img

Home > महिलाओं के लिए बिजनेस लोन

महिलाओं के लिए बिजनेस लोन

भारत दुनिया का एक बेहद खास और अलग तरह का स्टार्टअप इकोसिस्टम है। एक डेवलपिंग  इकॉनमी के तौर पर, भारत लोगों को खूब मौके देता है, और देश की यही ग्रोथ कई विदेशी कंपनियों को भी अपनी तरफ खींचती है। हालांकि, बीते वक्त में स्टार्टअप और इनोवेशन के मामले में पुरुषों का दबदबा रहा है, लेकिन अब कई सारी महिला आंत्रप्रेन्योर भी आगे  रही हैं।

कई महिलाएं अपनी अच्छी सैलरी वाली नौकरी छोड़ रही हैं, तो कई अपने घरेलू दायरों से आगे बढ़ रही हैं ताकि अपने बिजनेस स्किल को निखारें और एक सफल बिजनेस चला पाएं। महिला आंत्रप्रेन्योर या बिजनेस वुमन की तादाद बढ़ रही है तो इसमें बिजनेस लोन एक बड़ी वजह है।

 बिजनेस वुमन दुनिया भर में प्रॉफिटेबल  बिज़नेस के  स्टैण्डर्ड तय कर रही हैं। इस बात पर जोर दिया जाता है कि महिलाओं में  कुदरती तौर पर लीडरशिप स्किल होता है और उनके काम में खास मैनेजमेंट स्टाइल झलकता है।

फ्लेक्सीलोन्स में, हम बिजनेस वुमन को बिजनेस लोन देते हैं और उन्हें नई ऊंचाइयों तक पहुंचने में मदद करते हैं। हम बिजनेस वुमन की फाइनेंशियल जरूरतों को पूरा करने के लिए पूरी कुशलता से काम करते हैं ताकि पैसों की वजह से उनकी सक्सेस का सपना अधूरा न रहे।

लोन देने की पूरी प्रक्रिया एविडेंस बेस्ड है  और बिज़नेस की फाइनेंशियल हालत पर निर्भर करती है। यह पूरी प्रक्रिया काफी भरोसेमंद, फ़ास्ट और फ्लेक्सिबल है, और कुछ कंपनियों के लिए कस्टमाइज्ड लोन कंडीशन भी उपलब्ध है।


महिला एंटरप्रेन्योर के लिए बिजनेस लोन ऑप्शन

बिज़नेस कैपिटल, महिलाओं को अपने बिज़नेस को बढ़ाने में मदद करता है। मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस को ठीक तरह चलाना हो,  कैश-फ्लो को बिना रुकावट मैनेज करना हो या नए मार्केट्स में बिजनेस को फैलाना हो, बिजनेस लोन महिलाओं के बिजनेस की ऐसी तमाम जरूरतों को पूरा करने में मदद करता है। फ्लेक्सीलोन्स महिलाओं को बिज़नेस शुरू करने के लिए लोन देता है ताकि वे सोशल और इकॉनोमिक जरूरतों को पूरा कर सकें। 

पिछले कुछ सालों  में भारत में महिला कारोबारियों के लिए लोन में बढ़ावा देखने को मिला है। महिलाएं भी अपनी लीडरशिप और बिजनेस स्किल को बढ़ाने  के लिए, अपनी मोटी सैलरी वाली जॉब्स तक छोड़ रही हैं। भारत में महिलाओं के लिए स्टार्टअप बिजनेस लोन आसानी से मिलता है इसलिए स्टार्टअप इंडस्ट्री में कई महिलाएँ शामिल हो रही हैं।

 ये लोन कम इंटरेस्ट रेट और मिनिमम डॉक्यूमेंटेशन के फायदों के साथ एक्सटेंडेड मच्योरिटी टर्म भी ऑफर करते हैं। इन लोन्स का उद्देश्य महिलाओं को फाइनेंशियल और इकोनॉमिक इंडिपेंडेंस हासिल करने में मदद करना है।


महिलाओं के लिए अलग-अलग तरह के स्मॉल बिज़नेस लोन

स्मॉल बिज़नेस फाइनैंस

कई फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन अलग-अलग तरह के स्मॉल बिजनेस या  या एसएमई लोन ऑफर कर रहे हैं। यूं तो इस तरह के ज़्यादातर लोन केवल स्थापित कंपनियों को मिलते हैं, फिर भी कुछ लेंडर महिलाओं के लिए स्टार्टअप लोन भी देते हैं। उदाहरण के लिए, स्मॉल से मीडियम स्तर की बिजनेस वुमन को फाइनेंस करने का एक सामान्य तरीका एलओसी या लाइन ऑफ क्रेडिट है।

