Home  >  Resources  >  Blog  >  बिज़नेस लोन में मूलधन क्या होता है और इसका क्या महत्व है?

बिज़नेस लोन में मूलधन क्या होता है और इसका क्या महत्व है?

by
admin
Posted on
Jul 31, 2024
बिजनेस लोन में मूलधन

देखा जाए तो हर बिजनेसमैन अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए लोन लेता ही है। अगर आपने पहले कभी लोन लिया है या फिर आपके नजदीकी किसी व्यक्ति ने लोन लिया है, तो आपने बिजनेस लोन में मूलधन के बारे में तो सुना ही होगा। अगर आप भविष्य में बिजनेस लोन लेना चाहते हैं, तो आपको बिजनेस लोन में उपयोग किए जाने वाले मूलधन शब्द का अर्थ पता होना चाहिए। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से यह जानकारी देंगे कि बिजनेस लोन में मूलधन क्या होता है और मूलधन का महत्व क्या है।

बिजनेस लोन में मूलधन क्या होता है?

जब भी कोई बिजनेसमैन लोन लेने के लिए आवेदन करता है, तो उसे इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि बिजनेस लोन में मूलधन क्या होता है। दरअसल बिजनेस के लिए जो भी राशि लेते हैं, उसे बिजनेस लोन का मूलधन(Principal Amount) कहा जाता है। एक उदाहरण के जरिए हम आपको समझाते हैं।

मान लीजिए कि आपने फाइनेंशियल संस्थान से बिजनेस लोन(Business Loan)लेने के लिए आवेदन किया है और संस्थान के द्वारा आपका आवेदन भी स्वीकार कर लिया गया है। फाइनेंशियल संस्थान ने आपको आपकी जरूरत के हिसाब से 25 लाख रुपए की राशि लोन के रूप में दे दी है। जो 25 लाख रुपए की राशि आपको प्राप्त हुई है, यही आपके लिए मूलधन होगी। जितनी भी राशि आपको लोन के रूप में प्राप्त होती है, उसे ही मूलधन कहा जाता हैं।

बिजनेस लोन में मूलधन का क्या महत्व होता है?

बिजनेस लोन में मूलधन का सबसे महत्वपूर्ण रोल है। यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि अगर मूलधन ही नहीं होगा, तो ना ही आप ब्याज निकाल पाओगे और ना ही इंस्टॉलमेंट राशि आप निकाल पाएंगे। क्योंकि हमेशा मूलधन पर ही ब्याज दर के माध्यम से ब्याज निकाला जाता है और निकाले गए ब्याज को मूलधन की राशि में जोड़कर एक फाइनल अमाउंट निकाली जाती हैं। उस फाइनल अमाउंट का हमें हर महीने किस्तों में भुगतान करना होता है। अगर हमें मूलधन की राशि पता है, तो हम मूलधन की राशि के माध्यम से आसानी से Interest Calculate कर सकते हैं‌। इंटरेस्ट की राशि कैलकुलेट करने के अलावा इंटरेस्ट की परसेंटेज भी कैलकुलेट की जा सकती है।

अगर आप मूलधन की राशि जानते हैं और यह भी जानते हैं कि हर साल आप कितने ब्याज का भुगतान कर रहे हैं,तो आप आसानी से बिजनेस लोन की ब्याज दर निकाल सकते हैं। 

बिजनेस लोन में मूलधन कैसे कार्य करता है?

बिजनेस लोन में मूलधन किस प्रकार से कार्य करता है, यह समझना हर बिजनेसमैन के लिए जरूरी है। क्योंकि यह बात तो हम जानते हैं कि जितना हम लोन लेंगे, उस पर हमें उतना ही ब्याज देना होगा। फाइनेंशियल संस्थान के द्वारा तो मूलधन पर ब्याज लगाया जाएगा, लेकिन हमें खुद भी सही तरीके से कैलकुलेशन(Interest Calculation) करनी आनी चाहिए, ताकि हमें पता रहे कि हमारे द्वारा कितने मूलधन का भुगतान किया गया है और मूलधन पर कितने ब्याज का भुगतान हमने कर दिया है। चलिए स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रक्रिया को समझ लेते हैं। 

बिजनेस लोन में मूलधन का जल्दी भुगतान कैसे करें?

