Home  >  Resources  >  Blog  >  प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें, इसके लिए कौन से डॉक्यूमेंट्स चाहिए? जानें

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें, इसके लिए कौन से डॉक्यूमेंट्स चाहिए? जानें

by
admin
Posted on
Jul 11, 2022
pm-mudra-loan-yojana-in-hindi

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना व्यवसायियों को वित्तीय सहायता देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है। आप मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस योजना के तहत 50,000 रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक के बिज़नेस लोन पा सकते हैं। इन्हें तीन श्रेणियों में बांटा गया है: शिशु, किशोर और तरुण। इस लेख में आपको ऐसे हर सवाल के जवाब मिलेंगे, जो आम तौर पर लोग जानना चाहते हैं। जैेसे:

  • मुद्रा योजना क्या है
  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना online कैसे चेक करें
  • मुद्रा लोन ऑनलाइन कैसे मिलेगा
  • प्रधानमंत्री लोन योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे मिलेगा
  • मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

आइए, विस्तार से जानते हैं कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत मुद्रा लोन ऑनलाइन कैसे अप्लाई (mudra loan online apply kaise kare) करते हैं और मुद्रा लोन ऑनलाइन पाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज़ों की ज़रूरत होती है।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या है?

भारत में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों की संख्या बढ़ रही है। इस तथ्य के बावजूद कि इन संगठनों के पास एक बड़ा कार्यबल है, इनके लिए धन प्राप्त करना हमेशा कठिन रहा है। इन बढ़ते व्यवसायों की सहायता के लिए भारत सरकार ने 8 अप्रैल, 2015 को प्रधान मंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) लॉन्च की है। माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी (MUDRA) को छोटे रूप में मुद्रा कहते हैं, जिसका उद्देश्य ग़ैर-कृषि (non-farming) और ग़ैर-कॉर्पोरेट (non-corporate ) क्षेत्र के विकास में तेज़ी लाने के लिए धन उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत उद्यमी और व्यवसाय करने वाले 10 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं।

अगर प्रधानमंत्री मुद्रा ऑनलाइन लोन ऐप्लिकेशन की बात करें तो इसके लिए आप दो तरह से अप्लाई कर सकते हैं:-

  • प्रधानमंत्री मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई (Mudra Loan Online Apply) – प्रधानमंत्री मुद्रा योजना online
  • ऑफ़लाइन – मुद्रा योजना ऑफ़लाइन अप्लाई (Mudra Yojana Offline Apply)

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन के प्रकार

मुद्रा योजना एक तरह का फ़ंडिंग ऑप्शन है, जिसे तीन लोन केैटगरी में बांटा गया है: शिशु, किशोर और तरुण। इन तीन योजनाओं के तहत उपलब्ध लोन राशि की जानकारी नीचे दी गई है:- 

शिशु लोन (Shishu loan):

इसके तहत आप 50,000 तक का लोन (स्टार्ट-अप और नए व्यवसायों के लिए) ले सकते हैं। 

किशोर ऋण (Kishore loan):

50,001 से 5,00,000 तक का लोन (उपकरण/मशीनरी, कच्चा माल ख़रीदने के लिए मौजूदा उद्यमों के व्यापार विस्तार लिए) ले सकते हैं। 

तरुण ऋण (Tarun loan):

500,001 से 10,00,000 तक का लोन (स्थापित व्यवसायों और उद्यमों के लिए) ले सकते हैं। 

मुद्रा लोन के लिए पात्रता मानदंड क्या है?

मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले ये भी जानना ज़रूरी है कि इसके लिए पात्र कौन है। मुद्रा लोन शहरी और ग्रामीण भारत के नागरिकों के लिए उपलब्ध है, जो ग़ैर-कृषि/ग़ैर-कॉर्पोरेट, लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्यमों (MSMEs) में काम करते हैं। अगर आप नीचे दिए गए किसी भी एक कैटगरी में आते हैं, तो आप लोन लेने के लिए पात्र हैं:

  • कारीगर
  • दुकानदार
  • छोटे उत्पादक 
  • कृषि गतिविधि से जुड़े व्यक्ति 
  • सब्ज़ी और फल विक्रेता

आइए, अब जानते हैं कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आप लोन कैसे ले सकते हैं। साथ ही मुद्रा लोन ऑनलाइन पाने के स्टेप्स क्या हैं। 

मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? (mudra loan online apply kaise kare?)

