Home  >  Resources  >  Blog  >  भारत में बिना कोई सिक्योरिटी जमा किए बिज़नेस लोन लिए ऑनलाइन आवेदन करें

भारत में बिना कोई सिक्योरिटी जमा किए बिज़नेस लोन लिए ऑनलाइन आवेदन करें

by
admin
Posted on
Oct 16, 2024

आज के समय में प्राइवेट नौकरी में घर खर्च भी काफी मुश्किल से चल पाता है। महंगाई ज्यादा हो गई है, इसलिए बहुत लोग अपना व्यवसाय करने की प्लानिंग करते हैं। बहुत लोग ऐसे होते हैं, जिनके पास कुछ जमा पूंजी होती है और वह अपना व्यवसाय शुरू कर लेते हैं। लेकिन जिन लोगों के पास पैसे नहीं होते पास, उन्हें व्यवसाय शुरू करने में दिक्कत आती है । बिना पैसे के व्यवसाय शुl हो ही नहीं सकता। अगर आप छोटे से छोटा व्यवसाय भी शुरू करेंगे, तो उसमें भी कम से कम आपको ₹50000 की जरूरत तो होगी। आज के समय में महंगाई ज्यादा होने के कारण सेविंग्स भी बहुत कम होती है।

अगर आप अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है। आज के समय में बिजनेस लोन लेना काफी ज्यादा आसान हो चुका है। अगर आप बिजनेस लोन पाना चाहते हैं,तो आप आसानी से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं । बिजनेस लोन लेने के लिए आप बैंक या फिर नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल संस्थान का इस्तेमाल कर सकते हैं। बिना किसी गारंटी के बिजनेस लोन लेने के लिए आप को कोई प्रॉपर्टी भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। चलिए इस पोस्ट के माध्यम से जान लेते हैं कि कॉलेटरल फ्री बिजनेस लोन क्या होता है और बिना किसी गारंटी के बिजनेस लोन पाने के लिए एलिजिबिलिटी क्या है और कैसे आप कॉलेटरल फ्री बिजनेस लोन प्राप्त कर सकते हैं।

बिना किसी गारंटी के बिजनेस लोन। Collateral-free Business Loan

आपने बहुत सारी ऐसे लोन देखे होंगे, जिसमें लोन लेते समय आपको कुछ सिक्योरिटी गिरवी रखनी पड़ती है। जैसे कि हम होम लोन लेते हैं, तो होम लोन लेते समय आपके घर की रजिस्ट्री गिरवी रखनी पड़ती है। तभी आपको होम लोन दिया जाता है। इस प्रकार के लोन को सिक्योर्ड लोन कहा जाता है । अगर आप अपने बिजनेस के लिए लोन लेना चाहते हैं,तो हम आपको सजेस्ट करेंगे कि आप बिना किसी गारंटी के बिजनेस लोन लें। 

जो छोटे व्यवसाय होते हैं, उनके पास गिरवी रखने के लिए कुछ ज्यादा संपत्ति नहीं होती है। इसलिए उन्हें बिना सिक्योरिटी के लोन नहीं मिल पाता था। लेकिन आज के समय में ऑनलाइन प्लेटफार्म व बैंकों के द्वारा छोटे व्यवसाय के लिए कॉलेटरल फ्री बिजनेस लोन की सुविधा दी जा रही है। इस प्रकार का बिजनेस लोन जब लेंगे, तो आपको किसी भी प्रकार की कोई सिक्योरिटी गिरवी नहीं रखनी होगी।

Collateral-free Business Loan Interest Rate

Type Of FeeApplicable Charges 
Interest And Processing Fee Interest Start From 1% Per Month And Processing Fee 2% Loan
Loan Tenure Upto 36 Months 
Loan Amount 50000 To 1 Crore 
Collateral Not Required 

Collateral-free Business Loan की विशेषता क्या है? 

