Home  >  Resources  >  Blog  >  बिजनेस लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट क्यों होता है और उससे कैसे बचे

बिजनेस लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट क्यों होता है और उससे कैसे बचे

by
admin
Posted on
Jul 02, 2022
बिजनेस लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट क्यों होता

अगर आप बिजनेस आगे बढ़ाना चाहते हैं लेकिन आपके सामने फाइनेंस की समस्या आ रही है, तो बिजनेस लोन आपके बिजनेस के लिए रीढ़ की हड्डी का काम करता है। बिजनेस लोन लेना आज के समय में काफी आसान हो गया है। न ज़्यादा दस्तावेज़ों की ज़रूरत और न ही ज़्यादा इंतजार करने की। हालांकि, हर किसी के लिए यह अनुभव एक जैसा नहीं होता है। बहुत से ऐसे व्यापारी भी हैं जिनका बिजनेस लोन रिजेक्ट हो जाता है। ऐसा खासकर तब होता है जब कोई बिजनेस, लोन प्रोवाइडर्स की शर्तों पर खरा नहीं उतर पाता है और उनकी क्रेडिट हिस्ट्री भी अच्छी नहीं होती। आइए इस लेख में जानते हैं कि कौन-कौन से ऐसे कारण हैं जिनकी वजह से आपका बिजनेस लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट हो सकता है। बिज़नेस लोन कैसे लें (business loan kaise le), लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट होने से कैसे बचें, ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन क्या होता है, ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन कैसे करें (loan ke liye application in hindi) और msme लोन और बिज़नेस लोन इंटरेस्ट रेट क्या है। 

Contents hide

लोन रिजेक्ट होने का एक कारण – क्रेडिट स्कोर का कम होना 

अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो इसका अर्थ होता है कि आप एक्सपेंस मैनेज करने में माहिर हैं और आपनी क्रेडिट हिस्ट्री भी बढ़िया है। अगर यह स्कोर कम है, तो इसका अर्थ होता है कि आप पर फ़ाइनेंशियल रूप से विश्वास नहीं किया जा सकता है और हो सकता है कि आप लोन वापस चुका पाने में समर्थ न हों। इसलिए लोन रिजेक्ट (loan reject) होने से बचने के लिए लोन अप्लाई करने से पहले ही किसी प्रतिष्ठित एजेंसी से अपना क्रेडिट स्कोर चेक करवा लें। लोन रिजेक्ट होने का एक मुख्य कारण होता है लोन के पैसों का ज़्यादा प्रतिशत। इसलिए, इसका ध्यान रखें।

लोन एप्लीकेशन में उम्र गलत बताना हो सकता है रिजेक्शन का कारण बिजनेस लोन के लिए एप्लीकेशन भरते समय आपको अपनी और अपने बिजनेस से संबंधित सभी जानकारी सही भरें। अगर आप अपनी उम्र गलत भरते हैं तो भी आपका एप्लीकेशन रिजेक्ट हो सकता है, क्योंकि जो कंपनी आपको लोन दे रही है वह आपके और बिजनेस की सही-सही जानकारी रखना चाहेगी।

अपर्याप्त कैश-फ़्लो के कारण हो सकता है लोन रिजेक्ट (loan rejected)

आपका कैश-फ़्लो यह दिखाता है कि आप अपने बिजनेस को चलाने के दौरान आने वाले एक्सपेंस का भुगतान करने के साथ-साथ लोन की रीपेमेंट कितनी अच्छी से कर सकते हैं। अगर यह कैश-फ़्लो अपर्याप्त होगा, तो आपके लोन प्रोवाइडर को आपके बिज़नेस कि क्षमता पर विश्वास करने में दिक्कत हो सकती है। इसलिए, अपने कैश-फ़्लो को इंप्रूव करने की कोशिश करें। इसे इंप्रूव करने के लिए गैर-ज़रूरी खर्चों को काट दें, प्रॉपर इनवॉइस तैयार करते रहें और इमरजेंसी फ़ंड को सेट करके रखें, ताकि लेंडर्स का विश्वास आप पर बन सके।

लोन की रकम हो सकती है लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट होने की वजह 

आपका लोन अप्लीकेशन रिजेक्ट हो गया (loan rejected) और आप समझ नहीं पा रहे ऐसा क्यों हुआ? तो आइए हम बताते हैं। जब आप बिजनेस लोन के लिए आवेदन करते हैं, तब कंपनी यह भी देखती है कि आपकी मांगी गई लोन की रकम कितनी है और आपकी आर्थिक हालत कैसी है। अगर आपकी आर्थिक हालत ठीक नहीं है, तो आपने इतनी रकम की मांग करना भी आप पर अविश्वास का कारण बन सकता है, जिससे एप्लीकेशन रद्द हो सकता है।

