Home  >  Resources  >  Blog  >  अपना व्यापार कैसे बढ़ाएं : व्यापार बढ़ाने के उपाय

अपना व्यापार कैसे बढ़ाएं : व्यापार बढ़ाने के उपाय

by
admin
Posted on
Sep 18, 2022
व्यापार बढ़ाने के उपाय

व्यापार शुरू करना आसान नहीं है लेकिन उसे बढ़ाना उससे भी कठिन होता है। कारोबार शुरू करते ही लोगों के जेहन में यह सवाल आने लगता है कि व्यापार बढ़ाने के उपाय क्या हैं, दुकान की बिक्री बढ़ाने के लिए क्या करें या व्यापार में रुकावट दूर करने के उपाय क्या हैं? ये बेहद बुनियादी सवाल हैं जो हर कारोबारियों के दिमाग में आने ही चाहिए।

Contents hide

व्यापार वृद्धि के उपाय (Business me tarakki ke upay in Hindi)

कोई भी व्यापार एकदम से बड़ा नहीं बन जाता है। उसके पीछे कड़ी मेहनत और तरह तरह के व्यापार बढ़ाने के उपाय शामिल होते हैं। इन उपायों को न किया जाए तो व्यापार में तरक्की पाने में मुश्किलें आने लगती हैं। अक्सर देखा गया है कि कई व्यापार शुरू होते ही बंद हो जाते हैं। कुछ आंकड़े बताते हैं कि भारत में छोटे व्यापार शुरू होने के पहले साल ही बंद हो जाते हैं। बीते कुछ सालों में भारत में स्टार्टअप भी तेजी से शुरू हुए। सामान्य व्यापार और स्टार्टअप में एक बारीक अंतर यह है कि स्टार्टअप में एक नया विचार शामिल होता है। 

इकोनॉमिक सर्वे की रिपोर्ट बताती है कि फिलहाल भारत में 75,000 स्टार्टअप चल रहे है जो 2016 में केवल 733 ही हुआ करते थे। लेकिन आईबीएम इंस्टीट्यूट ऑफ़ बिज़नेस वैल्यू एंड ऑक्सफ़ोर्ड इकोनॉमिक्स का अध्ययन बताता है कि भारत में शुरू हुए 90 प्रतिशत स्टार्टअप भी शुरू होने के पहले पांच सालो के अंदर ही बंद हो गए। ‘स्टार्ट अप इंडिया स्टैंड अप इंडिया’ विचार लेकर आगे बढ़ने और विश्व में तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप ईकोसिस्टम वाला देश बनने में भारत को काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। इसलिए व्यापार शुरू करने के साथ ही व्यापार को बढ़ाने के उपाय करना भी बेहद जरूरी है। 

व्यापार बढ़ाने के उपाय : 4 रणनीतियां (Business badhane ke upay)

 अगर आपकी कोई दुकान है, तो दुकान में बिक्री बढ़ाने के उपाय शुरू करना बहुत ज़रूरी है। अगर आप कोई और कारोबार कर रहे हैं, तो व्यापार बढ़ाने के उपाय में दिमाग लगाना ज़रूरी है। ये चार उपाय ऐसे हैं जिनसे आपको काफ़ी मदद मिल सकती है।

मार्केट पेनेट्रेशन (Market badhane ke tareeke)

व्यापार में वृद्धि के उपाय करने के लिए मार्केट पेनेट्रेशन को समझना जरूरी है। इसमें मौजूदा मार्केट में अपने उत्पाद या सेवा की मौजूदगी या हिस्सेदारी बढ़ानी होती है। इसके लिए तमाम तरह के तरीके अपनाने होते है जैसे अपने उत्पाद या सेवा की कीमत बाजार के मुकाबले घटा देना या बढ़ा देना, मार्केट में प्रतिद्वंदी बन जाना, अपने उत्पाद में बदलाव ले आना या ग्राहकों की समस्या को सुलझाना, डिजिटल मार्केटिंग के तरीकों को अपनाना, वगैरह।

प्रोडक्ट डेवेलपमेंट (Product ki bikri badhane ke tareeke)

व्यापार को बढ़ाने के उपाय में प्रोडक्ट डेवेलपमेंट की भी खास भूमिका है। इसमें नए उत्पाद तैयार करके या मौजूदा उत्पाद में कुछ बदलाव करके उन्हें मौजूदा मार्केट में उतारा जाता है। इससे व्यापार में बिक्री बढ़ने के साथ ही नए व्यापार की संभावना भी बढ़ जाती है। प्रोडक्ट डेवेलपमेंट में मार्केट रिसर्च की जरूरत पड़ती है जिससे नए उत्पाद के असफल होने की संभावना कम हो जाए। साथ ही इससे उत्पाद लाने और उसकी बिक्री बढ़ाने में आने वाली समस्याओं से भी निजात पाया जा सकता है।

