Home  >  Resources  >  Blog  >  छोटे व्यवसाय को शुरू करने के लिए कौन-कौन सी सरकारी योजनाएं हैं?

छोटे व्यवसाय को शुरू करने के लिए कौन-कौन सी सरकारी योजनाएं हैं?

by
admin
Posted on
Nov 08, 2024
Govt Schemes to start small business-Hindi

देखा जाए तो भारत में पिछले कई सालों में काफी ज्यादा परिवर्तन हो चुका है। छोटे व्यवसाय की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है। भारत सरकार के द्वारा छोटे व्यवसाय को प्रोत्साहन करने के लिए और देश के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका दिया जा रहा है। जिसके अंतर्गत नए व्यवसाय को शुरू करने के लिए या बिजनेस ग्रोथ के लिए भारत में छोटे व्यवसाय के लिए सरकारी योजना शुरू की जा चुकी है। अगर आप भारत में छोटा व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो आप बिना किसी टेंशन के शुरू कर सकते हैं। 

भारत सरकार के द्वारा आर्थिक रूप से सहयोग दिया जाएगा। बहुत सारी सरकारी योजनाएं सुचारू रूप से चलाई जा रही है, जिनके अंतर्गत बहुत सारे नए स्टार्टअप को आगे बढ़ने का मौका मिला है। इस पोस्ट के माध्यम से आज हम आपको यह जानकारी देने वाले हैं कि भारत में छोटे व्यवसाय के लिए सरकारी योजनाएं कौन सी हैं और कैसे आपको योजना का लाभ मिलेगा।

भारत में छोटे व्यवसायों के लिए सर्वश्रेष्ठ सरकारी योजनाएं

जैसे कि हमने आपको बताया कि भारत सरकार के द्वारा बहुत सारी सरकारी योजनाओं की शुरुआत की जा रही है, जिनका उद्देश्य नए स्टार्टअप को बढ़ावा देना है और छोटे बिजनेस की ग्रोथ करना है। चलिए एक-एक करके सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।


59 मिनट में स्टार्ट-अप के लिए MSME बिज़नेस लोन

अगर आप नया स्टार्टअप करना चाहते हैं और नया स्टार्टअप करने के लिए आपके पास पैसों की तंगी है, तो आप 59 मिनट में स्टार्टअप के लिए एमएसएमई बिजनेस लोन प्राप्त कर सकते हैं। 59 मिनट में स्टार्टअप के लिए एमएसएमई बिजनेस लोन प्राप्त करने के लिए आपके पास कुछ पात्रता होनी चाहिए। अगर आप को बिजनेस के लिए लोन नहीं मिल पा रहा है, तो आप ऑनलाइन 59 मिनट में स्टार्टअप के लिए एमएसएमई बिजनेस लोन के लिए आवेदन जरूर करें।

इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार के द्वारा 59 मिनट में स्टार्टअप के लिए लोन दे दिया जाएगा। जहां अन्य योजनाओं के माध्यम से लोन लेने में कई दिन का समय बीत जाता है। यहां आपको 1 घंटे से पहले ही लोन की अपूर्वल मिल जाएगी। चलिए पात्रता के बारे में जान लेते हैं।

पात्रता

59 मिनट में स्टार्टअप के लिए एमएसएमई बिजनेस लोन प्राप्त करने के लिए आपके पास जीएसटी रिटर्न होना आवश्यक है। इसके अलावा आपको कम से कम 6 महीने की बिजनेस हिस्ट्री भी दिखानी होगी।

59 मिनट में स्टार्टअप के लिए एमएसएमई बिजनेस लोन कितने का मिल सकता है?
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस योजना के अंतर्गत स्टार्ट अप व्यवसाय की ग्रोथ के लिए 1 लाख से 5 करोड रुपए तक का लोन दिया जा सकता है। आपको मैक्सिमम कितने अमाउंट का लोन मिलेगा यह आपके बिजनेस के नेचर और बिजनेस के प्लान पर निर्भर करता है। इस योजना के अंतर्गत 8.5% के आधार पर लोन दिया जाएगा।

बैंक क्रेडिट सुविधा योजना

राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (NSIC) द्वारा बैंक क्रेडिट सुविधा योजना की शुरुआत की गई है। बैंक क्रेडिट सुविधा योजना के अंतर्गत एमएसएमई व्यवसाय कि लोन से संबंधित हर सहायता की जाएगी और बिजनेस लोन दिया जाएगा। अगर आपका नया स्टार्टअप है और आपके पैसों की आवश्यकता है, तो आप बैंक क्रेडिट सुविधा योजना के अंतर्गत एमएसएमई ऋण ले सकते हैं और  स्टार्टअप को शुरू कर सकते हैं।

पात्रता

अगर आप बैंक क्रेडिट सुविधा योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपका व्यवसाय एमएसएमई के अंतर्गत रजिस्टर्ड होना चाहिए आपके पास रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन नंबर होना मिल पाएगा

प्रधानमंत्री मंत्री मुद्रा योजना

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना भारत सरकार के द्वारा व्यवसाय से संबंधित शुरू की गई बेहतरीन लोन योजना है । प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत 10 लाख तक का लोन आपको आसानी से मिल सकता है और सबसे अच्छी बात तो यह है कि लोन लेने के लिए आपको ज्यादा दस्तावेजों की जरूरत भी नहीं होगी। एमएसएमई क्रेडिट योजना के अंतर्गत आपको 10 लाख रुपए पक्का लोन आसानी से दिया जा सकता है। मुद्रा लोन योजना भारत सरकार के द्वारा व्यवसाय को आर्थिक सहायता प्राप्त करने से संबंधित महत्वपूर्ण योजना में से एक है।

पात्रता

छोटी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट
सर्विस सेक्टर यूनिट
दुकानदार
फल / सब्जी विक्रेता
ट्रक ऑपरेटर
मशीन ऑपरेटर
छोटे उद्योग
कारीगर
फूड-सर्विस यूनिट यूनिट
मरम्मत की दुकानें
फूड प्रोसेसर आदि


कितनी राशि मिलेगी?

