Home  >  Resources  >  Blog  >  सिलाई का बिजनेस करने के लिए पैसे नहीं है? यहां से बिजनेस लोन अप्लाई लें

सिलाई का बिजनेस करने के लिए पैसे नहीं है? यहां से बिजनेस लोन अप्लाई लें

by
admin
Posted on
Nov 14, 2024
Start Sewing Business

आज के समय में जहां पुरुष अपना व्यवसाय करना चाहते हैं, वहीं दूसरी ओर महिलाएं भी अब नौकरी की जगह अपने बिजनेस पर ध्यान देना चाहती हैं। महिलाएं हर क्षेत्र से संबंधित अपना व्यवसाय कर रही है। अगर आप कम पढ़े-लिखे हैं और आप सिलाई का बिजनेस करना चाहती हैं, तो आप जरूर करें। क्योंकि सिलाई के बिजनेस में बहुत अच्छा प्रॉफिट आपको होगा । आज के समय में घर पर कोई भी महिला अपना सूट या फिर ड्रेस खुद नहीं सिलती है। वह बाहर ही सिलवाना पसंद करती हैं। अगर आप सिलाई का बिजनेस करेंगे, तो आप महीने का ₹50000 आसानी से कमा सकते हैं।

अब आप सोच रहे होंगे की सिलाई का बिजनेस तो आप कर ले, लेकिन आपके पास पैसे नहीं है। तो आप क्यों ना सिलाई व्यवसाय करने के लिए बिजनेस लोन ले। अगर आपको नहीं पता की सिलाई का बिजनेस करने के लिए लोन कैसे लेना है, सिलाई का बिजनेस करने के लिए कितने का लोन मिलेगा और पात्रता क्या है। तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े। इस पोस्ट में हम सिलाई का बिजनेस करने के लिए लोन कैसे ले सकते हैं, उस बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बता रहे हैं।

सिलाई का बिजनेस करने के लिए बैंक में फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन के द्वारा ऑफर की गई इंटरेस्ट रेट 

Bank/NBFCs Bank/NBFCs
ऐक्सिस बैंक 10.49% – 22% प्रति वर्ष
फ्लेक्सी 1% प्रति माह से शुरू
एचडीबी 36% प्रति वर्ष तक
एचडीएफसी बैंक 10.5% – 24% प्रति वर्ष
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 10.99% – 23.99% प्रति वर्ष
इंडिफी 1.50% प्रति माह से शुरू
कोटक महिंद्रा बैंक 10.99% – 36% प्रति वर्ष
लेंडिंगकार्ट बिज़नेस लोन 12% – 27% प्रति माह
एमकैपिटल 2% प्रति माह से शुरू
नियोग्रोथ फाइनेंस 19% – 24% प्रति माह
टाटा कैपिटल 10.99 – 35% प्रति वर्ष

सिलाई बिजनेस लोन की विशेषता 


सिलाई बिजनेस अगर आप करना चाहते हैं, तो आप लोन प्राप्त कर सकते हैं। सिलाई बिजनेस के लोन की विशेषताएं विभिन्न रुप से इस प्रकार है।
सिलाई का बिजनेस करने के लिए अगर आप व्यवसाय ऋण लेना चाहते हैं, तो आपको बहुत कम इंटरेस्ट देना होगा। 9.75% सालाना आपको लोन पर ब्याज देना होगा।
बिजनेस लोन लेते समय हमें यह भी ध्यान रखना होता है कि हमारा लोन शॉर्ट टर्म है या फिर लॉन्ग टर्म है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से शॉर्ट टर्म या लॉन्ग टर्म कोई भी बिजनेस लोन प्राप्त कर सकते हैं। शॉर्ट टर्म लोन में आपको एक वर्ष के अंदर पूरा लोन चुकाना होगा। लेकिन लॉन्ग टर्म लोन में आपको 5 वर्ष तक समय आसानी से दिया जा सकता है।
अगर आप सिलाई का बिजनेस शुरू करने के लिए लोन लेते हैं, तो आपको काफी कम प्रोसेसिंग फीस देनी होगी। सामान्य रूप से 2% से 4% तक आपको प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ सकती है। व्यवसाय ऋण के अलावा अगर हम अन्य ऋण लेते हैं, तो उसमें हमें प्रोसेसिंग फीस काफी ज्यादा देनी पड़ती है।
बिजनेस लोन का एक फायदा यह भी होता है कि हमें आसानी से बिजनेस लोन प्राप्त हो जाता है। अगर हम प्रॉपर्टी लोन या अन्य कोई दूसरा लोन लेने के लिए आवेदन करते हैं, तो उसमें बहुत ज्यादा समय लग जाता है।
भारत सरकार के द्वारा नए स्टार्टअप के लिए एमएसएमई लोन की सुविधा दी जा रही है। आप अपने बिजनेस के लिए एमएसएमई ऋण प्राप्त करके अपने बिजनेस की ग्रोथ कर सकते हैं।

बिजनेस लोन से संबंधित नियम एवं शर्त क्या है?