मार्केट डेवेलपमेंट (Dukan ki bikri badhane ke upay)

मार्केट डेवेलपमेंट रणनीति से आप तेजी से व्यापार बढ़ाने के उपाय कर सकते हैं। इसमें मौजूदा उत्पाद या सेवा के लिए नया मार्केट या ग्राहक ढूंढने होते हैं। इसके लिए नीचे दिए तरीके अपनाए जा सकते हैं :

1.   नए मार्केट के हिसाब से कम कीमत में उत्पाद या सेवा लाई जा सकती है। इससे ग्राहकों को अपनी ओर खींचना आसान हो जाता है।

2.   अपने ग्राहक तक पहुंचने के लिए और भी कई रास्ते अपनाए जा सकते हैं, जैसे मौजूदा दुकानदार के पास कमीशन पर सामान रखना, ऑनलाइन तरीके, या नि:शुल्क सेवा या उत्पाद देने जैसी स्कीम निकालना।

3.   ब्राडिंग के लिए नए और प्रयोगात्मक तरीके अपनाना जिससे ग्राहर आकर्षित हों।

डाइवर्सिफ़िकेशन (Diversification in product and approach)

व्यापार बढ़ाने के उपाय में इस तरह की रणनीति में अपने मौजूदा व्यापार में नए उत्पाद लाना या बिल्कुल ही नए मार्केट में नया उत्पाद लाना या सेवा देना शामिल है। इसमें जोखिम की पूरी संभावना होती है, इसलिए इसमें मार्केट रिसर्च के साथ प्रतिद्वंदियों को पहचानना, उनकी रणनीति समझना और खुद का उनसे बचाव करने की रणनीति बनाना भूलना नहीं होगा। इस रणनीति में व्यापार बढ़ाने की संभावना प्रबल होती है लेकिन गलती की संभावना भी उतनी ही ज्यादा होती है इसलिए कदम फूंक फूंककर रखने की जरूरत है। साथ ही अपने उत्पाद ये सेवा के हिसाब से संबंधित टैक्स, नए मार्केट के नियम जैसी बातों को भी समझना होगा।

दुकान में बिक्री बढ़ाने के उपाय (Dukan me bikri badhane ke upay)

दुकान संभालते हुए बाहरी चीजों को देखना या मार्केटिंग के बाहरी तरीकों को अपनाना कई दफ़ा मुशकिल होता है। अकेले होने के कारण कई बार लोग दुकान छोड़कर कहीं जा नहीं सकते। ऐसे में दुकान में बिक्री बढ़ाने के उपाय दुकान के अंदर ही करने होते हैं। दुकानदारी करते हुए अपने व्यापार को बढ़ाने का सबसे बड़ा उपाय है नियम। यानी दुकान को खोलने और बंद करने का तय समय होना बेहद जरूरी है। साथ ही बहुत जरूरी न होने पर दुकान को बंद रखना भी ठीक नहीं होता। ऐसे में ग्राहक दूसरे विकल्प आसानी से तलाश लेते हैं। इनके अलावा भी दुकान में व्यापार बढ़ाने के नीचे दिए उपाय अपनाए जा सकते हैं :

दुकान को आकर्षक बनाएं- वो कहते हैं न फर्स्ट  इंप्रेशन इज़ द लास्ट इंप्रेशन। इसलिए आपकी दुकान की पहली छवि बेहद आकर्षक होनी चाहिए। दुकान में बिक्री बढ़ाने के लिए दुकान ही नहीं, आपका खुद का व्यवहार भी ग्राहक को संतुष्ट करने वाला होना चाहिए।

अपनी ब्रांड स्टोरी बताएं- हर बात के पीछे कोई न कोई कहानी होती है। आपके व्यापार के पीछे भी एक कहानी या संघर्ष जरूर होगा। हो सकता है यह कहानी बेहद मजेदार भी हो। लोगों को कहानी सुनना अच्छा लगता है, वो उससे जुड़ा महसूस करने लगते हैं। तो इस रणनीति से आप लोगों को अपने ब्रांड, उत्पाद वगैरह से जोड़ सकते हैं। अगर आपकी दुकान में कुछ नया है तब भी आप दुकान में बिक्री बढ़ाने के लिए यह रणनीति अपना सकते हैं।

