Home  >  Resources  >  Blog  >  महिलाओं के लिए बिजनेस लोन का विकल्प

महिलाओं के लिए बिजनेस लोन का विकल्प

by
admin
Posted on
Aug 01, 2022
महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प

Intro- यदि महिला अपने बिजनेस के लिए लोन लेना चाहते हैं तो उसे कम रेट पर यह बिजनेस लोन आसानी से मिल सकता है बशर्ते कि एक अच्छा बिजनेस प्लान हो साथ में सेल्स और क्रेडिट प्रोफाइल भी अच्छा हो। इसके लिए सरकार की तरफ़ से वैभल लक्ष्मी योजना (vaibhav lakshmi yojana) या धन लक्ष्मी योजना जैसे महिला रोजगार लोन (mahilaon ke liye business loan ka vikalp) की व्यवस्था है। इसमें 

Contents hide

महिलाओं के लिए लोन की सुविधा (mahilaon ke liye business loan ka vikalp)

महिलाएं भी अब बिजनेस के क्षेत्र में आगे बढ़ती जा रही हैं। साथ ही, महिला रोजगार लोने के लिए कई योजनाएं चल रही हैं। बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे मुख्य चीज है पूंजी। अकेली महिला के लिए बिजनेस शुरू करने में सबसे बड़ी चुनौती पूंजी की ही आती है। बहुत सी महिलाएं इसी चुनौती के आगे घुटने टेक देती हैं और अपना बिजनेस शुरू करने का सपना यहीं छोड़ देती हैं। अगर बिजनेस शुरू करना चाहती हैं तो सबसे पहले आपको कैपिटल (Capital Amount) का प्रबंध करना चाहिए और अगर यह नहीं है तो आप लोन के लिए अप्लाई कर सकती हैं। वैभव लक्ष्मी योजना (vaibhav lakshmi yojana) जैसे कई विकल्प इन दिनों उपलब्ध है। महिलाओं को बिज़नेस लोन से जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त नहीं होती, इसलिए आपको आज के आर्टिकल की मदद से जानना चाहिए कि महिलाओं के लिए बिजनेस लोन (Business Loan Kaise Le) कैसे प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही जानते हैं कि अगर बिजनेस लोन प्राप्त करती हैं तो आप को इससे क्या क्या लाभ (Profit of Business Loan) मिल सकते हैं। साथ ही यह भी जानिए कि क्या बिजनेस लोन लेने पर आपको अपना प्रॉफिट शेयर करना पड़ेगा?

महिलाओं के लिए लोन योजना (Loan yojna)

  • फ्लेक्सी लोन योजना
  • वैभव लक्ष्मी योजना
  • वी शक्ति योजना
  • महिलाओं के लिए सेविंग स्कीम
  • सिंड महिला शक्ति योजना

महिलाओं के लिए लोन सुविधा (Business Loan Benefits)

1. आसानी से उपलब्ध हो जाता है (Easy Availability)

लोन लेना पूंजी प्राप्त करने का सबसे आसान तरीका है। महिलाएं अब अपने नए नए बिजनेस आइडिया के साथ आगे आ रही हैं और लोन मिलना भी काफी आसान हो गया है। यहां तक कि सरकार भी महिलाओं को लोन देने की अलग अलग स्कीम सामने ले कर आ रही है ताकि महिला उद्योगपतियों को बढ़ावा दिया जा सके। बहुत सारे फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन ने इस प्रक्रिया को काफी आसान और साधारण बना दिया है।

2. वैभव लक्ष्मी योजना (Vaibhav Laxmi Yojana)

प्रधानमंत्री वैभव लक्ष्मी योजना के तहत केंद्र सरकार महिलाओं को 4 लाख रुपए तक का लोन देती है। वैभव लक्ष्मी योजना का ऑनलाइन फॉर्म भरकर इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है।

3. महिलाओं के लिए फ्लेक्सिबल लोन सुविधा (Flexible Terms For Women)

अगर बिजनेस शुरू करना चाहती हैं तो आपके रास्ते में बहुत सारे कांटे आ सकते हैं। आपको बहुत सारे कामों के लिए पैसों की जरूरत पड़ने वाली है। कोई नई चीज खरीदने के लिए या फिर रोजाना के खर्चों का भुगतान करने के लिए भी इन पैसों की जरूरत होती है। महिलाओं को मिलने वाला बिजनेस लोन उतना फ्लेक्सिबल होता है कि इसका प्रयोग इन सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जा सकता है। अगर कोई छोटा स्टार्ट अप शुरू से शुरू करना है तो भी इस लोन की मदद से सारी जरूरतों को पूरा किया जा सकता है।

Also Read: कम इंटरेस्ट रेट (ब्याज दर) पर बिजनेस लोन कैसे मिल सकता है? जानिए

4. महिलाओं को कोलेटरल की नहीं जरूरत (Collateral Free loan For Women)

