Home  >  Resources  >  Blog  >  डे केयर फ्रेंचाइज व्यवसाय खोलें और हर महीने लाखों कमाए, यहां से जाने पूरी प्रक्रिया

डे केयर फ्रेंचाइज व्यवसाय खोलें और हर महीने लाखों कमाए, यहां से जाने पूरी प्रक्रिया

by
admin
Posted on
Nov 29, 2024

डे केयर फ्रेंचाइज व्यवसाय, आज के समय में भारत में सबसे लाभ कमाने वाले व्यवसाय में से एक है। क्योंकि महंगाई काफी ज्यादा बढ़ती जा रही है। इसीलिए आज के समय में माता और पिता दोनों ही नौकरी करते हैं। बच्चों की देखभाल के लिए इसीलिए स्टाफ की जरूरत होती है, जो आपके बच्चे का अच्छे से ख्याल रख सके। माता-पिता के व्यस्त होने के कारण बड़े शहरों एवं छोटे शहरों में स्टाफ की काफी ज्यादा जरूरत होती है। अगर आप अपना चाइल्ड केयर सेवा शुरू कर लेंगे, तो आप काफी पैसा कमा सकते हैं। भारत में दिन प्रतिदिन डे केयर फ्रेंचाइज बिजनेस की डिमांड बढ़ गई है। 

अगर आप भी कोई बिजनेस शुरू करने का प्लान कर रहे है, तो डे केयर फ्रेंचाइज आपके लिए काफी बढ़िया रहने वाली है। बहुत महिलाएं ऐसी है, जो अपने घर से ही डे केयर फ्रेंचाइज व्यवसाय के माध्यम से लाखों रुपया महीना के कमा रही हैं। डे केयर फ्रेंचाइज व्यवसाय खोलने के लिए यह जरूरी नहीं है कि आपकी उम्र कम हो। अगर आपकी उम्र 30 वर्ष है, 40 वर्ष या इससे भी  अधिक है, तब भी आप डे केयर व्यवसाय के माध्यम से काफी फायदे में रहने वाले हैं। चलिए इस पोस्ट के माध्यम से जानते हैं कि डे केयर फ्रेंचाइज व्यवसाय कैसे खोलें और चाइल्ड केयर सेवा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी क्या है।

डे केयर फ्रेंचाइज व्यवसाय क्या है?

बच्चों की देखभाल करना,हर मां-बाप के लिए सबसे पहली जिम्मेदारी होती है। लेकिन आज के समय में बहुत पेरेंट्स ज्यादातर घर से बाहर रहते हैं। नौकरी करते हैं। इसलिए उन्हें घर पर अपने बच्चे अकेले छोड़ने पड़ते हैं. अगर आप के घर में भी छोटा बच्चा है और आप उसे अकेला छोड़कर नहीं जाना चाहते, तो आप डे केयर सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। डे केयर फ्रेंचाइज व्यवसाय एक ऐसा बिजनेस है, जिसके अंतर्गत एक सुरक्षित एनवायरमेंट में बच्चों की देखभाल की जाती है। जब पेरेंट्स घर से बाहर बच्चों को अकेला छोड़कर जाते हैं, तो डे केयर की सहायता से अपने बच्चों को सुरक्षित रख सकते हैं।

डे केयर में आपके बच्चे का ध्यान रखा जाएगा। खेलने और खाने से संबंधित सभी चीजों का ध्यान यहां पर रखा जाता है। बिजी शेड्यूल होने के कारण माता-पिता अक्सर किसी व्यक्ति को घर पर बच्चों की देखभाल के लिए रख लेते हैं। लेकिन उनके द्वारा अच्छी देखभाल नहीं की जाती है। डे केयर फ्रेंचाइज व्यवसाय है, जिसके अंतर्गत प्रशिक्षित लोगों की एक टीम होती है। जो आपके बच्चे का ख्याल रखती है। अब भारत में भी पुरुषों के साथ- साथ महिलाएं काम भी करने लगी है। जिससे घर की आर्थिक स्थिति अच्छी हुई है। बच्चों की देखभाल के लिए मां-बाप अच्छा पैसा खर्च कर सकते हैं। इसीलिए भारत में इस व्यवसाय का स्कोप काफी ज्यादा बढ़ता जा रहा है।

भारत में डे केयर फ्रेंचाइज व्यवसाय कैसे खोलें?

