img

Home > बिज़नेस लोन

बिज़नेस लोन

भारत में बिजनेस लोन

बिजनेस लोन बिना किसी सुरक्षा गारंटी के दिए जाने वाला लोन है। इसका इस्तेमाल आप बिजनेस ग्रोथ की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं। बिजनेस लोन आपकी कंपनी को पूंजी दिलाने में सहायता करते हैं। इस पूंजी से आप बिजनेस को बड़े स्तर पर ले जा सकते हैं। मांग को बढ़ाया जा सकता है, अपने काम को ऑनलाइन किया जा सकता है या फिर नए उपकरण भी खरीदे जा सकते हैं। बिजनेस फाइनेंस का तेज़ प्रवाह आपको जरूरी लेनदेन, समय पर भुगतान और बिजनेस के दूसरे काम करने में मदद करता है।


FlexiLoans के बिजनेस लोन की ख़ास बातें

सहज पहुँच में और सुविधाजनक: किसी भी बैंक की ये खासियत उसका सहज पहुँच में होना ही होता है। ये रोजमर्रा के काम जैसे पैसे जमा करने और निकालने के भी काम आता है। हालांकि किसी एक बैंक के साथ सालों तक जुड़े रहने के बाद क्लाइंट संस्थान में रुचि रखने ही लगता है।

टैक्स के फायदे: जिन बिजनेस में लोन लिया जाता है, उनको टैक्स के फायदे भी मिलते हैं। क्योंकि लोन को पूरा करने के लिए इस्तेमाल हुई इनकम के अनुपात पर टैक्स नहीं लगता है।

ऑनलाइन आवेदन: इसके लिए डॉक्यूमेंट नहीं चाहिए होते हैं और न ही आवेदन की लंबी प्रक्रिया ही पूरी करनी होती है। आवेदन का फॉर्म ऑनलाइन मौजूद होता है, जिसमें कुछ ही मद भरने होते हैं। आवेदन की प्रक्रिया के लिए जरूरी सॉफ्ट पेपर कॉपी को फॉर्म के साथ इलेक्ट्रॉनिकली जमा करना होता है। इस तरह से ब्राउजर मोबाइल डिवाइस या कंप्यूटर से किसी भी समय लोन का डॉक्यूमेंटेशन पूरा कर देता है।

रीपेमेंट: ऑनलाइन बिजनेस लोन पर पुनः भुगतान एडजस्टेबल होता है, जिससे प्रक्रिया आसान हो जाती है। बिजनेस लोन 1 से 5 सालों के लिए लिया जा सकता है। हालांकि ये ऋणदाता के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है।


FlexiLoans से बिजनेस लोन लेने के फायदे

इन्वेंटरी खरीदना: छोटे बिजनेस वाले बिजनेस लोन से मिले पैसों का सबसे अच्छा इस्तेमाल इन्वेंटरी खरीदने या अभी की इन्वेंटरी को बेहतर करने में कर सकते हैं। लोन के पैसों का इस्तेमाल इन्वेंटरी की खरीदारी में करके बुरे समय के लिए खुद को तैयार किया जा सकता है। ये रिटेलर्स के लिए उनके स्टॉक की भरपाई करने या नए प्रोडक्ट को आजमाने का साधन भी होता है।

बिजनेस के रोजमर्रा के खर्चे मैनेज करना: अगर आप अपने छोटे से बिजनेस को अच्छे से चलाने के लिए उसमें जरूरी प्रक्रिया और चीजें चाहते हैं तो आपको इसमें बहुत पैसे और समय का निवेश करना होगा। छोटे बिजनेस लोन से मिली पूंजी बिजनेस को आराम से चलाने के लिए जरूरी रोजमर्रा के खर्चों को पूरा कर सकती है। इस तरह से पूरी प्रक्रिया आसानी से चलती रहती है।

जरूरी उपकरण की खरीदारी: नए बिजनेस के लोन की जरूरत नए उपकरणों की खरीदारी के खर्चों के लिए होती है। भारत में छोटे बिजनेस लोन से मिली पूंजी का सबसे अच्छा इस्तेमाल अलग-अलग टूल्स और उपकरणों में निवेश ही होता है। इससे बिजनेस बढ़ाने और उसे उन्नति की ओर ले जाना आसान हो जाता है। नई और उच्च तकनीक के उपयोग पर निवेश करना आपके बिजनेस को क्लाइंट्स के लिए और की सुविधाजनक बनाता है। इससे आपका प्रतियोगियों से आगे निकल जाना भी आसान हो जाता है।