MUDRA (प्रधानमंत्री मुद्रा योजना) लोन उन ग़ैर-कॉर्पोरेट और ग़ैर-कृषि क्षेत्रों में सूक्ष्म और लघु व्यवसायों को फंडिंग देता है, जिन्हें लोन की आवश्यकता होती है। मुद्रा लोन का उपयोग व्यक्तिगत उद्देश्यों के लिए नहीं किया जा सकता है और इसे पाने के लिए आवेदकों के पास एक बिज़नेस प्लान होना चाहिए। इसलिए जब मन में पहला सवाल आए कि लोन कैसे प्राप्त करें, तो ज़्यादा भटकने की ज़रूरत नहीं है। इच्छुक व्यक्ति स्वीकृत बैंकों की आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। शिशु, किशोर, या तरुण लोन योजनाओं के लिए आवेदकों को एक ऑनलाइन लोन एप्लिकेशन फ़ॉर्म भरना होगा। हमने मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई करने के स्टेप्स नीचे बताए हैं: – 

  • स्टेप १- जिस वित्तीय संस्थान से आप मुद्रा लोन लेना चाहते हैं, उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन फ़ॉर्म डाउनलोड करें (शिशु, किशोर, तरुण)। 
  • स्टेप २- आपको जिस लोन की आवश्यकता है, उसका फ़ॉर्म डाउनलोड करें और मुद्रा लोन ऐप्लीकेशन फ़ॉर्म में अपने सभी व्यक्तिगत और व्यावसायिक विवरण जैसे आपका नाम, जन्म तिथि, आवासीय/व्यावसायिक पता और शैक्षिक योग्यता वग़ैरह की जानकारी दें।
  • स्टेप ३- आप जिस बैंक या ऋण देने वाली संस्था के साथ आवेदन कर रहे हैं, उसके साथ आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ आवेदन पत्र जमा करें।
  • स्टेप ४- एक बार मुद्रा लोन ऐप्लीकेशन फ़ॉर्म और अटैच किए हुए डाक्यूमेंट्स प्रोसेस और वेरीफ़ाई हो जाने के बाद लोन अप्रूव किया जाएगा। अप्रूवल मिलने के बाद आपको एक मुद्रा कार्ड मिलेगा। इस कार्ड का इस्तेमाल करके ही आप अपने खाते से पैसे निकाल सकते हैं। 

मुद्रा लोन के ऑनलाइन अप्लाई करने लिए ज़रूरी दस्तावेज़

पम मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई के लिए आवेदकों को आवेदन पत्र के साथ नीचे दिए गए सभी दस्तावेज़ों को जमा करना होगा:

  • पम मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए लोन ऐप्लीकेशन फ़ॉर्म चाहिए  
  • दो पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो
  • पहचान का प्रमाण: मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस
  • पता प्रमाण पत्र: बिजली बिल या टेलीफोन बिल, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र या पासपोर्ट
  • व्यवसाय का पता और पहचान का प्रमाण
  • व्यवसाय स्थापना प्रमाणपत्र (मौजूदा उद्यमों के लिए)
  • पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
  • अगर आवेदक SC/ST या किसी अन्य विशेष श्रेणी से हैं तो जाति से संबंधित दस्तावेज़ भी देने होंगे 
  • बैंक द्वारा आवश्यक कोई अन्य दस्तावेज़ 

मुद्रा लोन के फ़ायदे 

मुद्रा लोन के कई फायदे हैं जो आपके व्यवसाय की सफलता बढ़ा सकते हैं। सबसे उल्लेखनीय लाभ हैं:

  • मुद्रा लोन के तहत 10 लाख तक का लोन पाएं 
  • किसी तरह की सिक्योरिटी देने की आवश्यकता नहीं है 
  • भारत सरकार की क्रेडिट गारंटी योजनाओं द्वारा लोन कवर किया जाता है
  • टर्म लोन, वर्किंग कैपिटल लोन और ओवरड्राफ्ट सुविधाओं के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है
  • मुद्रा लोन सभी ग़ैर-कृषि उद्यमों के लिए उपलब्ध हैं, यानी छोटे या सूक्ष्म व्यवसाय जो आय की गतिविधि में रहते हैं
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोग कम ब्याज़ दर पर मुद्रा लोन पा सकते हैं
  • महिला उद्यमियों के लिए भी कम ब्याज़ दरों पर लोन उपलब्ध है

मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई करने के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

  • मुद्रा लोन किस प्रकार का लोन है?

मुद्रा लोन एक प्रकार का टर्म लोन है, जिसमें एक समूह या व्यक्ति अपने व्यवसाय का विस्तार करने या माल ख़रीदने वगैरह के लिए लोन पा सकता है।

  • मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई (करने के लिए आप जिस बैंक से मुद्रा लोन लेना चाहते हैं, उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई बटन पर क्लिक करें। 

  • क्या प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत मुद्रा लोन भारत के सभी बैंकों से लिए जा सकते हैं?

जी हां, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत भारत के लगभग हर निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से मुद्रा लोन लिया जा सकता है।

  • मुद्रा लोन लेने के लिए मुझे कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स चाहिए?

मुद्रा लोन पाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स हैं – आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पते का प्रमाण: बिजली बिल, आधार कार्ड, वैध पासपोर्ट, निवास का प्रमाण, मतदाता पहचान पत्र।

part time business idea

पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज़ (part time business idea)

india-mein-sabse-jyada-kamai-vala-business-kaun-sa-hai

इंडिया में सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस कौन सा है