भारत में डे केयर फ्रेंचाइज व्यवसाय की मांग काफी ज्यादा बढ़ गई है‌। बच्चों की देखभाल के लिए बेहतर एनवायरमेंट की तलाश सबको होती है। चलिए जान लेते हैं कि अब डे केयर फ्रेंचाइज व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको किन बातों का ध्यान रखना पड़ेगा।

मार्केट की रिसर्च करें

अगर आप डे केयर फ्रेंचाइज व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको मार्केट की रिसर्च करनी होगी। अपने आसपास के माहौल को समझना होगा और जानना होगा कि डे केयर व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको क्या-क्या प्लानिंग करनी होगी। किसी भी व्यवसाय को शुरू करने से पहले अगर उसके मार्केट की रिसर्च कर ली जाए, तो व्यवसाय की ग्रोथ करने में काफी ज्यादा आसानी होती है। ध्यान से मार्केट की रिसर्च करें। इस बिजनेस के लाभ हानि, कंपीटीटर्स और पेरेंट्स की जरूरत के बारे में जरूर जानें ।

बिजनेस प्लान बनाएं

एक मजबूत बिजनेस बनाने के लिए आपको सबसे पहले बिजनेस का प्लान बनाना होगा। डे केयर व्यवसाय को शुरू करने से पहले आप यह जांच करें कि कहां पर आपको डे केयर फ्रेंचाइज व्यवसाय शुरू करना है। आप घर से यह व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं या फिर आप एक बिल्डिंग रेंट पर लेकर इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं। इसके बाद आपको फर्नीचर, बच्चों के लिए खिलौने, पढ़ाई के लिए किताबें, बैठने के लिए कुर्सी एवं विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी करने के लिए कौन सा सामान लेना है।

इस बारे में पूरी लिस्ट तैयार करें स्टाफ सैलरी के अलावा जो भी आपके अन्य खर्च हैं, उन सब के बारे में भी आपको प्लानिंग करनी होगी। अगर आप बिना प्लानिंग के व्यवसाय शुरू करेंगे, तो आपको यही जानकारी नहीं मिल पाएगी कि बिजनेस शुरू करने में आपका कितना पैसा खर्च हुआ है और कितना पैसा आप कमा रहे हैं।

लोकेशन का चुनाव करें

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बिजनेस को आप किसी अच्छी लोकेशन से तो शुरू कर ही सकते हैं। इसके अलावा आप अपने घर से भी इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं। अगर आप को यह लगता है कि आपके घर के आसपास लोगों को डे केयर की आवश्यकता है, तो आप अपने घर से ही डे केयर फ्रेंचाइज व्यवसाय खोल सकते हैं। अगर आपके घर में अच्छी बैठने की सुविधा है और इसके अलावा अन्य फैसिलिटी उपलब्ध है, तो घर से भी आपका यह व्यवसाय काफी अच्छा चलेगा।

परमिशन और लाइसेंस प्राप्त करें

अगर आप डे केयर फ्रेंचाइज व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो आपके पास लाइसेंस होना जरूरी है। भारत सरकार के द्वारा अलग-अलग राज्य के हिसाब से नियम बनाए गए हैं और उनके हिसाब से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। आपको अपने राज्य के हिसाब से लागू किए गए नियम का अध्ययन करना होगा और लाइसेंस प्राप्त करना होगा।