बिना किसी गारंटी के बिजनेस लोन अगर आप लेना चाहते हैं, तो आपको कॉलेटरल फ्री बिजनेस लोन लेना चाहिए। इस तरह के बिजनेस लोन में आपको कोई भी सिक्योरिटी गिरवी नहीं रखनी होगी । कोलेक्टरल फ्री बिजनेस लोन लेने के बाद आप टेंशन फ्री होकर अपने बिजनेस पर फोकस कर सकते हैं। चलिए हम आपको विस्तार से Collateral-free Business Loan के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बता देते हैं।

Quick Processing

Collateral-free Business Loan की प्रक्रिया काफी ज्यादा आसान है और इस तरह के लोन मिलने में भी ज्यादा समय नहीं लगेगा। जब आपके द्वारा Collateral-free Business Loan लोन लेने के लिए आवेदन किया जाएगा, तो Collateral-free Business Loan अप्रूवल के बाद 3 दिन के भीतर आपके अकाउंट में लोन की राशि को ट्रांसफर कर दिया जाएगा। 

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आपको आपके बिजनेस की पात्रता के हिसाब से 10 करोड रुपए तक कानून आसानी से दिया जा सकता है। Collateral-free Business Loan दूसरे पारंपरिक लोन प्रक्रिया से एकदम अलग है। आप ऑनलाइन माध्यम से कुछ ही समय में लोन का सकते हैं।

Options for Repayment

Collateral-free Business Loan में रीपेमेंट ऑप्शन भी काफी बढ़िया मिलते हैं। पहले बिजनेस लोन जब लिया जाता था, तो लोन की रिपोर्टमेंट करने में काफी मुश्किल आती थी। लेकिन अब ऑनलाइन अगर आप लोन को प्राप्त करते हैं, तो लोन रीपेमेंट के लिए आपको कई प्रकार के विकल्प मिल रहे हैं। आप के पास अगर पैसा है, तो आप समय से पहले भी लोन की राशि का पहले भुगतान कर सकते हैं। Collateral-free Business Loan में आपको लोन के लिए पेमेंट करने के लिए कई सारे विकल्प मिल जाते हैं। आप अपने हिसाब से लोन रीपेमेंट ऑप्शन को चुन सकते हैं।

Credit Rating

अगर आप Flexiloans से Collateral-free Business Loan प्राप्त करते हैं, तो आप की क्रेडिट रेटिंग भी काफी ज्यादा बढ़ जाएगी। क्योंकि यहां पर आपको काफी सारे ऑफर भी मिल रहे हैं और इसके अलावा जितने भी लोन की भी पेमेंट आप करते जाएंगे, आपके क्रेडिट स्कोर में इंप्रूवमेंट होगा। जिसके कारण आपकी क्रेडिबिलिटी परफॉर्मेंस भी अच्छी हो जाएगी।

Minimum Required Documents

Collateral-free Business Loan को अगर आप Flexiloans से प्राप्त करने के लिए आवेदन करते हैं,तो आपका आवेदन जल्द से स्वीकार हो जाएगा और इसके अलावा लोन लेने के लिए अधिक दस्तावेजों की भी आवश्यकता नहीं होगीl

Collateral Free Business Loans का लाभ

कॉलेटरल फ्री बिजनेस लोन के विभिन्न प्रकार के बेनिफिट है। अगर आपका व्यवसाय छोटा है और आपको कहीं से लोन नहीं मिल पा रहा है, तो आप फ्लेक्सीलोन्स से लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं और आपको बिना किसी गारंटी के बिजनेस लोन प्राप्त करके अपने बिजनेस को शुरू कर सकते हैं । बिना किसी गारंटी के बिजनेस लोन में आपको कोई भी प्रॉपर्टी गिरवी रखने की जरूरत नहीं है। आप बिना गिरवी रखें, बिजनेस लोन मिल जाएगा।  चलिए विस्तार से कॉलेटरल फ्री बिजनेस लोन के बेनिफिट जान लेते हैं।