अगर आप बिजनेस लोन में मूलधन का भुगतान जल्दी करना चाहते हैं,तो आप हमारे द्वारा बताएं जा रहे कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।

डाउन पेमेंट अधिक करें

अगर आप यह चाहते हैं कि जो आपने बिजनेस लोन लिया है, उसका अब जल्दी से जल्दी भुगतान कर दें, तो हम आपको एक सुझाव दे रहे हैं। जब भी आप Business Loan ले, तो आप कुछ डाउन पेमेंट अवश्य करें। मान लीजिए आपने 20 लाख का Business Loan लिया है। अगर आप 5 लाख की कम से कम डाउन पेमेंट कर देते हैं, तो आपको सिर्फ 15 लाख रुपए और 15 लाख पर लगाए गए इंटरेस्ट का भुगतान करना होगा। अगर आप 20 लाख रुपए का लोन ले रहे हैं और डाउन पेमेंट कुछ भी नहीं कर रहे हैं। तो आपको 20 लाख रुपए पर इंटरेस्ट देना होगा। अगर आप चाहते हैं कि इंस्टॉलमेंट का जल्दी भुगतान हो और हर महीने इंस्टॉलमेंट भी आपको कम देनी पढ़ें। तो आप Down Payment ज्यादा करें। ताकि हर महीने इंस्टॉलमेंट अमाउंट भी कम हो।

कम वर्ष के लिए लोन करवाएं 

एक चीज यह भी ध्यान रखें, जब भी आप कोई लोन लेते हैं, तो उसकी इंस्टॉलमेंट कम सालों के लिए करवाएं। बहुत लोग ऐसे होते हैं, जो बिजनेस लोन को चुकाने के लिए 20 वर्ष और 25 वर्ष तक के इंस्टॉलमेंट ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेते हैं। ऐसा करने से लोन लंबे समय तक चलेगा और उस पर इंटरेस्ट भी ज्यादा लगेगा। आप कम से कम वर्षों के लिए Installment चुने, ताकि इंट्रेस्ट भी कम लगे और जल्दी से इंस्टॉलमेंट भी कवर हो जाए्

समय से पहले भुगतान करें

अगर आप Business Loan ले चुके हैं और अब आप यह सोच रहे हैं कि कैसे इंस्टॉलमेंट का जल्दी से भुगतान करकें लोन को खत्म किया जाए, तो आप लोन को समय से पहले भी चुका सकते हैं। हर लोन को समय से पहले चुकाने की सुविधा होती है।

बस फाइनेंशियल संस्थान के द्वारा कुछ प्रतिशत अमाउंट काटी जाएगी और उसके पश्चात आप समय से पहले अपने लोन का आधा यह जितना भी हिस्सा देना चाहते हैं, वह पे कर सकते हैं। समय से पहले लोन का भुगतान करने से हर महीने लोन की इंस्टॉलमेंट देने की टेंशन खत्म हो जाएगी।

बिजनेस लोन को चुनते समय इंटरेस्ट रेट का ध्यान रखें

अगर आप यह चाहते हैं कि आपके बिजनेस लोन पर लगने वाले इंटरेस्ट की राशि कम देनी पढ़ें, तो आप लोन लेते समय Interest Rate का ध्यान रखें। ऐसे लोन को चुने जिसमें आपको कम रेट पर ब्याज देना हो। अगर आप पहले ही सही इंटरेस्ट वाला प्लान चुन लेंगे, तो आपको इंस्टॉलमेंट की राशि कम देनी होगी।

बिजनेस लोन में ब्याज क्या होता है?