क्वालिफाइड स्टाफ को हायर करें

किसी भी बिजनेस की ग्रोथ के लिए स्टाफ मेंबर की अहम भूमिका होती है। अगर आप यह चाहते हैं कि आपका डे केयर फ्रेंचाइज व्यवसाय अच्छा चले, तो आपको अपने व्यवसाय में ऐसे क्वालिफाइड पर्सन की नियुक्ति करनी होगी, जो अच्छे से बच्चों की देखभाल कर सके। कम्युनिकेशन स्किल अच्छा होना चाहिए। इसके अलावा उन्हें पढ़ाई के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए, ताकि बच्चों को वह पढ़ा सके। बच्चों को एक्टिविटी करने के लिए भी एक अच्छे टीचर की आवश्यकता होती है।

बच्चों की जरूरत के हिसाब से सुविधा प्रदान करें

डे केयर फ्रेंचाइज बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास फर्नीचर होना भी जरूरी है। डे केयर व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको बच्चों के बैठने के लिए कुर्सी, सोफा और अन्य तरह के फर्नीचर की आवश्यकता होगी। इसके अलावा पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के लिए एक्टिविटी भी जरूरी है। जिसके लिए आपको विभिन्न प्रकार के खिलौने की भी आवश्यकता होगी। बच्चों के खिलौने के लिए आपको अच्छे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना होगा। 

अपने डे केयर फ्रेंचाइज व्यवसाय की मार्केटिंग करें

किसी भी बिजनेस की ग्रोथ के लिए इसकी मार्केटिंग करना काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है. अगर आप सच में चाहते हैं कि आपका बिजनेस ग्रो हो, तो आप ज्यादा से ज्यादा अपने बिजनेस की मार्केटिंग जरूर करवाएं।

क्या घर से डे केयर फ्रेंचाइज व्यवसाय शुरू कर सकते हैं?

अगर आप घर से डे केयर फ्रेंचाइज बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो यह मौका भी आपको मिल जाएगा। आप अपने घर से ही अपने हिसाब से डे केयर फ्रेंचाइज व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं। चलिए सभी महत्वपूर्ण जानकारी जान लेते हैं।

घर की सूटेबिलिटी को चेक करें

डे केयर फ्रेंचाइज व्यवसाय शुरू करने से पहले आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपके घर का स्पेस अच्छा होना चाहिए। यदि आपका घर छोटा है, तो आपका डे केयर फ्रेंचाइज व्यवसाय इतना सक्सेस नहीं पा सकेगा। क्योंकि छोटे घर में बच्चों को बैठने और खेलने की काफी दिक्कत होगी। इसलिए पहले अपने घर की जांच करें। अगर आपका घर अच्छा बड़ा है और वहां पर 15 से 20 बच्चे आसानी से बैठ सकते हैं और खेल सकते हैं, तो आप चाइल्ड केयर सेवा शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा यह भी जांच करें कि आपके घर में पर्याप्त फर्नीचर उपलब्ध है या फिर नहीं।

सरकारी दिशा निर्देश जरूर चेक करें

जैसे कि हमने आपको बताया कि किसी बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकारी दिशा निर्देश की आवश्यकता जरूर होती है। आपको अपने राज्य के या एरिया के हिसाब से निर्धारित किए गए नियमों को एक बार अच्छे से पढ़ना होगा। उसके पश्चात ही डे केयर बिजनेस शुरू करना होगा।

घर के लिए डे केयर व्यवसाय प्लान तैयार करें

अगर आप घर में चाइल्ड केयर सेवा शुरू करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको घर से डे केयर व्यवसाय शुरू करने के लिए काफी मेहनत करनी होगी। अपने घर के हिसाब से आपको डे केयर बिजनेस प्लान बनाना होगा। अगर आपके घर को मॉडिफाई करने की जरूरत है, तो उसे मॉडिफाई करना होगा । इसके अलावा बच्चों की जरूरत के हिसाब से जो भी आपको फर्नीचर चाहिए, उसका इस्तेमाल कर लेना चाहिए और इसके अलावा बच्चों की देखभाल के लिए कितना स्टाफ नियुक्त करना है, इस बारे में भी पूरी प्लानिंग बनानी होगी।