Reasonable interest rates

छोटे व्यवसाओं को एमएसएमई के अंतर्गत काफी कम इंटरेस्ट रेट पर लोन दिया जा रहा हैl देखा जाए तो अगर आप कोई सामान्य लोन भी लेंगे, तो उसमें भी बैंकों के द्वारा काफी ज्यादा इंटरेस्ट वसूली जाती है। लेकिन एमएसएमई के द्वारा बिजनेस लोन बहुत कम इंटरेस्ट पर दिया जा रहा है। चाहे आपका व्यवसाय चाहे छोटा हो या फिर बड़ा, आप अपने व्यवसाय के लिए बिजनेस लोन प्राप्त करके फ्लैक्सिबल ऑप्शन के साथ रीपेमेंट कर सकते हैं।

Faster approval of loan applications

Collateral-free Business Loan का एक फायदा यह भी है कि यहां पर आपको लोन की अप्रूवल काफी जल्दी मिल जाती है। सबसे पहली बात तो यही है कि आपके बिना किसी सिक्योरिटी को गिरवी रखें, यहां पर लोन मिल जाएगा । इसके अलावा लोन अप्रूवल की प्रक्रिया भी काफी तेज है। जैसे ही आप आवेदन करेंगे,लगभग 48 घंटे के अंदर आपको अप्रूवल मिल जाएगी और अपूर्व मिलने के तीन दिन के अंदर आपके अकाउंट में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। आप बिना किसी सिक्योरिटी को गिरवी रख कर भी करोड़ों रुपए तक का लोन आसानी से ले सकते हैं।

A multitude of loan options

अगर आप Flexiloans से Collateral-free Business Loan को लेते हैं, तो आपको कहां पर विभिन्न प्रकार के लोन ऑप्शन मिल जाएंगे। चाहे आपका व्यवसाय छोटा हो या फिर आपका व्यवसाय बड़ा हो, आपको बहुत सारी लोन ऑप्शन मिल जाएंगे। आप अपनी पात्रता के हिसाब से शॉर्ट टर्म लोन और लॉन्ग टर्म लोन लेने का ऑप्शन मिलता है।

Flexible Repayment Timelines

Collateral-free Business Loan का एक फायदा यह भी है कि आपको फ्लैक्सिबल रीपेमेंट का ऑप्शन मिल जाता है। बहुत बार ऐसा होता है कि हम गलत लोन चुन लेते हैं और उसमें हमें फ्लैक्सिबल लोन रीपेमेंट का ऑप्शन नहीं मिल पाता है।  अगर आप फ्लेक्सीलोन से बिजनेस लोन  चुनते हैं, तो आपको फ्री पेमेंट करने के लिए फ्लैक्सिबल ऑप्शन मिल जाएंगे‌। जिनका इस्तेमाल करके आप लोन रीपेमेंट कर सकते हैं।

End-use adaptability

कुछ लोन ऐसे होते हैं, जिनमें कंपनी के द्वारा हंड्रेड परसेंट लोन यूटिलाइजेशन की परमिशन नहीं दी जाती है। लेकिन कॉलेटरल बिजनेस लोन में आपको 100% लोन Use करने की की परमिशन होती है। आप अपने हिसाब से हंड्रेड परसेंट लोन अमाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।


Simple Access To Finances

फ्लेक्सीलोन से कॉलेटरल बिजनेस लोन प्राप्त करते है, तो आपको ज्यादा झंझट ही नहीं करना होगा। क्योंकि लोन लेने की प्रक्रिया काफी ज्यादा आसान है। आप बड़ी आसानी से को सिंपल एक्सेस के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं और अपने बिजनेस की ग्रोथ कर सकते हैं।

Application Process For Business Loan Without Collateral

Online Application

Collateral-free Business Loan पाने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिस भी प्लेटफार्म से आप लोन लेना चाहते हैं, आपको इस प्लेटफार्म से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