अगर आप सिलाई का बिजनेस करने के लिए लोन लेना चाहते हैं, तो आपके व्यवसाय ऋण से संबंधित नियम एवं शर्तें पता होनी चाहिए। चलिए एक-एक करके नियम एवं शर्तें समझ लेते हैं।

सिलाई के बिजनेस के लिए ऋण लेने से पहले आपको अपनी पात्रता की जांच करनी होगी। अगर आप बिजनेस लोन लेते हैं, तो क्रेडिट स्कोर आपका हमेशा चेक होगा। चाहे आप किसी भी प्लेटफार्म से बिजनेस लोन ले आपका क्रेडिट स्कोर अगर अच्छा है, तो आपको व्यवसाय ऋण मिल जाएगा। 

नहीं तो, आपके व्यवसाय ऋण लेने में काफी दिक्कत होगी। एनबीएफसी एवं कुछ संस्थान ऐसी है, जो कम क्रेडिट स्कोर पर व्यवसाय ऋण की सुविधा देती है। लेकिन सभी ज्यादा क्रेडिट स्कोर कम होने पर एनबीएफसी भी बिजनेस लोन नहीं देगी।

ऑनलाइन ऋण लेना काफी आसान तो है, लेकिन व्यवसाय में लेने के लिए आपके पास आपका बिजनेस का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होना जरूरी है। अगर आपने उद्यम सर्टिफिकेट अपने बिजनेस का बनवाया हुआ है,तो आपको बिजनेस लोन मिलने में काफी ज्यादा आसानी होगी।
सिलाई बिजनेस के लिए लोन लेने हेतु आपको सिक्योरिटी जमा करनी पड़ सकती है।

वैसे तो भारत सरकार के द्वारा एमएसएमई लोन से संबंधित विभिन्न प्रकार की योजनाएं शुरू की गई है, जिसके अंतर्गत हमें कोई भी सिक्योरिटी जमा नहीं करनी पड़ती है। लेकिन कई बार नए स्टार्टअप को व्यवसाय ऋण लेने के लिए सिक्योरिटी देने पड़ती है। इसीलिए ऐसी जगह से ही आवेदन करें जहां सिक्योरिटी आपको ना देनी पड़े।

अगर आपने पहले भी कभी लोन लिया हुआ है, लेकिन आपने समय पर इंस्टॉलमेंट का भुगतान नहीं किया है और आप डिफाल्टर हो गए हैं, तो आपको सिलाई बिजनेस करने के लिए बिजनेस लोन नहीं मिल पाएगा। इसीलिए पिछले लोन का भुगतान समय पर जरूर करते रहें ताकि भविष्य में आपको लोन मिलने के चांस अधिक रहे।

व्यवसाय ऋण लेने के लिए व्यक्ति, बिज़नेस के मालिक, उद्यमी, गैर- नौकरीपेशा पेशेवर, स्टार्ट-अप और माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइज़ (MSMEs) आवेदन कर सकती है।
इसके अलावा प्राइवेट और पब्लिक लिमिटेड कंपनी, सोल प्रोपराइटरशिप, पार्टनरशिप फर्म, लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप और मैन्युफैक्चरिंग, ट्रेडिंग या सर्विस सेक्टर की बड़ी कम्पनियाँ अपनी पात्रता के आधार पर लोन के लिए आवेदन कर सकती हैं।

NGO, को-ऑपरेटिव सोसाइटी, ट्रस्ट आदि को भी व्यवसाय ऋण दिया जाता हैl

सिलाई बिजनेस लोन लेने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

बिज़नेस प्लान
आवेदक के KYC दस्तावेज जिनमें आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, यूटिलिटी बिल (बिजली/ पानी के बिल) शामिल हैं
पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ के साथ विधिवत भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म होना जरूरी है
पिछले 1 साल का बैंक स्टेटमेंट
अन-सिक्योर्ड ओवरड्राफ्ट की कॉपी और बिजनेस का करंट अकाउंट होना जरूरी है।
बैंक/ लोन संस्थान द्वारा ज़रूरी कोई अन्य दस्तावेज

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको यह जानकारी दिए की सिलाई बिजनेस के लिए लोन आप कहां से ले सकते हैं और सिलाई बिजनेस के लिए लोन लेने के लिए पात्रता क्या है। अगर आप भी सिलाई बिजनेस करने के लिए लोन लेना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। यदि आपको लोन के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त करनी है,तो आप हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट भी कर सकते हैं।

FAQ

1- सिलाई बिजनेस लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या नहीं?

सिलाई बिजनेस लोन के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

2- सिलाई व्यवसाय खोलने के लिए हमें कितने का लोन मिल सकता है?

सिलाई व्यवसाय खोलने के लिए आपको ₹50000 तक का लोन आसानी से मिल सकता है। बाकी अगर आपका सिविल स्कोर काफी ज्यादा अच्छा है, तो आपको ज्यादा का लोन भी मिल सकता है।

3- सिलाई व्यवसाय खोलने के लिए हमें कितने प्रतिशत इंटरेस्ट रेट पर लोन मिल जाएगा?

सिलाई व्यवसाय खोलने के लिए कम से कम एक प्रतिशत प्रत्येक महीने के हिसाब से आपको लोन मिलेगा। बाकी अलग-अलग बैंक की इंटरेस्ट रेट अलग-अलग होती है।

4- सिलाई का बिजनेस करने के लिए क्या हम ऑफलाइन लोन ले सकते हैं?

हां, सिलाई का बिजनेस करने के लिए आप ऑफलाइन लोन के लिए आवेदन भी कर सकते हैं। आप नजदीकी किसी भी बैंक में जाकर सिलाई का बिजनेस शुरू करने के लिए लोन के लिए जानकारी प्राप्त करने के बाद आवेदन कर सकते हैं।

5- मेरी उम्र 17 वर्ष है,क्या मुझे सिलाई का बिजनेस करने के लिए लोन मिल जाएगा?

नहीं, लोन लेने के लिए आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।

Govt Schemes to start small business-Hindi

छोटे व्यवसाय को शुरू करने के लिए कौन-कौन सी सरकारी योजनाएं हैं?

10 ways to improve CIBIL credit score-Hindi

क्रेडिट स्कोर में सुधार करने के 10 सबसे अच्छे तरीके, आप भी इस्तेमाल करें और अपना क्रेडिट स्कोर बढ़ाएं

Next Blog