इस योजना के अंतर्गत आपको अलग-अलग पात्रता के आधार पर अलग-अलग लोन दिया जाएगा। अगर आप शिशु लोन लेने के लिए एलिजिबल है, तो आपको शिशु लोन के आपको 50,000 रुपये तक का लोन दिया जाएगा।

किशोर लोन योजना के अंतर्गत 50,000 रुपये से 5 लाख रुपये तक का लोन आसानी से मिल जाएगा।

तरुण लोन योजना में 5 लाख रुपये 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा।

स्टैंड अप इंडिया योजना

पिछले कुछ सालों में भारत में जहां एक तरफ पुरुषों को स्टार्टअप करने के लिए एक से एक सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है, वहीं दूसरी और महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए भी विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाएं शुरू की गई है। स्टैंड अप इंडिया योजना भारत सरकार के द्वारा महिलाओं के लिए शुरू की गई बेहतरीन योजना है।

इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और अन्य महिला वर्ग की उम्मीदवारों को व्यवसाय करने के लिए लोन दिया जा रहा है। अगर आपकी महिला है, आपके परिवार में कोई महिला है और वह अपना बिजनेस करना चाहती है तो उसके लिए योजना काफी ज्यादा लाभदायक है। इस योजना के अंतर्गत लाख से एक करोड रुपए तक का लोन दिया जाएगा।


स्टैंड अप योजना के लिए पात्रता

स्टैंड अप योजना के अंतर्गत जो भी लाभ लेना चाहते है, वह अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति से संबंधित होनी चाहिए। इसके अलावा सबसे जरूरी बात यह है की महिला की व्यवसाय में हिस्सेदारी कम से कम 51% से ज्यादा होनी चाहिए। अगर किसी महिला की हिस्सेदारी 51% से कम है, तो उसे इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।

प्रोत्साहन राशि

जैसे कि हमने आपको बताया कि स्टैंड अप योजना के अंतर्गत महिलाओं को आगे बढ़ने का मौका दिया जा रहा है। स्टार्टअप के लिए महिलाओं को 10 लाख रुपए से एक करोड़ का लाभ आसानी से दिया जा रहा है।
स्टार्टअप योजना के अंतर्गत 75% राशि को कवर किया जाएगा, बाकी 25% राशि को अन्य किसी बैंक से कवर किया जाएगा।

Also Read About: स्टैंड अप इंडिया सरकारी योजना के बारे में जानें

MSME के लिए सिडबी मेक इन इंडिया सॉफ्ट लोन फंड (SMILE)

MSME के लिए सिडबी मेक इन इंडिया सॉफ्ट लोन फंड (SMILE), स्टार्टअप के लिए शुरू की गई काफी बढ़िया योजना है। इस योजना के अंतर्गत नए स्टार्ट अप को आगे बढ़ाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी । इस योजना के अंतर्गत लोन इक्विटी रेश्यो को पूरा करने के लिए सॉफ्ट लोन प्रदान किया जाएगा। लोन पर  8.36% ब्याज भी लगाया जाएगा।

लोन के लिए पात्रता

मौजूदा विनिर्माण और सर्विस सेक्टर के साथ बोर्ड के नए व्यवसाय योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आप अपने व्यवसाय की Growth करना चाहते हैं और व्यवसाय को बढ़ाना चाहते हैं, तो आप इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत का भुगतान करने के लिए 10 वर्ष तक का समय दिया जाएगा। मोराटोरियम पीरियड जो कि लगभग 36 महीने तक का हो सकता है, उसे भी इसमें शामिल किया गया है।

कितना लोन मिलेगा?

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस योजना के अंतर्गत आपको लगभग 25 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा। बाकी न्यूनतम और अधिकतम राशि के बारे में पूरी जानकारी के लिए आप अपने बिजनेस की स्थिति को चेक करवा करने के बाद जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Also Read About: PMMY सरकारी योजना के बारे में जानें

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको यह जानकारी दी है कि भारत सरकार के द्वारा बिजनेस से संबंधित कौन सी योजनाएं शुरू की गई है। भारत सरकार द्वारा लोन से संबंधित शुरू की गई योजनाओं का लाभ किसे मिलेगा और इस इन योजना के अंतर्गत कौन-कौन सी योजना में आपको कितनी राशि मिल सकती है। अगर आपको अब भी कोई प्रश्न योजनाओं से संबंधित पूछना है, तो आप हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते हैं या योजना के बारे में डिटेल जानकारी के लिए भारत सरकार के ऑफिशल पोर्टल का विजिट कर सकते हैं।