Upload The Required Documents Online

Collateral-free Business Loan प्राप्त करने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन तो करना ही होगा। ऑनलाइन आवेदन के साथ-साथ आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज भी स्कैन करके अपलोड करने होंगे। अगर आपके द्वारा जमा किए गए दस्तावेज सही है, तभी आपकी लोन एप्लीकेशन मंजूर होगी।                                                                                                      

Credit Analysis

बिना किसी गारंटी के बिजनेस लोन  लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके अकाउंट को चेक किया जाएगा। आपकी एलिजिबिलिटी चेक की जाएगी। अगर आप एलिजिबल है और आपकी क्रेडिट परफॉर्मेंस भी अच्छी है, तो आप के द्वारा आवेदन किए गए लोन एप्लीकेशन को अप्रूवल दे दी जाएगी।

Loan Disbursement
Collateral-free Business Loan 

Approved होने के बाद आपके द्वारा दिए गए अकाउंट में लोन की राशि को ट्रांसफर कर दी जाएगी। लोन डिस्ट्रीब्यूशन करने से पहले आपको एक एग्रीमेंट पर साइन करना होगा। जो आपके और देनदारी के बीच में होगा। एग्रीमेंट में जो भी शर्त लिखी गई होंगी, उन्हें एक्सेप्ट करना होगा और निर्धारित किए गए समय सीमा के भीतर हर महीने आपको लोन इंस्टॉलमेंट की रीपेमेंट करनी होगी।

Business Loan Without Collateral के लिए पात्रता


Collateral-free Business Loan प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी एलिजिबिलिटी को भी चेक करना होगा। अगर आप एलिजिबल नहीं है, तो आपको बिजनेस लोन नहीं मिल पाएगा । चलिए बिना किसी गारंटी के बिजनेस लोन के लिए निर्धारित की गई पात्रता जान लेते हैं।

  • लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपकी कम से कम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • कॉलेटरल फ्री बिजनेस लोन इंडिविजुअल, सोल प्रोपराइटरशिप और प्राइवेट कंपनियों को दिया जाता है।
  • बिजनेस लोन लेने के लिए आपका बिजनेस कम से कम 3 वर्ष पुराना अगर होगा, तो आपको लोन मिलने के चांस ज्यादा होंगे।
  • पिछले वर्षों में आपके बिजनेस की एनुअल टर्नओवर कम से कम 20 लाख रुपए होने जरूरी है।
  • आपकी बिजनेस का रेवेन्यू CA के द्वारा ऑडिट किया जाना जरूरी है।

Business Loan Without Collateral Documents List

Personal KYC: PAN card
Residential Address Proof (Anyone): रेंट एग्रीमेंट, driver’s license, voter’s ID, राशन कार्ड, Aadhaar Card, पासपोर्ट
Banking: बैक आपका बिजनेस के करंट बैंक अकाउंट की पिछले 6 महीने की स्टेटमेंट भी चेक की जाएगी
Business KYC (anyone): जीएसटी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, और establishment certificate
Financial documents (for loans greater than Rs. 20 lakh): last two years’ audited financials Six-month ITR और GST returns होना भी अनिवार्य है

MUDRA Yojana

भारत सरकार के द्वारा छोटे व्यवसाय और मिडिल साइज के व्यवसाय के लिए मुद्रा लोन योजना की शुरुआत की गई है। मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत भारत सरकार व्यवसाय को लोन लेने के लिए प्रोत्साहन कर रही है। इस योजना के अंतर्गत छोटे व्यवसाय को 10 लाख रुपए तक का लोन आसानी से दिया जा रहा है। इस लोन योजना का फायदा यह है कि आपको कॉलेटरल फ्री बिजनेस लोन दिया जा रहा है। बिजनेस लोन लेने के लिए कोई भी सिक्योरिटी आपको जमा नहीं करनी है ।