बिजनेस लोन लेने से पहले हर व्यक्ति को यह जानकारी जरूर होनी चाहिए कि लोन पर उसे कितना ब्याज देना होगा। देखिए जब भी हम कोई लोन लेते हैं, तो भुगतान के समय लोन  ली गई राशि पर कुछ अतिरिक्त राशि देनी पड़ती है। मान लीजिए कि आपने ₹100000 का बिजनेस लोन लिया है और संस्थान के द्वारा 9% हर साल आपको इंटरेस्ट के आधार पर यह राशि दी गई है । 

अगर आपने 2 वर्षों के लिए बिजनेस लोन लिया है, तो 9% के आधार पर हर वर्ष आपको ₹9000 की अतिरिक्त राशि फाइनेंशियल संस्थान को देनी होगी। जितनी राशि आपने ली है,वह मूलधन है। लेकिन ली गई राशि पर जितनी अतिरिक्त राशि आपको  देनी पड़ रही है, उसे बिजनेस लोन में ब्याज कहा जाता है। जितना ज्यादा मूलधन की रकम होगी, उतना ही ज्यादा ब्याज भी होगा।

बिजनेस लोन का अगर मूलधन ज्यादा है, तो क्या ब्याज भी ज्यादा होगा?

हर बिजनेसमैन अपने बिजनेस की जरूरत के हिसाब से लोन लेता है। अगर आप ने अपने बिजनेस के लिए ज्यादा लोन लिया है, तो आपको ब्याज भी ज्यादा ही देना होगा। क्योंकि ब्याज हमेशा ली गई राशि पर लगता है। अगर आप के द्वारा ली गई लोन की राशि ज्यादा है, तो आपको हर साल उसी हिसाब से इंटरेस्ट पे करना होगा। चलिए हम आपको Example के जरिए समझाते हैं।

मान लीजिए कि आपने 25 लाख रुपए का बिजनेस लोन 10% सालाना ब्याज रेट के हिसाब से 1 वर्ष के लिए लिया है। तो 25 लाख पर 1 वर्ष का ब्याज 250000 रुपए बनेगा। अगर आप 25 लाख रुपए की जगह 15 लाख का बिजनेस लोन लेते हैं, तो आपको 1 साल का 150000 रुपया इंटरेस्ट देना होगा। तो एग्जांपल से आप समझ गए होंगे कि जितना ज्यादा मूलधन होगा, उतना ही ज्यादा आपको ब्याज देना होगा।

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बिजनेस लोन में मूलधन क्या होता है, इस बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इसके अलावा हमने यह भी जाना है कि बिजनेस लोन में मूलधन का महत्व क्या है। अगर आपको लेख में दी गई जानकारी समझ में आ गई होगी, तो कमेंट सेक्शन में कमेंट करके हमें अपनी राय जरुर देना।

FAQ’s

Q. 1 बिजनेस लोन में मूलधन किसे कहते हैं?

Ans: जो राशि फाइनेंशियल संस्थान के द्वारा बिजनेसमैन को लोन के रूप में दी जाती है, उसे ही मूलधन राशि कहा जाता हैl

Q. 2 बिजनेस लोन में ब्याज किस राशि पर कैलकुलेट किया जाता है?

Ans: बिजनेस लोन में ब्याज हमेशा मूलधन पर कैलकुलेट किया जाता है।

Q. 3 क्या बिजनेस लोन में बिना मूलधन के ब्याज राशि कैलकुलेट की जा सकती है?

Ans: नहीं, बिजनेस लोन में मूलधन के आधार पर ही लोन की राशि निकाली जा सकती हैl

Q. 4 बिजनेस लोन में अगर मूलधन की राशि ज्यादा है, तो क्या ब्याज भी ज्यादा देना होगा?

Ans: बिजनेस लोन में अगर मूलधन की राशि जाता है, तो ब्याज की राशि भी अधिक देनी होगी। क्योंकि मूलधन पर ही ब्याज कैलकुलेट किया जाता है।

Q. 5 क्या बिजनेस लोन में मूलधन का जल्दी भुगतान कर सकते हैं?

Ans: हां, बिजनेस लोन में मूलधन का जल्दी भुगतान किया जा सकता है।