अगर आप बिजनेस लोन लेने के बारे में सोचती भी है तो भी इस बारे में ख्याल सबसे पहले आता है कि आप गिरवी किस चीज को रखेंगी। महिला उद्योगपतियों के सामने कोलेटरल की चुनौती सबसे बड़ी होती है। अगर इस तरीके से ऑनलाइन अप्लाई करके बिजनेस लोन प्राप्त करती हैं तो इस बारे में विचार करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि यहां आपको कोलेटरल मुक्त लोन प्राप्त होता है। इसका मतलब है अब आपको फंड इकठ्ठा करने के लिए किसी कोलेटरल सिक्योरिटी की जरूरत नहीं पड़ने वाली है।

5. महिलाओं के लिए भुगतान करने का समय भी है फ्लेक्सिबल (Flexible Tenure For Women)

अगर आप लोन लेती हैं तो वापिस देने के बारे में भी पहले ही विचार कर लेना चाहिए। इस प्रकार के लोन आम तौर पर काफी फ्लेक्सिबल होते हैं। आप चाहें तो इसे एक साथ ही बार में पे कर सकती हैं या फिर आप ईएमआई पर भी इसका भुगतान कर सकते हैं। अपने बजट के हिसाब से रिपेमेंट का चुनाव कर सकती हैं  और तरीके का चुनाव भी अपने हिसाब से कर सकती हैं।

6. महिलाओं को कोई प्रॉफिट शेयर नहीं करना (no Profit Share For Women)

अगर आप किसी अन्य तरीके का प्रयोग करके लोन लेती हैं तो कुछ केस में आपको अपने द्वारा कमाए जाने वाले लाभ का कुछ प्रतिशत लेंडर को देना होता है। लेकिन इन लोन की सबसे अच्छी बात यह है कि आपको किसी तीसरे व्यक्ति को प्रॉफिट शेयर नहीं करना पड़ता है। अगर आप अपने इन्वेस्टर के प्रपोजल से खुश नहीं है तो किसी अन्य ऑप्शन का चुनाव कर सकती हैं।

7. महिलाओं के लिए इंटरेस्ट रेट भी नहीं हैं ज्यादा महंगे (Competitive Interest Rate)

इंटरेस्ट रेट कभी कभार आपके बिजनेस प्लान पर भी निर्भर करते हैं। अगर आपका बिजनेस अच्छा चल रहा है और आप किसी जाने माने बिजनेस से लोन लेती हैं तो आपको सस्ती दरों पर लोन मिल सकता है। आज के समय में लोन प्रदान करने वाली कंपनी के बीच बहुत कंपटीशन बढ़ गया है। अगर आप को एक जगह से लोन लेना सस्ता नहीं लग रहा है तो आप किसी अन्य अच्छे और फायदेमंद ऑप्शन को भी ट्राई कर सकती हैं।

तो यह थे बिजनेस लोन लेने के कुछ लाभ। आइए अब जानते हैं इसके लिए अप्लाई कैसे कर सकती है।

Also Read: भारत में महिलाओं के लिए 7 घरेलू बिजनेस आइडिया

महिला कैसे लोन के लिए अप्लाई  करे (how women can apply for business loan)

  • अगर बिजनेस लोन लेने का प्लान कर ही लिया है तो अफोर्डेबल इंटरेस्ट (affordable Interest) पर लोन लें। सामने सारे ऑप्शन रख कर देखें जिससे बेस्ट ऑप्शन को चुन सकें। जरूरी दस्तावेजों (Documents) की लिस्ट को चेक करें। ऑनलाइन फॉर्म भरें और सारे जरूरी दस्तावेजों को सबमिट करें। इसके बाद लोन देने वाला व्यक्ति आपकी डिटेल्स को वेरिफाई  करेगा।
  • अगर सारी जानकारी सही और भरोसे लायक होंगी तो कोई एक व्यक्ति आपसे फोन करके सारी जरूरी आवश्यक जानकारी लेगा और लोन प्रोसेस करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जैसे ही आप एडिशनल डिटेल्स( Additional Details)  प्रदान करते हैं तब क्रेडिट अप्रेजल (credit appraisal) की पहल हो जाती है। इसके आधार पर वह आपके पास एक प्रपोजल लेटर भेजते हैं। इस लेटर में सारी जानकारी जैसे लोन अमाउंट, बिज़नेस लोन इंटरेस्ट रेट, कुछ बदलावों से जुड़ी जानकारी उपलब्ध मिलेगी।
  • जैसे ही आप इसे एक्सेप्ट करते हैं तो लोन की राशि आपके खाते में आ जाती है।
unsecured-business-loan-vyapar-bdhane-me-kaise-hain-sahayk

जानिए अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन (Unsecured business loan) व्यापार बढ़ाने में कैसे मदद करता है?

FSSAI

fssai kya hai और यह कैसे काम करता है?