इसके अलावा कॉलेटरल फ्री बिजनेस लोन प्राप्त करने के लिए आपको ज्यादा लंबी प्रक्रिया की आवश्यकता भी नहीं है। इसके लिए आपको दस्तावेज भी काफी कम चाहिए। मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत आपको इंटरेस्ट रेट भी बहुत कम देना होगा। बैंक का एनबीएफसी संस्थान की तुलना में मुद्रा लोन योजना में इंटरेस्ट आपको कम देना है। बाकी अधिक जानकारी के लिए भारत सरकार द्वारा जारी की गई अ धिसूचना को एक बार अवश्य पढ़े।

Shishu Loan

बिजनेस लोन प्राप्त करने के लिए शिशु लोन योजना भी काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। इस योजना के अंतर्गत आपको ₹50000 तक का बिजनेस लोन आसानी से मिल जाएगा। बाकी अगर आप का व्यवसाय मध्यम स्तर से ज्यादा का है, तो ज्यादा का लोन भी प्राप्त आप कर सकते हैं।

Kishor Loan

अपने बिजनेस को ग्रो करने के लिए आप किशोर योजना का लाभ भी ले सकते हैं। किशोर योजना के अंतर्गत आपको ₹500000 तक का बिजनेस लोन आसानी से मिल जाएगा।

Tarun Loan

भारत सरकार के द्वारा तरुण लोन योजना की शुरुआत भी की गई है। तरुण लोन योजना के अंतर्गत आपको आपके बिजनेस की पात्रता के आधार पर 10 लाख रुपए तक का लोन बड़ी आसानी से मिल जाएगा । आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है। लोन लेने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और वहां से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको कॉलेटरल फ्री बिजनेस लोन के बारे में जानकारी दी है। बिना किसी गारंटी के बिजनेस लोन पाने के लिए आप ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बिना किसी गारंटी के बिजनेस लोन पाने के लिए सबसे पहले आपको एलिजिबिलिटी चेक करनी होगी और उसके पश्चात किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्मल से लोन मिल जाएगा।


1-Flexiloans से बिजनेस लोन लेने के लिए आवेदन क्यों करें?

क्योंकि यहां से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया काफी ज्यादा आसान है। इसके अलावा आपको काफी कम दस्तावेज जमा करने होंगे। इस प्लेटफार्म के माध्यम से आपको कम इंटरेस्ट रेट पर लोन मिल जाएगा और बिना किसी गारंटी के बिजनेस लोन अप्रूवल के बाद 48 घंटे के अंदर लोन प्राप्त हो जाएगा‌।


2इंटरेस्ट रेट के अलावा क्या हमें अन्य चार्ज का भुगतान भी करना होगा?

नहीं, आपको इंटरेस्ट के अलावा और कोई अन्य चार्ज इंस्टॉलमेंट के साथ नहीं देना है। आपको सिर्फ शुरुआत में फाइल चार्ज और प्रोसेसिंग फीस देनी होगी।


3-Flexiloans से कॉलेटरल फ्री बिजनेस लोन लेने के लिए पात्रता क्या है?
बिजनेस लोन प्राप्त करने के लिए आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष तो होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष है। इसके अलावा भारत के निवासी होने चाहिए और आपका क्रेडिट स्कोर कम से कम 750 तो होना चाहिए।

4हमें बिना किसी सिक्योरिटी के बिजनेस लोन मिल सकता है?

हां, आप बिना किसी सिक्योरिटी के बिजनेस लोन प्राप्त कर सकते हैं।

‍5-बिजनेस लोन लेने का फायदा क्या है?

आपके बिना किसी सिक्योरिटी को गिरवी रखें लाखों रुपए का लोन आसानी से मिल जाएगा। कॉलेटरल फ्री बिजनेस लोन का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको फ्लेक्सीलोन लोन प्लेटफार्म के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना चाहिए। कम इंटरेस्ट पर आप लाखों का लोन ले सकते हैं। बाकी मार्केट में बहुत सारे प्लेटफार्म है, आप अपने हिसाब से किसी भी प्लेटफार्म को चुन सकते हैं।