जानते ही होंगे, जब भी आप को कहीं पर कोरियर भेजना होता है, तो आप पोस्ट ऑफिस ब्रांच के माध्यम से अपना पार्सल भेज देते हैं। जब महत्वपूर्ण दवाइयां पार्सल करने की बात आती है, तो कुछ ही ऐसी एजेंसी है, जिनके द्वारा यह काम किया जाता है। अगर आप को मेडिकल लाइन पसंद है,तो आप Medical Courier service) शुरू कर सकते हैं। 

इस बिजनेस के अंतर्गत आप अपनी लेब भी ओपन कर सकते हैं और खून से संबंधित टेस्ट या अन्य सभी हेल्थ से संबंधित टेस्ट लेने के लिए घर-घर जा सकते हैं। फिर अपनी दुकान भी खोल सकते हैं। बहुत लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें दवाइयां की आवश्यकता होती है। आप एक जगह से दूसरी जगह मेडिकल कोरियर करके काफी पैसा कमा सकते हैं।

ट्रांसक्रिप्शन सर्विस 

अगर आपको ट्रांसक्रिप्शन करना आता है, तो आप ट्रांसक्रिप्शन सर्विस देकर हर महीने काफी पैसा कमा सकते हैं। ट्रांसक्रिप्शन काम के अंतर्गत आपको वीडियो या ऑडियो सुनकर टेक्स्ट में लिखना होगा। ट्रांसक्रिप्शन के जरिए लोग काफी पैसा कमा रहे हैं। आपको घर बैठे भी ट्रांसक्रिप्शन से संबंधित प्रोजेक्ट मिल सकते हैं या फिर आप किसी कंपनी में जॉब भी कर सकते हैं। जहां से Transcription का काम करके हर महीने हजारों कमा सकते हैं।

फिटनेस सेंटर 

आज के समय में सभी लोगों का खानपान ऐसा हो गया है कि सब मोटे होते जा रहे हैं। सब का वजन बढ़ रहा है। आप फ़िटनेस सेंटर खोल सकते हैं। आप फिटनेस सेंटर में वजन कम करने के लिए और बॉडी बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की मशीन रख सकते हैं। जैसे-जैसे Fitness Centre में ज्यादा लोग आने लगेंगे, वैसे-वैसे आप पैसा कमा सकेंगे। फिटनेस सेंटर खोलकर भी लोग काफी पैसा कमा रहे हैं।

होमस्टे 

आपने अक्सर होमस्टे के बारे में तो सुना ही होगा। जब आप किसी टूरिस्ट प्लेस, जैसे कि कुल्लू मनाली, शिमला या फिर अन्य जगहों पर जाएंगे। तो वहां पर आपको होम स्टे देखने को मिल जाएंगे। दरअसल होमस्टे किसी खाली जमीन पर बनाए जाते हैं। खाली जमीन पर छोटे-छोटे टेंट हाउस बना दिए जाते हैं। इन्हें होमस्टे कहा जाता है। इन Homestay के जरिए आप एक दिन का लाखों कमा सकते हैं। जितने होमस्टे आपके पास उपलब्ध होंगे, उतना ज्यादा आप पैसा कमा सकेंगे। एक होमस्टे के लगभग एक रात के 2000 से 4000 आप वसूल सकते हैं।

ऐप डेवलोपर 

अगर आप आईटी सेक्टर से संबंधित कुछ अपना काम शुरू करना चाहते हैं या फिर जॉब करना चाहते हैं, तो आप App Developer की जॉब कर सकते हैं। लेकिन ऐप डेवलोपर की जॉब करने से पहले आपको पहले ऐप को बनाना सीखना होगा और यह इतना आसान नहीं है। आप किसी भी कोचिंग इंस्टिट्यूट के माध्यम से कॉल ज्वाइन करके ऐप बनाना सीख सकते हैं। जैसे ही आप ऐप बनाना सीख जाएंगे, तो आप खुद की ऐप डेवलोपमेंट एजेंसी शुरू कर सकते हैं।