See Also: online business ideas in hindi

लोन रिजेक्ट होने का एक कारण – बहुत ज़्यादा कर्ज होना

अगर आपका बिजनेस बहुत ज़्यादा कर्ज़ में है, तो किसी भी लेंडर का विश्वास हल्का पड़ सकता है। ब्याज देने वाले की मुख्य चिंता होती है पैसे वापस पाना। अगर आपके बिजनेस के ऊपर पहले से ही बहुत कर्ज़ होगा तो बैंक वाले यह सोच सकते हैं कि हो सकता है आप दूसरे ब्याज के पैसे देने के चक्कर में इस EMI को भरने में देर कर दें या न भरें। इसलिए, अपनी सारी किस्तें समय पर भरते रहें और साथ ही पहले के कर्ज़ को निपटा लें उसके बाद ही और लोन लें। ऐसे में आपका लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट नहीं होगी।

आपका बिजनेस शुरुआती हालत में ही हो तब हो सकता है लोन रिजेक्ट (loan rejected)

लोन देने वाले आपकी पहले की परफॉर्मेंस देखना पसंद करते हैं कि आप बिजनेस को कैसे ऑपरेट करते हैं और खर्चों को किस तरह मैनेज करते हैं। अगर आपका बिजनेस शुरुआती स्टेज में है और आप एक नए बिजनेसमैन हैं, तो विश्वास करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। इस केस में आप प्राइवेट संस्थाओं से ब्याज न लेने की बजाय सरकारी बैंकों से लेने की या फिर सरकार की अलग-अलग स्कीम का फायदा उठाने की कोशिश करें। ताकि आपका अनुभव बेहतर हो और आपको आसानी से लोन मिल सके।

कोलेटरल न दे पाने से भी हो सकता है लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट होने का कारण 

लोन देने वाली संस्थाएं, सुरक्षा के रूप में कोई चीज़ गिरवी रखवाती हैं। ताकि अगर आप लोन का रीपेमेंट न कर पाएं, तो उस कोलेटरल से पैसा वसूल किया जा सके। अगर आपके पास अभी कोई ऐसी चीज़ नहीं है जिसकी कीमत आपके द्वारा लिए जाने वाले लोन के बराबर हो, तो ऐसी संस्थाएं आपको लोन देने में हिचकिचा सकती हैं। लेकिन, आजकल काफी सारे ऐसे ऑप्शन भी उपलब्ध हैं जो बिना कोलेटरल सिक्योरिटी के ही आपको लोन देने को तैयार हो जाते हैं। हालांकि, इस स्थिति में ब्याज की दर थोड़ी ज़्यादा हो सकती है। आपको बताते चलें कि फ्लेक्सिलोन देता है अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन।

See Also: जानिए कैसे चुनें सबसे अच्छा बिजनेस लोन!

लोन का उद्देश्य न पता होना बिजनेस एप्लीकेशन रिजेक्ट होने की वजह

जब भी आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं, तो आपसे पहले पूछा जाता है कि आप लोन किस कारण लेना चाहते हैं। क्या आप इस लोन से कोई यंत्र खरीदने वाले हैं या फिर बिजनेस शुरू करने के लिए प्लांट और मशीनरी। आपके दिमाग में यह बात क्लियर होनी चाहिए कि आपके इस लोन का मुख्य उद्देश्य क्या है। अगर आप भविष्य में हो सकने वाली इमरजेंसी के लिए फंड इकट्ठा करना चाहते हैं या फिर आपके पास लोन लेने के उद्देश्य का कोई जवाब नहीं है तो भी आपको लोन देने से मना किया जा सकता है।

अगर आपका बिजनेस रिस्की है तब भी हो जाएगी आपकी लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट

यह बात भी आपके लोन के एक्सेप्ट या रिजेक्ट होने में भूमिका निभाती है कि आपका बिजनेस किस तरह का है और आप समय के साथ किस गति से आगे जा रहे हैं। उदाहरण के तौर पर, अगर आप कोई रिस्की काम करने वाले हैं जिसमें फ़ेल होने के ज़्यादा चांस हैं, तो आप के इस काम में ज़्यादातर लोग इंटरेस्ट नहीं दिखाने वाले। इस स्थिति में लोन अप्लीकेशन रिजेक्ट हो सकता है। इसलिए, अपने बिजनेस से जुड़े इं सवालों के सही जबाब और प्लान पहले ही बनाकर रखें ताकि बैंक में आप रिस्क फ़ैक्टर की भरपाई मुनाफ़े को बताकर कर सकें।

निष्कर्षअगर आपका बिज़नेस लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट हो गया है तो चिंता करने की बजाए इसके कारण पता करने की कोशिश करें। आगे भविष्य में लोन अप्लाई करते समय उस कारण में सुधार लाने की कोशिश करें, ताकि भविष्य में आपका Loan Reject न किया जा सके। अब आप जान गए होंगे कि business loan kaise le। इसके लिए आप अपनी टैक्स स्ट्रेटजी में सुधार ला सकते हैं, क्रेडिट हिस्ट्री सुधार सकते हैं और अपना बिज़नेस लोन इंटरेस्ट चुका सकते हैं, ताकि इंवेस्टर्स को आप पर यकीन हो सके और आपका लोन मंज़ूर हो जाए।

बिजनेस लोन लेना कितना सहायक है

जानिए छोटे बिजनेस के लिए बिजनेस लोन लेना कितना सहायक है?

जानिए कैसे चुनें सबसे अच्छा बिजनेस लोन!

जानिए कैसे चुनें सबसे अच्छा बिजनेस लोन!

Next Blog