लोन का भुगतान या रीफिनांसिंग करना:
छोटे बिजनेस के लिए लिया गया लोन कर्ज को पूरा करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। बिजनेस की शुरुआत में कर्जों का भुगतान या पुनर्वित्त करना, उधार देने वालों के बीच आपकी अच्छी छवि बनाता है। इससे ग्राहकों पर भी अच्छा असर पड़ता है। इसलिए अगर आप अपनी विश्वसनीयता बनाना चाहते हैं तो अपनी पूंजी का सही इस्तेमाल करें।

बिजनेस प्रमोशन और मार्केटिंग:
पूंजी का इस्तेमाल मार्केटिंग में करने से सेल बढ़ेगी और इससे राजस्व आएगा। अगर आप चाहते हैं कि आपका बिजनेस बढ़े तो आपको अपने प्रोडक्ट और सेवाओं के लिए नए ग्राहक चाहिए ही होंगे। सिर्फ ग्राहक मिलने से भी काम नहीं चलेगा। आपका फोकस अच्छा कस्टमर बेस बनाने का होना चाहिए। ऐसा ईमेल, इवेंट्स, सोशल मीडिया और पेड मीडिया सोर्स के इस्तेमाल से किया जा सकता है। इसके लिए आपको फिर पूंजी की जरूरत होगी, जो लोन के तौर पर आपके पास है ही।


भारत में बिज़नेस लोन की मौजूदा ब्याज़ दरें

हमारे बिज़नेस लोन की ब्याज दरें अन्य ऋणदाताओं की ब्याज दरों के साथ तुलना करने योग्य हैं। हालांकि, आपकी बिजनेस लोन रिक्वायरमेंट के लिए हम आपकी लोन एलिजिबिलिटी, रेवेन्यू, आपके बिज़नेस और अन्य फैक्टर्स के हिसाब से सही FlexiLoans ब्याज दर तय करते हैं।

जब आप FlexiLoans के साथ बिज़नेस लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो इसमें कोई छिपी फीस या लागत नहीं होती है। आपकी कंपनी के कामकाज बिना रुके सभी जानकारी पारदर्शी रूप से दी जाती है, चाहे वह प्रोसेसिंग शुल्क, फोरक्लोजर लागत, या छूटे हुए ईएमआई भुगतान से संबंधित हो।

  • प्रतिमाह की ईएमआई: न केवल आपकी वर्तमान परिस्थिति बल्कि पिछले फाइनेंशियल स्टेबिलिटी हिस्ट्री को भी प्रतिमाह ईएमआई भुगतान प्रभावित करता है। अगर आपकी फाइनेंशियल हिस्ट्री साफ़ है, तो आप नए लोन के लिए आवेदन करते समय बिज़नेस लोन की ब्याज दरों और शर्तों को निर्धारित करने में सक्षम होंगे। सुनिश्चित करें कि आप अपनी ईएमआई का भुगतान अतिरिक्त पैसे से कर रहे हैं जो आपकी दैनिक जरूरतों में हस्तक्षेप नहीं करेगा।
  • प्रोसेसिंग शुल्क: यह एकमुश्त जमा है जिसका भुगतान लोन की राशि को प्रोसेस करने के लिए किया जाता है। यह मूल कीमत पर सेवा लागत के बराबर है। यह नॉन-रिफंडेबल होता है और इस पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। चाहे आप किसी भी प्रकार के लोन के लिए आवेदन कर रहे हों यह फीस अनिवार्य है और यह राशि अग्रिम रूप से ली जाती है।
  • प्रीपेमेंट: यदि लोन अवधि समाप्त होने से पहले भुगतान करना चाहते हैं, तो आप अतिरिक्त प्रीपेमेंट फीस के साथ ऐसा कर सकते हैं। FlexiLoans सेवा लागत और अन्य कारकों को निर्धारित करने के लिए शेष राशि के आधार पर इसकी गणना करता है।

बिज़नेस लोन आपको अपनी मंजिल की राह पर चलने का मौका देता है। आज के वक़्त में पैसा कभी भी कंपनी शुरू करने में बाधा नहीं बन सकता है, जब भारत में सर्वोत्तम बिज़नेस लोन वाले FlexiLoans जैसे सुनहरे मौके मिलते हैं।