जरूरी लाइसेंस को प्राप्त करें

डे केयर फ्रेंचाइज व्यवसाय शुरू करने के लिए लाइसेंस भी जरूरी है। चाहे आप डे केयर व्यवसाय किसी अन्य बिल्डिंग में शुरू करें या खुद के घर में, आपको लाइसेंस तो लेना ही होगा। लाइसेंस को कैसे अप्लाई करना है और लाइसेंस बनवाने के लिए कितना चार्ज आपको देना है, इस बारे में जानकारी आपको अपने राज्य की आधिकारिक वेबसाइट से मिल जाएगी। हर राज्य सरकार के द्वारा आमतौर पर डे केयर व्यवसाय शुरू करने के लिए लाइसेंस ऑनलाइन नहीं दिया जाता है।

सेटअप तैयार करें

घर से चाइल्ड केयर सेवा शुरू करने के लिए आपको पूरा सेटअप तैयार करना होगा। आपको घर में सभी जरूरी सामान सजाना होगा‌। इसके अलावा एंप्लॉय की नियुक्ति भी महत्वपूर्ण है। घर को इसी हिसाब से मॉडिफाई भी करवाना पड़ेगा, जिस हिसाब से डे केयर फ्रेंचाइज बिजनेस होते हैं। क्योंकि अगर कोई भी माता-पिता अपने बच्चों को ज्यादा बढ़िया फीस पर आपके डे केयर में भेजेंगे, तो वह फैसिलिटी भी चेक करेंगे‌। बच्चों के खेल से संबंधित सभी सामग्री और पढ़ाई से संबंधित किताबों का इंतजाम भी करें।

अपने बिजनेस की मार्केटिंग करें

अगर आप चाहते हैं कि आपका डे केयर व्यवसाय में बहुत सारे बच्चे आए और आपका बिजनेस काफी अच्छा चले, तो आपको मार्केटिंग करवानी होगी। क्योंकि जब भी हम कोई नया व्यवसाय शुरू करते हैं, तो उसकी मार्केटिंग हमें करवाने ही पड़ती है। अगर आप मार्केटिंग नहीं करवाएंगे, तो लोगों को आपके बिजनेस के बारे में पता ही नहीं चलेगा।

डे केयर बिजनेस से शुरू करने के फायदे

बिजनेस को शुरू करने के लिए हम तभी राजी होते हैं, अगर उसमें हमें काफी प्रॉफिट मिलता हो। चलिए जान लेते हैं कि डे केयर बिजनेस शुरू करने से हमें क्या-क्या फायदे होंगे‌‌।


डिमांड काफी ज्यादा है

आज के समय में चाइल्ड केयर सेवा की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ चुकी है‌। क्योंकि पेरेंट्स को नौकरी पर जाना होता है और उनके जाने के बाद बच्चे घर में अकेले होते हैं‌। इसीलिए वह ट्रस्टेड केयरटेकर को ढूंढते हैं। जो उनके बच्चे का ध्यान रख सके। इसलिए डे केयर फ्रेंचाइज व्यवसाय की डिमांड काफी ज्यादा है और यह बिजनेस भी प्रॉफिटेबल है।

फ्लैक्सिबल वर्क है

चाहे आप किसी भी बड़ी कंपनी में जॉब कर रहे है, प्राइवेट नौकरी या गवर्नमेंट नौकरी में काफी ज्यादा टेंशन का काम रहता है. अगर आप टेंशन फ्री होकर कोई व्यवसाय करना चाहते हैं, तो इस बिजनेस को चुन सकते हैं। यहां पर आपको ज्यादा टेंशन वाला काम नहीं करना है, बस छोटे बच्चों की देखभाल करनी है। उन्हें अच्छी नॉलेज देनी है। उन्हें तरह-तरह की एक्टिविटी करवानी है और उनका ध्यान रखना है,इस बिजनेस में मेहनत भी कम है और पैसा ज्यादा है।