Small Business Ideas l तमिलनाडु में स्मॉल बिजनेस आइडिया 

हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से तमिलनाडु में शुरू करने के लिए कुछ अच्छे Business Ideas दिए हैं। अगर आपका बजट बहुत ज्यादा कम है, तो आप तमिलनाडु में स्मॉल बिजनेस खोल सकते हैं।

पोल्ट्री फार्मिंग  

तमिलनाडु में स्मॉल बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आप पोल्ट्री फार्म भी खोल सकते हैं। पोल्ट्री फार्म अगर आप खोलते हैं, तो हर महीने आप 50000 से लाख रुपए आसानी से कमा सकते हैं। आज के समय में हर कोई व्यक्ति अंडे खाता ही है। अंडे के अलावा नॉनवेज भी खाते हैं। इसीलिए पोल्ट्री फार्म का बिजनेस आपका काफी ज्यादा बढ़िया चलेगा। आप पोल्ट्री फार्म के लिए कम इन्वेस्टमेंट से भी शुरुआत कर सकते हैं। जब आपका बिजनेस अच्छा चलने लगेगा,तो आप बड़ा पोल्ट्री फार्म खोल सकते हैं।

ट्रैवल एजेंसी 

ट्रैवल एजेंसी भी तमिलनाडु में खोलने के लिए काफी बढ़िया बिजनेस है। ट्रैवल एजेंसी को शुरू करने के लिए आप बैंक से लोन भी ले सकते हैं। आप Travel Agency खोलने के लिए शुरूआत में लोन भी ले सकते हैं। जब आपका बिजनेस अच्छा चलने लगेगा, तो आप फिर दो-तीन अन्य कार खरीद सकते हैं और ट्रैवल बिजनेस को बड़े लेवल पर कर सकते हैं। ट्रैवल एजेंसी के माध्यम से लाखों आसानी से कमा लेते हैं।

निष्कर्ष 

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको तमिलनाडु में बेस्ट बिजनेस आइडिया कौन से हो सकते हैं, इस बारे में विस्तार से जानकारी दी है। अगर आप तमिलनाडु के रहते हैं, तो आप हमारे द्वारा बताए गए बिजनेस को कर सकते हैं।

FAQ 

Q. 1-तमिलनाडु में फास्ट फूड का बिजनेस कैसा चलेगा?

Ans: तमिलनाडु में अगर आप फूड बिजनेस खोलते हैं, तो आपका यह बिजनेस काफी बढ़िया चलेगा।

Q. 2-तमिलनाडु में बिजनेस शुरू करने के लिए कितने पैसों की जरूरत होगी?

Ans: तमिलनाडु में बिजनेस(Business In Tamilnadu) करने के लिए कम से कम 1 लाख एवं अधिकतम करोड़ों रुपए की आवश्यकता हो सकती है। आप कौन सा व्यवसाय शुरू कर रहे हैं, इसके आधार पर ही इन्वेस्टमेंट निर्भर करती है।

Q. 3-तमिलनाडु में पोल्ट्री फार्म खोल सकते हैं या नहीं?

Ans: अगर आप तमिलनाडु में रहते हैं, तो आप पोल्ट्री फार्म भी खोल सकते हैं। पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए आपके पास कम से कम ₹500000 तो होने ही चाहिए।

Q. 4-तमिलनाडु में कौन सा ऑनलाइन बिजनेस करें?

Ans: तमिलनाडु में आप अपने कौशल के आधार पर कोई भी Online Business कर सकते हैंl आज के समय में सभी ऑनलाइन बिजनेस से काफी अच्छा पैसा कमा रहे हैं।

Q. 5-तमिलनाडु में बिजनेस करने के लिए क्या हमें बिजनेस लोन मिल जाएगा?

Ans: तमिलनाडु में अगर आप बिजनेस करना चाहते हैं, तो आप किसी भी बैंक या एनबीएफसी संस्थान से Business Loan ले सकते हैं।

MSME Business List

एमएसएमई में कौन से व्यवसाय शामिल हैं: MSME Business List यहां से जाने

पेट्रोल पंप बिजनेस प्लान

पेट्रोल पंप बिजनेस प्लान, बिजनेस कैसे करें, जरूरी नियम, निवेश और आवेदन से संबंधित सभी जानकारी यहां देखें

Next Blog