हमारे द्वारा प्रदान किये जाने वाले लोन

इस वक्त बिजनेस फाइनेंसिंग कठिन लग सकती है। बिजनेस के मालिक होने के नाते आप हमेशा ही बिजनेस की किसी खास जरूरत पर पूंजी लगाने के लिए तैयार रहते होंगे। आजकल के प्रतियोगी समय में ये और भी ज्यादा जरूरी हो गया है। इसलिए भारत में मिलने वाले कुछ प्रकार के लोन के बारे में जान लीजिए-

टर्म लोन: चाहे आप ऑफलाइन या ऑनलाइन रिटेलर हों या फिर मेन्यूफेक्चरर य फिर सेलर बिजनेस को बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा विकल्प फ्लेक्सी-टर्म लोन ही है। फिर चाहे त्योहारी मौसम में मांग पूरी करने के लिए सर्विस इनवेंटरी को बढ़ाना हो ये फिर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बढ़ाना हो या फिर बिजनेस में जरूरी बदलाव करने हों। हम आपकी सभी जरूरत पूरी कर सकते हैं। हम आपको तुरंत पूंजी के साथ, फ्लेक्सिबल रीपेमेंट की अवधि और आपकी जरूरत के हिसाब से ब्याज की दर मुहैया कराते हैं।

पीओएस पर लोन: आप ऑफलाइन काम करने वाले वो विक्रेता हैं जो पेमेंट के लिए कार्ड मशीन और क्रेडिट/डेबिट कार्ड पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं। बिजनेस को बढ़ाने के लिए नई इनवेंटरी या नए प्रोडक्ट्स लेने की बारे में सोच रहे हैं तो पूंजी की जरूरत होगी। इस कितनी भी पूंजी के लिए फ्लेक्सी मर्चेन्ट एडवांस आपके काम आएगा।
हम कार्ड स्वाइप ट्रांजेक्शन के हिसाब से आपकी योग्यता को देखते हुए तेज और सुविधाजनक लोन देते हैं।

वेंडर फाइनेंसिंग: आप वेंडर हैं या सप्लायर, कॉर्पोरेट का हिस्सा हैं या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और आपके पास कई इन्वॉयस हों जिनपर पार्टनर से पेबैक करना हो। आप लिक्विडिटी की तलाश में हैं ताकि जब तक पार्टनर्स आपको भुगतान करें तब तक आप अपने दायित्व पूरे कर सकें।
फ्लेक्सी इन्वॉयस फाइनेंसिंग इंवॉयस पर एडवांस फंड देकर आपकी परेशानी हल कर देते हैं। ताकि आप अपना बिजनेस आराम से चला सकें।
हम आपकी इनवॉइस राशि के आधार पर पात्रता के 90% तक पर सुविधाजनक लोन दे देते हैं।

लाइन ऑफ क्रेडिट: सीजन के हिसाब से चलने वाले बिजनेस में आप हैं या आपको बिजनेस की अनियमित जरूरतें पूरी करनी हैं। फ्लेक्सी-लाइन नाम का प्रोडक्ट आपके लिए ही है। हम आपकी योग्यता के हिसाब से क्रेडिट देते हैं। जिसको आप अपनी सुविधानुसार इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको सिर्फ उसी राशि के लिए चार्ज किया जाएगा जो आप इस्तेमाल करेंगे।


बिजनेस लोन की योग्यता जानिए

भारत में एक बिजनेस लोन देने वाला भी बिना किसी सुरक्षा के पैसे दे सकता है। ये ऋण देने वाले पर निर्भर करता है। लोन पाने के लिए हर बिजनेस को कुछ मानदंड पूरे करने होते हैं। वो मानदंड ये रहे:

  • लोन के लिए आवेदन करते हुए उम्र 21 साल से ज्यादा और 65 साल से कम हो।
  • ट्रेडिंग, प्रोडक्शन या सर्विसेज से जुड़ी कार्पोरेशन, सोल प्रॉपर्टीज और प्राइवेट कंपनी को बिजनेस लोन मिल जाते हैं।
  • आवेदक ने इंडस्ट्री में 3 साल काम किया हो या उसके पास कम से कम 5 साल का अनुभव हो।
  • ऐसे बिजनेस को बिजनेस लोन मिल जाते हैं जो पिछले 1 साल से चल रहे हों और महीने की कुल सेल कम से कम 2 लाख रुपए हो।
  • अगर कंपनी 3 साल से ज्यादा समय से सर्विस दे रही है तो भारत में बिजनेस लोन ऑनलाइन भी अप्लाई किए जा सकते हैं।
  • हम ये भी सुनिश्चित करते हैं कि पहले के एकाउंट में कोई गलती न हो और कंपनी समय पर टैक्स भी भरती हो।