बच्चों की डेवलपमेंट में भागीदारी

यह एकमात्र ऐसा व्यवसाय है, जिसमें आपको टेंशन फ्री होकर व्यवसाय करने का मौका तो मिल ही रहा है, बल्कि पैसे कमाने के साथ-साथ यहां पर आपको बच्चों की डेवलपमेंट का मौका भी दिया जा रहा है। जब मां-बाप आपके भरोसे अपने बच्चों को छोड़कर जाएंगे, तो आप उन्हें अच्छी से अच्छे जानकारी उपलब्ध करवा सकते हैं। उन्हें अच्छी एक्टिविटी करवा सकते हैं, जिसे बच्चों का फिजिकल डेवलपमेंट होगा। इसके अलावा आप उन्हें शिक्षा से संबंधित भी जानकारी दे सकते हैं। उन्हें अच्छी बातें सिखा सकते हैं, जिससे उनकी एजुकेशन नॉलेज में भी इंप्रूवमेंट होगा।

कम्युनिटी कंट्रीब्यूशन

समाज को आगे बढ़ाने के लिए मिलजुल कर एक साथ चलना चाहिए। चाइल्ड केयर सेवा कम्युनिटी कंट्रीब्यूशन का सबसे अच्छा उदाहरण है। आप यहां पर पैसा तो कमा ही सकेंगे, इसके अलावा बच्चों की देखभाल करके उनके माता-पिता के साथ अच्छे संबंध भी बनेंगे। जिसके कारण सामाजिक विकास भी होगा।

ग्रोथ के लिए काफी जरूरी है

यदि बच्चों को अकेले घर पर छोड़ दिया जाए, तो बच्चे डिप्रेशन में चले जाते हैं। उनका मानसिक और शारीरिक विकास नहीं हो पता है। अगर डे केयर फ्रेंचाइज बिजनेस होगा, तो बच्चे मेंटल एक्टिविटी और फिजिकल एक्टिविटी आसानी से करेंगे। जिसके कारण उनकी ग्रोथ होगी और बच्चे नया सीख पाएंगे।

भारत में डे केयर बिजनेस प्लान के कितने प्रकार हैं?

भारत में कुल चार प्रकार के डे केयर फ्रेंचाइज बिजनेस उपलब्ध है। आप अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी प्रकार का डे केयर फ्रेंचाइज व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

घर पर आधारित

डे केयर व्यवसाय शुरू करने के लिए अगर आपके पास पैसों की कमी है, तो आप घर से ही इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं। घर से व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको रेंट नहीं देना पड़ेगा। आपके पैसों की बचत होगी, आप कुछ घर का फर्नीचर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

केंद्र आधारित

केंद्र आधारित चाइल्ड केयर सेवा वह होते हैं, जो हम किसी बिल्डिंग व अन्य स्थान पर अपने घर से बाहर जाकर करते हैं। अगर आपको लगता है कि  अपना डे केयर सेंटर खोलना चाहिए, जहां पर बच्चों के माता-पिता उन्हें रोज ऑफिस जाते समय छोड़ जाए और शाम को वापस ले जाए। इसे आपकी टेंशन भी कम होगी और बच्चों को छोड़ने और ले जाने की जिम्मेदारी आपकी खत्म हो जाएगी। माता-पिता खुद अपने बच्चों को छोड़कर जाएंगे। अगर आप का बजट है, तो आप रेंट पर बिल्डिंग लेकर देकर बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

कॉर्पोरेट आधारित

आजकल बहुत सारी कंपनियां ऐसी है, जो कॉर्पोरेट आधारित डे केयर व्यवसाय को बढ़ावा दे रही है। आप अगर किसी कंपनी में नौकरी करते हैं, तो आप पार्ट टाइम या अपनी फैमिली मेंबर की सहायता से कॉर्पोरेट आधारित चाइल्ड केयर सेवा शुरू कर सकते हैं, जिसमें सभी एंप्लॉई के बच्चे होंगे।