एप्लिकेंट की योग्यताओं के आधार पर लेंडर ओवरऑल एलओसी नंबर निर्धारित कर सकता है। फिर आप लेंडर से उसके द्वारा सेट की गई क्रेडिट कैप के अंदर लोन ले सकते हैं। लोन चुकाते समय, यूज़ की गई क्रेडिट लिमिट पर ब्याज लगाया जाएगा, न कि पूरी क्रेडिट लिमिट पर। यह ऑप्शन सभी नई और करंट कंपनियों के लिए है।

लोन एप्लिकेंट की योग्यता को लेकर लैंडर काफी स्ट्रिक्ट होते हैं। इसलिए, अप्लाई करने से पहले लेंडर की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को ध्यान से पढ़ें। इसके अलावा, बिज़नेस लोन लेने के लिए आपके पास कुछ पर्सनल और बिज़नेस से संबंधित कागजात होने चाहिए। साथ ही, आपकी योग्यताओं को चेक करने के लिए आपके क्रेडिट स्कोर की भी बारीकी से समीक्षा की जाएगी।

कमर्शियल बिज़नेस लोन

यदि आपको बिज़नेस लोन जल्दी चाहिए, तो आप कमर्शियल बिज़नेस लोन ले सकते हैं। इसमें एसएमई लोन की तुलना में अधिक लोन मिलता है तथा यह मीडियम आकार की कंपनियों के लिए बेस्ट होते हैं जो अपना बिजनेस बढ़ाना चाहती हैं। महिलाओं की कंपनियों के लिए इन बिज़नेस लोन में कोई कोलैटरल देने की जरूरत नहीं होती। कुछ लेंडर तेज ऑनलाइन एप्लीकेशन और अप्रूवल प्रोसेस की सुविधा भी देते हैं।

यह लोन उन कंपनियों के लिए होते हैं जो कम से कम एक साल से चल रही हैं और उनके पास वैलिड बिज़नेस डॉक्यूमेंट्स हैं। इसके अलावा आपको अपने करंट अकाउंट की कम से कम एक साल की स्टेटमेंट लेंडर को देनी होगी ताकि वह चेक कर सके कि आपका बिज़नेस प्रॉफिट में है। आपको फ्लेक्सीलोन्स के साथ भी अपनी ज़रूरतों को इवेल्युएट भी करना चाहिए क्योंकि वे महिलाओं को बिज़नेस लोन के साथ-साथ बेस्ट सलाह भी देते हैं।


महिलाओं के लिए स्माल बिज़नेस लोन की खासियत और फायदे

महिलाओं के लिए डिज़ाइन किए गए नए बिज़नेस लोन आपके कारोबार को अपने टारगेट को पूरा करने में मदद करते हैं। केवल हम आपके बिज़नेस की ज़रूरतों को समझते हैं, इसलिए हमारे लोन्स आपको ज़्यादा लाभ देने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।

महिला एंटरप्रेन्योर लोन की विशेषताएँ

क्विक प्रोसेसिंग

हमारे तेज़ डिस्बर्समेंट प्रोसेस के कारण आपका लोन 3 वर्किंग दिनों के अंदर अप्रूव हो जाएगा। आप आराम से 10 करोड़ रुपये तक का लोन ले सकते हैं। हम लोन प्रोसेस में  लगने वाले समय को कम करने का प्रयास करते हैं और ताकि बताई गई अवधि के अंदर आपको लोन मिल सके।

रीपेमेंट ऑप्शन

बिज़नेस लोन में कई प्रकार के रीपेमेंट ऑप्शन मिलते हैं। आमतौर पर छोटे बिज़नेस में आने वाली चुनौतियों को लेंडर अच्छे से समझते हैं। फिर भी, उनके नियम और शर्तें फ्लेक्सिबल होते हैं। कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति के आधार पर वे ईएमआई में फ्लक्चुएशन ऑफर करते हैं और पीरिऑडिक पेमेंट के लिए बुलेट पेमेंट भी कर सकते हैं।

क्रेडिट स्कोर

फ्लेक्सीलोन्स के लोन्स आपके बिज़नेस क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने के लिए सही हैं, और हम लोन की एक्टिविटीज को सभी तीन प्रमुख क्रेडिट ब्यूरो से मॉनिटर करते हैं। इसके अलावा, फ्लेक्सीलोन का बिज़नेस लोन उन कंपनियों के लिए फायदेमंद है, जिनका हाल ही में मार्किट कंडीशन की  वजह से क्रेडिट स्कोर कम हुआ है।