कोलैटरल मुक्त बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

स्टेप 1:
फॉर्म भरें- ये एप्लीकेशन फॉर्म होता है जिसमें जरूरी तथ्य लिखने होते हैं, जैसे लोन लेने वाले की जानकारी और लोन लेने का कारण।

स्टेप 2:
अपलोड डॉक्युमेंट्स: पैन कार्ड, आधार कार्ड, आईटी रिटर्न और बैंक स्टेटमेंट जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट होते हैं। कई वेबसाइट के पास इन डॉक्युमेंट्स से क्रेडिट स्कोर पता लगाने की सुविधा भी होती है।

स्टेप 3:
जैसे ही आप सारे डॉक्यूमेंट और ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा करते हैं, ऋणदाता इनको जांचता है और सारे डॉक्यूमेंट ठीक होने पर कुछ ही मिनटों में आपकी एप्लीकेशन अप्रूव कर देता है। बिजनेस लोन के लिए अप्लाई करने के लिए और आपकी जरूरतों के हिसाब से कौन सा बिजनेस लोन सही रहेगा, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।


FlexiLoans की ओर से दिए जाने वाले खास लोन

सेल्फ एंप्लॉयड बिजनेस लोन

बिजनेस मालिक होने के नाते आप विकास और विस्तार के कई स्तरों से गुजर सकते हैं। आमतौर पर इन दोनों ही के लिए सही पूंजी की सही समय पर जरूरत पड़ती है। इस वक्त अनसिक्योर्ड फंडिंग सबसे सही विकल्प होती है। सेल्फ एंप्लॉयड बिजनेस लोन ही शॉर्ट टर्म फाइनेंसिंग और वर्किंग कैपिटल की जरूरत को पूरा कर सकता है। अगर कंपनी को सही से चलाने के लिए पूंजी की जरूरत और दूसरे खर्चों को पूरा करना है तो हमारे पास इंडस्ट्री से जुड़े एक्सपर्ट और हल हैं जो आपको फंडिंग की जरूरत पूरा करने में सहायता कर सकते हैं।

FlexiLoans भारत की बिलकुल खास फाइनेंस स्ट्रेटजी है जो हर सेक्टर में बिजनेस की विशेष जरूरतों को पूरा करती है। हमारे बिजनेस लोन के साथ आप अपनी फाइनेंशियल जरूरतों को पूरा करते हुए बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं।

फर्नीचर बिजनेस के लिए लोन

फर्नीचर स्टोर को अच्छे से बिजनेस चलाने के लिए शुरुआती पूंजी के साथ उत्पादन के लिए भी पैसों की जरूरत होती है। फायदों के साथ फर्नीचर स्टोर चलाने के लिए आपको ऐसे माध्यम चाहिए होते हैं जो आपकी कीमत से जुड़ी जरूरतें पूरी कर सकें। अच्छी खबर ये है कि बिजनेस लोन ढूंढ रहे फर्नीचर कंपनी मालिकों के लिए कई सारे हल मौजूद हैं। FlexiLoans के साथ बिना सिक्योरिटी के आप भारत में बिजनेस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं क्योंकि ये जमानत मुक्त लोन हैं।

ऑटोमोबाइल बिजनेस के लिए फाइनेंस

हम सभी को कहीं जाने के लिए वाहन की जरूरत होती है। हर भारतीय का सपना टू या फोर व्हीलर लेना होता ही है। बिजनेस लोन के साथ आपका ये सपना पूरा हो सकता है। अगर आपके पास ऑटोमेटिव कंपनी है और आपको रेनोवेशन के लिए या दूसरा व्हीकल मेन्यूफेक्चरिंग ब्रांड भी बिजनेस में जोड़ने के लिए ज्यादा फंड की जरूरत है तो FlexiLoans से मिलने वाले बिजनेस लोन आपकी मदद कर सकते हैं। हमारे बिजनेस लोन के साथ आपको मूल राशि तुरंत मिल जाएगी। आप अपनी मर्जी से बिजनेस निवेश कर सकते हैं।