प्रीस्कूल आधारित

प्रीस्कूल आधारित डे केयर बिजनेस भी काफी अच्छा है। प्रीस्कूल आधारित डे केयर बिजनेस में एक फायदा यह भी है कि आप अच्छे टीचर्स की नियुक्ति कर सकते हैं और बच्चों की देखभाल के अलावा यहां पर आप उन्हें शिक्षा देकर भी पैसा कमा सकते हैं।

डे केयर बिजनेस स्टार्ट करने के लिए लाइसेंस कैसे प्राप्त करें?

जरूरत को समझे

डे केयर बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको अपनी पहले जरूरत को समझना होगा। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सेफ्टी स्टैंडर्ड का ध्यान रखना जरूरी है । क्योंकि अगर आप जल्दबाजी में डे केयर बिजनेस को शुरू करेंगे और आप गाइडलाइंस को फॉलो नहीं करेंगे, तो आपको इसका नुकसान और जुर्माना दोनों सहना पड़ सकता है।

जरूरी दस्तावेज तैयार करें

चाइल्ड केयर सेवा को शुरू करने के लिए आपके पास सभी जरूरी दस्तावेज होने जरूरी है। भारत सरकार के द्वारा इस प्रकार के व्यवसाय को शुरू करने के लिए लाइसेंस अनिवार्य किया गया है। इसलिए इस बिजनेस को शुरू करने से पहले सभी जरूरी दस्तावेज जरूर बनवा ले।

आप का आवेदन सबमिट करें

जब आप अपने सभी दस्तावेज बनवा लेंगे, तो आपको लाइसेंस प्राप्त करने में आसानी होगी। क्योंकि लाइसेंस आपको तभी मिलेगा, अगर आपके पास सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज होंगे । आप अपने राज्य द्वारा निर्धारित किए गए ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर लाइसेंस के लिए आवेदन करें और सभी दस्तावेजों को साथ में ही अटैच जरूर करें।

अपने लाइसेंस को प्राप्त करें

राज्य सरकार के द्वारा निर्धारित किए गए डिपार्टमेंट द्वारा आपके आवेदन और दस्तावेजों की जांच की जाएगी। अगर सब कुछ सही रहा तो जल्द ही आपका लाइसेंस बन जाएगा और इस संबंध में आपके मोबाइल नंबर व मेल के माध्यम से जानकारी दे दी जाएगी और इस प्रकार से आप अपना लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं।

डे केयर बिजनेस शुरू करने के लिए फ्लेक्सीलोन्स से बिजनेस लोन प्राप्त करें?

अगर आप चाइल्ड केयर सेवा‌ शुरू करना चाहते हैं, लेकिन आपके पास पैसों की कमी है, तो आप फ्लेक्सीलोन्स के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते हैं। लोन प्राप्त करने की प्रक्रिया आसान है और आपको फटाफट से लोन भी मिल जाएगा। चलिए जान लेते हैं कि डे केयर शुरू करने के लिए फ्लेक्सीलोन्स से किस प्रकार से आप बिजनेस लोन प्राप्त कर सकते हैं।

प्रक्रिया आसान है

डे केयर बिजनेस शुरू करने के लिए फ्लेक्सीलोन्स से बिजनेस लोन प्राप्त करना काफी ज्यादा आसान है, क्योंकि हमारे प्लेटफार्म के माध्यम से लोन की आवेदन प्रक्रिया काफी ज्यादा सरल है। आप आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने में आपको काफी कम समय लगने वाला है।

री पेमेंट ऑप्शन आसान है

अगर आप किसी भी प्लेटफार्म से लोन लेते हैं, तो लोन लेना फिर भी आसान है, लेकिन लोन चुकाते समय हमें काफी दिक्कत होती है। क्योंकि हमारे पास री पेमेंट ऑप्शन अच्छे नहीं होते हैं। फ्लेक्सीलोन्स प्लेटफार्म की खास बात यह है कि यहां पर आपको लोन की रीपेमेंट करने के लिए काफी शानदार ऑप्शन दिए जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप लोन की रीपेमेंट कर सकते हैं।