ऑनलाइन मौजूदगी बढ़ाएं- अपना व्यापार बढ़ाने के उपाय कर रहे हैं तो ऑनलाइन व्यापार करना यानि ई कॉमर्स को भूलें नहीं। ऑनलाइन ऐसे कई पोर्टल हैं जहां अपनी मौजूदगी दर्ज कराने से आपके व्यापार के बारे में दूर तक बैठे लोगों को पता चलता रहेगा। ईकॉमर्स पोर्टल के अलावा, इस काम के लिए सोशल मीडिया, ऑलनाइन एड कैंपेन जैसी चीजों का सहारा भी लिया जा सकता है जो आसानी से अपनी दुकान पर बैठकर कर सकते हैं। इसके अलावा लोगों को होम डिलीवरी की सुविधा देकर भी दुकान की बिक्री बढ़ाने का उपाय किया जा सकता है।

ईवेंट करें- व्यापार बढ़ाने के लिए किसी खास मौके का इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ती। खुद से भी कई तरह के मौके बना लिए जाते हैं। मॉनसून सेल, खास छूट, राखी मेला, फ्रीबीस, या फिर खास तरह के गेम्स जैसे ईवेंट करके दुकान में बिक्री को बढ़ाया जा सकता है।

बिजनेस को बढ़ाने का उपाय है बिजनेस लोन (Business loan se Market badhane ke tareeke seekhe)

चाहे व्यापार नया हो या अपने मौजूदा व्यापार में रुकावट के उपाय तलाश रहे हों, सबसे पहले पूंजी की जरूरत पड़ती है। कई बार सिर्फ वित्त की कमी के कारण चलते हुए व्यापार पर ताला पड़ जाता है। वहीं, व्यापार के लिए वित्त जुटाना आसान काम नहीं होता है। लेकिन बिजनस लोन आपके लिए यह राह भी सरल कर देते हैं। बिजनस लोन आपको कई मायनों में मदद करता है फिर चाहें आपको नई जगह का किराया देना हो, अपने व्यापार के लिए नए औजार या मशीनें खरीदनी हों, कर्मचारियों को भुगतान करना हो। 

बिज़नेस लोन कैसे मिलेगा  (business ke liye loan kaise milega)

अगर आपको बिज़नेस लोन लेना है और आपको समझ नहीं आ रहा की बिज़नेस के लिए लोन लेने के लिए क्या करना पड़ता है और कौन सा बिज़नेस लोन लेना चाहिए तो आपको सबसे पहले ये जानना चाहिए की बाजार में किस किस तरह के बिज़नेस लोन उपलब्ध हैं और कौन सा लोन आपकी ज़रुरत को पूरा कर सकता है। फाइनेंस संस्थान कई तरह के बिज़नेस लोन उपलब्ध करते हैं जैसे महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन , स्टार्टअप बिज़नेस लोन , msme लोन वगैरह। 

अब आपके मन में एक सवाल यह भी होगा की बिज़नेस लोन कहां से मिलेगा। Flexiloan इसमें आपकी मदद करेगा। Flexiloan से बिजनेस लोन लेने पर आपको कई फायदे मिलते हैं। साथ ही Flexiloan आपके व्यापार को बढ़ाने के लिए कई तरह के बिजनेस लोन देता है। बिजनेस लोन के फायदे, पात्रता, आवेदन करने का तरीके जानने के लिए अभी www.flexiloan.com वेबसाइट पर जाएं।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

Q1. महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन के विकल्प क्या हैं?

Flexiloan में महिलाओं के लिए कई तरह के बिज़नेस लोन के विकल्प मौजूद हैं जैसे वैभव लक्ष्मी योजना, फ्लेक्सी लोन योजना, वी शक्ति योजना, महिलाओं के लिए सेविंग स्कीम और सिंड महिला शक्ति योजना।

Q2. महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन लेने पर कितना इंटरेस्ट रेट लगता है ?

महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन पर बहुत काम इंटरेस्ट रेट लगता है जिसे वे बिज़नेस करते हुए आसानी से चूका सकती हैं। 

Q3. EMI कैलकुलेटर क्या होता है ?

जैसा की नाम से पता चलता है, EMI कैलकुलेटर आपके लोन की EMI बताता है। इसके लिए आपको सम्बंधित जगह पर जरूरी जानकारी भरनी होती है जैसे लोन की अवधी, लोन की मूल राशि और ब्याज दर। 

  • Flexiloan में कितने तरह के बिज़नेस लोन मिलते है ?

Flexiloan में आपको कई तरह के बिज़नेस लोन मिलते हैं जैसे महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन , स्टार्टअप लोन , msme लोन, टर्म लोन वगैरह।

आसानी से लोन कैसे लें

निजी क्षेत्र की इकाइयों से आसानी से लोन कैसे लें

मशीनों की ख़रीदारी के लिए बिजनेस लोन

कारोबार बढ़ाने के लिए मशीनों की ख़रीदारी के लिए बिजनेस लोन कैसे लें