महिलाओं के लिए अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन

फ्लेक्सीलोन्स बिजनेस लोन को किसी कोलैटरल की जरूरत नहीं होती है और यह आपकी सेविंग पर असर नहीं डालता। आपसेअपनी कंपनी की फंडिंग के लिए कोई कोलैटरल रखने की उममीद नहीं की जाती है। बिजनेस वुमन के लिए हमारा कोलैटरल-फ्री लोन किसी भी छोटे कारोबार में  वर्किंग कैपिटल ज़रूरतों के लिए फण्ड लेना आसान बनाता है।

कम से कम डॉक्यूमेंट की जरूरत

हमसे लोन लेने का सबसे बड़ा फायदा यही है कि लोन एप्लीकेशन एक्सेप्ट करने के लिए हमें बहुत कम डॉक्यूमेंट्स की ज़रुरत होती है। आपको हमसे बिज़नेस लोन लेने के लिए ज्यादा पेपरवर्क नहीं करना पड़ता। क्योंकि हम बिना किसी इक्विटी, एसेट या कोलैटरल पेपर्स के बिज़नेस लोन ऑफर करते हैं। बिज़नेस लोन के लिए डॉक्यीमेंट्स की इलेक्ट्रॉनिक अपलोडिंग भी की जा सकती है।

फ्लेक्सीलोन्स ने बिज़नेस लोन लेने के लिए कई प्रकार की फाइनेंशियल स्कीम बनाई हैं जिसे महिलाएँ अपनी कंपनी को एस्टेब्लिश करने या उसके विस्तार के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।


महिलाओं के लिए भारत में बिज़नेस लोन के फायदे 

  • निष्पक्ष लोन अप्रूवल

फ्लेक्सीलोन्स में, हम देश और व्यक्ति के फाइनेंशियल ग्रोथ पर भरोसा करके लोन देते हैं जिसका लिंग और जाति से कोई संबंध नहीं हैं। हमारे सबमिशन, सर्टिफिकेशन, वेलिडेशन और डिस्बर्समेंट प्रोसेस पूरी तरह से आपकी बिजनेस स्किल पर निर्भर करते हैं। अगर कोई बैंक या नॉन-बैंक फाइनैंशल कंपनी (NBFC) किसी भी कारण से आपका बिज़नेस लोन अप्रूव नहीं करती है, तो आप हमारे साथ अप्लाई कर सकते हैं और फ़ास्ट बिज़नेस लोन अप्रूवल ले सकते हैं।

  • ओनरशिप

यह आपको अपने बिज़नेस की ओनरशिप को बनाए रखने और ऐसेट्स को सिक्योर रखने में मदद करते हैं। चूंकि हमारे लोन्स अनसिक्योरड हैं, इसलिए आपको क्वालीफाई करने के लिए कोई कोलैटरल देने की जरूरत नहीं है; तथा दूसरे लेन्डरों और बैंकों की तरह, हम आपके बिज़नेस के ऑपरेशन्स में किसी प्रकार से इंटरफेयर नहीं करते। इसलिए, आपकी कंपनी का चार्ज आपके पास रहता है।

  • कैश-फ्लो रिस्क करें कम

फ्लेक्सीलोन्स बिज़नेस लोन्स बिजनेस वुमन को कैश फ्लो से जुड़े रिस्क को कम करने की सुविधा देता है। यह स्मॉल या मीडियम बिज़नेस (एसएमई) और स्टार्टअप वेंचर के लिए विशेष रूप से लागू है। जब आप अपना क्लाइंट बेस बनाना और कैपिटल फार्मेशन शुरू करते हैं तो बिज़नेस लोन आपको अपने कैपिटल फण्ड को मैनेज करने में मदद करता है।

  • ज़्यादा फंडिंग की एलिजिबिलिटी पाएं

फ्लेक्सीलोन्स आपकी सभी पेमेंट का रिकॉर्ड कई क्रेडिट ब्यूरो को देता है, ताकि इन्वेस्टर और लेन्डरों के साथ आपके बिज़नेस की गुडविल बने। इसके बदले में आपके नए बिज़नेस के लिए एडिशनल फाइनैंसिंग या कमर्शियल कोलैबोरेशन के मौके बढ़ जाते हैं।

  • रिलायबिलिटी

देश के मौजूदा  इकनॉमिक माहौल में, एक कंपनी चलाना बेहद चैलेंजिंग हो सकता है। सीजनेलिटी ऑफ डिमांड जैसी कई वजहों के चलते फंड्स में कमी आना आम बात है। बिजनेस लोन प्राप्त करना काफी आसान है। लोन अमाउंट जल्दी डिस्बर्स किया जाता है और पेपरवर्क भी कम होता है। अप्रूवल में भी ज़्यादा समय नहीं लगता; फ्लेक्सीलोन्स जैसी कुछ फर्मों का अप्रूवल पीरियड 24 घंटे जितना कम होती है।


बिजनेस वुमन,  बिजनेस लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?