किसी कोलैटरल की आवश्यकता नहीं है

बिजनेस लोन में लोन प्राप्त करने के लिए हमें कुछ सिक्योरिटी देने की आवश्यकता होती है, जिसके कारण हमें बिजनेस लोन नहीं मिल पाता है। लेकिन फ्लेक्सीलोन्स प्लेटफार्म पर लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई सिक्योरिटी देने की आवश्यकता नहीं है। बिना सिक्योरिटी दिए आप बिजनेस लोन प्राप्त कर सकते हैं।

इंटरेस्ट रेट बहुत कम है

फ्लेक्सीलोन्स प्लेटफार्म से लोन लेना इसलिए सही है, क्योंकि यहां पर आपको इंटरेस्ट रेट बहुत कम देना होगा‌। बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ऐसे हैं, जहां पर आपको लोन तो मिल जाएगा, लेकिन इंटरेस्ट रेट काफी ज्यादा है। लेकिन इस प्लेटफार्म पर कम इंटरेस्ट रेट है। इसीलिए हर बिजनेसमैन यहीं से लोन प्राप्त करना चाहता है।

डे केयर बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करें.

अगर आप चाहते हैं कि आपका डे केयर फ्रेंचाइज व्यवसाय कम समय में ही काफी ग्रोथ करें, तो आपको मार्केटिंग तो करवानी ही पड़ेगी। किसी भी मार्केटिंग एजेंसी या फिर अन्य प्लेटफार्म के माध्यम से आप अपने बिजनेस की मार्केटिंग करवा सकते हैं। चलिए स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रक्रिया जान लेते हैं।

प्रोफेशनल वेबसाइट बनाएं

अपने डे केयर व्यवसाय की मार्केटिंग करने के लिए आपको अपने बिजनेस की प्रोफेशनल वेबसाइट बनानी होगी। अगर आपके व्यवसाय की प्रोफेशनल वेबसाइट बनी होगी, तो आपके क्लाइंट पर प्रभाव जरूर पड़ेगा और लोग जब भी डे केयर सर्विसेज के बारे में चेक करेंगे, तो आपकी वेबसाइट के माध्यम से आपसे संपर्क कर पाएंगे। 

सोशल मीडिया अकाउंट बनाएं

आज के समय में रातों-रात बिजनेस और लोग वायरल हो जाते हैं। जिसमें सोशल मीडिया का सबसे बड़ा महत्वपूर्ण स्थान है। आजकल सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके लोग जल्द से जल्द वायरल हो जाते हैं। अगर आप भी अपने डे केयर सर्विस के कारण फेमस होना चाहते हैं और अपने व्यवसाय की ग्रोथ करना चाहते हैं, तो आप भी अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर चैनल बना सकते हैं।


फ्लेयर और बैच का इस्तेमाल करें

अपने बिजनेस की Marketing करने के लिए आप Pamphlet का इस्तेमाल कर सकते हैं और उन Pamphlet को नजदीकी बाजार, लाइब्रेरी, कॉलेज, स्कूल और ऑफिस वगैरा के सामने किसी भी कंप्यूटर एजेंसी की सहायता से अपने व्यवसाय की मार्केटिंग करवा सकते हैं। जब लोग Pamphlet के माध्यम से आपका बिजनेस के बारे में पढ़ेंगे, तो वह आपसे संपर्क जरुर करेंगे।