जीएसटी बिजनेस लोन

आज कई प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर बैंक, सरकारी एजेंसी और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन छोटे और मझोले बिजनेस के लिए लोन देती हैं। जीएसटी बिजनेस लोन काफी लोकप्रिय विकल्प है।
जीएसटी बिजनेस लोन एक छोटा किस्तों वाला लोन है जो माइक्रो, स्माल और मीडियम साइज्ड इंटरप्राइजेस को जीएसटी रिटर्न के आधार पर 1 करोड़ तक मिलता है। इस तरह से एमएसएमई जीएसटी रिटर्न जमा करके अपनी रोज की पूंजी की जरूरत पूरी कर सकते हैं।

ई-कॉमर्स बिजनेस लोन

भारत में ऑनलाइन शॉपिंग की पॉपुलेरिटी बढ़ती जा रही है। ई-कॉमर्स की देश में बढ़त ने घरेलू और विदेशी फर्म्स को बाजार की ओर आकर्षित किया है। इस तरह से ऑनलाइन व्यापारियों के बीच प्रतियोगिता बढ़ी है। अब वो नियम से अपनी ऑनलाइन रिटेल कंपनी में निवेश करते हैं ताकि मार्केट में आगे रह सकें और नए ग्राहक भी बनते रहें।

भारत में ई-कॉमर्स लोन ऑनलाइन कंपनीज के लिए पूंजी की जरूरत को पूरा करने का बेहतरीन साधन है। हम आपको तेजी से ऑनलाइन बिजनेस लोन लेने में मदद करेंगे। इसके साथ सुविधाजनक तरीके से बिजनेस बढ़ाने में भी हम आपकी पूरी सहायता करेंगे।


बिज़नेस लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • व्यक्तिगत केवाईसी: पैन कार्ड
  • आवासीय एड्रेस प्रूफ (कोई भी): रेंट एग्रीमेंट, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट
  • बैंकिंग: पिछले छह महीने का अकाउंट बैंक स्टेटमेंट
  • बिज़नेस केवाईसी (कोई भी): जीएसटी पंजीकरण प्रमाण पत्र, दुकानें और स्थापना प्रमाण पत्र
  • वित्तीय दस्तावेज (20 लाख से अधिक के लोन के लिए): 2 साल की ऑडिटेड वित्तीय रिपोर्ट, पिछले 2 साल की आईटीआर, 6 महीने की जीएसटी रिटर्न


सामान्यतःपूछे जाने वाले प्रश्न

बिना कोलैटरल के एमएसएमई लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?

एमएसएमई बिजनेस लोन अप्लाई करने के लिए यहां दिए गए लिंकपर क्लिक करें। लोन एप्लीकेशन भरें और डाक्यूमेन्ट ऑनलाइन अपलोड करें, इसके बाद हमारी टीम लोन के संबंध में आपसे संपर्क करेगी।

ऐसी कौन सी चीजें हैं जिनके लिए मैं फ्लेक्सीलोन्स के माध्यम से एमएसएमई लोन प्राप्त कर सकता हूँ?

फ्लेक्सीलोन्स आपको आपकी बिजनेस फंडिंग ज़रूरतों के लिए फाइनेंशियल मदद करता है। इससे पहले कि हम लोन वितरित करें, आपको सरल और पारदर्शी क्रेडिट मूल्याङ्कन, बेसिक डॉक्यूमेंटेशन से गुजरना होगा। आपको फ्लेक्सीलोन्स के माध्यम से इन ज़रूरतों के लिए लोन मिल सकता है:
  • अपने बिजनेस का विस्तार करना
  • रेगुलर वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करना
  • सीज़नल वर्किंग कैपिटल की आवश्यकताओं का प्रबंधन करना
  • शॉर्ट टर्म कैश फ्लो गैप को मैनेज करना

मुझे फ्लेक्सीलोन्स के माध्यम से एमएसएमई लोन क्यों लेना चाहिए?

जल्द क्रेडिट आकलन अच्छे रेट्स और फ्लेक्सिबल टर्म्स पर लोन का तेजी से वितरण सुनिश्चित करता है, इस प्रकार आप केवल एक क्लिक से फाइनेंशियल मदद प्राप्त कर सकते हैं। हमारा काम आपके बिजनेस को बढ़ाने में आपकी सहायता करना है।

एमएसएमई लोन पर इंटरेस्ट रेट क्या है?

बिज़नेस लोन का इंटरेस्ट रेट कम से कम 1% प्रति माह से शुरू होता है। हालाँकि, यह आपके लोन अमाउंट, टेन्योर, पात्रता आदि जैसे विभिन्न कारकों पर निर्भर हो सकता है।

क्या एमएसएमई लोन प्राप्त करने के लिए मुझे इंटरेस्ट रेट के अलावा कोई अन्य शुल्क देना होगा?