  • ऑनलाइन एप्लीकेशन

फ्लेक्सीलोन्स की वेबसाइट पर जाएँ और सभी ज़रूरी जानकारी भरकर अपनी एप्लीकेशन की प्रक्रिया पूरा करें। फ्लेक्सीलोन्स इस जानकारी से आपकी बिज़नेस लोन की एलिजिबिलिटी  निर्धारित करेगा।

  • आवश्यक डॉक्यूमेंट ऑनलाइन सबमिट करना

सभी ज़रूरी डॉक्यूमेंट जैसे पहचान पत्र, करंट अकाउंट बैंक स्टेटमेंट और बिज़नेस पहचान पत्र के पेपर ऑनलाइन अपलोड करें।

  • क्रेडिट एनालिसिस

हम आपके लोन में लिए जा रहे अमाउंट और उस पर लगने वाले इंटरेस्ट रेट  को तय करने के लिए आपके बिज़नेस की परफॉरमेंस और  ऑपरेशन्स को इवेल्युएट करेंगे। हमारे लोन ऑफिसर आपको हमारा ऑफर समझने और एक सही फैसला लेने में आपकी मदद करेंगे।

  • लोन डिस्बर्समेंट

सारे डॉक्यूमेंट चेक करने और लोन एक्सेप्ट करने के बाद, फ्लेक्सीलोन्स आपको लोन एग्रीमेंट देगा।  कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के 48 घंटों के भीतर, अमाउंट एप्लिकेंट के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

महिलाओं के लिए बिजनेस लोन की योग्यता क्या है?

महिलाओं के लिए बिजनेस लोन की प्रक्रिया को आसान और तेज बनाने के लिए फ्लेक्सीलोन्स ने अपना एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया  बहुत आसान कर दिया है। हम बहुत सारे डॉक्यूमेंट नहीं माँगते ताकि लोन अप्रूवल का प्रोसेस तेज़ी से पूरा किया जा सके।

  • लोन के लिए अप्लाई करते समय एक व्यक्ति की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए तथा 65 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • बिज़नेस लोन व्यक्तिगत कंपनियों, एकमात्र मालिकों और प्राइवेट कंपनियों को दिया जाता है जो उत्पादन या सेवाओं में शामिल हैं।
  • एप्लिकेंट ने इंडस्ट्री में तीन साल तक काम किया हो, और उसे कम से कम पाँच साल का एक्सपीरियंस हो।
  •  बिज़नेस लोन उन बिज़नेस को दिया जाता है जिन्हे एक साल हो चुका हो और जिनकी महीने की टोटल सेल कम से कम ₹2,00,000 हो।
  • अगर आपकी कंपनी 3 साल से अधिक समय से सर्विस में है, तो आप बिज़नेस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि पिछले अकाउंट्स में कोई गलती न हो और कंपनी टैक्स के नियमों का पालन करती हो।

महिलाओं द्वारा बिज़नेस लोन लेने के लिए ज़रूरी डॉक्यूमेंट और बेसिक योग्यता 

  • पर्सनल केवाईसी: पैन कार्ड
  • रेसीडेंशल एड्रेस प्रूफ (कोई भी): रेंट एग्रीमेंट, ड्राइवर लाइसेंस, वोटर आईडी, राशन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट
  • बैंकिंग: करंट अकाउंट की पिछले छह महीनों की बैंक स्टेटमेंट 
  • बिजनेस केवाईसी (कोई भी): जीएसटी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, दुकानें और इस्टैब्लिशमेंट सर्टिफिकेट 
  • फाइनैंशल कागजात (20 लाख से अधिक के लोन के लिए): 2 साल की ऑडिटेड फाइनेंशियल, पिछले 2 साल की आईटीआर, 6 महीने की जीएसटी रिटर्न

उम्मीदों पर खरा उतरना और एक प्रॉफिटेबल कंपनी चलाना, एक बिजनेस वुमन के लिए  मुश्किल हो सकता है। फाइनैंस हमेशा से महिलाओं के लिए एक दिक्कत रही है; हालांकि, ऊपर दिए गए सभी सोल्युशन आपको यह मुश्किल हल करने में मदद कर सकते हैं।

अगर आप घर से ही कोई कंपनी शुरू करना चाहती हैं या अपने बिज़नेस का ग्लोबली ऐक्सपेंड करना चाहती हैं, तो ऊपर दिए गए ऑप्शंस में से  कोई एक चुनें।