लोकल पेरेंट्स ग्रुप के साथ जान पहचान बढ़ाएं

अगर आप ऑनलाइन मार्केटिंग करवा रहे हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। लेकिन आपको जितना ज्यादा हो उतना ज्यादा अपने व्यवसाय की मार्केटिंग करनी होगी। इसके लिए आपको लोकल पेरेंट्स के ग्रुप से जुड़ना होगा। आपके आसपास माता-पिता जरूर होंगे, आपको अपनी सोसाइटी में आस पड़ोस के लोगों से जान पहचान बनाए। इसका फायदा यह होगा कि जब भी लोगों को अपने बच्चों के लिए केयरटेकर की जरूरत होगी, तो वह आपसे संपर्क अवश्य करेंगे। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी विभिन्न प्रकार के पेरेंट्स ग्रुप बने हैं। आप उन्हें ज्वाइन करके अपनी एडवर्टाइजमेंट कर सकते हैं।

शुरू में कुछ डिस्काउंट ऑफर करें

अगर आप शुरुआत में कुछ कस्टमर के लिए डिस्काउंट ऑफर करेंगे, तो भी आपको फायदा होगा। ज्यादा से ज्यादा लोग आपको जानने लगेंगे। क्योंकि पहले कस्टमर को डिस्काउंट के बाद जब आपकी सर्विस अच्छी लगेगी, तो अन्य लोगों को भी बताएंगे कि किस प्रकार से आप के द्वारा बेहतर सर्विस दी जाती है। इस प्रकार ज्यादा से ज्यादा लोग आपके साथ जुड़ेंगे।

आपने डे केयर बिजनेस के फीचर्स के बारे में बताएं

डे केयर व्यवसाय की ग्रोथ करने के लिए आपको लोगों को अपने व्यवसाय के फीचर्स के बारे में बताना होगा। आपको बताना होगा, जैसे कि आपका  वेल क्वालिफाइड और केयरटेकर स्टाफ है। इसके अलावा फर्नीचर और स्टडी से संबंधित भी सभी इंतजाम करने है। इसके अलावा एनवायरनमेंट के बारे में भी जानकारी देनी होगी। अगर एनवायरमेंट अच्छा होगा, तो ज्यादा से ज्यादा पेरेंट्स आपसे जुड़ेंगे।
टेक केयर व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको पैसा की आवश्यकता तो होगी। अगर आपके पास पैसे की कमी है, तो आप फ्लेक्सीलोन्स प्लेटफार्म के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते हैं। लोन लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा और ऑनलाइन लोन प्राप्त करने के लिए दस्तावेजों पर भी काफी कम आवश्यकता होगी। डे केयर व्यवसाय के लिए जितना भी पैसा आपको चाहिए, फ्लेक्सीलोन्स प्लेटफार्म के माध्यम से प्राप्त करें और अपने बिजनेस को शुरू करें।

FAQs


1- डे केयर बिजनेस खोलने के लिए किस सर्टिफिकेट की जरूरत होगी?

डे केयर बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास फर्स्ट एड, चाइल्डहुड एजुकेशन और फूड सेफ्टी के अलावा भी कहीं सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी। इसके बारे में आप अपने राज्य के आधिकारिक वेबसाइट या डिपार्टमेंट में जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

2-चाइल्ड केयर सेवा शुरू करने के लिए कितने पैसों की आवश्यकता होगी?

वैसे तो आप अपने घर से भी इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं। लेकिन अच्छे स्तर पर अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं, आप चाहते हैं कि ज्यादा पेरेंट्स आपके साथ जुड़े, तो आपके पास कम से कम 5 लाख से 20 लख रुपए होना जरूरी है।

3-क्या मैं, घर से डे केयर बिजनेस शुरू कर सकता हूं?
हां, आप घर से ही डे केयर फ्रेंचाइज व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं। लेकिन आपको अपने घर को उसी हिसाब से मॉडिफाई करना होगा,जिस प्रकार से डे केयर फ्रेंचाइज व्यवसाय होते हैं। बच्चों की जरूरत के हिसाब से फर्नीचर, पढ़ाई और अन्य संबंधित सभी फैसिलिटी यहां पर होनी चाहिए।