हम कानूनी और दस्तावेज़ीकरण के लिए प्रोसेसिंग फी ले सकते हैं। देर से या अनियमित भुगतान व्यवहार के लिए आपसे दंडात्मक शुल्क लिया जा सकता है।

एमएसएमई बिजनेस लोन किसे मिल सकता है?

फ्लेक्सीलोन्स उन व्यवसायों के लिए है जिनका व्यवसाय कम से कम 1 वर्ष से चल रहा है और जिनकी मासिक कुल बिक्री कम से कम ₹2,00,000 है ।

क्या मैं सुपरमार्केट के लिए एमएसएमई लोन के लिए अप्लाई कर सकता हूं?

हाँ, आप अप्लाई कर सकते हैं।

मैं अपने एमएसएमई लोन की डिटेल्स और ईएमआई ड्यू डेट की जांच कैसे कर सकता हूं?

अपने लोन की डिटेल्स प्राप्त करने के लिए Connect2@flexiloans.com पर एक ईमेल भेजें।

एमएसएमई लोन के लिए प्रोसेसिंग फी क्या हैं?

हम आपकी लोन राशि के आधार पर 2% का प्रोसेसिंग फी लेते हैं।

मैं एमएसएमई के साथ अपना बिजनेस कैसे रजिस्टर करूं?

यदि आप अपने बिजनेस को एमएसएमई के साथ रजिस्टर करना चाहते हैं तो एमएसएमई रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पर हमारे विस्तृत दिशानिर्देशों का पालन करें। यदि आपकी मौजूदा कंपनी पहले एमएसएमई के तहत रजिस्टर्ड नहीं हैं तो आप उसे एमएसएमई रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया का पालन करके अप्लाई कर सकते हैं।

फ्लेक्सीलोन्स आपको आपकी बिजनेस फंडिंग ज़रूरतों के लिए फाइनेंशियल मदद करता है। इससे पहले कि हम लोन वितरित करें, आपको सरल और पारदर्शी क्रेडिट मूल्याङ्कन, बेसिक डॉक्यूमेंटेशन से गुजरना होगा। आपको फ्लेक्सीलोन्स के माध्यम से इन ज़रूरतों के लिए लोन मिल सकता है:

  • अपने बिजनेस का विस्तार करना
  • रेगुलर वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करना
  • सीज़नल वर्किंग कैपिटल की आवश्यकताओं का प्रबंधन करना
  • शॉर्ट टर्म कैश फ्लो गैप को मैनेज करना

जल्द क्रेडिट आकलन अच्छे रेट्स और फ्लेक्सिबल टर्म्स पर लोन का तेजी से वितरण सुनिश्चित करता है, इस प्रकार आप केवल एक क्लिक से फाइनेंशियल मदद प्राप्त कर सकते हैं। हमारा काम आपके बिजनेस को बढ़ाने में आपकी सहायता करना है।

बिज़नेस लोन का इंटरेस्ट रेट कम से कम 1% प्रति माह से शुरू होता है। हालाँकि, यह आपके लोन अमाउंट, टेन्योर, पात्रता आदि जैसे विभिन्न कारकों पर निर्भर हो सकता है।

हम कानूनी और दस्तावेज़ीकरण के लिए प्रोसेसिंग फी ले सकते हैं। देर से या अनियमित भुगतान व्यवहार के लिए आपसे दंडात्मक शुल्क लिया जा सकता है।

फ्लेक्सीलोन्स उन व्यवसायों के लिए है जिनका व्यवसाय कम से कम 1 वर्ष से चल रहा है और जिनकी मासिक कुल बिक्री कम से कम ₹2,00,000 है ।

अपने लोन की डिटेल्स प्राप्त करने के लिए Connect2@flexiloans.com पर एक ईमेल भेजें।

हम आपकी लोन राशि के आधार पर 2% का प्रोसेसिंग फी लेते हैं।

यदि आप अपने बिजनेस को एमएसएमई के साथ रजिस्टर करना चाहते हैं तो एमएसएमई रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पर हमारे विस्तृत दिशानिर्देशों का पालन करें। यदि आपकी मौजूदा कंपनी पहले एमएसएमई के तहत रजिस्टर्ड नहीं हैं तो आप उसे एमएसएमई रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया का पालन करके अप्लाई कर सकते हैं।